Back
बुलंदशहर में अवैध पिस्टल से फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मदारीपुर में एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक पिस्टल से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड किया गया था।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में ट्रैक्टर बना टैंक! स्टंटबाज़ों की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव गलसुआ में दो ट्रैक्टरों से फिल्मी स्टाइल में भिड़े युवाओं का खतरनाक स्टंट वीडियो वायरल हो गया। लोहे की रॉड के सहारे आमने-सामने खड़े ट्रैक्टरों से ताकत का मुकाबला करते युवाओं की सनक देख हर कोई दंग रह गया। ज़रा सी चूक भारी हादसे में बदल सकती थी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, स्टंटबाज़ों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी। प्रशासन ने युवाओं से स्ट
7
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
ड्रोन से रेकी की अफवाह, पुलिस ने बताया भ्रामक
अमरोहा जनपद में ग्रामीणों ने चोरों द्वारा ड्रोन से रेकी किए जाने का दावा किया है। एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इसे भ्रामक बताते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही संदिग्ध दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा है।
5
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 15, 2025 02:03:17Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
4 साल बाद मिला न्याय 4 को आजीवन कारावास
दुकानदार के चार हत्यारों को आजीवन कारावास
चार साल पहले हुई थी वारदात, भाई पर किया था जानलेवा हमला
नयायाधीश ने चारों दोषियों पर 3.08 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया
फर्रुखाबाद : चार वर्ष पहले रोडवेज बस स्टैंड के सामने अपनी दुकान पर बैठे युवक की दबंगई के चलते बस स्टैंड परिसर में खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपितों ने दुकानदार के भाई पर भी जानलेवा हमला किया था। इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने चार अभियुक्तों को 10 जुलाई को दोषी करार दिया था। सोमवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए आजीवन कारावास व 3.08 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
शहर कोतवाली के मुहल्ला छत्ता दलपतराय निवासी रुद्राक्ष पांडेय ने एक दिसंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि वह अपने बड़े भाई ध्रुव कुमार पांडेय उर्फ अंकित के साथ शाम को दुकान पर बैठे थे। इसी बीच गंगा नगर कालोनी निवासी राहुल गुप्ता अपने साथी रेलवे रोड ठंडी सड़क दशमेश कालोनी निवासी अर्जुन, डिग्गीताल निवासी अनिकेत व मुहल्ला मदारबाड़ी निवासी निखिल उर्फ ऋषभ के साथ दुकान पर आया और गालीगलौज करने लगा। उन्होंने व उनके भाई ने विरोध किया तो आरोपित बड़े भाई ध्रुव को बस स्टैंड परिसर में खींच ले गए और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपितों ने उनके ऊपर भी तमंचे की बट से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। वह बचने के लिए भागे तो आरोपितों ने पीछाकर उनके ऊपर भी फायरिंग की, जिससे वह बच गए। मामले की न्यायालय में सुनवाई के दौरान एडीजीसी श्रवण कुमार व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 10 जुलाई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार सिंह ने चारों अभियुक्तों को हत्या, जानलेवा हमला आदि में दोषी करार दिया था। सोमवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अर्जुन, अनिकेत व नितिन उर्फ ऋषभ को हत्या व जानलेवा हमला आदि में आजीवन कारावास व 72-72 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा राहुल गुप्ता को हत्या, जानलेवा हमला व अवैध शस्त्र बरामदगी में आजीवन कारावास व 92 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दंडित किया है। जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद के आदेश दिए हैं।
बाइट--डॉ संजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
13
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 15, 2025 02:02:43Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
