Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232101

डीडीयू नगर में सिख समाज ने राहुल गांधी के बयान के विरोध में किया प्रदर्शन, पुतला दहन

Sept 20, 2024 01:33:44
Mughalsarai, Uttar Pradesh

डीडीयू नगर में सिख समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादास्पद बयान के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह ने कहा, “राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक है। 1984 में सिख दंगों में समाज के लोगों का कत्लेआम हुआ था और उनका बयान सिख समाज को भड़काने वाला है।” बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह और विधायक रमेश जायसवाल ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 03:34:08
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 16, 2025 03:33:41
Tonk, Rajasthan:मालपुरा टोंक लांबा हरि सिंह में चोरों का तांडव – मंदिर और घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवरात पर हाथ साफ एंकर..लांबा हरि सिंह क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले ऐतिहासिक बालाबेरी बालाजी मंदिर को निशाना बनाया, जहां मंदिर में रखे दानपत्र को उखाड़कर पास के खेत में ले जाकर भीतर रखी नकदी निकाल ले गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह पुजारी सेवा-पूजा के लिए मंदिर पहुंचे और दानपत्र टूटा मिला। इसी प्रकार, हरि सागर कुंड के पास छीपों के मंदिर के पिछवाड़े स्थित चेतन दास वैष्णव के मकान में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर रात के समय पिछवाड़े से घर में घुसे, कमरे का ताला तोड़ा और बक्से में रखी करीब 40 हजार रुपए की नकदी तथा सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। चोरों ने सामान की तलाश में एक बच्चों के बैग को भी बाहर ले जाकर खंगाला。 घटना के समय परिजन पास ही कमरे में सो रहे थे, इसलिए किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह उठकर कमरे में बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घटनास्थलों का मौका-मुआयना किया。
0
comment0
Report
MVManish Vani
Nov 16, 2025 03:33:31
Alirajpur, Madhya Pradesh:कट्ठीवाड़ा कबरीसेल शासकीय हॉस्टल में कक्षा दूसरी की छात्र की संदिग्ध मौत मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, वार्डन निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी के वित्तीय अधिकार तहसीलदार को दिए, जिलेभर में सरकारी छात्रावास आश्रमों के निरीक्षण के आदेश जारी, कक्षा दूसरी की बालिका की संदिग्ध मौत मामले में जोबट विधायक सेना पटेल के विरोध के बाद कलेक्टर का बड़ा एक्शन, वार्डन निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी के वित्तीय अधिकार तहसीलदार को दिए, जिलेभर में सरकारी छात्रावास आश्रमों के निरीक्षण के आदेश जारी, कक्षा दूसरी की छात्रा कृतिका बघेल को उल्टी दस्त की शिकायत थी, वार्डन द्वारा ना तो उसे अस्पताल में चेकअप कराया गया और ना ही परिजनों को कोई सूचना दी, लड़की की डेथ के बाद परिजनों को वार्डन ने सूचना दी, परिजन हॉस्टल पहुंचे तो वार्डन सहित पूरा स्टाफ हॉस्टल से नदारत था, बाईट -राजू लड़की का पिता बाईट - जोबट विधायक सेना पटेल बाईट - एसडीएम तपिस पांडे बाईट - लड़की की मां कजली बाई
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 16, 2025 03:33:18
Patna, Bihar:पटना को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इस बीच नगर निगम ने प्लास्टिक के बोतल को इकट्ठा करने के लिए एक अनोखा प्लान बनाया और कई जगहों पर मशीन लगा दी गई जिस मशीन में लोग प्लास्टिक के बोतल को डालकर आकर्षक इनाम जीत सकते हैं... पटना के मरीन ड्राइव पर दो मशीन लगाए गए हैं जहां शाम के समय बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं और पानी पीकर प्लास्टिक के बोतल इधर-उधर फेंक देते हैं उसी को देखते हुए यहां मशीन लगाई गई है... इस मशीन में आप प्लास्टिक का बोतल डालेंगे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो आपको पॉइंट मिलेगा और उसे पॉइंट का उपयोग करके आप आकर्षक इनाम जीत सकते हैं....
