Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232101

चंदौली में शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख मूल्य की गांजा बरामद

Sept 23, 2024 10:17:37
Mughalsarai, Uttar Pradesh
जनपद चंदौली के डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को ट्रेन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान डीडीयू स्टेशन के पीएफ संख्या 6 के पश्चिमी छोर से एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 11.038 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया। इस बाबत जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विशोक कुमार है, जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं बरामद गांजे की कीमत करीब 5 लाख रुपये है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
URUday Ranjan
Nov 18, 2025 19:02:43
Ahmedabad, Gujarat: અમદાવાદ ગુજરાત એટીએસ દ્વારા પકડાવા માં આવેલ ત્રણ આતંકનો મામલો ગુજરાત એટીએસ ના રિમાન્ડ પૂર્ણ થયા બાદ જેલ હવાલે કરાયા હતા ત્રણ પૈકી એક આતંકી आरोपी ની જેલ માં અન્ય કેદી દ્વારા માર મારવા માં આવ્યો આરોપી ડૉક્કટર અહેમદ જીલાની સહિત ત્રણેય આતંકીઓને અન્ય કેદી દ્વારા ઝગડો થયો હતો જેમાં આરોપી ડૉોકટર અહેમદ ને ઢોર માર મારવા માં આવ્યો રાણીપ પોલીસે અન્ય કેદી સામે ફરિયાદ નોંધી રાણીપ પોલીસે ફરિયાદ નોંધી ને વધુ તપાસ હાથ ધરી ક્યાં કારણે માર માર્યો તેને લઈ ને વધુ તપાસ હાથ ધરી જેલમાં સવારે સાત વાગે હાઈસિકયુરિટી બેરેક માં સમગ્ર બનાવ બનવા પામ્યો છે ત્રણ કેદીઓને માર મારવા માં આવ્યો હતો જેલ ના અધિકારી અને જેલ ના કેદીઓ ની પૂછ પરછ શરૂ કરવા માં આવી છે અનિલ ખુમાણ , શિવમ શર્મા અને અનિલ લોધી નામના કેદીઓ એ માર માર્યો છે આનિલ ખુમાણ કાગડાપીઠ હત્યાના કેસ નો કેદી છે શિવમ શર્મા હत्यાના કેસ નો કેદી છે અનિલ લોધી પોક્સો કેસ માં કેદի છે
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:02:29
Morena, Madhya Pradesh:रेन वाटर हार्वेस्टिंग में गुना देश में नंबर-1; राष्ट्रपति ने नपाध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को दिया राष्ट्रीय सम्मान नपाध्यक्ष-सीएमओ की रणनीति और टीमवर्क से रिकॉर्ड जियो-टैग्ड सिस्टम अपलोड गुना। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुना नगर पालिका परिषद ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुना नगरपालिका को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और प्रभारी सीएमओ तथा डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री ने मंच पर जाकर ग्रहण किया। नगर पालिका ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य के मुकाबले रिकॉर्ड सिस्टम स्थापित कर कीर्तिमान कायम किया। इसके लिए निकाय को 40 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी। यह उपलब्धि नगर पालिका के सामूहिक प्रयास, जनभागीदारी और मजबूत नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुना के इतिहास में पहली गुना नगरपालिका को राष्ट्रपति पुरस्कार का सम्मान मिला है。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:02:17
Morena, Madhya Pradesh:रेन वाटर हार्वेस्टिंग में गुना देश में नंबर-1; राष्ट्रपति ने नपाध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को दिया राष्ट्रीय सम्मान नपाध्यक्ष-सीएमओ की रणनीति और टीमवर्क से रिकॉर्ड जियो-टैग्ड सिस्टम अपलोड गुना। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुना नगरपालिका परिषद ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुना नगरपालिका को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और प्रभारी सीएमओ तथा डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री ने मंच पर जाकर ग्रहण किया। नगर पालिका ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य के मुकाबले रिकॉर्ड सिस्टम स्थापित कर कीर्तिमान कायम किया। इसके लिए निकाय को 40 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी। यह उपलब्धि नगर पालिका के सामूहिक प्रयास, जनभागीदारी और मजबूत नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुना के इतिहास में पहली गुना नगरपालिका को राष्ट्रपति पुरस्कार का सम्मान मिला है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:02:03
