Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274208

औरैयाः दुकानदारों में चले लाठी डंडे और जमकर हुई मारपीट

Nov 24, 2024 08:44:29
Tighra Khairwa, Uttar Pradesh

औरैया के दिव्यापुर रोड भोले मंदिर के पास दुकान के बाहर सामान रखने पर आपस में हुई जमकर मारपीट। मारपीट इतनी हुई कि सड़क पर लेट-लेट कर मारा दुकानदारों ने एक दूसरे को। पवन ब्रेकरी और गोपाल बेकरी के नाम से मशहूर है दुकानदार। लोग बचाने के बजाय तमाशीर बनकर देख रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। शहर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड भोले मंदिर के पास का मामला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Dec 05, 2025 12:00:51
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को नगर निगम की ओर से बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। शहर में कुल 26 जगहों पर अब हाइटेक रैन बसेरे तैयार किए जा रहे हैं, जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी। यात्रियों को चौबीस घंटे वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। मोबाइल चार्जिंग के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था होगी। नगर निगम ने 13 स्थायी और 13 अस्थायी रैन बसेरों को इस हाईटेक व्यवस्था के लिए चिन्हित किया है। इन रैन बसेरों में प्रवेश के लिए यात्रियों को अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। इस पहल से काशी आने वाले हजारों यात्रियों और गरीबों के लिए ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिलेगी。
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 05, 2025 12:00:29
Raebareli, Uttar Pradesh:संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल की नागरिकता को लेकर रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई की जानकारी को गोपनीय बताते हुए कोर्ट के भीतर क्या कार्रवाई हुई इसे गुप्त रखा गया है। हम बता दें कि बंगलुरु के रहने वाले भाजपा से जुड़े एस विग्नेश शिशिर ने दो दिन पहले राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताते हुए उनकी लोकसभा की सदस्य्ता रद्द करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सुबूत हैं कि राहुल गांधी ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताते हुए विदेश में प्रपत्र भरे हैं। शिशिर के मुताबिक ऐसे व्यक्ति को जिसके पास ब्रिटिश की नागरिकता हो उसके सांसद बने रहने की वैधता को चैलेन्ज करते हुए ही रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद डाला गया है। उन्होंने कहा कि इस पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 05, 2025 12:00:16
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ जिले में खाद संकट के बीच एक बार फिर किसानों ने जिला मुख्यालय से जतारा विकासखण्ड में बांटने के लिए ले आये जा रहे खाद के ट्रक से खाद लूट ली. जतारा कृषि उपज मंडी परिसर में खाद लूटने में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं बच्चे भी शामिल थे. सूचना मिलते ही प्रबंधक कृषि उपज मंडी मौके पर पहुंचे तब तक किसानों के हाथ खाद की जितनी बोरी लगी लूट कर ले गए. बाद में मौके पर पहुंचे प्रबंधक ने किसी तरह शेष खाद को लूटने से बचा कर सुरक्षित बेयर हाउस में रखवाया. प्रबंधक राजकुमार सोनी ने किसानों द्वारा खाद लूटने की सूचना जतारा थाने में दी गई है, गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जतारा के उपरारा सोसाइटी में बटने जा रहे खाद के ट्रक को किसानों ने लूट लिया था.
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 11:54:21
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 05, 2025 11:48:59
54
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 05, 2025 11:48:46
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के नगर पंचायत मोहनिया में शुक्रवार को यूपी की तर्ज पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर पंचायत प्रशासन ने पहले कई दिनों तक माइकिंग कर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक किया था। लेकिन चेतावनी के बावजूद जब लोग नहीं माने, तो प्रशासन बुलडोजर और पुलिस बल के साथ अभियान में उतरा。 कार्रवाई के दौरान एसडीएम मोहनिया अनिरुद्ध पांडे, डीएसपी प्रदीप कुमार, मोहनिया थाना पुलिस, नगर पंचायत के कर्मचारी और भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर मौजूद रहे। टीम ने स्टुवरगंज, भभुआ रोड, रामगढ़ रोड और दुर्गावती रोड स्थित सर्विस रोड पर स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। प्रशासन ने कई दुकानों के सामने बने अवैध निर्माण और रास्ते में रखे सामानों को जब्त कर लिया。 कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। मोहम्मद अल्ताफ राजभर ने आरोप लगाया कि उन्होंने नाली के किनारे अपनी ही जमीन पर प्याज और आलू के बोरे रखे थे, लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लगभग 50 बोड़ा आलू और 25 बोड़ा प्याज जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि गरीबों पर सख्ती की जा रही है, जबकि रोज़ ठेला वालों से भी जबरन वसूली होती है। एसडीएम अनिरुद्ध पांडे ने स्पष्ट कहा कि मोहनिया नगर क्षेत्र में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि ठेला लगाने वालों के लिए वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जगजीवन स्टेडियम के सामने और भवन कार्यालय के पास स्थलों को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा वाहन पार्किंग के लिए भी सरकारी भूमि चिन्हित की जा रही है, जो जल्द उपलब्ध होगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
85
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 05, 2025 11:48:21
Mumbai, Maharashtra:सड़क हादसे में अरवल के युवक की मौतः आरा के होटल में करता था काम, दोस्त के साथ घूमने निकला था उसी दौरान हुआ हादसे का शिकार। आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर गुरुवार को बेकाबू होकर बाइक ऑटो से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा अरवल निवासी युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाइक पर पीछे बैठा यूपी निवासी उसका दोस्त जख्मी हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश निवासी विमल पांडेय का 25 साल का बेटा जितेश पांडेय है। वह आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल में काम करता था। वही इस सड़क हादसे में जख्मी उसका दोस्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के स Sukur थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामकेश यादव का 18 साल का बेटा शंकर यादव है। शंकर यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वे दोनों सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल से बाइक से रमना मैदान घूमने गए थे उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए।
90
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Dec 05, 2025 11:47:12
Chandrapur, Maharashtra:18 राज्यात अनुसूचित जाती प्रवर्गात असलेल्या परीट-धोबी समाजाचे प्रश्न सोडवण्यासाठी समाज झाला आक्रमक, विशेष मागास प्रवर्गात समावेशाची मागणी आँकर:--18 राज्यात अनुसूचित जाती प्रवर्गात असलेल्या परीट-धोबी समाजाचे प्रश्न सोडवण्यासाठी समाज आक्रमक झाला आहे. राज्यातही परीट-धोबी समाजाची अनुसूचित जाती प्रवर्गात समावेशाची मागणी पुढे रेटण्यात येत आहे. मागील अधिवेशनात जाहीर करण्यात आलेली परीट धोबी समाजासाठी महामंडळ स्थापनेची मागणी रखडली आहे. हा समाज ओबीसी प्रवर्गात सध्या समाविष्ट असला तरी प्रस्थापित दिग्गज जातींमुळे परीट-धोबी समाज आरक्षण लाभापासून वंचित आहे. 8 डिसेंबरपासून सुरू होणाऱ्या राज्य विधिमंडळ अधिवेशनात समाज बांधव विशेष मागास प्रवर्गात समावेशासाठी आंदोलन करणार असून चंद्रपुरात समाज संघटनेने बैठक आयोजित करून आंदोलनाला बळ दिले.
41
comment0
Report
Advertisement
Back to top