Back
चित्रकूट जिला मुख्यालय में ताजिया के त्यौहार के चलते डीएम और एसपी ने किया नगर भ्रमण
Chak Mali, Uttar Pradesh
चित्रकूट- जिला मुख्यालय कर्वी में ताजिया के त्यौहार को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह ने नगर भ्रमण किया है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी, शहर कोतवाल उपेन्द्र सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने तजियादारो को शांति पूर्वक त्योहार मनाने के लिए निर्देशित किया है। त्योहार भाई चारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है और जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। जिससे माहौल न बिगड़ने पाए।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण के आरोप में एक पादरी समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। यह घटना मस्तूरी के लावर भोथीडीह गांव में प्रार्थना सभा के दौरान सामने आई, जहां कथित तौर पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था।
0
Share
Report
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -तहसील के अंधारिया गांव में दो अलग अलग सड़कों का भूमिपुजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमत खंडेलवाल,आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर,मध्यप्रदेश के जन अभियान के उपाध्यक्ष, सरपंच मिनावती नरेंद्र गडेकर सहित स्थानीय अधिकारी, पुलिस बल मौजूद था। बताया गया है। यह सड़क अंधारिया से होते हुए नांदपुर तक की 7.25 किमी तक सड़क का निर्माण होना है. यह सड़क कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण एजेंसी द्वारा 8करोड़ 87 लाख से सड़क बनाएंगे। यह सड़क बनने से ग्रामीणों व स्कूली कों राहत मिलेगी
0
Share
Report
Danapur, Bihar:
पटना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर शराब को पुलिस ने किया बरामद एक मिनी ट्रक एक कर सहित एक बाइक को भी किया जप्त पकड़े गए शराब की राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में की जानी थी सप्लाई
बिहार में शराब बंदी कानून लागू है बावजूद शराब माफिया दूसरे प्रदेश से शराब लाने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला पटना से सटे मनेर का बताया जा रहा है जहां शराब माफियाओं के द्वारा एक मिनी ट्रक से 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर बियर को पुलिस ने बरामद किया है साथ ही पुलिस ने मिनी ट्रक एक स्विफ्ट दजीरे कर सहित एक बाइक को भी जप्त किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि मनेर के जमुनीपुर के मुर्गी फार्म के पास एक मिनी ट्रक से शराब को उतारा जा रहा है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए छापेमारी की है जहां से पुलिस ने ट्रक पर लगे 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर बियर को बरामद किया है साथ ही शराब लगे मिनी ट्रक एक स्विफ्ट दजीरे कर सहित बाइक को जप्त किया हालांकि पुलिस के इस छापेमारी में शराब तस्कर भागने में सफल रहे इस संबंध में CTSP पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं इसी सूचना के आधार पर मनेर थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर शराब को बरामद किया है साथी एक मिनी ट्रक स्विफ्ट दजीरे कर और एक बाइक को भी जप्त किया गया है हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार शराब तस्करों की पहचान कर उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है
BYTE भानु प्रताप सिंह टीएसपी पटना पश्चिम
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में 27 जून की सुबह मुंशीपाड़ा और जुलवानिया के बीच सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहले आशंका जताई गई थी कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत सिर पर नुकीले पत्थर की चोट से हुई।
मृतका की पहचान राधा नाम की महिला के रूप में हुई, जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी तेजराम के साथ रहने लगी थी। तेजराम पहले से शादीशुदा था और राधा को अलग स्थान पर रखे हुए था। लेकिन राधा लगातार उसी के घर में रहने की ज़िद कर रही थी।
पूलिस ने खुलसा कर बताया कि 26 जून की रात राधा ने तेजराम को कॉल कर मिलने बुलाया, लेकिन इंकार मिलने पर वह खुद तेजराम के घर की ओर निकल पड़ी। रास्ते में दोनों की मुलाकात हुई और वहीं विवाद इतना बढ़ा कि तेजराम ने राधा को धक्का दे दिया। गिरने पर सिर में पत्थर की गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी तेजराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
(बाइट - राकेश खाखा, एडिशनल एसपी, रतलाम)
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग
फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट फर्जीवाड़े में हुआ बड़ा खुलासा..
