Back
रामघाट के मंदिर में चोरों ने चोरी की, SP रोहित मिश्र पहुंचे
Retuka Nagla/Maharajpur, Uttar Pradesh
बुलंदशहर के रामघाट स्थित वनखंडेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की। चोरों ने मंदिर की जाली काटी, ताले तोड़कर परिसर में लगे 15 पीतल के घंटे चुरा लिए, जिनका कुल वजन लगभग डेढ़ कुंटल बताया जा रहा है। चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़ा, लेकिन पुजारी द्वारा दान पात्र खाली कर दिए जाने के कारण कुछ भी नहीं मिला। घटना की जानकारी पर SP रोहित मिश्र व CO रामकरन सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। यह मंदिर लोगों की आस्थाओं से जुड़ा है। महामंडलेश्वर ने जल्द खुलासे की मांग की है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Aonla, Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : अलीगंज के रास्तों से होकर निकलने वाले रास्तों पर नहीं ढंके गए ट्रांसफार्मर शिकायत हालांकि की बिजली विभाग का कहना है कि जल्दी कर दिया जाएगा.
14
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 13, 2025 06:36:38Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा में शनिवार को मध्यप्रदेश के महापौर की वार्षिक बैठक हुई, 11 जगहों के मेयर्स का आदिवासी रीति-रिवाजों व लोक नृत्य प्रस्तुतियां देकर स्वागत किया गया ,मंत्रियों ने महापौर को संबोधित किया,कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मैं बहुत कड़वा बोलता हूं सभी आखिरी कार्यकाल समझकर काम करें
इधर प्रतिमा बागरी ने महापौरों से अगले 20 साल का सोचकर योजना बनाने की बात कही, कार्यक्रम समापन पर कर्मचारी संघ ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण की मांग की
1
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 13, 2025 06:36:04CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।किसान की हत्या न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में एक किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र 58 वर्षीय किशोरी यादव अपने खेत का पटवन करने के बाद उसी खेत के बगल में बीच रोड के किनारे सोए हुए थे। इस दौरान पांच की संख्या में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि पहले ननिहाल में बसे हुए है। वर्ष 2022 में सकलदीप यादव से मामूली झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों तरफ से पूर्व में कांड दर्ज कराया गया था। इसी मुकदमे को उठाने की धमकी लगातार बदमाशों के द्वारा किसान किशोरी यादव को दी जा रही थी। केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी भी थी। इसके पूर्व भी किसान किशोर यादव पर हमला हुआ था। जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सकलदीप यादव को फिलहाल पुलिस अभीरक्षा में ले लिया है एवं पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस के एफएसएल कि टीम एवं डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। आपको बताने की नालंदा जिले में महज 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या और एक किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। जिससे साफ स्पष्ट होता है कि अपराधियों के ऊपर से कानून का खौफ समाप्त हो चुका है।
बाइट।नुरुल हक़, एसडीपीओ
बाइट।मृतक का पुत्र
बाइट।मृतक का भतीजा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 13, 2025 06:35:57Motihari, Bihar:
तपती गर्मी एवं इंद्र भगवान के रूठने से भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है। सीमा क्षेत्र में भूजलस्तर 17 से 28 मीटर नीचे चला गया है। रक्सौल एवं बिरंगज के लोग बूंद बूंद पानी के तरस गए है। रक्सौल एवं बिरंगज दोनों जगह जल का सामान्य रूप से संकट है। नेपाल के बिरगंज में पानी के टैंकर कम पड़े तो नेपाल प्रशासन ने अग्निश्मन वाहन को पानी सप्लाई में लगया गया है। बिरंगज महानगर पालिका के द्वारा प्रत्येक वार्डो में टैंकर एवं अग्निशमन विभाग के गाड़ी से पानी पहुँचा रहे है। पानी के लिए लोग लंबी लंबी लाइन लगा रहे है वही रक्सौल शहर में भी जल संकट का बड़ी समस्या है। लोगो के चापाकल सुख गए है। मोटर धोखा दे दिया है। मोटर से पानी आना बंद हो गया है। 