Back
बुलेट पर रोमांटिक स्टंट कर रहे जोड़े का वीडियो वायरल, ट्रैफिक नियमों का उड़ाया मखौल।
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर में रील बाज़ रोमियो जूलियड आशिक टाइप बुलेट बाइक सवार उड़ा रहा है यातायात नियमों की धज्जियां।
बुलेट की टंकी पर महिला को बैठा बिन हेलमेट हाथ छोड़ जोखिम भरी बुलेट ड्राइव करते युवक का वीडियो सोशलेडिया पर हो रहा वायरल।
बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके का बताया जा रहा वायरल वीडियो
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAjay Kashyap
FollowSept 01, 2025 08:47:33Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में एक बार फिर बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों और मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है दरअसल बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन कनेक्शन तो दे दिया लेकिन कनेक्शन पर लगने वाली केबलों के लिए विद्युत विभाग खंभे लगाना भूल गया जिसके चलते बिजली के तार जमीन को छूते हुए जा रहे हैं , इतना ही नहीं जब जल भराव होता है तो पानी में करंट दौड़ रहा है, जिसका खामियाजा वहां के रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने विद्युत विभाग को कई बार इस मामले में अवगत कराया लेकिन हर बार सिर्फ उन्हें निराशा ही हाथ आई मामला बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी का है जिसमें 500 से अधिक परिवार रहते हैं लेकिन बिजली विभाग वहां पर लकड़ी के पोल लगाकर कनेक्शन दे रहा है जी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो देख जिन तारों में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी वह पानी में होते हुए जा रहे थे जिसके चलते वहां पर जिसके चलते जल भराव में बिजली का करंट दौड़ रहा है स्थानीय लोगों के मुताबिक आए दिन इन तारों की वजह से बरसातों में लोगों को करंट लग जाता है और कई जानवर भी इस करंट की चपेट में आ चुके हैं लिहाजा उन्होंने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट अरुण पाठक, स्थानीय निवासी
बाइट ...पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
बाइट विकास गोस्वामी, स्थानीय निवासी
बाइट शिव कुमार, स्थानीय निवासी
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 01, 2025 08:47:21Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0109ZUP_FZB_fuel_R )
Date-01/09/2025
नो हेलमेट, नो फ्यूल’
ANC-- यूपी में आज 1 सितंबर से 30 सितम्बर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत हुई है। योगी सरकार के निर्देश पर सभी 75 जिलों के जिलाधिकारी इसकी निगरानी करेंगें। ज़ी मीडिया की फिरोजाबाद टीम ने जब आज फिरोजाबाद में इस आदेश की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की तो एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों पर का कमोवेश एक समान स्थिति नजर आई सरकार के इस आदेश की किसी को भी जानकारी नहीं है। जहां पेट्रोल पंप के लोग कह रहे हैं, कि लोग मानने को तैयार नहीं है। लड़ने के लिए तैयार हैं, वही बाइक सवार लोगों का तर्क है कि हमें जानकारी नहीं है। इसलिए बिना हेलमेट के ही पेट्रोल लेने आए हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले कुछ और समय में लोग कितने जागरूक होते हैं,और पेट्रोल पंप स्वामी इस नियम को कितनी कढ़ाई के साथ पालन करा पाते हैं।
Walk threw
Byte- सेल्समैन
Byte - ग्राहक
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 01, 2025 08:47:14Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी ऋषभ मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से 1 सितंबर से 9 सितंबर तक चलने वाले जिला स्कूल ओलंपिक गेम्स के आयोजन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया। इस खेल महाकुंभ में 26 खेलों में बालक बालिका अपना हुनर दिखाएंगे और 3000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। खेलों का महत्व बच्चों के जीवन में बहुत अधिक है और इस आयोजन से बच्चों में खेल की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
वी/ओ.1- महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि बच्चों में उत्साह रहे बच्चों में खेल की भावना आए ऐसी भावना लेकर यह कार्यक्रम होता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का जो सपना है, खेलो इंडिया और खेलो इंडिया में जब बच्चे खेलेंगे तभी इंडिया खेलेगा और इस तरह के खेल झांसी में होना बहुत बड़ी बात है।
बाइट- बेबी रानी मौर्य .....कैबिनेट मंत्री
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 01, 2025 08:47:07Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर बारिश से जलमग्न हुआ कंपोजिट विद्यालय, पढ़ाई ठप, मिड-डे मील व कंप्यूटर उपकरण हुए बर्बाद
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। धर्मपुर ब्लॉक के पंचहटिया स्थित कंपोजिट विद्यालय भारी बारिश के चलते पूरी तरह जलमग्न हो गया। स्कूल परिसर में इतना पानी भर गया कि अंदर रखे सारे सामान बर्बाद हो गए। बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाए गए कंप्यूटर पानी में डूबकर खराब हो गए, वहीं मिड-डे मील का राशन भीग जाने से पूरी तरह खराब हो गया।
