जनपद चंदौली के नौगढ़ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बसौली नगर के पास से एक स्कार्पियो में से कुल 55 किलो नशीला पर्दाथ बरामद किया है,मौके से पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बिहार से कम दामों पर नशीला पर्दाथ खरीदते है। और उसको अलीगढ, मथुरा व राजस्थान में उँचे दामों पर बेच देते है। जिससे उन लोगों को ज्यादा फायदा होता है,उन लोगो का गिरोह है। वे लोग अपने भौतिक, आर्थिक लाभ के लिये अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों के लिये तस्करी करते है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ग्वालियर-
शौच करने गया युवक गड्ढे में गिरा
12 फिट से अधिक गहरे गड्ढे गिरा युवक घबराया ..
युवक की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
मौके पर पहुंची RPF पुलिस और पड़ाव थाना पुलिस ने युवक को निकला बहार ..
युवक ने पुलिस को बताया कि वह शौच के लिए सड़क किनारे झाड़ियों में गया अधेरा होने से वह गड्ढे में गिरा..
ग्वालियर शहर के गैंडे वाली सड़क का रहने वाला है युवक ..
पुलिस ने युवक के परिजनों को मौके पर बुलाकर किया सुपुर्द
पड़ाव थाना क्षेत्र के रेल्वे कॉलोनी की घटना..
एंकर-नरसिंहपुर रेलवे विभाग के द्वारा तिरंगे यात्रा निकाली बही तिरंगा आन बान और शान का प्रतीक है. देश एवं दुनिया के लोग हमारे वीर भारतीय सैनिकों एवं सेवा के प्रति गर्व एवं सम्मान की भावना रखते है. हमारे तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानों के सम्मान का एक माध्यम है स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल. भारत माता की जय. वंदे भारत. के नारे के साथ. रैली का आयोजन किया गया.
मण्डला - विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और सनातन की झंडाबरदार बीजेपी ने राम को अपनी राजनीति का हमेशा केंद्र बनाए रखा है लेकिन जब से डॉ मोहन यादव सीएम बने है तो श्री कृष्ण ओर बलराम भी भाजपा के शीर्ष पर आ गए है यही वजह है कि अब बीजेपी राम के साथ कृष्ण को लेकर आगे बढ़ रही है । इसकी बानगी है आज का ये बलराम जंयती कार्यक्रम जिसमे सीएम मोहन यादव शिरकत कर रहे है । आइए जानते है सीएम की इस रणनीति को लेकर क्या कहते है कृष्ण भक्त
WT
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
बुआना लाखू गांव में पंचायत चुनाव के नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
3 साल की चली लड़ाई में हार के बाद मिली जीत
51 वोटों से मिली जीत, कोर्ट के आदेश के बाद दिलवाई गई शपथ
पानीपत
गांव बुआना लाखू में दस माह पहले हुए सरपंच चुनाव का नतीजा सुप्रीम कोर्ट ने बदला। पहले विजेता घोषित हुए प्रत्याशी को अब हार माननी पड़ी और हारने वाला प्रत्याशी 51 वोटों से विजयी घोषित किया।
सुप्रीम कोर्ट में जीत मिलने के बाद इसराना खंड में मोहित का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सरपंच पद की शपथ दिलवाई गई। गांव के सभी ग्रामीणों ने मोहित की जीत के बाद फूलों की माला डालकर स्वागत किया।
लाखू बुआना गांव के नव नियुक्त सरपंच मोहित ने बताया कि सरपंच के चुनाव में बूथ नंबर 69 में वोटो की गिनती गलत हुई लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए न्यायालय जाना पड़ा । मोहित ने बताया कि जिला न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक की 3 साल की लड़ाई के बाद न्याय मिला ।
मोहित का मुकदमा लड़ रहे वकील प्रवीण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में एक फैसला सुना कर एक नजीर पेश की है और लोगों के मन में न्याय की प्रति के आशा उत्पन्न हुई है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल एक बूथ की गिनती नहीं की बलिक सभी बूथों की ईवीएम मशीन मंगवाकर दुबारा गिनती की जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐतेहासिक फैसला सुनाते हुए मोहित को 51 वोटो से मोहित को विजेता घोषित किया।
मामला यह था कि हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटों की गिनती दोबारा करवाकर परिणाम को बदल दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में पुनः गिनती के दौरान पाया गया कि गिनती में गलती हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पुराने नतीजे को निरस्त कर दिया और नए सिरे से विजेता घोषित किया।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नए विजेता को दो दिनों के अंदर शपथ दिलाई जाए।
बाइट मोहित सरपंच
बाइट प्रवीण वकील
एंकर -
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लिए आज हिसार की जाट धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर हरियाणा की खाप पंचायतों और किसान नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्हें राजकीय सम्मान न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। हरियाणा के तमाम क्षेत्रों से हिसार पहुंची खाप पंचायतों का कहना है कि अगले सप्ताह एक महापंचायत कर इस मसले को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
WT-
गुरूग्राम -बादशाहपुर इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी ढही
मिट्टी ढहने से पास के मकानों में आई दरार
नीलकंठ कॉलोनी की घटना, एतियात तौर पर पास के मकान को खाली कराया
बारिश के कारण मिट्टी ढ़ह गईं जिसके चलते ये हादसा हुआ
गुरूग्राम दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे मौके पर
राहत की बात इसमें कोई हताहत नहीं हुआ
5 injured in kulgam kadder accident
An accident occurred in Kadder, Kulgam, leaving five people injured. The mishap created panic in the area, and locals rushed to help the victims to further treatment district hospital kulgam of the injured, identified as Farhan shafi wani Arbay Altaf, son of Mohammed Altaf, a resident of Poniya, and Mohsin Aamin, son of Mohammed Aamin, were referred to Srinagar for advanced treatment due to their critical condition. The other injured persons have been identified as Kifaqat and Danish, who are receiving treatment at a district hospital. Police have taken cognizance of the incident and investigating the cause of an accident. Authorities urged people to drive cautiously to avoid mishaps.