शराब के नशे मे धुत्त महिला का हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो हुआ वायरल....महिला ने सड़क पर किया हाइवोल्टेज ड्रामा........वाहनों के सामने लेटकर यातायात किया बाधित, लोगो को हुईं परेशानी.....गेउर नदी के पास नेशनल हाइवे 343 मुख्य मार्ग में महिला ने किया ड्रामा.....राजपुर पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद स्थिति हुईं सामान्य।
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 15, 2025 02:02:34Danapur, Bihar:
HEADLINEपटना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार उनके पास से 9 mm का 25 जिंदा कारतूस 7.65 mm का 55 जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल फोन को भी किया बरामद। CTSP पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।
ANCHOR बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब पटना पुलिस एक्शन में दिख रही है। जहां पटना के बिहटा इलाके से पटना एसटीएफ और टेक्निकल सेल के साथ बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने पांच अवैध कारतूस तस्कर को गिरफ्तार किया है उनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है।
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी CTSP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि नौबतपुर ,बिहटा ,
रानीतालाब इलाके में अवैध हथियार का तस्करी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ,दानापुर डीएसपी 2 ,टेक्निकल सेल और बिहटा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहटा थानाक्षेत्र के घोड़ाटॉप इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।जिसकी पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई जिसके निशानदेही पर पुलिस ने कुल 80 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। सोनू कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने उन चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया । जिसके पास सोनू हथियार और जिंदा कारतूस बेचा करता था।गिरफ्तार की पहचान दिलीप कुमार ,सुमित कुमार ,रंजीत कुमार और महेश राय के रूप में हुई है। जहां इस मामले में कुल 5 अपराधी की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार सोनू से पूछताछ में यह भी बात सामने आए कि इसका पूरा परिवार अवैध हथियार और कारतूस का कारोबार किया करता था। पता ए भी लगाया जा रहा है कि इन लोगों से जितने लोग हथियार और कारतूस खरीदते थे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा
BYTE भानु प्रताप सिंह CTSP पटना पश्चिम
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 02:02:26Darbhanga, Bihar:
Slug_ बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव का हुआ उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरववगी ने दीप प्रजवल्लित कर किया कार्यक्रम की सुरुआत, गंगा आरती की तर्ज़ पर बागमती नदी के तट पर हुआ महाआरती मंत्री,हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ ने महाआरती में लिया भाग,खूब लगे बाबा भोलेनाथ मा गंगा के जयकारे,
एंकर-दरभंगा के हजारिनाथ मंदिर में आज बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन कल देर शाम बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरववगी ने दिप प्रजवल्लित कर किया | इस मौके पर जिला प्रसासन के कई अधिकारी ,सहित शहर के कई गण्यमान व्यक्ति और हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, बिहार सरकार की तरफ से यहाँ पिछले वर्ष से ही राजकीय महोत्स्व के रूप में सावन के पहले सोमवारी को इसकी शुरुआत की जाती है | आज पहले दिन बाबा हजारिनाथ के उद्घाटन समारोह के बाद गंगा आरती की तर्ज़ पर बागमती नदी के तट पर महाआरती का भी आयोजन किया गया \ इस आयोजन में वनारस से आये तीन कलाकारों के मंत्रोचारण के साथ महाआरती कर श्रद्धालुओं को मंत्र्मुग्ध कर दिया | हजार मुख वाला बाबा हजारिनाथ का मंदिर बागमती नदी के किनारे स्थापित है ऐसे में महा आरती को देखने नदी के दोनों किनारे लोगो की अच्छी खासी भीड़ भी देखि गयी | तक़रीबन आधे घंटे तक चली इस महा आरती को देख लोग बीच बीच में बाबा के जयकारे भी लगते रहे | बच्चे बूढ़े महिलाये सभी सावन के महीने में यहाँ बाबा हजारिनाथ के दर्शन कर जो भी कामनाये करते है वह कामना जरूर पूरी होती है | महाआरती के बाद मंत्री संजय सरावगी ने मीडिया से भी बाते की और मंदिर के विकास के वाडे भी किये |
