बुलंदशहर के खुर्जा में खाद्य सुरक्षा विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट्स बरामद किए हैं। गोदाम से केक, बिस्किट, रस्क समेत करीब 20 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी सामान को नष्ट कर दिया। वहीं, पशु आहार की आड़ में एक्सपायरी प्रोडक्ट्स बेचने की आशंका भी जताई जा रही है। टीम ने मौके से छह नमूने जमा कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।