Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

Deoria - पुल के किनारे युवती का मिला अधजला शव,मौके पर पहुंची पुलिस

Dec 26, 2024 09:21:05
Deoria, Uttar Pradesh

देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र का पकड़ी बाबू गांव के पास पुल पर एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिला , जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं  मौके पर पहुंची  पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र वीर ने बताया कि एक महिला का अधजला शव मिला है,मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम और एस ओ जी की टीम पहुंच कर जांच कर रही है। जांच के बाद आगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Dec 12, 2025 05:15:47
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी जनाना अस्पताल में फिर बवाल — 3 दिन की मासूम की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप बूंदी के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (जनाना अस्पताल) में एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं。 जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची की आज उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि जन्म के बाद से ही बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन उपचार में लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन मासूम के शव के साथ अस्पताल परिसर में बैठकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले भी इसी अस्पताल में लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत हुई थी, जिसके बाद जिले के एडीएम के नेतृत्व में 3 सदस्यों की जांच टीम का गठन किया गया था। यह टीम पहले मामले की जांच कर रही थी, और अब इस नई घटना ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने पर उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही है।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Dec 12, 2025 05:15:30
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - मिरजेत पार पडल्या म्हैस पळवण्याच्या अनोख्या स्पर्धा.. अँकर - सांगलीच्या मिरजेत म्हैस आणि रेडके पळवण्याच्या अनोख्या स्पर्धा पार पडल्या, मिरज शहरात पार पडलेल्या स्पर्धां मध्ये सांगली,कोल्हापूर येथील 36 पेक्षा जास्त म्हैस व रेडकू स्पर्धाकांनी सहभाग घेतला होता. वेगवेगळ्या गटात दुचाकी मागे धावण्याच्या म्हशी व रेडकूच्या स्पर्धा पार पडल्या. अत्यंत चुरशीने पार पडलेल्या या म्हशीवर येडको पळवण्याच्या शर्यती पाहण्यासाठी मिरजकर नागरिक गवळी समाज बांधवांनी मोठे संख्येने हजेरी लावली होती.यावेळी विविध गटात विजेते पद पकटवलेल्या स्पर्धकाला रोख रक्कम व चांदीची गदा देऊन सन्मानित करण्यात आले.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 12, 2025 05:06:46
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर चप्पल जूतों की दुकान के अंदर का किवाड़ तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के गल्ले में रखी 25 हजार की नकदी गायब हो गई है। गोदाम के कमरों से चार कार्टून चप्पल-जूतों पर हाथ साफ किया गया और गोदाम में एक सेव की पेटी पर भी नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार चोर छत से नीचे उतरकर सीधे गोदाम में पहुंचे और हथौड़ी, पेचकश जैसे औजारों से दुकान के अंदर का गेट तोड़ दिया। चोरी के पहले इनवर्टर चालू किया गया और एमसील भी ऑन किया गया। पीछे स्थित फल-फ्रूट गोदाम से एक पेटी सेव चोरी होने की बात भी सामने आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे स्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित मोहित शर्मा ने बताया कि चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया है। मामला श्रीमाधोपुर के मुख्य बाजार सब्जी मंडी का है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 05:06:33
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 12, 2025 05:06:32
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 12, 2025 05:06:09
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन- बिजयनगर,अजमेर विधानसभा- मसूदा , ब्यावर #Ajmer #बिजयनगर बिजयनगर रिको औद्योगिक क्षेत्र बदहाली का शिकार विकास कार्यों में देरी और अव्यवस्था का आलम बिजयनगर (अजमेर ) बिजयनगर रिको (RIICO) औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से विकास की उपेक्षा का सामना कर रहा है, यहां के उद्यमियों में रोष व्याप्त है रिकों क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पानी निकासी, सड़क और स्ट्रीट लाइट की खराब स्थिति ने औद्योगिक गतिविधियों को प्रभावित हो रही है औद्योगिक क्षेत्र के नाले गंदगी और कचरे से भरे पड़े हैं, जिससे पानी की निकासी पूरी तरह ठप्प है। थोड़ी सी बारिश में जलभराव की स्थिति बन जाती है क्षेत्र की अधिकांश सड़कें टूटी-फूटी हालत में हैं, जिससे परिवहन में भारी असुविधा हो रही है नई स्ट्रीट लाइटें लगाई तो गईं हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा डिमांड राशि जमा न करने के कारण वे आज तक चालू नहीं हो पाई हैं, जिससे शाम होते ही अनेक क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है बिजयनगर उद्योग विकास समिति के अध्यक्ष विमल धम्माणी ने इन समस्याओं को लेकर रीको अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने उद्योग विकास समिति को आश्वस्त किया है कि सभी जायज मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी बाइट विमल धम्माणी अध्यक्ष उद्योग विकास समिति बिजयनगर
