Back
Mohit Gomat
Bulandshahr201310

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट्स बरामद

Mohit GomatMohit GomatOct 29, 2024 06:34:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा में खाद्य सुरक्षा विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट्स बरामद किए हैं। गोदाम से केक, बिस्किट, रस्क समेत करीब 20 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी सामान को नष्ट कर दिया। वहीं, पशु आहार की आड़ में एक्सपायरी प्रोडक्ट्स बेचने की आशंका भी जताई जा रही है। टीम ने मौके से छह नमूने जमा कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर के BSF जवान सतेंद्र पाल सिंह का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Mohit GomatMohit GomatOct 26, 2024 06:07:58
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के भटौना गांव में BSF जवान सतेंद्र पाल सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा। ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से कल उनका निधन हो गया था। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तैनात जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां गुलावठी के भटौना में नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर: मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला, परिवार लगा रहे हत्या का आरोप

Mohit GomatMohit GomatOct 14, 2024 09:43:41
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार न करने की बात कही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। परिवार का कहना है कि गिरफ्तारी न होने तक वे मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। यह मामला कोतवाली सिकंदराबाद के गेंदपुर और शेखपुर गांव का है।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में कैंटर से टकराई बाइक, 2 की गई जान और 2 घायल

Mohit GomatMohit GomatOct 12, 2024 18:23:24
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में एक दुर्घटना में तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर कैंटर वाहन में जा घुसी। हादसे में दो युवकों की मौके पर जान चली गई, जबकि एक बच्ची और एक किशोर घायल हो गए। चारों व्यक्ति एक ही बाइक पर गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। घटना खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के बगराई गांव के निकट NH 34 पर हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

0
Report
Advertisement
Bulandshahr203001

बुलन्दशहर में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में शराब तस्कर को पकड़ा, मुठभेड़ में हुई कार्रवाई

Mohit GomatMohit GomatOct 11, 2024 13:02:46
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर में सिटी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बेचते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा किया, जो झाड़ियों में छिपा हुआ था। आबकारी सिटी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में तस्कर के पास से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया, और पुलिस उसके अन्य संबंधों की जांच कर रही है।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलन्दशहर में त्यौहार और जुमे की नमाज के लिए पुलिस अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

Mohit GomatMohit GomatOct 11, 2024 12:45:38
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर में त्यौहार और जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। डीएम और एसएसपी ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को साम्प्रदायिक सौहार्द का महत्व समझाया। एसएसपी श्लोक कुमार ने शांति और सहयोग की अपील की।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलन्दशहर में डीएम-एसएसपी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की

Mohit GomatMohit GomatOct 11, 2024 12:43:54
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर में डीएम और एसएसपी ने औरंगाबाद क्षेत्र के खेतों में जाकर किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए समझाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पराली खरीदने के लिए तैयार है, ताकि किसान इसका उचित निपटारा कर सकें।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में फौजी की जान जाने पर ग्रामीणों का विरोध, फ्लाईओवर पर जाम

Mohit GomatMohit GomatOct 11, 2024 12:35:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा में एक फौजी पर गोली चलाकर जान ले ली गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया। वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में FDA की छापेमारी: मिलावटखोरों में मचा हड़कंप!

Mohit GomatMohit GomatOct 09, 2024 13:44:40
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में दीपावली से पहले मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए FDA ने गुलावठी और औरंगाबाद में 9 व्यापारियों के यहां छापेमारी की। इस दौरान कूटू के आटे, दूध, मावे और रसगुल्ले सहित 13 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। FDA की इस कार्रवाई से जिले के मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 13 ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज

Mohit GomatMohit GomatOct 09, 2024 07:11:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में अवैध बालू खनन के खिलाफ एसडीएम और सीओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया। ये ट्रैक्टर-ट्रालियां अवैध रूप से बालू खनन में लगी हुई थीं। डिबाई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों की इस सख्त कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वालों में खलबली मची है।

1
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में गंगास्नान के दौरान दो किशोर गंगा में बहे, तलाश जारी

Mohit GomatMohit GomatOct 07, 2024 02:12:10
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के रामघाट पर गंगास्नान के दौरान दो किशोर गंगा में बह गए। तलाश के लिए करीब 8 घंटे से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस, गोताखोर, PAC प्लाटून और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ जब किशोर स्नान करते समय पांव फिसलने से डूब गए। सूचना मिलने के बाद ADM, SDM और CO के साथ भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है।

