Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली दुर्गा पूजा मेले में विशेष समुदाय के युवकों की मारपीट, दुकानदार घायल

SJSantosh Jaiswal
Oct 03, 2025 06:00:30
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली.... - चंदौली पुलिस के दावे हुए फेल - दुर्गा पूजा मेला परिसर में विशेष समुदाय के युवकों का तांडव - दुर्गा पूजा मेला परिसर में विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानदार से की मारपीट - फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचे दर्जनों युवकों ने दुकानदार को पीटा - बीच बचाव करने आए पूजा समिति के सदस्य को मारपीट कर बुरी तरह किया घायल - घायल अरुण कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर - फास्ट फूड की दुकान पर खाने के बाद पैसा ना देने को लेकर हुआ विवाद - घायल दुकानदार ने सोहराब, साहिल, अमन सहित दर्जनों पर लगाया जानलेवा हमला का आरोप - पीड़ित दुकानदार द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में दी गई तहरीर - पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल मामले की जांच में जुटी - अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर रेलवे कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल में देर रात का मामला.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 03, 2025 07:48:44
Panna, Madhya Pradesh:नॉन-टूरिज्म क्षेत्र में बाघ देख रोमांचित हुए सैलानी , पन्ना में राह चलते हो रहे बाघ के दर्शन पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे 1 अक्टूबर को खुलते ही पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। हालांकि, पहले दिन सफारी के दौरान हिनौता गेट के अंदर निराशा हाथ लगी। पर लौटते समय पर्यटकों की मायूसी खुशी में बदल गई। पन्ना टाइगर रिजर्व का चर्चित बाघ 'कन्हैया' उन्हें नॉन-टूरिज्म क्षेत्र मनौर-हिनौता रोड पर कैमासन-दरेरा के बीच सड़क किनारे स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखा। ​इस रोमांचित नज़ारे को देख पर्यटकों झूम उठे और एक पर्यटक ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटक की खुशी साफ झलकती है, जो कहता है कि अंदर तो बाघ नहीं दिखा, लेकिन लौटते समय 'कन्हैया' दिख गया। क्षेत्र संचालक नरेश कुमार यादव ने वायरल वीडियो की पुष्टि की और बताया कि आज मडला गेट के पीपर टोला में भी बाघिन पी-141 का शावक अटखेलियां करते हुए देखा गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटक खिंचे चले आते हैं।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Oct 03, 2025 07:48:19
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 03, 2025 07:47:54
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 03, 2025 07:47:41
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में दशहरे पर रावण दहन अधूरा रह जाने का मामला अब राजनीतिक रंग पकड़ चुका है। शुक्रवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्टरेट पहुंच गए और जोरदार नारेबाज़ी शुरू कर दी। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रावण दहन में हुई गड़बड़ी भाजपा जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का नतीजा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री, महापौर और परिषद को जिम्मेदार ठहराते हुए नगर निगम परिषद को भंग करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने सभागार आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि जिस आयोजन को जनता ने आस्था और परंपरा से जोड़ा, उसी में लापरवाही और भ्रष्टाचार ने शहर की साख पर दाग लगा दिया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस की इस मांग पर प्रशासन और सरकार क्या कदम उठाती है। हलाकि महापौर प्रहलाद पटेल इस रावण दहन को लेकर ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कह चुके है
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 03, 2025 07:47:20
Ajmer, Rajasthan:रियासत राजस्थान के अजमेर शहर में मुस्लिम नौजवानो ने अपने नबी की मोहब्बत को आम करने के लिए 200 यूनिट खून का अतिया दिया। अजमेर की जुमा मस्जिद मुए मुबारक़ कचहरी में सुबह 10 बजे से ये ब्लैड डोनेशन कैम्प का आगाज़ हुआ। गरीब नवाज वेल्फेयर सोसाइटी के ज़ेरे अहतेमाम इस कैम्प का इनेकाद हुआ। ख्वाजा सैय्यद ग्यासुद्दीन चिश्ती के मुताबिक़ इस कैम्प में मुस्लिम नौजवानों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हमवतनों के लिए जोश के साथ अपने खून का अतिया दिया। मुल्क भर में आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर तनाज़ा के दरमियान पैग़ामें रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम को आम करने