Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232101

सड़क चौड़ीकरण से जल निकासी की समस्या, घरों में घुसा पानी

Sept 23, 2024 11:10:00
Mughalsarai, Uttar Pradesh

मुगलसराय के नई बस्ती महमूदपुर में सड़क चौड़ीकरण के दौरान जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था न होने से बारिश के बाद निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता शौकत ने बताया कि उनके घर में लगभग एक फुट पानी भर गया है, जिससे गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। संबंधित विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Singh
Nov 05, 2025 06:33:48
Mumbai, Maharashtra:Anchor/-भोजपुर जिले में सात विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है। ऐसे में जिला प्रशासन ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को पुख्ता किया है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी मतदाता को नहीं हो और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में भोजपुर पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की तैनाती सात विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर कर दिया है। भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक भोजपुर मिस्टर राज ने आज एक प्रेस वार्ता कर मतदान के पूर्व उन तमाम तैयारियां का चर्चा किया जो जिला प्रशासन के तरफ से किया गया है। सात विधान सभा की अगर बात की जाय तो सबसे पहले.... *192 संदेश विधानसभा* 192 संदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में राजद की किरण देवी विधायक हैं। यहाँ पिछले दो चुनावों में राजद को जीत मिली है। एक ही परिवार से तीन व्यक्ति इस सीट से विधायक रहे हैं। 2010 के चुनाव में राजद उम्मीदवार विजेंद्र यादव के विरुद्ध उनके अपने ही भाई अरुण यादव बागी बनकर खड़े हो गए थे। अरुण यादव के नामांकन के दिन आरा समाहरणालय में उनके समर्थकों ने अराजकता की स्थिति उत्पन्न की थी। राजद वह चुनाव हार गई और संदेश से भाजपा विधायक संजय यादव पहली बार चुनाव जीत गए। इसके बाद अरुण यादव यहां से राजद विधायक बने और उसके बाद पॉक्सो में अभियुक्त बनाए जाने के बाद 2020 चुनाव में अरुण यादव की पत्नी किरण देवी पार्टी सिम्बल पर विधायक बनीं। संदेश विधानसभा चुनाव में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,50,574 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,35,897 है। सोन से सटा इस क्षेत्र में सिंचाई, रोजगार, पलायन मुद्दे हैं, हालांकि जातीय समीकरण यहां सबसे बड़ा फैक्टर है। वर्तमान चुनाव में अरुण यादव के पुत्र दीपु सिंह को पार्टी का टिकट मिला है। उनका मुख्य मुकाबला जदयू के राधाचरण सेठ से है जो वर्तमान में एमएलसी हैं। *193 बड़हरा विधानसभा* बड़हरा सीट में आज कुछ साल पहले तक पूर्व मंत्री रामसुभग सिंह के नाम ही लड़ा जाता रहा। यहां से उनके पुत्र और राजद सरकार में बंदना एवं कारा मंत्री रहे राघवेन्द्र प्रताप सिंह लगातार जीतते रहे हैं। हालांकि जदयू से आशा देवी ने उनको पहली बार हराया था। इसके बाद एक बार सरोज यादव राजद से यहाँ से चुनाव जीत चुके हैं। वर्तमान में राघवेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा के टिकट पर यहाँ से वर्तमान में विधायक हैं। बड़हरा विधानसभा चुनाव में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,61,661 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,43,903 है। बड़हरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गंगा किनारा, बाढ़, पुनवास, आर्सेनिक युक्त जल जनित स्वास्थ्य समस्याएं और पेयजल बहुत बड़ा मुद्दा हाल के दिनों में रहा है। यहां के मतदाताओं के लिए यह जरूरी है कि उनका विधायक सत्ता के साथ रहे ताकि नीति निर्णयों को अपने पक्ष में मोड़ा जा सके और संभवतः यह भी एक कारण है मौजूदा विधायक के दल बदलने का。 इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के राघवेन्द्र प्रताप सिंह और राजद के अशोक कुमार सिंह के बीच है। इस बार भाजपा और राजद दोनों तरफ से बागी उम्मीदवार भी हैं जो दोनों की चिंता बढ़ा रहे हैं। *194 आरा विधानसभा* 194 आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र परंपरागत रूप से भाजपा की सीट रही है। यहाँ से अमरेन्द्र प्रताप सिंह पांच बार विधायक रहे हैं, एक बार यहाँ से राजद के अनवर आलम भी विधायक रहे थे हालांकि वह निर्वाचन ईवीएम खराबी के कारण विवादों में रहा था और कुछ ईवीएम की कई बार गिनती कराने के बाद आधी रात को कुछ सौ वोट के अंतर से अनवर आलम को विजयी घोषित किया गया था। आरा निर्वाचन क्षेत्र मूल रूप से शहरी आबादी वाला निर्वाचन क्षेत्र माना जाता रहा है। यहाँ केन्द्रीय राजनीति का सीधा प्रत्याशी की किस्मत तय करती है। और व्यवसायी वर्ग मुखर रहा है। इस चुनाव में भाजपा ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह संदेश से पार्टी के पूर्व विधायक रहे संजय यादव को आरा से टिकट दिया गया है। आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,72,791 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,50,580 है। यहाँ मुख्य मुद्दा सुरक्षा, ड्रेनेज, जाम और रोजगार है। आरा में मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय यादव और सीपीआई एमएल के कयामुद्दीन अंसारी के बीच है। *195 अगिआंं विधानसभा* अगिआंं विधानसभा क्षेत्र का एक सिरा सोन से जुड़ता है। यह क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट से पिछली बार सीपीआई-एमएल के मनोज मंजुल विधायक बने। उन्हें कुल मतदान का लगभग दो तिहाई मत प्राप्त हुआ था। उन्हें हत्या के एक मामले में सजा होने के बाद सीट खाली होने पर यहां से इसी पार्टी के शक्ति प्रकाश रंजन ने लगभग इसी मार्जिन से चुनाव जीता है। इससे पहले भाजपा भी चुनाव में यहाँ जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार यहां सीपीआई एमएल से एक बार फिर शक्ति प्रकाश रंजन चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने अगिआंं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पुरुष मतदाता की संख्या 1,38,704 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,21,992 है। शिक्षा और संसाधनों पर समान हक की लड़ाई अभियान मनोज मंजुल ने पिछले दिनों शुरू किया था। यही यहां का बड़ा मुद्दा भी है। सिंचाई और रोजगार भी मुद्दे हैं। अगिआंं कुछ समय से हालांकि सीपीआई एमएल की तरफ झुकता नजर आया है फिर भी यदि मुख्य मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला सीपीआई एमएल के शक्ति प्रकाश रंजन और भाजपा के महेश पासवान के बीच है。 *196 तरारी विधानसभा* तरारी विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से सहार, तरारी और पीरो से बना है। यहां बड़े जोत वाले किसानों की बहुलता है और नव्बे के दशक में यह क्षेत्र वर्ग संघर्ष और नक्सली आंदोलन के केन्द्र में भी रहा। रणवीर सेना और नक्सली संगठनों के कई हार्डकोर इस क्षेत्र से संबंधित रहे हैं और भोजपुर में सबसे ज्यादा दहशत इसी क्षेत्र में हुई। इसमें कुछ बड़े नरसंहार भी शामिल हैं। इस क्षेत्र से सीपीआई एमएल से सुदामा प्रसाद दो बार विधायक रहे। हालांकि उनके आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बनने के बाद हुए मध्यावधि चुनाव में पार्टी यह सीट नहीं बचा सकी और विशाल प्रशांत यहां से चुनाव जीत गए थे। तरारी विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 1,59,757 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,38,611 है। अति-पिछड़ा की राजनीति यहां केन्द्र में रही है। कृषि से जुड़े विषय यहां प्रमुख मुद्दे हैं。 तरारी में मुख्य मुकाबला भाजपा के विशाल प्रशांत और सीपीआई एमएल के मदन सिंह के बीच है। *197 जदीशपुर विधानसभा* जदीशपुर विधानसभा क्षेत्र कभी बाबू वीर कुंवर सिंह का मुख्यालय रहा था। यही किला से वे बिहार और वर्तमान यूपी के कुछ हिस्सों में अपनी सत्ता चलाते थे और यहीं से उन्होंने 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था। यह क्षेत्र मुख्य रूप से अपनी इसी विशिष्ट ऐतिहासिक पहचान के साथ जाना जाता है। भाजपा ने यहां नर्मदा यात्रा का भव्य कीर्तिमान स्थापित किया था और उस रैली में बिहार के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग नर्मदा के साथ पहुंच कर यात्रा में भाग लिया था जिसका नेतृत्व स्वयं अमित शाह ने किया था। यह बाबू वीर कुंवर सिंह को वर्तमान राजनीति के केन्द्र में लाने का प्रयास था और प्रदेश में समूहों में बिखरे राजपूत समुदाय को एक नाम पर सहमत करना रहा था। हालांकि यहां पिछले तीन चुनाव से लगातार राजद को जीत मिलती रही। कभी भाई दिनेश तो कभी राम विशुन सिंह लोधैया के रूप में। यहां से राम विशुन सिंह लोधैया वर्तमान में राजद विधायक हैं। जदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पुरुष मतदाता की संख्या 1,60,806 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,42,145 है। यहां जातिवादी समीकरण हावी रहे हैं। हालांकि बाबू वीर कुंवर सिंह को राष्ट्रीय राजनीति के केन्द्र में लाने का प्रयास भाजपा द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। जदीशपुर