
बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट्स बरामद
बुलंदशहर के खुर्जा में खाद्य सुरक्षा विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट्स बरामद किए हैं। गोदाम से केक, बिस्किट, रस्क समेत करीब 20 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी सामान को नष्ट कर दिया। वहीं, पशु आहार की आड़ में एक्सपायरी प्रोडक्ट्स बेचने की आशंका भी जताई जा रही है। टीम ने मौके से छह नमूने जमा कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।
बुलंदशहर के BSF जवान सतेंद्र पाल सिंह का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
बुलंदशहर के भटौना गांव में BSF जवान सतेंद्र पाल सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा। ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से कल उनका निधन हो गया था। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तैनात जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां गुलावठी के भटौना में नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
बुलंदशहर: मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला, परिवार लगा रहे हत्या का आरोप
बुलंदशहर में मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार न करने की बात कही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। परिवार का कहना है कि गिरफ्तारी न होने तक वे मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। यह मामला कोतवाली सिकंदराबाद के गेंदपुर और शेखपुर गांव का है।
बुलंदशहर में कैंटर से टकराई बाइक, 2 की गई जान और 2 घायल
बुलंदशहर में एक दुर्घटना में तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर कैंटर वाहन में जा घुसी। हादसे में दो युवकों की मौके पर जान चली गई, जबकि एक बच्ची और एक किशोर घायल हो गए। चारों व्यक्ति एक ही बाइक पर गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। घटना खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के बगराई गांव के निकट NH 34 पर हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बुलन्दशहर में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में शराब तस्कर को पकड़ा, मुठभेड़ में हुई कार्रवाई
बुलन्दशहर में सिटी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बेचते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा किया, जो झाड़ियों में छिपा हुआ था। आबकारी सिटी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में तस्कर के पास से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया, और पुलिस उसके अन्य संबंधों की जांच कर रही है।