Back
बुलंदशहर के जिला अस्पताल में झगड़े का वीडियो वायरल, औषधि वितरण कक्ष में जमकर हुआ बवाल
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर जिला अस्पताल में औषधि वितरण केंद्र का मामला सामने आया है जहां जिला अस्पताल के औषधि केंद्र में बाहरी युवक पर दवाई वितरण करने का आरोप लगाया गया है। वहीं सुपरवाइजर ने बाहरी युवक द्वारा दवाई बांटने का विरोध किया है। बाहरी युवक ने जिला अस्पताल के सुपरवाइजर के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
New Delhi, Delhi:
NCB द्वारा 1 करोड़ का ड्रग्स और डॉलर किया बरामद
केरल के दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार
भारत का टॉप लेवल डार्कनेट वेंडर को दबोचा
लोकेशन... आर के पुरम
रिपोर्ट... मुकेश सिँह
एंकर...नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इंटरनेशनल लेवल पर ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए केरल के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 35 लाख कीमत का ड्रग्स और 70 लाख का डॉलर भी बरामद किया है। इस मामले में अभी और छानबीन पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। आने वाले समय में इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है।
बाइट... नीरज कुमार गुप्ता (IPS)
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा,
बचपन के प्यार को पाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा,
प्रेमीका के भाइयों की कार के सामने लेटा प्रेमी,
कार के आगे लेटने के बाद भी नहीं बचा सका बचपन का प्यार,
प्यार को पाने के लिए भीख मांगता नजर आया प्रेमी,
पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के भाइयों को लाई थाने,
पुलिस ने प्रेमिका के बयान पर प्रेमिका को परिजनों के सपुर्द किया,
मुजफ्फरनगर की नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड का मामला।।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के सिधौनी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक डीजे की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात मंगलवार रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक विवेक कुमार रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह मकान मालिक ने देखा कि दुकान के शटर टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इस बारे में विवेक को सूचना दी और मौके पर पुलिस को बुलाया गया।
दुकान मालिक विवेक कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 11 डीजे मशीनें, 3 मिक्सर मशीनें, लाइट, तार सहित लगभग 10 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है।
बाईट विवेक कुमार दुकानदार
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-2-7-25
Slug-Child death
Anchor- ओढ़नी डैम में डूबने से 16 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
Vo -बांका जिले के पर्यटक स्थल ओढ़नी डैम में नहाने के क्रम डूबने से एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान बांका टाऊन थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के आंचल शर्मा के पुत्र गुरु नंदन शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार गमाली पूजा के अवसर पर नंदन लड्डू लाने हेतु कटेली मोड गया था। वहां से वह अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर ओढ़नी डैम नहाने चला गया । जहां नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। यह देख उसके अअन्य साथियों के शोर मचाने पर डैम कर्मचारियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद अचेता अवस्था में बच्चे को डेम से निकाला गया। परिजनों द्वारा बच्चे को अचेता अवस्था में बांका सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां दहाड़ मार कर रोने लगी। और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गया ।मृतक गुरु नंदन शर्मा 11वीं कक्षा का विद्यार्थी था।
Byite-ग्रामीण दोस्त।
Report-Birendra banka
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
केकड़ी : मूसलाधार बरसात के चलते केकड़ी तेली मोहल्ले में बाढ़ जेसे हालात
नगर परिषद की लापरवाही के चलते केकड़ी में सड़कों ने लिया नदियों का रूप
घरों में पानी भर जाने के चलते लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर
नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
रिपोर्टर अभिजीत दवे
इनफॉर्मर बालमुकुंद वैष्णव
मो.9414434993
जिला अजमेर
लोकेशन केकड़ी
ट्विटर @VaishnavBal
केकड़ी, 2 जुलाई। बुधवार रात को हुई तेज बारिश ने शहर की सड़कों को नदियों में तब्दील कर दिया। तैली मोहल्ला में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां 4 फीट तक पानी भर गया। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। नगर परिषद कार्यालय, चौपाटी, पंचायत समिति कार्यालय, कटला मस्जिद, अस्थल मोहल्ला और पुराना हॉस्पिटल रोड पूरी तरह जलमग्न हो गए। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर परिषद की लचर नालों की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से अब तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
0
Share
Report
Khalilabad, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक पर उसकी प्रेमिका ने हमला कर दिया और किसी उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। लहूलुहान युवक भागकर अपने घर पहुंचा जहाँ से परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