वही बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया की बाबा हजारिनाथ श्रावणी महोत्सव आज से सुरु हुआ है पिछले वर्ष से यहाँ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफसे यहाँ राजकीय महोत्स्व मनाया जाता है | पुरे देश में यह हजार मुख वाला बाबा हजारिनाथ शिवलिंग अकेला है इस मंदिर का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है इस मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आते हैं इस मंदिर में मांगी गयी सभी तरह की मन्नते पूरी भी होती है यही कारन है की बाबा हजारिनाथ के प्रति लोगो की असीम श्रद्धा देखि गयी है | बिहार में कुल चौदह जिले में सावन के महीने में राजकीय महोत्सव मनाया जाता है | आज सावन के पहली सोमवारी को यहाँ महोत्स्व की शुरुआत की गयी है आज पहले सोमवारी को हजारो लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आये | आज बनारस से प्रचंड विद्वान् लोगो द्वारा यहाँ गंगा आरती की तरह बागमती नदी के किनारे महाआरती का आयोजन किया गया | भारी संख्या में श्रद्धालु इस महाआरती में शरीक भी हुए है मंदिर को आगे विकास करने के लिए भी कई योजना है उसपर भी काम किया जा रहा है |
बाइट- संजय सरावगी,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री,बिहार सरकार,
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 15, 2025 02:01:58Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
विकास के दावों की खुली पोल
चारपाई बनी एंबुलेंस — सीहोर के महुआखेड़ा में विकास की असल तस्वीर वायरल
सीहोर जिले के आष्टा विधान सभा क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
बारिश से कीचड़ में सना रास्ता, सड़क नदारद और विकास के खोखले वादों की हकीकत सामने आई।
नाबालिग बच्ची की कुएं में डूबने से मौत ,लेकिन कोई बुनियादी सुविधा नहीं,
मजबूर ग्रामीणों ने बच्ची के शव को चारपाई पर रखा और दो किलोमीटर दलदल से कंधों पर उठाकर घर लाए
क्योंकि परिजन आष्टा से बच्ची का शव निजी वाहन से लेकर अपने घर के लिए निकले परंतु रास्ते में कच्चा दल दल और कीचड़ भरा रोड होने से वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया,
मजबूरन ग्रामीणों ने शव को चार पाई पर रख कर अपने घर पहुंचाया
वायरल वीडियो में दिखा देखा जा सकता है की किस तरह
ग्रामीण कीचड़ में फंसते, फिसलते चारपाई को संभालते हुए गांव पहुंचते नजर आए।
देखने वालों का दिल कांप उठा सोशल मीडिया पर उठी आवाज क्या यही है विकास?
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 15, 2025 02:01:44Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
ITBP भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, तीन महिला रिक्रूट्स ने फर्जी प्रमाण पत्र से पाई नौकरी
बरेली में ITBP की जांच में खुलासा — पार्वती, रोशनी और प्रीती के दस्तावेज निकले फर्जी
फर्जी निवास प्रमाण पत्र से ITBP में भर्ती, तीनों महिला रिक्रूट्स पर FIR दर्ज
ITBP कांस्टेबल (GD) भर्ती में धोखाधड़ी — असम के फर्जी प्रमाण पत्रों का हुआ इस्तेमाल
कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, तीनों आरोपियों पर जल्द होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
ITBP की सतर्कता से पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,
SSC परीक्षा से चयनित महिला रिक्रूट्स की पोल खुली, जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र किए रद्द
*बरेली: आईटीबीपी भर्ती में फर्जी निवास प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने वाली तीन महिला रिक्रूट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज।*
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की कांस्टेबल (जीडी) भर्ती में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। तृतीय वाहिनी, बरेली द्वारा की गई जांच में महिला रिक्रूट्स ने फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की थी। आईटीबीपी द्वारा जब दस्तावेजों की जांच के बाद तीन महिला रिक्रूट्स पार्वती कुमारी, रोशनी प्रजापति और प्रीती यादव के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। तीनों महिलाओं पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईटीबीपी में भर्ती होने का आरोप है। आईटीबीपी की तृतीय वाहिनी द्वारा यह मामला तब पकड़ा गया, जब चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। पार्वती कुमारी, पुत्री मोहर सिंह, ने असम के नगांव जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र जमा किया था, लेकिन सत्यापन में पता चला कि उक्त प्रमाण पत्र न तो संबंधित कार्यालय द्वारा जारी किया गया और न ही वह उस पते पर स्थायी रूप से निवास करती हैं।