स्थानीय अध्यापकों के अनुसार, बारिश का पानी निकालने के लिए टिल्लू पंप लगाया गया और स्कूल से पानी बाहर कर दिया गया, लेकिन उसके बाद स्कूल में गंदगी और कीचड़ का अंबार रह गया। बदबू के चलते बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी।
अध्यापकों का कहना है कि बारिश होते ही विद्यालय में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और रखे सामान खराब हो जाते हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं निकला है।
फिलहाल विद्यालय के अंदर माटी और कीचड़ जम जाने से दुर्गंध फैल रही है और किताबें भी पूरी तरह भीग चुकी हैं।
बाईट-प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना रानी
बाईट-अनुपमा अध्यापिका
बाईट-बच्चे के परिजन
0
Report
KCKashiram Choudhary
FollowSept 01, 2025 08:46:57Jaipur, Rajasthan:
काशीरामजयपुर।
कोलकाता एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी।
इंडिगो की फ्लाइट 6E-491 में बिगड़ी एक यात्री की तबियत।
एक महिला यात्री की तबियत बिगड़ने पर भेजा गया अस्पताल।
अगरतला से कोलकाता आई थी यह फ्लाइट।
मेडिकल इमरजेंसी के चलते आगे आइजोल की फ्लाइट हुई आधे घंटे लेट।
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 01, 2025 08:46:50Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव युवाओं से संवाद
विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप का लोकार्पण
सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐप देश-दुनिया को सौंपा
सीएम मोहन यादव का संम्बोधन
काल गणना 300 वर्ष पहले हमारे देश से दुनिया मे जाती थी
वर्ष की गढ़ना का हिसाब ऋतु से बांध कर रखा है
तिथि गढ़ना के हिसाब से अधिकमास आता है
जो हम बोल रहे है उसका प्रमाण प्रकृति में देखे
अमावस्या ओर पूर्णिमा के दिन मानसिक रोगी की संख्या बढ़ती है
हमारा शरीर जल से बना हुआ है अमावस्या और पूर्णिमा पर मानसिक रोगियों को ज्यादा झटके आते है
आज सूर्यदय से कल सूर्यदय तक 30 मुहूर्त होते है
मुहूर्त का अर्थ शुभ या अशुभ मुहूर्त नही है
त्योहारों के आधार पर काम प्रभावित नही होना चाहिए
गांवों में आज भी अमावस्या के दिन काम बंद रहता है
सीएम हाउस प्रदेश की 9 करोड़ जनता का है
हमारे प्रदेश के गौरवशाली पृष्ठ को राजधानी तक होना चाहिए
अब तो मोबाइल के अंदर वैदिक घड़ी आ जायेगी
पश्चिम का समय जब तक था और पूर्व का समय आया है-सीएम
स्वदेशी के भाव को प्रधानमंत्री बड़ा रहे है
बदलते दौर में भारत का मान सम्मान बड़ा रहे है
हमें अपने प्राचीन काल के इतिहास पर गर्व है
यही समय है सही समय है
हम सब सौभाग्यशाली है
वैदिक घड़ी मोबाइल फोन में भी देखने को मिलेगी
ज्वार-भाटा की गणना भी हम करते आए हैं
सूर्योदय से सूर्योदय तक गणना का हिसाब है
प्राचीन गणना में 30 मुहूर्त हैं
हमारी गणना पूरी तरह वैज्ञानिक है
पीएम नरेंद्र मोदी इसरो में जाकर वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते
आदिकाल में हमारी समय की गणना देश-दुनिया में की जाति थी
हमने ऋतुओं तक को बांटा था
हमारे पास हर महीने का हिसाब-किताब पहले से था
केजरीवाल को सीएम ने डॉ मोहन यादव ने कलंक बताया
सीएम ने कहा केजरीवाल ने जेल में रहकर सरकार चलाई जो कि कलंक है
केजरीवाल को तो डूबकर मारना चाहिए।
आजादी के बाद से किसी भी मंत्री मुख्यमंत्री ने ऐसी बेशर्मी नहीं दिखाई।
वैदिक घड़ी सही समय दिख रही है, दुनिया को भारत का समय दिख रही है।
बदलते दौर में हमारे ज्ञान गंगा की धारा और आगे तक जाए।
वैदिक घड़ी के बारे हम सभी यार दोस्तो रिश्तेदारो को बताएंगे
मेरी ओर से सभी को बधाई
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 01, 2025 08:46:41Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में ऑटो चालक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उन्मेदखेड़ा मोड़ पर की गई। मृतक की पहचान गादियाना निवासी पवन के रूप में हुई है। आरोपी का नाम मोहित है। पुलिस ने आरोपी को मौका ए वारदात से चाकू का साथ गिरफ्तार कर लिया है
डीसीपी लखनऊ दक्षिणी निपुण अग्रवाल
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 01, 2025 08:46:34Ajmer, Rajasthan:
Padam Kothari 9829070420
किशनगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। हनुमानगढ़ मेगा हाइवे, अजमेर-जयपुर हाइवे और सर्विस लेन पर पानी भर जाने से सड़कें दरिया का रूप ले चुकी हैं। पहले से गड्ढों में तब्दील सड़कों पर अब बारिश का पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। रामनेर चौराया पुलिया के पास स्थिति सबसे भयावह है। यही मार्ग केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के आवास और उनके रोज़ाना के आवागमन का हिस्सा है, बावजूद इसके समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