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
1408ZS_BPR_RALLY_R
Tiranga Rally Marks Independence Day in Gurez Valley
Anchor:-The Indian Army on Thursday organised a Tiranga Rally in Dawar town of Gurez Valley, Bandipora district, as part of the Azadi Ka Amrit Mahotsav celebrations marking India’s 79th Independence Day.
According to Army officials, the rally aimed to promote national unity and patriotism among residents of the border region, with a particular focus on engaging youth and fostering closer coordination between the armed forces, civil administration, and local communities.
Around 1,500 people participated in the event, including 25 Army personnel—officers, Junior Commissioned Officers (JCOs) and soldiers—along with 1,475 civilians comprising students, local residents, and government officials.
The programme featured addresses by ex-servicemen and local officials, as well as cultural performances by students. Patriotic songs were played throughout the rally, and participants carried the national flag through the main streets of Dawar.
Army representatives said the event was intended to highlight the sacrifices of India’s freedom fighters and strengthen community ties in the Gurez Valley.
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के दिशा निर्देश पर देशभर में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,,,,,जंतर मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जंतर मंतर परिसर में देसी विदेशी पर्यटकों द्वारा तिरंगा लहराया गया,,,,, पर्यटकों द्वारा जंतर मंतर में लगी सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाने में उत्साह दिखाया,,,,,,इस स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटन स्थलों पर देशी—विदेशी पर्यटक हाथ में तिरंगा लेकर सेल्फी के साथ विडियो बनाकर सोश्यल मीडिया पर अपलोड कर रहे,,,,, "हर घर तिरंगा" अभियान भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया में सोश्यल मीडिया पर तिरंगे की धूम देखी जा रही है,,,,
एंकर ,विजुअल, बाइट
कोटकासिम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां फिरोजपुर के गांव बस्सी घाटा निवासी 14 वर्षीय तौफीक पुत्र सुबीन अपने फूफा के साथ ट्रक पर गया था.
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे ट्रक से तिरपाल हटाते समय वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.
बताया जा रहा है कि तौफीक अपने फूफा के साथ ट्रक में सामान लोड कराने कोटकासिम गया था. जब ट्रक से तिरपाल हटाई जा रही थी. उस समय ट्रक के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी. तिरपाल हटाते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया.
स्थानीय लोगों की मदद से तौफीक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. और विद्युत विभाग को भी सूचना दी गई है.
बाइट__मुजाहिदीन, पीड़ित का रिश्तेदार
पीने के पानी की एक-एक बूंद को तरसते जनता मजदूर कॉलोनी के लोग।
पिछले कई सालों से पानी की किल्लत से जूझते यह लोग मजबूरन इन लोगों को सड़क किनारे लगे नल से पानी भरने के लिए आते छोटे छोटे बच्चे।
कई सरकार आई और गई पर इस इलाके की पानी की समस्या को दूर नहीं किया जा सका।
चुनाव के समय कई वादे यहां की जनता से किए गए पानी की समस्या को दूर किया जाएगा लेकिन वह वादे सरकार के खोखले साबित हुए।
यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता मजदूर कॉलोनी में पिछले कई सालों से पीने के पानी की बड़ी समस्या से जूझ रही है, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे अपने घरों से यहां सड़क किनारे लगे एक नल में से पानी भरने आते हैं क्योंकि उनके घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है इस इलाके में पानी की पाइपलाइन तो लेकिन घरों में पानी न पहुंचने के कारण अपने घर से दूर-दूर से यह लोग पानी भरकर अपने घर ले जाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं।
कई बार क्षेत्रीय विधायक को भी इसकी शिकायत की गई है
लेकिन समस्या जो कि त्यों बनी हुई है।
121 -- स्थानीय निवासी
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
एंकर -- यमुनानगर मे 30 जुलाई को यमुनानगर के तेजली शराब ठेके पर हुई 90 हजार रुपये की नकदी लूट के मामले में मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को सीआईए वन की टीम ने रिमांड पर लेकर बुधवार को बरामदगी के लिए पुराने सहारनपुर रोड पर पहुंचाया। इस दौरान दोनों बदमाशों को देखकर वहां मौजूद लोग आपस में चर्चा करते रहे कि अपराधियों का यही अंजाम होना चाहिए।
वीओ -- जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई को तेजली स्थित शराब ठेके पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर 90 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें वे घायल हो गए थे। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बड़कली निवासी गौरव और राजन गली, जगाधरी निवासी पंकज के रूप में हुई थी।