इसी प्रकार रोशनी प्रजापति, पुत्री वीर बहादुर प्रजापति, ने असम के कछार जिले का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। लेकिन उपायुक्त कार्यालय, कछार, सिलचर की रिपोर्ट में यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। तीसरे मामले में प्रीती यादव, पुत्री रामकिरत यादव, ने भी कछार जिले के डूलोग्राम क्षेत्र का प्रमाण पत्र पेश किया, जो जांच में गलत पाया गया। उनके प्रमाण पत्र को भी जिला प्रशासन ने अमान्य घोषित कर दिया। तीनों अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा के माध्यम से चयन प्राप्त किया था, लेकिन दस्तावेज सत्यापन में फर्जीवाड़ा सामने आते ही आईटीबीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने
तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम का कहना है ITBP द्वारा फर्जीबाड़ा करने पर तीन महिला रिक्रूट्स के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसमे तीन एफआईआर दर्ज की गई है, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
*बाइट: आशुतोष शिवम (क्षेत्राधिकारी प्रथम)*
4
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 15, 2025 02:01:37Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT. AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में कोरल मोटर्स में लगी भीषण आग
आग से हुआ लाखों का नुकसान
कोरल मोटर्स के पेंट स्टोर में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
गनीमत रही वहां खड़ी कारों में नहीं लगी आग
कोतवाली थाना क्षेत्र के जंक्शन के पास का मामला।
0
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 15, 2025 02:00:59Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- शिवपाल का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/07/2025/09410078610
सएंकरइंट्रो:-इटावा में पीडीए की बैठक में शिवपाल सिंह यादव ने सैफ़ई मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर उठाए सवाल,
हमारी सरकार में कुलपति दो बार हॉस्पिटल का निरीक्षण करते थे अब कोई निरीक्षण नही कर रहा है, केवल बैठे बैठे वसूली कर रहे है कमीशनखोरी कर रहे है घटिया दवा आ रही है उसमें कमीशन लिया जा रहा है यहाँ से लेकर लखनऊ तक कमीशन दिया जा रहा है दवाएं मिल नही रही है।
वही भाजपा पर निशाना साधा कहा कि भाजपा सबसे बड़ी बेईमान है जब टीवी खोलोगे तो योगी एयर मोदी ही दिखेंगे योगी जी संत है बाबा जैसे कपड़ा पहने है उत्तर प्रदेश का जो मुख्यमंत्री है तीन तीन बार शपथ लिए है कितना झूठ बोलते है पीएम ने कहा था कालाधान लाएंगे जिस पर कालाधान है उस पर माफ कर दिया है और कर्जा माफ पीडीए के लोगो का होना चाहिए था पूंजीपतियों के हजारों करोड़ की संपत्ति है उनका कर्जा माफ कर दिया है अम्बानी और अडानी फेमस हो गए है नीरव मोदी भगोड़े में है
भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए पीडीए की मीटिंग हो रही है भाजपा ने एनडीए बनाया था हमारे अध्यक्ष ने पीडीए बनाया है सबसे ज्यादा शोषण पीडीए के लोगो का हो रहा है।
आज लोगो की झूठी शिकायत हो जाये तो या तो जेल में डाल दिया जा रहा है या उनसे पुलिस ठगई कर रही है। भाजपा सरकार में लोगो की सुनवाई नहीं हो रही है।
बाइट:-शिवपाल सिंह यादव- महासचिव समाजवादी पार्टी
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 15, 2025 02:00:49Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़।
स्वाट टीम देहात व गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम की लूटेरों से हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ।
घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद भी किया गिरफ्तार।
एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद।
आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले बताये जा रहे दर्ज।
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़।
बाइट - भास्कर मिश्र सीओ
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 15, 2025 02:00:28Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दरोगा को गिरा गिराकर पीटा।