क्षेत्रवासियों का गुस्सा अब खुलकर सामने है। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायक विकास चौधरी की कार्यशैली को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी किशनगढ़ की सड़कों से रोज़ाना हजारों श्रमिक गुजरते हैं, मगर खस्ताहाल हालात जस के तस हैं। मार्बल एसोसिएशन भी चुप है और NHAI के अधिकारी पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं। जनता की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। किशनगढ़ आज विकास की नहीं, बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है।
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowSept 01, 2025 08:46:26Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग - exclusive visual
दंतेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय।
दंतेवाड़ा के चूड़ई ठीकरा में बढ़ पीड़ितों से कर रहे है मुलाकात।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ राजस्व मंत्री टंका राम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप है मौजूद।
बाढ़ पीड़ितों से घर घर जाकर पूछ रहे है हालात।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 01, 2025 08:46:180
Report
AKAMAR KANE
FollowSept 01, 2025 08:45:56kolhapur, Maharashtra:
2c ला व्हिडिओ आणि बाईट जोडले आहे
---=-==
राष्ट्रीय ओबीसी महासंघाच्या साखळी उपोषणाची दखल सरकारकडून घेण्यात आली आहे... राज्यमंत्री पंकज भोयर यांनी संविधान चौकात राष्ट्रीय OBC महासंघाच्या उपोषणाच्या मंडपात आज भेट दिली
------------
बाईट-- पंकज भोयर, राज्यमंत्री
---------
पंकज भोयर बाईट
- मुंबईच्या रस्त्यावर आंदोलक गोंधळ घालत असल्याच्या तक्रारी आल्यात पण सरकार त्यावर सध्या कारवाई करणार नाही
- ते देखील आपलेच बांधव आहेत, सरकार चर्चेतून मार्ग काढण्याचा प्रयत्न करत आहे
- आंदोलकांशी चर्चा सुरू आहे पण सध्या आंदोलकांवर गुन्हे दाखल करण्याची सरकारची मानसिकता नाही
- मी सरकारचा प्रतिनिधी म्हणून साखळी उपोषणस्थळी भेट दिली( ओबीसी आंदोलन स्थळी )
- सरकार म्हणून आंदोलकांना आश्वस्त करतो की सरकार ओबीसी मधून सरसकट मराठ्यांना आरक्षण देणार नाही
0
Report
PVPankaj Verma
FollowSept 01, 2025 08:45:27Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :-- साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत सिद्धू कानू स्टेडियम रोड में आमने-सामने हुई बाइक की टक्कर। दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। हालांकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहाड़ी क्षेत्र के रहने वाले मंगल पहाड़िया का पुत्र अनीश पहाड़िया अपने घर से बाइक लेकर ससुराल जा रहा था, तभी सिद्धू कानू स्टेडियम के नजदीक मुख्य सड़क पर सामने से आ रही बाइक ने सीधी टक्कर मारी। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए, हालांकि एक बाइक सवार के सिर पर चोट लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसकी पहचान नहीं हो सकती है। प्राथमिक इलाज करने उपरांत चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी पवन कुमार सिंह की मदद से दोनों घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
*बाइट - अनीश पहाड़िया
घायल ।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 08:45:15Patna, Bihar:
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है और गांघी मैदान में महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राहुल गांधी आगे निकले लेकिन कु व्यवस्था का मंजर देखने को मिला हद तो तब हो गई राहुल गांधी ने जब माल्यार्पण किया और जिस टेबल पर किया इस पर कार्यकर्ता नेता खड़े होकर फोटो खींचने लगे कैमरा देखते हैं नीचे उतरने लगे महा गठबंधन के नेता इतने उग्र देखें कि उन्होंने अपने नेता के सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया गांधी मैदान में गांधी मूर्ति से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रुपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 01, 2025 08:45:05Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0109ZTJALG_AMALNER RAILWAY ROAD ISSUE
Assigned by -
Date- 01 -09-25
File _VDO 1 Photo
Byte -
जळगाव,अमळनेर
जळगावच्या अमळनेर येयील रेल्वे बोगद्यात पावसाचे पाणी साचण्याची समस्या कायम..
बोगद्यात मोठ्या प्रमाणावर पावसाचे पाणी साचल्यानंतर वाहनधारकांना करावी लागते कसरत..
बोगद्यात पाणी साचण्याच्या समस्येमुळे दुचाकीधारकांना पर्यायी रस्त्याचा करावा लागतो
गेल्या अनेक दिवसांपासून बोगद्यात पावसाचे पाणी साचण्याची समस्या आहे कायम...
पावसाचे साचणाऱ्या पाण्याची निचरा होण्याची कायमस्वरूपी उपाययोजना करून समस्या सोडविण्याची वाहनधारकांची मागणी..
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है जहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में उधार के पैसे मांगने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आगे और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर पथराव किया है। मारपीट इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस इस लाठी डंडों से मारपीट व पथराव की घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता हो गया है और दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
3
Report