Morena, Madhya Pradesh:सियासी तकरार और रिश्ते का खून, तेजस्वी-नीतीश पर तकरार, हजारों किमी दूर गुना में जेडीयू समर्थक मामाओं ने आरजेडी समर्थक भांजे को कीचड़ में डुबोकर मारा मप्र की जमीन पर बिहार की सियासी रंजिश, कैंट पुलिस ने दो आरोपी दबोचे गुना बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिन बाद भी उसकी आंच शांत नहीं हुई है। अब यह राजनीतिक प्रतिदंद्विता हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के गुना शहर तक पहुंच गई, जहां राजनीतिक विचारधारा पर हुए विवाद ने खूनी शक्ल ले ली। यहां मजदूरी करने आए एक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समर्थक भांजे की उसके ही जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू] समर्थक मामाओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए भांजे का मुंह कीचड़ भरे पानी में तब तक डुबोए रखा गया, जब तक कि उसका दम नहीं घुट गया। सियासी बहस ने ली जान प्रारंभिक मारपीट के बाद भी मामाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। गुस्से की आग में अंधे होकर उन्होंने पास के कीचड़ भरे गड्ढे में शंकर को जबरदस्ती लिटा दिया और उसका चेहरा पानी और कीचड़ में तब तक दबाए रखा, जब तक कि वह हिलना बंद नहीं हो गया। मुंह और फेफड़ों में कीचड़ भर जाने से दम घुटने के कारण शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मामा शंकर को वहीं छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने किया गिरफ्तार सोमवार सुबह निर्माण स्थल पर मजदूर का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान होने के बाद जब जांच शुरू हुई, तो पुलिस ने उसके साथ मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक विवाद और नशे की वजह से उन्होंने शंकर को मारा और कीचड़ में मुंह डुबोकर उसकी हत्या कर दी। कैंट पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:01:48
Morena, Madhya Pradesh:सियासी तकरार और रिश्ते का खून, तेजस्वी-नीतीश पर तकरार, हजारों किमी दूर गुना में जेडीयू समर्थक मामाओं ने आरजेडी समर्थक भांजे को कीचड़ में डुबोकर मारा मप्र की जमीन पर बिहार की सियासी रंजिश, कैंट पुलिस ने दो आरोपी दबोचे गुना बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिन बाद भी उसकी आंच शांत नहीं हुई है। अब यह राजनीतिक प्रतिदंद्विता हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के गुना शहर तक पहुंच गई, जहां राजनीतिक विचारधारा पर हुए विवाद ने खूनी शक्ल ले ली। यहां मजदूरी करने आए एक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समर्थक भांजे की उसके ही जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू] समर्थक मामाओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए भांजे का मुंह कीचड़ भरे पानी में तब तक डुबोए रखा, जब तक कि उसका दम नहीं घुट गया。 सियासी बहस ने ली जान घटना गुना के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में बन रहे सरकारी क्वार्टर निर्माण स्थल की है। मृतक की पहचान शंकर मांझी निवासी शिवहर जिला, बिहार, के रूप में हुई है। वह अपने दो मामाओं, राजेश मांझी और तूफानी मांझी के साथ कुछ दिन पहले ही यहां मजदूरी करने आया था। पुलिस के अनुसार, रविवार रात तीनों ने साथ में खाना बनाया और शराब पार्टी की। नशे की हालत में बिहार चुनाव के नतीजों और राजनीतिक दलों पर बातचीत शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, राजेश और तूफानी ने तेजस्वी यादव के बारे में कुछ टिप्पणी की, जिससे शंकर भडक़ गया और उसने पलटकर अपशब्द कह दिए। यह सामान्य बहस जल्द ही भीषण झगड़े में बदल गई। गुस्साए मामाओं ने अपने भांजे शंकर पर जोरदार हमला कर दिया。 कीचड़ में घोंट दिया दम प्रारम्भिक मारपीट के बाद भी मामाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। गुस्से की आग में अंधे होकर उन्होंने पास के कीचड़ भरे गड्ढे में शंकर को जबरदस्ती लिटा दिया और उसका चेहरा पानी और कीचड़ में तब तक दबाए रखा, जब तक कि वह हिलना बंद नहीं हो गया। मुंह और फेफड़ों में कीचड़ भर जाने से दम घुटने के कारण शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मामा शंकर को वहीं छोडक़र फरार हो गए。 पुलिस ने किया गिरफ्तार सोमवार सुबह निर्माण स्थल पर मजदूर का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान होने के बाद जब जांच शुरू हुई, तो पुलिस ने उसके साथ मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक विवाद और नशे की वजह से उन्होंने शंकर को मारा और कीचड़ में मुंह डुबोकर उसकी हत्या कर दी। कैंट पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 18, 2025 19:01:28