वीओ- मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । बताया जाता है कि गांव का रहने वाला विकास नाम का युवक उसी गांव की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात में युवती ने युवक को फोन करके मिलने के लिए अपने घर बुलाया। प्रेमी युवक रात में अपनी प्रेमिका मिलने उसके घर पहुंचा। वह रात भर उसके साथ रहा। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने प्रेमी पर चाकू या धारदार ब्लेड से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर घायल हो गया । युवक सुबह वहाँ से अपने घर पहुंचा और परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया। फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। परिजन मामले में पुलिस कार्यवाई की बात कर रहे हैं।
बाइट- परिजन
बाइट- डॉक्टर सिराज अहमद, चिकित्सक जिला अस्पताल
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-यमुनोत्री राजमार्ग सिलाई बैंड ओर ओजरी के पास बंद खोलने में जुटा प्रशासन,लापता 07 मजदूरों की खोजबीन जारी
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड ओर ओजरी के पास बंद मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी का कहना है कि सिलाई बैंड के पास जेसीबी मशीनें आरपार हो चुकी लेकिन वाहनों का आवागमन जल्द किया जाएगा वहीं ओजरी के पास मार्ग अभी बंद है जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है।लापता 07 मजदूरों की तलाश NDRF,SDRF, पैरामिलिट्री सहित अन्य रेस्क्यू टीमों के द्वारा लगातार की जा रही है।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर फंसे करीब 400 यात्रियों पैदल निकला गया है और वाहनों से बड़कोट पहुंचाया गया है स्यानाचट्टी के कुशाला कुपड़ा को जोड़ने वाले मोटर पुल की एप्रोच वाल क्षतिग्रस्त हुई जिससे ग्रामीणों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। यमुनोत्री विधायक ने कहा कि लगातार जिलाधिकारी सहित पूरी प्रशासन की टीम और स्वयं मैने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है।मार्ग में फंसे यात्रियों को भी निकाला गया और करीब 2-3 दिन में वाहनों का आवागमन सुचारू होने की संभावना है।
बाइट-01प्रशांत आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
बाइट-02संजय डोभाल विधायक यमुनोत्री
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट
आषाढ़ शुक्ल षष्ठी मंगलवार की रात भगवान जगन्नाथ ओर माता जानकी परिणय सूत्र में बंधे. इस अलौंकिक विवाह के साक्षी बने हजारो श्रृदालु. कस्बे के गंगाबाग में चल रहे मेले के पॉचवे दिन वरमाला महोत्सव का मौका था. जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव के तहत मंगलवार को माता जानकी ओर जगन्नाथ जी का पाणिग्रहण संस्कार वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ. मंत्रोचार के बीच विधी विधान के साथ उनको फेरो पर ले जाया गया. जहॉ वरमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भगवान की अदभुत झांकी को निहारने व एक झलक पाने को श्रृदालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा.इससे पहले कस्बे के चौपड बाजार स्थित प्राचीन मंदिर से शाम करीब साढे सात बजे गाजे बाजे के साथ जानकी माता की सवारी गंगाबाग पहुॅची. वहॉ पुष्प वर्षा की गई. भगवान जगन्नाथ के जयकारो से मेला स्थल गूँज उठा. इस पूर्व ठिकाना गंगाबाग पर मंहत पूरणदास व पंडित मदनमोहन शास्त्री पहुचें. जहां मंहत प्रकाश दास ने पुष्प वर्षा कर भगवान की अगवानी की. बारातियो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. जहॉ बडी संख्या मे श्रृद्धालूओ ने प्रसाद ग्रहण किया. गंगाबाग में चल रहे भगवान जगन्नाथ मेले के पांचवे दिन मंगलवार को मेले में कस्बा सहित आसपास के गांव के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
बाइट__पण्डित मदन मोहन शास्त्री
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में आज अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटीया ढाला एन एच 28 की है। मृतक युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 1 निवासी योगेंद्र शर्मा के पुत्र जितेंद्र शर्मा के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि जितेंद्र शर्मा वेल्डिंग दुकान में मजदूरी का काम करता था और पिछले रात से ही वह घर से बाहर निकला हुआ था। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन भी की गई थी। लेकिन आज अहले सुबह झमटीया ढाला के समीप एनएच 28 पर उसका शव बरामद किया गया। हालांकि पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में मौत बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है । फिलहाल जितेंद्र शर्मा की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
बाइट राजा कुमार भाई
0
Share
Report
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- युवक और युवती का फंदे से लटका मिला शव
- एक साथ दो शव मिलने से फैली सनसनी
- युवक के पैंट पर खून के निशान
- युवती के सिर पर चोट का निशान
- दोनों की हत्या करके पेड़ से लटकाने की आशंका
- दोनों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
- मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
- तमकुहीराज थाने के परसौन गांव का मामला
0
Share
Report