25 वार्डो के नगर परिषद में मात्र 8 वार्ड में नलजल चालू है। बाकी 17 वार्डो में तीन टैंकर के भरोशे पानी सप्लाई किया जा रहा है। पानी की किल्लत के वजह से लोगो के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। लोग का समय से खाना और नहाना छूट गया है। बूंद बूंद पानी के लिए नगर परिषद के टैंकर पर निर्भर रहना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर टैंकर से पानी का राहत देनी की पहल किया जा रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरा का समान है। रक्सौल नगर परिषद के समाजसेवी सह उप पार्षद पति राकेश कुशवाहा का कहना है की पानी सप्लाई के लिए बेहतर विकल्प पर विचार किया जा रहा है।अभी तीन टैंकर उपलब्ध है उसी के माध्यम पानी सप्लाई किया जा रहा है। बाईट - राकेश कुशवाहा -रक्सौल नगर परिषद उप सभापति पति(उजला टी शर्ट) बाईट - मंजीत कुमार - स्थानीय निवासी
0
Share
Report
RZRajnish zee
FollowJul 13, 2025 06:35:51Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ अपनी अलग और रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं,आज नवादा से लौटने के क्रम में लिट्टी सेकते और चाय बनाते तस्वीर सामने आई..बख्तियारपुर फोर लेन के पास डॉ एस सिद्धार्थ ने रोड साइड चाय लिट्टी की दुकान पर खुद लिट्टी सेकी और चाय बनाकर चाय की चुस्की लेते दिखे
3
Share
Report
Aonla, Uttar Pradesh:
आंवला बरेली आंवला के सर गंगाराम सरस्वती ज्ञानपीठ में विश्व हिंदू परिषद का एक परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आँवला नगर के कई लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 06:35:15Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 40 घंटे हो रही बारिश के बाद बारिश थमने के बाद लगातार लोग जलभराव से परेशान देखे जा रहे है ,नदी तालाब लबालब भरने के बाद उसके आसपास रहने वालो की मुसीबत बढी हुई है ,स्थानीय वार्ड नं 37 किशोर तालाब के किनारे मकानो के अंदर दो फुट तक पानी भर गया है ,बीती रात लोगो की मुसीबत मे बीती तो दिन भी मुसीबत भर है ,सड़को पर पानी भरने से लोग डूबकर निकलने को मजबूर है लेकिन प्रशासन की इस मुसीबत मे नही पहुंची ,नगरपालिका दाबे तो बहुत करती है बारिश से निपटने के इतंजाम किये है ,लेकिन यह हाल देखने से ऐसा नही लगता है।
बाईट-आराध्य मिश्रा -स्थानीय नागरिक
बाईट-सिद्वगोपाल -स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 06:35:06Delhi, Delhi:
दिल्ली के वसंत विहार में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ऑडी कार ने रौंदाआरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
घटना 09 जुलाई 2025, रात 01:45 बजे , शिवा कैंप के वसंत विहार इलाके मे हुई.
आरोपी ड्राइवर उत्स्व शेखर ऑडी कार रफ्तार तेज थी मेडिकल जांच मे नशे की हालत मिला
शिवा कैम्प मे रहने वाली महिला प्रत्येकदर्शी ने बताया कि ऑडी कार बड़ी तेज रफ्तार से आई और पांच लोगों पर कुचलते हुए आगे निकल गई ड्राइवर ने शराब पी हुई थी
लोकेशन..बसंत बिहार
एंकर... दिल्ली मे रहिस जादे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से 5 पांच लोगो को कुचला दिल्ली पुलिस मिली जानकारी के अनुसार घटना जुलाई की है आरोपी ड्राइवर उत्स्व शेखर नोयडा से द्वारका की और जा रहा था बसंत बिहार इलाके शिवा कैम्प के लोगो सड़क के फुटपाथ पर सो रहे थे तेज रफ्तार कार ने सो रहे लोगो को कुचल दिया शिवा कैम्प रहने वाली कुसुम महिला महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया देर रात को लाइट गईं हुई सभी घर से बहार निकले हुऐ थे अचानक तेज रफ्तार ऑडी कार आती है फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल कर आगे निकल जाती है फिर ऑडी कार एक गाड़ी में टककर मार देती है मौके पर पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा है ड्राइवर नशे की हालत मे था सीधा खडा भी नहीं हो पा रहा था इतनी शराब पी हुई थी आरोपी ड्राइवर और सभी घायलों को हॉस्पिटल ले जाती है पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों के नाम लधी उम्र 40 वर्ष
बिमला, उम्र 8 वर्ष
साबामी उर्फ चिरमा, उम्र 45 वर्ष
नारायणी, उम्र 35 वर्ष
रामचंदर, निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष येसभी घायल व्यक्ति फुटपाथ पर सो रहे थे.