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य में नारी निकेतनों की अत्यंत कम उपलब्धता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा और न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग स्व प्रेरणा से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह स्थिति बेहद पीड़ादायक है। अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब यह तथ्य सामने आया कि राजस्थान में 41 जिलों के बावजूद केवल सात नारी निकेतन संचालित हो रहे हैं। खंडपीठ ने कहा कि राजस्थान भौगोलिक रूप से देश का सबसे बड़ा राज्य है, ऐसे में किसी पीड़िता को दूरस्थ जिलों में भेजना अत्यंत कठिन होता है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की स्थानीय भाषाएँ भी अलग हैं, जिससे महिलाओं के पुनर्वास और संरक्षण में अतिरिक्त चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह हलफ़नामा दायर कर बताए कि नारी निकेतन, बालिका गृह और फ़ॉस्टर होम स्थापित करने के लिए अब तक कौन-कौन से कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार से यह भी विवरण मांगा गया है कि राज्य, केंद्र और विभिन्न एनजीओ से प्राप्त होने वाले फंड्स तथा उनके वार्षिक उपयोग की स्थिति क्या है। यह विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सुनवाई के दौरान न्यायमित्र प्रियंका बोराना एवं अधिवक्ता अनिता राजपुरोहित को निर्देश दिया गया कि वे उदयपुर स्थित संस्थान के अपने हालिया निरीक्षण से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें और उसकी प्रति राज्य की ओर से उपस्थित अधिवक्ता को भी उपलब्ध कराएँ। मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा दाख़िल हलफ़नामा और न्यायमित्र की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा.
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 18, 2025 19:01:10
Datia, Madhya Pradesh:दतिया में 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था इस एयरपोर्ट पर 4 महीने ही हवाई जहाज उड़ान भर सका। लेकिन अब लगभग 2 माह से हवाई जहाज की सभी उड़ाने बंद है दतिया एयरपोर्ट पर ना तो भोपाल और ना खजुराहो से कोई हवाई जहाज आ रहा है। इससे साफ है भाजपा की एक और योजनाएं संचालित हो रही है दूसरी ओर बंद भी हो रही है इस मामले में दतिया भिंड लोकसभा की सांसद श्रीमती संध्या राय से बात की गई तो इसे लगा इस मामले में उनका कोई जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया वह दिल्ली पहुंचते ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुनः हवाई उड़ने चालू करवाएंगी बाइट – श्रीमती संध्या राय भिंड दतिया लोकसभा सांसद
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 18, 2025 19:00:57
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्रअंतर्गत तराईडांड गांव में पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डकैती की घटना 14 नवंबर की रात करीब 1 बजे की गयी थी जब 15 से अधिक हथियारबंद डकैत ग्रामीण शत्रुघ्न दास के घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसे और परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया। शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तानी, तीन बच्चों पर भी कट्टा तानकर धमकाया। डकैत लगातार सौम्या चौरसिया के पैसों के बारे में पूछते रहे। क्यूंकि पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास, सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है और कांग्रेस शासनकाल में कुछ समय सौम्या चौरसिया के घर पर रहती थी, इसलिए डकैत घर को पहले से पहचानते थे। डकैत करीब 5.5 लाख के गहने और 1.5 लाख नकद लेकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं, जिनमें कुल 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच में लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई, इसके आधार पर कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में दबिश देकर 19 आरोपियों को डकैती में इस्तेमाल किए गए वाहनों, कट्टा और औजारों सहित गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। मामला पता चलाने के लिए एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि यह लोग समूह में वारदात करते हैं, उनका मुख्य उद्देश्य जमीन में गड़ा धन निकालकर अमीर बनना है। गौरतलब है कि पुलिस जब गिरफ्तार आरोपियों को जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने के लिए पहुंची तब आरोपियों के परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोपियों के परिजन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की कमी रही, जिससे अस्पताल के महिला सुरक्षा गार्डों को मोर्चा संभालना पड़ा।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 18, 2025 19:00:31