1
Report
Bulandshahr203001

सिकंदराबाद पथराव के बाद बुलंदशहर पुलिस अलर्ट, SSP ने किया फ्लैग मार्च

Mohit GomatMohit GomatOct 06, 2024 05:16:01
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में हुए पथराव की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। SSP बुलंदशहर ने खुर्जा में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। SSP ने बताया कि सिकंदराबाद प्रकरण को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में 22 साल बाद घर लौटा खोया बेटा, परिवार में छाई खुशी की लहर

Mohit GomatMohit GomatOct 04, 2024 09:40:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में 22 साल बाद घर लौटा एक बेटा, जो माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था। बबलू नाम का यह युवक 22 साल पहले घर छोड़कर दिल्ली पहुंचा था। वहां एक दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से उसकी याददाश्त चली गई थी। पिछले 22 साल से दिल्ली में नौकरी कर रहा युवक को आगरा GRP ने उसकी पहचान के आधार पर खोज निकाला। GRP पुलिस युवक को लेकर बुलंदशहर के गांव धनोरा पहुंची जहां 22 साल बाद खोए हुए बेटे से मिलकर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

1
Report
Bulandshahr203001

नवविवाहित युवती ने SP सिटी के सामने अपने परिजनों के साथ जाने की दी सफाई

Mohit GomatMohit GomatOct 04, 2024 09:04:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

ऑनर किलिंग के डर से SSP ऑफिस में फरियाद लेकर पहुंची नवविवाहित युवती को परिजनों द्वारा जबरदस्ती उठाकर ले जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। SP सिटी ने देर शाम बताया कि युवती को अगवा करने वाले वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो में नजर आ रही युवती ने SP सिटी के सामने पेश होकर कहा कि वह अपने परिजनों के साथ अपनी मर्जी से गई थी। युवती अपने पति के साथ SSP ऑफिस अपने पीहर वालों के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर सुबह पहुंची थी।

1
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में नवरात्रि महोत्सव, माँ काली की भव्य शोभायात्रा

Mohit GomatMohit GomatOct 03, 2024 15:21:45
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में नवरात्रि के पहले दिन माँ काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। शोभायात्रा में माँ काली एक हाथ में तलवार और दूसरे में खप्पर लिए नजर आईं। इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए और भारी पुलिस बल तैनात किया। कोतवाली नगर क्षेत्र में आयोजित इस शोभायात्रा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और धार्मिक उल्लास का माहौल बनाया।

1
Report
Bulandshahr203001

10 साल बाद फरार आरोपी की खुर्जा पुलिस ने की गिरफ्तारी!

Mohit GomatMohit GomatOct 03, 2024 12:05:56
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में एक हत्या मामले के एक फरार आरोपी को खुर्जा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 10 साल से फरार था और उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बता दें कि एक युवक का शव अक्टूबर 2014 में रामघाट थाना क्षेत्र के गांव परिहावली के निकट पुलिया के नीचे मिला था। इस मामले में शामिल 2 अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। खुर्जा नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज के थाना धूमनगंज क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया।

1
Report
Bulandshahr203001

कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने परिसर में किया धरना प्रदर्शन

Mohit GomatMohit GomatOct 03, 2024 11:58:15
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने परिसर में धरना प्रदर्शन किया। बिना कैमिकल की लैब ,क्लास रूम में अव्यवस्था, महाविद्यालय में गंदगी व प्रयोगात्मक परीक्षा जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। बीए, बीएससी, एमए के छात्रों का आरोप क्लासरूम में नियमित रूप से शिक्षक नहीं पढ़ा रहे। सूचना पर पहुंचे SDM खुर्जा दुर्गेश सिंह ने छात्रों से वार्ता कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। छात्रों ने 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन SDM को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।

0
Report
Bulandshahr203001

ऑनर किलिंग के डर से नवविवाहित युवती को SSP ऑफिस से उठाया गया

Mohit GomatMohit GomatOct 03, 2024 11:45:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

ऑनर किलिंग के डर से एसएसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची नवविवाहित युवती को जबरदस्ती उठाकर कर परिजन ले गए। अपने पति के साथ SSP ऑफिस अपने पीहर वालों के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर युवती पहुंची थी। शिकायत पत्र में खुद को, अपने पति और ससुरालीजनों को पीहर पक्ष से बताया था जान का खतरा, सना नाम की युवती ने 1 सितंबर को बुलंदशहर निवासी युवक के साथ गाज़ियाबाद में मुस्लिम रीति रिवाज से प्रेम विवाह किया था। SSP ऑफिस से युवती स्कूटी पर जबरदस्ती बैठाकर ले जाते हुए का वीडियो वायरल।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, ढोल बजाते हुए ब्लॉक पहुंचे