512 करोड़ रु के फर्जी बिलों का EOW ने किया खुलासा..
EOW की जांच में 130 करोड़ रु की टैक्स चोरी हुई उजागर
फर्जीवाड़े में 150 बैंक खातों का किया गया इस्तेमाल..
आरोपी विनोद सहाय की 23 बोगस फर्मो को EOW ने किया उजागर
आरोपी से कई ATM, बैंक पासबुक, मोबाईल हुए बरामद..
बोगस फर्मों से कागज़ों में दिखाई जाती थी खरीदी बिक्री
EOW ने रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ में किया खुलासा..
झारखंड के रांची से पकड़ा गया है घोटाले बाज विनोद सहाय..
0
Share
Report
Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - "ऊँची दुकान फीका पकवान" यह कहावत आप ने सुना होगा। मतलब काम कम, गुणगान ज्यादा। दरअसल इस मुहावरे को महासमुंद जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस चरितार्थ कर रही है। हर गली मुहल्ले में शराब की अवैध बिक्रि धड़ल्ले से जारी है, पूछे जाने पर पुलिस कार्रवाई के आंकड़े बताती है, पर लोग इसले बावजूद एसपी और कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। दरासल जिले ले थाना क्षेत्रों की पुलिस कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता ही कर रही है, और खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है।। जबकि हकीकत यह है कि, शराब की अवैध बिक्रि कतने वाले कोचियों को पुलिस का ही संरक्षण है। इस बात प्रमाण यही है कि, परेशान लोग एसपी या फिर दंडाधिकारियों से इसकी लिखित व नामजद शिकायत करते है। ऐसा हम नहीं बल्कि सामने आने वाले शिकायती बयां कर रही है। पहले मामले में तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग के ग्राम विकास समिति ने 6 बिंदुओं पर अवैध गांजा और शराब की बिक्री से गांव में पैदा होने वाले विकृतियों से अवगत कराते हुए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है और प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजा है। वहीं दूसरे मामले में पिथौरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर, नरसिंगपुर और जर्रा में पंचायत द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की नामजद शिकायत तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर से की गई है। ये दो शिकायतें महज एक उदाहरण है पूरे जिले में अवैध शराब बेचने वालों का काम धड़ल्ले से जारी है। जिसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन को रोज मिल रही है। ऐसा नहीं कि पुलिस कार्रवाई की खाना पूर्ति या फिर कार्रवाई नहीं कर रही। विभागीय आंकड़ों की मानें तो 15 जून तक जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 434 प्रकरणों में महज 1675 लीटर शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में गिरफ्तारी की गई है। मामले में जहां एएसपी प्रतिभा पांडेय शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई करने और थाना क्षेत्र के प्रभारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देने की बात कर रही वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा भी इस ओर कुछ बड़ा करने के संकेत दे रहे है। पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री के बयान से यह तो लग रहा है की आने वाले दिनों में शराब की अवैध बिक्रि को लेकर सख्ती बरती जाएगी। लेकिन जिले के जिन-जिन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, आखिर उन पर मेहरबान क्या विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी? या फिर महासमुंद पुलिस हमेशा की तरह अपनी पीठ थपथपाती रहेगी।
बाइट - पूरन साहू, जयराम, ग्रामीण भोरिंग
बाइट - प्रतिभा पांडेय, एएसपी, महासमुंद