में मुख्य मुकाबला पूर्व मंत्री जदयू के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और राजद के किशोर कुणाल के बीच है। *198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र* 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में राजद के राहुल तिवारी विधायक हैं। यह सीट उन्हें अपने पिता शिवानंद तिवारी से विरासत में मिली है। यहां भाजपा बनाम राजद की परंपरा रही है। शिवानंद तिवारी तथा विशेष्वर ओझा के परिवार के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की लड़ाई रही है। विशेष्वर ओझा के परिवार से मुन्नी देवी भाजपा के टिकट से एक बार यहां से चुनाव जीत चुकी हैं। ब्राम्ह्ण परिवारों के बीच प्रतिस्पर्धा के लिए क्षेत्र जाना जाता है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 1,62,317 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,40,839 है। गंगा किनारा, बाढ़, सीमा विवाद, पेय जल, आर्सेनिक जल जनित स्वास्थ्य समस्याएं यहां प्रमुख मुद्दे हैं। शाहपुर में मुख्य मुकाबला राजद के राहुल तिवारी और भाजपा के राकेश रंजन के बीच है。
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 05, 2025 06:33:19
Lucknow, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चावल मिलों को नॉन हाइब्रिड धान कुटाई में 1% रिकवरी छूट की घोषणा की है. जिससे राज्य के लाखों अन्नदाता किसानों और राइस मिलों को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके साथ ही राज्य में रोजगार और निवेश क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी है. इससे प्रदेश के 13-15 लाख अन्नदाता किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलों को सीधा लाभ पहुंचेगा योगी सरकार की ओर से इसके लिए 167 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति दी जाएगी. माना जा रहा है कि राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश में 2 लाख रोजगार के अवसर सुदृढ़ होंगे. योगी सरकार के इस निर्णय से राष्ट्रीय स्तर पर बचत होगी. अब पीडीएस के लिए बाहर से चावल की रैक नहीं मांगनी पड़ेगी. सरकार ने हाइब्रिड धान की कुटाई पर रिकवरी प्रतिशत पर पहले से ही 3% की छूट दी है. जिसके लिए सरकार प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति करती हैं. योगी सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी, साथ ही राज्य में निवेश और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे लखनऊ पहुंचे कई किसान और राइस मील की मालिकों ने सीएम का धन्यवाद कहा कहा की कई सरकारों ने ₹10 से ज्यादा धन पर खरीद पर नहीं बढ़ाया योगी सरकार ने सीधा ₹35 धान खरीद पर बढ़ाया 5% के रिकवरी जो दी है इससे जो राइस मील लगातार बंद हो रही थी अब को बढ़ावा मिलेगा किसानों का मजदूरों का फायदा होगा
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 05, 2025 06:33:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर स्थित सरयू नदी के गोला स्थित पक्के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़। स्लग: गोरखपुर स्थित सरयू नदी के गोला स्थित पक्के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालु घाट पर जुटे हुए हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरखपुर के गोला कस्बे स्थित पक्के घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर पुण्य अर्जन कर रहे हैं। घाटों पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है。 पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। गोताखोरों की टीम नदी में तैनात है, वहीं नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है。 धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन सरयू नदी में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। घाटों पर जय-जयकार और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 05, 2025 06:32:46