की निस्बत से इस ब्लैड डोनेशन कैम्प का अहतमाम किया गया था। ऐसे में अजमेर से अपने नबी से मोहब्बत का इज़हार मुसलमान अपने खून का अतिया देकर कर रहे है। इस सिलसिले में अजमेर की कचहरी मुए मुबारक़ मस्जिद में कसीर तादाद में नमाज़ियों ने शिरकत की। प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर ख्वाजा सैय्यद ग्यासुद्दीन चिश्ती ने बताया कि ब्लैड डोनेशन कैम्प में आशिके रसूल ने शिरकत कर अपना ब्लैड अतिया किया। कैम्प का असल मक़सद आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ) का पैग़ाम देना है। चिश्ती ने बताया कि अपने नबी से मोहब्बत का इज़हार किसी की मदद या जान माल की हिफ़ाज़त करके भी किया जा सकता है। इस खून के अतिया से कई लोगो की जान बचाई जा सकती है और आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का असल मायना भी یہی है। इस्लाम मे पड़ोसी , रिश्तेदारों और ज़रूरतमंदों से लेकर बीमार लोगो की ख़िदमत का बड़ा सवाब है, इसी लिए आई लव मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहीं वसल्लम) सारी इंसानियत से मोहब्बत है। इस कैम्प में शहर के समाजी कारकुन, सरकारी अफ़सरान समेत मज़हबी रहनुमा मौजूद रहे। खास बात ये रही कि ख़्वातीन ने भी इस कैम्प में हिस्सा लिया और अपनी ख़िदमात भी अंजाम दी।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 03, 2025 07:47:08
Agra, Uttar Pradesh:आगरा शमसाबाद ब्रेकिंग न्यूज़ श्रीमद्भागवत कथा में मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आवाहन एवं मुसलमानों को गांव में न घुसने का आदेश । कथावाचिका बाल विदुषी लक्ष्मी ने कहा कि मुसलमान खाने-पीने की वस्तुओं में थूक और मूत्र मिलकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करते हैं इसलिए इनसे कुछ भी खरीदना नहीं चाहिए । बाल विदुषी लक्ष्मी ने कहा कि सड़क पर मुसलमान आई लव मोहम्मद के पोस्टर लहराता है और पैसा कमाने के लिए हिंदू नामों से एवं हिंदू देवी देवताओं के नाम से ढाबा चलाता है वहीं बाल विदुषी लक्ष्मी ने यह भी कहा कि हर गांव में बोर्ड लगना चाहिए कि हमारे गांव में मुसलमान का प्रवेश वर्जित है व्यास पीठ से बाल विदुष्मी लक्ष्मी ने कहा कि मुसलमान आतंकवादी गतिविधियों में पाए जाते हैं इसलिए इनसे सावधान रहना जरूरी है वहीं आपको बता दें योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर के नेतृत्व में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ब्लाक शमशाबाद के गांव खेड़ा में चल रहा है वहीं 5 अक्टूबर को विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के संत महामंडलेश्वर सम्मिलित होंगे ।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 03, 2025 07:46:58
Srinagar, :पहली ऑटो मालगाड़ी से 116 मारुति कारें कश्मीर पहुँचीं, इस कदम से ड्राइवरों द्वारा जम्मू से नई कारें लाने की परंपरा खत्म अनंतनाग, 3 अक्टूबर: माल ढुलाई संपर्क को बढ़ावा देते हुए, उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी के लिए अपनी पहली ऑटोमोबाइल रेक भेजी, जिसमें हरियाणा के मानेसर से अनंतनाग ज़िले तक 116 मारुति सुजुकी गाड़ियाँ पहुँचीं। इस नई सेवा को कश्मीर को देश के ऑटोमोबाइल और माल ढुलाई नेटवर्क से और भी नज़दीकी से जोड़ने और वाहनों के परिवहन के लिए एक तेज़ और सुरक्षित माध्यम प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष रेक मारुति सुजुकी के मानेसर स्थित गति शक्ति टर्मिनल से रवाना हुई और लगभग 45 घंटे में लगभग 850 किलोमीटर की दूरी तय करके नए चालू अनंतनाग माल शेड पहुँची। इस पहली खेप में ब्रेज़ा, डिज़ायर, वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी गाड़ियां शामिल थीं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह सेवा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़भाड़ कम करने और यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि वाहन घाटी में अपनी मूल स्थिति में पहुँचें। यह विकास घाटी में नई कारों के आगमन के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। अब तक, कश्मीर में कार डीलर कई ड्राइवरों को नियुक्त करते थे जो जम्मू से नई ब्रांडेड गाड़ियाँ सड़क मार्ग से लाते थे। इस प्रथा का मतलब था कि ग्राहकों तक पहुँचने से पहले वाहनों को सैकड़ों किलोमीटर तक चलाया जाता था, जिससे खरीदार अपनी नई खरीदी गई कार को सबसे पहले चलाने के विशेषाधिकार से वंचित हो जाते थे। नई रेल सेवा इस प्रथा को समाप्त कर देती है, यह सुनिश्चित करती है कि अब कारें ड्राइवरों द्वारा बिना छुए और अपनी मूल फ़ैक्टरी स्थिति में पहुँचें। एक कार डीलर ने बताया, "यह न केवल सुविधा के बारे में है, बल्कि ग्राहक संतुष्टि के बारे में भी है। जब कोई कार निर्माता से रेल द्वारा पहुँचाई जाती है, तो खरीदार आश्वस्त हो सकता है कि उसे जम्मू से श्रीनगर तक पहले किसी और ने नहीं चलाया है। यह ग्राहकों और डीलरों, दोनों के लिए फायदेमंद है।" अनंतनाग माल गोदाम, जिसने 9 अगस्त को पंजाब के रूपनगर से सीमेंट की पहली खेप प्राप्त की, हाल के हफ्तों में काफ़ी सक्रिय रहा है। मालगाड़ियों ने पहले ही सीमेंट, सेना के शीतकालीन स्टॉक, फलों की खेप और अन्य सामान घाटी में पहुंचा दिया है, जिससे आपूर्ति लाइनें मजबूत हुई हैं जो पहले केवल सड़क परिवहन पर निर्भर थीं।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 03, 2025 07:46:50