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 16, 2025 03:33:06
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 16, 2025 03:32:47
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 में एक बार फिर हजारों खिलाड़ी व नागरिकों द्वारा ऐतिहासिल गीता रन में दौड़े इस गीता रन शुभरम्भ पुरुषोत्तम से राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने किया राज्यसभा सांसद के साथ में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा व अर्जुन अवार्ड बॉक्सर मनोज कुमार ने हरी झंडी द कर रवाना किया गीता रन पवित्र ग्रंथ गीता को जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य से निकल जा रही है राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती में यह खेल भी जोड़ा गया है जो यह दौड़ है इससे खिलाड़ी व नागरिकों स्वस्थ्य भी ठीक रहता है और एक ही अच्छी पहल है हर साल गीता जयंती में यह रन होता है यह बहुत अच्छी शुरुआत है
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 16, 2025 03:32:35
Saiki, Bihar:किसानों ने की कलेक्टर से गुहार। एंकर/ग्राम सुवरगुड़ा, ग्रा०पं० देवगांव (पठारीपाली) विकास विकास खंड सारंगढ़ जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के कार्यरत एवं वास्तविक एवं एग्रीस्टैंक तथा किसान पोर्टल में पंजीकृत कृषकों के कृषक हितों की रक्षा व उचित व्यवस्था करते हुये, ग्राम सुवरगुड़ा कृषक व उनके उपार्जित धान फसल के धान विक्रय करने एवं सभी अन्यान्य कृषक सुविधाओं हेतु धान खरीदी उपार्जन केन्द्र भड़िसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित भड़िसार के उपार्जन केन्द्र भड़िसार में यथावत बनाये रखते हुये हमारी सुविधा, सुलभता एवं हमारी मांग अनुसार हमें खरीदी केन्द्र उपार्जन केन्द्र भड़िसार में धान विकय की अनुमति प्रदान किये जाए। सभी कृषक ग्राम सुवरगुड़ा ग्राम पंचायत देवगांव (पठारीपाली) विकास खण्ड सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के मूल एवं स्थायी निवासीगण है। तथा वास्तविक कार्यरत कृषय एवं वर्तमान एग्रीस्टैक एवं किसान पोर्टल में पंजीकृत कृषकगण है। यह कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जब से समर्थन मूल्य में धान खरीदी उपार्जन केन्द्र भड़िसार बनाकर की जा रही है. तब से अर्थात लगभग 04 वर्षों से लगातार किसान उपार्जन केन्द्र एवं विक्रय केन्द्र भहिसार में अपना धान समर्थन मूल्य पर विक्रय करते आ रहें है। भड़िसार उपार्जन केन्द्र एवं खरीदी केन्द्र ग्राम सुवरगुड़ा से मात्र सुलभएवं सहज, तथा बिना कोई अड़चन एवं समस्या के किसान विगत चारों वर्षों से लगातार उपार्जन केन्द्र भड़िसार में धान विक्रय करते आ रहें है। सभी किसान अधो हस्ताक्षरकर्तागण कृषक हितों की रक्षा व उचित व्यवस्था करते हुये, ग्राम सुवरगुड़ा कृषक उनके उपार्जित धान फसल के धान विक्रय करने एवं सभी अन्य कृषक सुविधाओं हेतु धान खरीदी उपार्जन केन्द्र भड़िसार, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भड़िसार के उपार्जन केन्द्र मडिसार में यथावत बनाये रखते हुये किसानों की सुविधा, सुलभता एवं मांग अनुसार खरीदी केन्द्र उपार्जन केन्द्र मड़िसार में धान विक्रय की अनुमति प्रदान किया जाए।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 16, 2025 03:31:59
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 16, 2025 03:31:47