बाइट... कुसुम महिला प्रत्यक्षदर्शी शिव कैंप बसंत बिहार
पिटुसी... शरद भारद्वाज
0
Share
Report
CSCharan Singh
FollowJul 13, 2025 06:34:48Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :— दादा देव मंदिर में दिल्ली पुलिस और पालम 360 खाप द्वारा एक भव्य नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के साथ-साथ कई गांव के प्रधान और अधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों, अभिभावकों और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली देहात क्षेत्र में नशीले पदार्थों के बढ़ते दुष्प्रभाव के प्रति समाज को जागरूक करना था। "नशा मुक्त हो हर इंसान" के नारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और समस्त पंचायत, समाज के हर वर्ग ने इस अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया। इस मौके पर ACP अनिल शर्मा, DCP अमित गोयल और DC संतोष राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
360 खाप पालम के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, "दिल्ली देहात का युवा वर्ग तेजी से नशे की ओर बढ़ रहा है। हमें अपने गांवों को, अपने समाज को इस बर्बादी से बचाना है। हर परिवार को जागरूक होकर इस मुहिम का हिस्सा बनना होगा।
DC संतोष राय ने अपने संबोधन में कहा, दिल्ली पुलिस और पालम 360 खाप मिलकर 'नशा मुक्त दिल्ली देहात' अभियान चला रहे हैं। अगर हम अपने बच्चों को नशे से दूर रखेंगे, तो हमारा भविष्य उज्जवल होगा और युवा देश की सेवा में अग्रसर होंगे।
ACP अनिल शर्मा ने कहा, "दिल्ली देहात के इलाकों में नशे का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। पुलिस प्रशासन इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है।"
टिकटेक -- चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ( प्रधान, पालम 360 खाप )
टिकटेक -- संतोष राय ( DC, नजफगढ़ जोन निगम )
टिकटेक -- अनिल शर्मा ( ACP, दिल्ली पुलिस पालम )
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 06:34:27Kota, Rajasthan:
जिला कोटा
विधानसभा लाडपुरा
रिपोर्टर देवेंद्र गुर्जर
@ Devendr59623643
लाडपुरा कोटा
कैथून नगर में सघन पौधरोपण कार्यक्रम
विधायक कल्पना देवी पहुंची कैथून
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
विधायक ने कैथून थाना परिसर में लगाए पौधे
ढोल नगाड़े के साथ थाना परिसर में लगाए पौधे
थाना परिसर में पौधा लगाकर अभियान की करी शुरुआत
पुलिस विभाग व व्यापार संघ द्वारा चलाया गया अभियान
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 06:34:21Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,
नाथद्वारा इलाके में अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,
कार्रवाई के दौरान टीम ने एक गाड़ी को किया जप्त,
जप्त की गई पिकअप गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब की गई बरामद,
राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन पर हुई कार्रवाई,
राजसमंद आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में गणपतलाल सिंह सहित टीम की कार्रवाई,
फिलहाल अवैध शराब के कार्टन की गिनती का कार्य है जारी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 06:34:14Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री*
*फलोदी*
फलोदी के प्राचीन नीलकंठ महादेव शिव मंदिर सराय में विश्व शांति की कामना व शहर के सुख समृद्धि को लेकर यजमान हेमचंद गुचिया, मुरली व्यास,जसवंत पुरोहित,जेपी बोहरा के साथ प्रधान आचार्य सुरेश बोहरा के सानिध्य में मुंबई,गुजरात से आए 151 वेद पाठी पंडितों ने महारुद्राभिषेक कर भगवान शिव की लिंग पर दूध,जल व बिलपत्र से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 13, 2025 06:34:05Bihar:
समस्तीपुर में नल जल योजना ठप, चापाकल सूखे, पानी को तरस रहे लोग ,बीपीआरओ बोले- जल्द होगी शुरुआत ,उच्चाधिकारियों को दी जाएगी जानकारी