Srinagar, :एलबीए की जनरल काउंसिल के एक सदस्य का शव बुधवार तड़के अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। दावा किया जा रहा है कि वे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का बड़े प्रशंसक थे और उन्हें जेल भेजे जाने के बाद से परेशान थे। संघ के अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने इसकी पुष्टि की। लेह शहर से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित स्किटमंग गांव का रहने वाले स्टेंजिन दोरजे के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। दोरजे, जो लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) के को-चेयरमैन भी हैं, ने स्टेंजिन के भाइयों के हवाले से बताया कि बीती 24 सितंबर को लेह हिंसा के बाद से स्टेंजिन बेहद उदास थे। सोनम वांगचुक को राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में भेजे जाने के बाद वे और परेशान हो गए थे। चेरिंग दोरजे ने कहा कि स्टंेजिन उनकी एसोसिएशन के जनरल काउंसिल के सदस्य थे। वे लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने और राज्य का दर्जा दिए जाने के आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे। दोरजे ने दावा कि उन्होंने बीती 24 सितंबर को स्टेंजिन को वांगचुक के साथ देखा था। दोरजे ने यह भी बताया कि स्टेंजन भूख हड़ताल स्थल से बाहर भी जाना चाहते थे, लेकिन वांगचुक ने स्टेंजिन को रोक लिया। पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि की। प्रारंभिक जांच में उनके बीते मंगलवार की रात बहुत अधिक शराब पी लेने की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को ही कर दिया गया था और शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें ऐसा कोई नोट या अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे पता चले कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 03, 2025 07:46:40
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 03, 2025 07:46:29
Muju, Jeonbuk State:भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम लाखनटोला में 28 सितंबर को रात मे बृजकुमार यादव की धारदार टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जब सुबह भैंस चराने निकले बृजकुमार शाम तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात गांव के मुख्य मार्ग पर राम के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर उनका खून से लथपथ शव मिला। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी , सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी भरतपुर के निर्देश पर जनकपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।मृतक के सिर पर कमर और पैरों पर गंभीर चोटें थे। शव के पास लोहे का टांगी भी पड़ा मिली, जिसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया। एफएसएल टीम और डॉक स्कार्ट ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी पुरुषोत्तम बैगा के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था। 28 सितंबर की रात बृजकुमार, पुरुषोत्तम बैगा और अन्य साथी मूर्गा खाने और शराब पीने के लिए तरतोरा बांध गए थे। रात 8 बजे सभी घर लौट रहे थे। रास्ते में विवाद के दौरान पुरुषोत्तम बैगा ने टांगी से बृजकुमार पर 3-4 वार किए। आरोपी ने घटना के समय पहने कपड़े और टांगी का टूटे हुए बेट को अलग कमरे में छिपा दिया और जंगल की ओर फरार हो गया। जनकपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त टांगी का बेट, आरोपी के कपड़े और मोटरसाइकायल जब्त कर लिए गए हैं। ग्रामीण और परिजन दोषियों की सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। यह घटना लाखनटोला और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस सभी सुरागों की पड़ताल कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक वारदातें रोकी जा सकें।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 03, 2025 07:46:09
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 03, 2025 07:45:54
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top