Firozabad, Uttar Pradesh:पांच सदस्य गिरफ्तार एएनसी -- यूपी के फिरोजाबाद में पेट्रोल पंपों पर मिलावटी ईंधन सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश लगातार जारी है। यह कार्रवाई थाना एका इलाके के पेट्रोल पंप से की गई। आपके बताने के लिए: थानाएका पुलिस टीम और एसटीएफ गौतमबुद्धनगर लंबे समय से मिलावट खोरों की तलाश में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मिलावटी डीजल और पेट्रोल लदा टैंकर जेडा झाल से आगे नहर किनारे स्थित चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर आकर सप्लाई देने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति विभाग के अधिकारियों, थाना एका पुलिस टीम और एसटीएफ ने जेडा झाल चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल टैंक में मिलावटी पेट्रोल डालते हुए पेट्रोल संचालक और उसके कर्मचारियों को पकड़ लिया! टीम ने मौके से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। टीम ने मौके से मोबाइल फोन, 01 टैंकर, जिसमें 8000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और 56100 रूपये बरामद किये। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी कैमरे पर कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहा है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 16, 2025 03:31:31
Banda, Uttar Pradesh:स्वामी प्रसाद मौर्य आज शाम बांदा पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद ने एक बार फिर भाजपा ,EVM और धीरेन्द्र शास्त्री पर बड़ा बयान दिया है। मोदी जी देश को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाते है, मगर जबसे पीएम मोदी आये हैं तबसे देश गरीब व लाचार हुआ है. पूरे प्रदेश व देश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, सबसे ज्यादा यूपी में अपराध बढ़ा है और अपराध में यूपी नम्बर 1 है मोदी जी ने सरकारी संस्थानों को बेच दिया और यह प्रमाण है कि मोदी जी देश नहीं चला पा रहे हैं. आज लोकतंत्र खतरे में है, जिसका गवाह बिहार का चुनाव है. बिहार चुनाव में बीजेपी के नेताओ को प्रचार के दौरान भागना पड़ा. फिर भी बीजेपी के पक्ष में प्रचंड बहुमत चौकाने वाला है. यह EVM तंत्र की जीत है जिसका दुरुपयोग कर बीजेपी वाहवाही लूट रही है, और बंगाल में भी यही करने जा जा रही है. इसीलिए EVM हटाओ, लोकतंत्र बचाओ बैलट पेपर लाओ लोकतंत्र बचाओ, इसलिए EVM को हटाना ही होगा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान हमारा देश भारतीय संविधान से चलता है, और संविधान सभी धर्मों का बराबर सम्मान करता है। और किसी एक धर्म के नाम पर राष्ट्र की मांग करना यह संविधान की अवहेलना है व देश को यह बटवारे की ओर ले जाता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बीजेपी का आशीर्वाद मिला हुआ है. हिंदू राष्ट्र की मांग करना मतलब देश के बटवारे की बात करना और देशद्रोह ही है. आप हिंदू धर्म व ग्रंथों पर टिप्पड़ी करते हैं किसी और धर्म के बारे में टिप्पड़ी कभी नहीं करते किसी अन्य धर्म मे क्या 20 हांथ वाले देवता हैं, किसी अन्य धर्म मे क्या पाखंड है. अन्य धर्मों में यह पाखंड नहीं है. इस गंदगी को हटाने के लिए आवाज तो उठानी पड़ेगी बाईट: स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 16, 2025 03:31:06
Sagar, Madhya Pradesh:फसल बेचकर घर जा रहे युवा किसान का ट्रेक्टर पलटा, लगी आग, आग में जलकर किसान की मौत.. दरअसल जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के रतनारी गांव के 28 साल के किसान जीवन सिंह लोधी अपनी मक्का की फसल गल्ला मंडी में बेचकर गांव जा रहे थे और गांव पहुंचकर ट्रेक्टर ट्रॉली खेत में रखने जा रहे थे कि अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित हुआ और पलट गया, जीवन ट्रेक्टर के नीचे दबे थे ट्रेक्टर पलटने के बाद उसमें आग लग गई। स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर के नीचे दबे किसान को निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए और आग की तेज लपटों के बीच जीवन जिंदा जल गए। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची गढ़ाकोटा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top