सीआईए वन प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद बरामदगी हेतु पुराना सहारनपुर रोड पर लाया गया। जैसे ही पुलिस जीप से दोनों बदमाशों को उतारकर बरामदगी स्थल की ओर ले गई, वहां मौजूद लोगों का ध्यान इस ओर खिंच गया। घायल होने के कारण दोनों बदमाश घुटनों के बल घिसटते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके इस हालात को देखकर आसपास मौजूद लोग आपस में बातें करने लगे कि अपराध करने वालों को कानून से बचना आसान नहीं है और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है।
बरामदगी के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक बैग बरामद किया। इस बैग से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई नकदी और कुछ कपड़े मिले। पुलिस का कहना है कि यह हथियार लूट की वारदात में इस्तेमाल किए गए थे। बरामद नकदी को आगे की जांच में साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
बाइट -- सीआईए वन प्रभारी राजकुमार
सीआईए वन टीम का कहना है कि आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं या नहीं। पुलिस फिलहाल आरोपियों के आपराधिक इतिहास और संपर्कों की जांच कर रही है।
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 14/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान पूर्ण होने के बाद अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी रमा राणा ने लगाये गंभीर आरोप रमा राणा का कहना है कि जनता ने पंचायत चुनाव में अपना बहुमत राष्ट्रीय पार्टियों को न देकर निर्दलीयों पर भरोसा जताया लेकिन इस ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धन बल का इस्तेमाल के कारण जनता के भरोसे पर कूटराघाट हुआ । वहीं निर्दलीय सदस्य जीत कर आये दौलत बिष्ट को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है ।
और आपको बता दें चमोली में 26
जिला पंचायत सदस्य की सीटें हैं जिनमें से 17 उम्मीदवार निर्दलीय जीत कर आए हैं और 5 कांग्रेस और 4 बीजेपी जीत कर आई है ।
चमोली जिला पंचायत में कुल 26 सदस्य हैं।
दौलत बिष्ट के पक्ष में 19 सदस्य खड़े हैं, जो बीजेपी के समर्थन में हैं।
बाइट - रमा राणा - अध्यक्ष प्रत्याशी - निर्दलीय
बाइट - सुरेश बिष्ट - निर्दलीय सदस्य ज़िला पंचायत
मण्डला - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंडला में आयोजित बलराम जयंती समारोह में होंगे शामिल
। सीएम का आगमन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में होगा । सीएम रानी दुर्गावती कालेज मैदान हलधर महोत्सव में शामिल होने के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 82 लाख से अधिक किसानों को 1671 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण
करने के साथ ही 226.12 करोड़ रूपए की लागत राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
करेंगे । इस अवसर पर केबिनेट मंत्री व मण्डला विधायक सम्पतिया उइके, लघु व कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ओर स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे ।
1408 ZBJ MDB REDLIGHT R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के एक मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़,तीन युवती सहित चार लोग गिरफ्तार।मधुबनी नगर थाना के बसुआरा चौक के पास का मामला। बताया जा रहा है लंबे समय से एक मकान में अवैध धंधे को लेकर ग्रामीणों में संदेह था। ग्रामीणों का कहना है कि यहां गुपचुप तरीके से अवैध रेड लाइट एरिया संचालित किया जा रहा था। इस संबंध में कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं लेकिन ठोस सबूत न होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों ने देखा कि 4-5 युवक-युवतियां तेजी से उसी संदिग्ध मकान में प्रवेश कर रहे हैं। मामला संदिग्ध लगते ही ग्रामीणों ने उक्त मकान के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। इसी बीच पीछे के रास्ते से 2 लड़कियां और एक लड़का छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने पीछा कर एक लड़की और एक लड़के को पकड़ लिया, जबकि एक लड़की मौके का फायदा उठाकर फरार हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गेट खुलवाकर इमारत की तलाशी ली और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। SHO ने बताया कि सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि में सफेदपोशों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है, जिसकी वजह से पहले कार्रवाई नहीं हो पाई। एक ग्रामीण ने कहा अपने इलाके में यह गंदा धंधा नहीं चलने देंगे। यह समाज के माहौल को खराब कर रहा है।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर अवैध धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस मकान को सील नहीं किया जाता और दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे अपनी मुहिम जारी रखेंगे। लोगों की माने तो बसुआरा गांव के वार्ड नंबर 38 में काफी दिनों से चल रहे सेक्स रैकेट धंधे ने प्रशासन पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।हालांकि दो दिन पूर्व बस स्टैंड के पास से भी पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवती सहित चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया था।