बाइट - विजय शर्मा, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -बाबा बागेश्वर 25 दिन की विदेश के यात्रा के वापिस छतरपुर के बागेश्वर धाम वापिस लौट आये ,विदेश यात्रा के बाद महाराष्ट्र मे कथा करने के बिद जैसे बाबा बागेश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे ,वैसै ही उनके भक्तो ने उनका स्वागत किया ,अपनी विदेश यात्रा आस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड और फिजी की यात्रा मे मिले अनुभवो के बारे मे बताते हुये कहा , ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और फिजी की थी वह सनातन धर्म का पता का फहराने के साथ काफी उनके लिए अनुभव वाली रही ,वहीं उन्होंने गढ़ा बागेश्वर धाम मे आज से 12 जुलाई तक होने वाले आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में भी जानकारी दी इसके बाद वह फिर से तीन देशो की यात्रा पर निकल जायेगे ,जहां वह एक बार सनातन का डंडा गाडेगे ।
बाइट - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम
0
Share
Report
Jind, Haryana:
एसपी जीन्द ने नरवाना के सिटी व सदर थानों के किया औचक निरीक्षण
पुलिस कर्मचारियों में मचा हड़कम
कुछ पुलिस कर्मचारियों के कार्य मे कमी पाए जाने पर दिया गया माइनर दण्ड---एसपी कुलदीप
कुछ शिकायते अधूरी मिली जिसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है ----- एसपी कुलदीप सिंह
नशा बेचने वालों की सूचना देने वालो के नाम रखे जाएंगे गुप्त-----एसपी जींद
जिला जींद में नही है कोई भय का माहौल, रंजिश के तहत हुए मर्डर-----एसपी जीन्द
जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर। जिला जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने नरवाना के सदर थाना व सिटी थाने में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया । कुछ शिकायतों में देरी होने पर एसपी जीन्द ने कर्मचारियों को लताड़ लगाई
उन्होंने कहा कि अभी माइनर दण्ड दिया गया है भविष्य में
कोताही बरतने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।
वीओ-----कुलदीप सिंह ने कहा की थाने व फील्ड में जाकर निरीक्षण किया जाता है कि जनता को पुलिस से क्या शिकायत आ रही है व कर्मचारियों को कोई दिक्कत तो नही । उन्होंने कहा कि थाने में रिकॉर्ड रूम में व आने वाली शिकायतों पर समय पर काम होता है या नही , कुछ पुलिस कर्मचारियों के काम मे कमियां पाए जाने पर उन्हें माइनर दण्ड दिया गया है । निरीक्षण का मतलब है कि जनता के हित पर कोई काम कर रहा है या नही ,कोई ड्यूटी पर लापरवाही तो नही बरतता अगर ऐसा होता है तो विभागीय एक्शन लिया जाएगा । कुछ शिकायतें पर समय पर कार्यवाही न होने पर उन्हें सख्त निर्देष दिये गए है ।
वीओ ------जीन्द एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जीन्द में जो मर्डर हुए है व आपसी रंजिस के कारण हुए है कोई गैंगस्टर का काम नही है । जिला जींद में डर का माहौल कहना बिल्कुल गलत होगा । एसपी ने कहा कि यदि किसी की कोई रंजिश है पुलिस को पहले सूचना दे दे तो आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है
वीओ। उन्होने कहा कि नशा बेचने वालो को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया हुआ है जिसमे सूचना देने वाले का पता व नाम गुप्त रखा जाता है।
बाईट। एसपी कुलदीप सिंह जीन्द
विजुवल--- एसपी जींद के थानों के निरीक्षण के शॉट्स
जीन्द से गुलशन चावला
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
SUPER FATS
जालोर जिले के आहोर उपखंड के सराणा गांव में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत खास अंदाज में हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा में पहले दिन गांव के ग्रामीणों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और गुड़ खिलाकर स्वागत किया। फूल बरसाकर विद्यालय गेट पर सभी का अभिनंदन किया गया।
इस नवाचार की पहल गांव के जितेंद्र दवे सराणा ने की, जिससे छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डुंगरसिंह बालावत, सहकारी समिति व्यवस्थापक अजितसिंह मण्डलावत, पीटीआई मुकनसिंह मण्डलावत, प्रविण दास, भैराराम गुर्जर, प्रकाश त्रिवेदी, सुरेन्द्र नाग, जयन्तिदास वैष्णव, बाबूलाल, एएनएम नीलम सिंह, देविसिंह सोलंकी, राजाराम, सुखदेवसिंह, छैलसिंह, सखाराम, नरेगा मेट विमला कुमारी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
पंचकूला में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। इसके बाद पंचकूला की सड़कों पर पानी पानी हो गया प्रशासन के दावे की पोल खोल हुई नजर आई।
0
Share
Report