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चावल मिलों को नॉन हाइब्रिड धान कुटाई में 1% रिकवरी छूट की घोषणा की है. जिससे राज्य के लाखों अन्नदाता किसानों और राइस मिलों को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके साथ ही राज्य में रोजगार और निवेश क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी है. इससे प्रदेश के 13-15 लाख अन्नदाता किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलों को सीधा लाभ पहुंचेगा योगी सरकार की ओर से इसके लिए 167 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति दी जाएगी. माना जा रहा है कि राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश में 2 लाख रोजगार के अवसर सुदृढ़ होंगे. योगी सरकार के इस निर्णय से राष्ट्रीय स्तर पर बचत होगी. अब पीडीएस के लिए बाहर से चावल की रैक नहीं मांगनी पड़ेगी. सरकार ने हाइब्रिड धान की कुटाई पर रिकवरी प्रतिशत पर पहले से ही 3% की छूट दी है. जिसके लिए सरकार प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति करती हैं. योगी सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी, साथ ही राज्य में निवेश और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे लखनऊ पहुंचे कई किसान और राइस मील की मालिकों ने सीएम का धन्यवाद कहा कहा की कई सरकारों ने ₹10 से ज्यादा धन पर खरीद पर नहीं बढ़ाया योगी सरकार ने सीधा ₹35 धान खरीद पर बढ़ाया 5% के रिकवरी जो दी है इससे जो राइस मील लगातार बंद हो रही थी अब को बढ़ावा मिलेगा किसानों का मजदूरों का फायदा होगा
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 05, 2025 06:31:10
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 05, 2025 06:30:25
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन, महाकाल मंदिर के पास बेगमबाग क्षेत्र में चलाया गया बुलडोजर; 12 अवैध बिल्डिंगों को जमीदोज किया गया। एक दर्जन पोकलेन व बुलडोजर के द्वारा की जा रही है कार्रवाई। लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद शुरू हुई कार्रवाई। उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर लोगों ने व्यवसायिक तौर पर किया था अवैध अतिक्रमण; उज्जैन विकास प्राधिकरण के ceo के नेतृत्व में 100 पुलिस अधिकारी व जवान, 100 नगरनिगम कर्मी व प्रशासन का अमला तैनात था। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगम बाग क्षेत्र में 12 अवैध बिल्डिंगों पर यह कार्रवाई देखने को मिली। महाकाल मन्दिर के नीलकंठ द्वार के सामने यह प्रॉपर्टी उज्जैन विकास प्राधिकरण की है, जिसे 30 वर्ष की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दिया गया था; बावजूद इसके यहां लोगों ने नियम विरुद्ध इसका व्यावसायिक उपयोग किया। लीज समाप्ति के बाद पोलीसी जारी नोटिसों के बावजूद अतिक्रमण जारी रहा। वर्ष 2023-24 में लीज समाप्त कर दी गयी और न्यायालयों से स्टे हटते ही توड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। आज 12 बिल्डिंगों पर कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है; 38 में से 65 कुल बिल्डिंगों में से 65 में से 38 बिल्डिंगों को पहले ही जमीदोज किया गया था, शेष 27 के बारे में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे कार्रवाई होगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण के CEO संदीप कुमार सोनी ने बताया कि स्टे हटते ही यह कार्रवाई हो रही है; भूखंड आवासीय तौर पर दिए गए थे पर व्यवसायिक उपयोग किया गया, लीज समाप्त होने के बाद नवीनीकरण नहीं हुआ।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 05, 2025 06:28:11
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 05, 2025 06:27:59
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 05, 2025 06:27:46
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं हाईवे पर मौत का मंडराता साया सड़क किनारे खड़े ट्रक और ट्रेलर किसी भी वक्त बन सकते हैं हादसे की वजह भारतमाला एक्सप्रेसवे जैसा भीषण हादसा दोहराने की आशंका परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर अगर अब भी नहीं चेते अधिकारी, तो बड़ा हादसा तय लाडनूं, डीडवाना भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत के बाद लाडनूं हाईवे पर भी खतरे की चेतावनी जारी है। सड़क किनारे अवैध तिरपाल दुकानों और बिना अनुमति के बने कट से वाहन अचानक सामने आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। आसोटा ब्रिज से किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे जंक्शन तक ट्रकों की लंबी कतारें नियमित हो चुकी हैं, और अंधेरे में इनका टकराव अक्सर हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई केवल कागजी खानापूरी तक सीमित रहती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देशों के बावजूद लापरवाही बनी हुई है, होटल पार्किंग, अवैध दुकानों और बिना संकेतक ट्रकों के कारण स्थिति और खराब हो रही है। यदि प्रशासन अब भी नहीं सुधरेगा, तो लाडनूं हाईवे पर कभी भी भयावह दुर्घटना हो सकती है, जो क्षेत्र को हिला देगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top