Sagar, Madhya Pradesh:कार में मिले 4 करोड़ रूपये, कटनी से मुम्बई जा रही थी रकम.. एंकर/ एमपी के सागर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक स्कॉर्पियो कार से 4 करोड़ नगद जब्त किए गए है इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद वाहनों की जांच पड़ताल की तो एक स्कार्पियो कार को रोका और जब तलाशी ली तो उसमें बड़ी तादात में नोटों के बंडल भरे हुए थे , कार में मौजूद दो लोगों ने इस पैसे का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जिसके बाद ये राशि संदेहास्पद हो गई और पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर करीब 4 करोड़ की नगद राशि और कार को जब्त किया है। पकड़े गए पैसों की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारी मोतीनगर थाने पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये कार कटनी से मुम्बई जा रही थी और ये पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 18, 2025 19:00:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के एक होटल पर हिंदू वादी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया ,बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि बिजावर रोड़ स्थित राँयल होटल पर एक मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती को लेकर पहुंचा है इसी सूचना पर दर्जन भर हिंदूवादी कार्यकर्ता होटल पहुंचे और होटल पर हंगामा करने लगे ,हंगामे की सूचना लगते ही सिविल लाईन टीआई भी होटल पहुंच गये ,लेकिन इससे पहले ही होटल के स्टाप ने दोनो युवक और युवती होटल ने भगा दिया और होटल के बाहर अपनी बाईक छोडकर मुस्लिम युवक भाग गया ,होटल मे लगे सीसीटीवी बीडीओ भी डिलेट कर दिये ,जिस पर हिंदूवादी नेता और भड़क गये और उन्होंने आरोप लगाया कि यह होटल लव जेहाद को बढावा दे रहा है ,जिस पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने होटल के मैनेजर को पकड़कर थाने ले गये,हिंदूवादी नेताओ का आरोप है इस होटल पर कई बार अनैतिक कार्य करने पर कारवाई हो चुकी है इसलिए अब इस होटल को हम बंद कराकर ही रहेगे।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 18, 2025 18:46:34
77
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Nov 18, 2025 18:46:14
Ghazipur, Uttar Pradesh:आधा दर्जन गौ तस्करों और स्वाट टीम समेत 2 थानों की फोर्स के बीच मुठभेड़ में 3 तस्कर को लगी गोली, घायल, कुल 6 तस्कर गिरफ्तार पकड़े गए 6 गौ तस्करों के पास से 3 अवैध तमंचा, जिंदा,खोखा कारतूस, स्कॉर्पियो व पिकअप वाहन व 6 गोवंश बरामद स्वाट, जंगीपुर व बिरनो थाने की फोर्स और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में 6 तस्कर गिरफ्तार पकड़े गए सभी गौ तस्कर अंतरजनपदीय गौ-तस्कर गिरोह के 6 सदस्यों में से 3 तस्करों को लगी गोली, घायल, अस्पताल में भर्ती Jangi pur थाना क्षेत्र के देवकठिया के पास अपने को घिरा देख तस्करों ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से तीन घायल पुलिस ने गौ तस्करों का गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर किया पीछा, देवकथिया मोड़ पर की घेराबंदी पकड़े गए गौ सभी गौ तस्कर कई जिलों में गौ तस्करी को लेकर सक्रिय थे पकड़े गए गौ तस्करों के खिलाफ जंगीपुर थाने में मुकदमा दर्ज, आगे की कानूनी कार्रवाई जारी सीओ सिटी शेखर सेंगर ने घटना की पुष्टि की, कहा- स्वाट प्रभारी, थानाध्यक्ष बिरनो और जंगीपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
80
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 18, 2025 18:45:48
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस मोबाइल टावर से टकराई, 16 घायल चार गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बारात लेकर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे टावर से टकरा गई। हादसे में 16 बाराती घायल हो गए, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के देवरान गढ़िया गांव निवासी विनोद कुशवाहा के पुत्र पुष्पेंद्र की बारात सूरापुर गांव जा रही थी। बारातियों से भरी बस जैसे ही कटरा–बिल्हौर मार्ग पर स्थित बरसोहिया गांव के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बस से हट गया और तेज रफ्तार बस सीधे मोबाइल टावर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में शिवम (27), राजबहादुर शर्मा (62), सुशील (21), बबलू (30), आनंद (16), विमलेश (15), पंकज (20), रामसिंह (60), रामलाल (60), रामवीर (30), केशव (17), नीलू (30), कृष्णानंद (65) समेत कुल 16 बाराती घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को दो एंबुलेंस से सीएचसी हरपालपुर भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शिवम, सुशील, कृष्णानंद और राजबहादुर शर्मा की हालत गंभीर होने पर họें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
48
comment0
Report
Advertisement
Back to top