मारपीट के मामले में भाकियू कार्यकर्ता पंकज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से खफा थे भाकियू कार्यकर्ता।
पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर 10-15 भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट।
पुलिस ने दरोगा की पिटाई के आरोप में 6 भाकियू कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार।
रामघाट थाने में तैनात बताया जा रहा है पीड़ित दरोगा संजीत कुमार।
रामघाट थाना क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित गंगागढ़ पुलिया की घटना।
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 15, 2025 01:31:54Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-FIRING
DATE:-15.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां एक धार्मिक आयोजन के दौरान माहौल बिगड़ गया। बड़हिया नगर के सीमांत बाहापर में चल रहे शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब देर रात दो युवकों को गोली मार दी गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की पहचान वार्ड नंबर 9 के रहने वाले शिवम कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक यज्ञ में सेवा दे रहे थे और भंडारे की व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान, दस से पंद्रह की संख्या में आए युवकों ने वहां पहुँचकर बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। करीब चार राउंड गोली चलाई गई। फायरिंग में शिवम के हाथ में और सत्यम के चेहरे पर गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद यज्ञ के पहले दिन से ही शुरू हो गया था, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले गया और तीसरे दिन गोलीबारी में तब्दील हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात को काबू में कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट- सत्यम कुमार, पीड़ित।
बाइट- शिवम कुमार , पीड़ित।
बाइट- पुलिस अधिकारी, बड़हिया थाना।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
14
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 01:31:46Damoh, Madhya Pradesh:
पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार तो पति ने कर दिया लहूलुहान..
एंकर/ नशे के लिए अमूमन नशेलची आदमी कुछ भी कर गुजरता है औऱ उसे इस बात का भी होश नही रहता कि वो किसके साथ क्या कर रहा है। दमोह में बीती रात एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक नशेलची पति ने अपनी बीबी को इस कदर मारा की उसकी जान पर आफत बन आई, महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति को शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। दमोह के बजरिया वार्ड ने रहने वाली वर्षा अहिरवाल नाम की महिला को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया , महिला के जिस्म पर मारपीट के कई निशान है और कुछ चोटें जानलेवा भी हो सकती हैं। पीड़िता के मुताबिक लंबे समय से उसका पति अजय शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट करता है और आज जब मना किया तो उसने हद कर दी, ईंट डंडे के अलावा धारदार हथियार से उसने हमला किया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। नशेलची अजय ने पत्नी को घर मे कैद भी कर दिया जैसें तैसे लहूलुहान पत्नि पुलिस थाने पहुंची और उसने आपबीती बताई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक महिला को एडमिट किया गया है और फिलहाल खतरे से बाहर है वहीं कोतवाली टीआई के अनुसार महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बाईट- वर्षा अहिरवाल ( पीड़िता दमोह)
बाईट- डॉ आर के सिंह ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
बाईट- मनीष कुमार ( थानां प्रभारी कोतवाली दमोह)
7
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 15, 2025 01:31:38Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
बाइकर्स गैंग का सड़कों पर तांडव
लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स की आपस में भिड़ंत
बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार युवकों का स्टंट बना हादसे की वजह
कानून को ताक पर रखकर बाइकर्स ने किया खुलेआम तमाशा
वायरल वीडियो से खुली बाइकर्स गैंग की करतूत
टकराने के बाद सड़क पर गिर पड़े बाइकर्स
सड़क को बना दिया रेसिंग ट्रैक
स्टंट का शौक बना सिरदर्द, लखनऊ की सड़कों पर दिखी बेकाबू रफ्तार
3
Share
Report