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 12, 2025 05:05:12
Kota, Rajasthan:Kota कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर NBWL की मिली मंजूरी, gareenfield एयरपोर्ट से जुड़े तीन प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में मिली मंजूरी, राज्य प्रसारण निगम की लाइन शिफ्टिंग एवं ड्रेनेज निर्माण को नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड की मिली मंजूरी, बैठक में 9.863 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग की मिली स्वीकृति, KDA द्वारा 0.85हेक्टेयर में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का होगा निर्माण, वर्षा जल का सुरक्षित निस्तारण होगा सुनिश्चित, PGCIL भीलवाड़ा एवं अंता की ट्रांसमिशन लाईन होगी शिफ्ट, कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना को लेकर बड़ी राहत सामने आई है। नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ की बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े तीन प्रमुख प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई है। इन प्रस्तावों में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सीमित वन भूमि उपयोग कर एयरपोर्ट से जुड़े तकनीकी और संरचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की अनुमति शामिल है। मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) द्वारा ट्रांसमिशन लाइनों की शिफ्टिंग और अन्य आवश्यक गतिविधियां अब एयरपोर्ट निर्माण के समानांतर गति पकड़ सकेंगी। बैठक में 9.863 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग की अनुमति दी गई है। इससे मौजूदा 220 केवी डबल सर्किट सकतपुरा-मांडलगढ़ ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट किया जा सकेगा। 4.4206 हेक्टेयर वन भूमि पर प्रस्तावित 400 केवी PGCIL-अंता लाइन की शिफ्टिंग को भी हरी झंडी दे दी गई है। दोनों ही कार्य RVPNL द्वारा पूरे किए जाएंगे। साथ ही कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) द्वारा एयरपोर्ट परिसर के बाहर प्रस्तावित स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को भी मंजूरी मिल गई है।इस सिस्टम के लिए 0.85 हेक्टेयर क्षेत्र वन भूमि में आ रहा था। इसके उपयोग की स्वीकृति NBWL ने दे दी है। नया ड्रेनेज सिस्टम एयरपोर्ट क्षेत्र से बारिश के पानी का सुरक्षित और व्यवस्थित निपटारा होगा।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:58
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 12, 2025 05:04:46
Jaipur, Rajasthan:ताला पुलिस चौकी में करीब एक घंटे तक AS P शाहपुरा रणवीर सिंह, जमवारामगढ़ SDM ललित मीणा, तहसीलदार रामधन विश्नोई, रायसर थाना प्रभारी हेमराज सिंह की मौजूदगी में चली बैठक में प्रशासन व ग्रामीणों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमति नहीं बनी। ग्रामीणों ने बैठक में अटल पथ को 8 मीटर की चौड़ाई में बनाने की बात कही, जिस पर सनिवि के सहायक अभियंता अमित शर्मा ने सड़क निर्माण के लिए नियमानुसार 10 मीटर की चौड़ाई की बात कही। बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाईवे पर ताला कस्बे में चौड़ाई कम होने से आए दिन जाम लगता है, कई बार घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं, ऐसे में 10 मीटर की चौड़ाई में सड़क निर्माण करवाया जाए, जिससे आमजन को सुगम निर्बाध आवागमन मिल सके। बैठक में राजपुरवास ताला, ताला, धौला, लाड़ीपुरा, जयचंदपुरा, दंताला मीणा सहित गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:30
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:17
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेलो विश्वस्तरीय डेटा नहीं: यह लाइनें हटाई गईं। हेडर/हेडलाईन : रंठाज़ना पुलिस की कार्रवाई, एनडीपीएस प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : रठांजना पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर को थानाधिकारी हथुनिया मय जाप्ता द्वारा बिलेसरी तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी एम्बुलेंस से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जोराराम के कब्जे से 35.55 ग्राम अफीम व चार जिन्दा कारस्यू तथा लेखराज के कब्जे से एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस जब्त किए गए थे। एम्बुलेंस लिखी हुई कार के अंदर से दो लाख रूपये नकद तथा तीन अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट मिली। जिस पर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह पृनि थाना रठांजना द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जाकर विशेष टीम का गठन कर मौके पर गिरफ्तार आरोपियों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में सहयोग के लिए वाहनों की फर्जी नम्बर प्लेट बना कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए उपलब्ध कराने वाले आरोपी हरीश सोलंकी जिला जोधपुर शहर राज. को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top