Mohit GomatMohit GomatOct 01, 2024 16:07:02
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के किसानों ने ग्रामीण इलाकों में बंदर और कुत्तों के बढ़ते आतंक के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। किसान ढोल बजाते हुए गुलावठी ब्लॉक पहुंचे और वहां धरना दिया। उन्होंने एडीओ सुरेंद्र भाटी को सक्षम अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह धरना भाकियू सम्पूर्ण भारत के बैनर तले आयोजित किया गया।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलन्दशहर में हाइडिल एसडीओ का रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल

Mohit GomatMohit GomatOct 01, 2024 10:04:46
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर में हाइडिल एसडीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वायरल वीडियो में कंज्यूमर से 50 हज़ार की रिश्वत लेते एसडीओ दिख रहा। इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन की स्वीकृति के लिए एसडीओ पर डेढ़ लाख रुपये मांगने का आरोप। कंज्यूमर द्वारा ही 50 हज़ार की रिश्वत देते हुए वीडियो रेकॉर्ड करने का किया जा रहा दावा। एसडीओ कृष्णा कौशिक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात है वायरल वीडियो में दिख रहे।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में सुपारी किलर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़

Mohit GomatMohit GomatSept 05, 2024 08:45:17
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में पूर्व प्रधान को मारने वाले सुपारी किलर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़। सुपारी किलर बल्लू के दोनों पैरों में लगी गोली मौजूदा प्रधान के इशारे पर की गई थी। पूर्व प्रधान और भाजपा नेता को मारा, पूर्व प्रधान रामवीर को मारने के बाद आज उसके बेटे को सुपारी किलर्स मारने जा रहे थे। 5 दिन पूर्व गोलियां मारकर पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप को मार दिया था। सलेमपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ और पुलिस ने घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस, बाइक, नकदी बरामद किया।

0
Report
Bulandshahr203001

सिकंदराबाद की बेटी रिफा ने एमएससी कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया

Mohit GomatMohit GomatSept 03, 2024 13:07:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर की सिकंदराबाद निवासी रिफा राना ने एमएससी कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रिफा ने 84.6 प्रतिशत अंक पाकर CCS यूनिवर्सिटी में टॉप किया। यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने मेरठ में रिफा को प्रशस्ति पत्र सौंपा। रिफा आईपी कॉलेज बुलंदशहर की छात्रा हैं और मोहल्ला चौधरीवाड़ा, सिकंदराबाद की निवासी हैं।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में 1416 लीटर अवैध शराब कोर्ट के आदेश पर नष्ट

Mohit GomatMohit GomatAug 31, 2024 16:21:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 1416 लीटर शराब को नष्ट कर दिया। सलेमपुर पुलिस ने 40 मुकदमों में यह अवैध शराब जब्त की थी। आज सीओ और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में महिला अपराधों के विरोध में छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Mohit GomatMohit GomatAug 31, 2024 07:33:02
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा में स्कूली छात्राओं ने देश में बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया। भारत विकास परिषद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर दोषियों को फांसी की मांग की और कविताओं के माध्यम से पीड़िताओं के लिए न्याय की गुहार लगाई। रैली विद्यालय से शुरू होकर भृगु सदन, जेवर अड्डा, गांधी रोड और सुभाष रोड होते हुए नगर भर में घूमी।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर के खुर्जा में जन्माष्टमी पर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, घर घर नंदलाल की जयकार गूंज उठी

Mohit GomatMohit GomatAug 26, 2024 17:44:14
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
खुर्जा की बात करे तो जन्माष्ठमी के दिन हर घर में कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, महिलाएं पुरुष आज के दिन व्रत रख कर पूजा अर्चना करते है, पूरा दिन लोग कृष्ण की भक्ति में भक्तिमय रहते है। बांके बिहारी सेवा मंडल की तरफ से खुर्जा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बांकेबिहारी सेवा मंडल के द्वारा भव्य से शोभा यात्रा भी निकाली जा रही है, विशाल शोभा यात्रा को देखने के लिये बुलंदशहर समेत आसपास के जिलों से श्रदालु आ रहे है।
0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में हाईटेंशन लाइन टच होने से ट्रक में करंट, परिचालक की गई जान

Mohit GomatMohit GomatAug 26, 2024 06:26:38
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के खानपुर-अमरगढ़ रोड पर नगरिया के पास एक हादसा हुआ। हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण एक ट्रक में करंट उतर गया। हादसे में ट्रक में बैठे परिचालक की जान चली गई और चालक समेत चार अन्य लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

0
Report