एंकर :बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। लेकिन समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत के भतही गांव वार्ड 7 में बीते तीन से चार वर्षों से हर घर नल का जल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है। जल जीवन हरियाली जैसे महत्वाकांक्षी अभियान के बावजूद इस वार्ड में पानी की एक बूंद भी नल से नहीं टपकी है। लगभग एक हजार से अधिक की आबादी वाले इस वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जहां गर्मी आते ही पहले से ही सूखने लगने वाले चापाकल अब पूरी तरह बंद हो गए हैं ।भतही वार्ड-7 में पानी की विकराल समस्या सरकार की "हर घर नल जल" योजना की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। जहाँ एक ओर लाखों खर्च कर पाइपलाइन और टंकी बनाए गए, वहीं दूसरी ओर जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है। सवाल यह भी उठता है कि आखिर जवाबदेही तय कौन करेगा ।
भतही वार्ड-7 निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार वर्षों से नल जल बंद है। अब तो एक महीना से अधिक हो गया, चापाकल भी सूख गया है। हमें प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द नल जल चालू किया जाए। शांति देवी ने बताया कि गांव में दो-तीन समरसेबल हैं, जिससे पूरा वार्ड किसी तरह पानी ले रहा है। नल जल पूरी तरह बंद है, अब तो जानवरों को भी पानी देना मुश्किल हो गया है। ललित कुमार सिंह ने कहा कि भतही में पानी को लेकर बड़ी समस्या है। खेतों में लगे बोरिंग या समरसेबल से लोग पीने-नहाने का काम कर रहे हैं। 80% से ज्यादा चापाकल सूख चुके हैं, प्रशासन की कोई नजर नहीं। शंभू कुमार सिंह ने बताया कि मैं अभी आधा किलोमीटर दूर से नहा कर निजी बोरिंग से लौटा हूं। गांव के सभी चापाकल सूख चुके हैं। पानी के लिए तरस रहे हैं और नल जल भी बंद पड़ा है। प्रमिला देवी ने महिलाओं की परेशानी पर रोशनी डालते हुए कहा कि गांव में पानी के लिए बहुत संकट है। बच्चों को नहाने और पीने के लिए समय पर पानी नहीं मिल रहा है। पशुओं को भी पानी पिलाना एक जंग जैसा हो गया है। ललित कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से नल जल बंद है। इस बारे में कई बार विभागीय जेई को फोन से जानकारी दी, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। सुबह 5 बजे से लोग लाइन में लगकर समरसेबल से पानी भरते हैं, जो दिन भर की जरूरत के लिए काफी नहीं होता। परमेश्वर सिंह ने आक्रोश जताते हुए कहा कि तीन-चार साल से नल जल बंद है। एक महीने से चापाकल भी नहीं चल रहा। पानी नहीं मिलने से हालात बदतर हो गए हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा। लोग कह रहे हैं कि अगर पानी नहीं मिला तो रोड पर गाड़ी के नीचे आकर जान देंगे।
पंचायत समिति पति सह समाजसेवी उमेश यादव ने बताया कि भतही वार्ड-7 में जल संकट चरम पर है। कई बार प्रखंड व विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया, पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।अगर जल्द नल जल चालू नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे।इस संबंध में शिवाजीनगर बीपीआरओ राजू कुमार ने बताया कि पीएचईडी के जेई से बात की गई है। जेई ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी जाएगी।
वाइट : सुरेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण
वाइट: उमेश यादव, पंसस पति
वाइट : ललित कुमार,ग्रामीण
वाइट :शांति देवी ,ग्रामीण महिला
वाइट : राजू कुमार ,बीपीआरओ
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 13, 2025 06:33:50Purnia, Bihar:
पूर्णिया में एक कलयुगी पत्नी ने अपनी ही पति को सोई अवस्था में दबिया से कटकर नृशंस हत्या कर दिया । इसके बाद अपने बेटा को भी काटने के लिए दबिया फेंका । लेकिन वह बाल बाल बच गया। घटना धमदाहा थाना के दमगड़ा राम अवतार चौक की है। घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी मृतक बालो दास के पुत्र शैलेंद्र ने कहा कि रात में उनके पिता मजदूरी कर घर आया । इसके बाद पत्नी से खाना मांगा तो वह झगड़ने लगी ।उसके बाद पति घर के आंगन में सो गया। वह भी अपने पिता के साथ सोया हुआ था। रात 10:30 बजे करीब उनकी मां उषा देवी दबिया लेकर आई और अचानक अपने पति बालो दास के गर्दन पर वार कर दी और गला काटकर उसकी हत्या कर दी । जब खून का छिटा उनके शरीर पर पड़ा तो वह जाग गया और अपनी मां को देखा पिता की बैरहमी से काट रहा था। तब वह चिल्ला कर भागने लगा तो उसके बाद मां बोली कि चिल्लाया तो तुमको भी काट देंगे । इसके बाद वह उसके ऊपर भी दबीया फेकी। लेकिन वह बाल बाल बच गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग और मृतक के चाचा भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने कहा कि मृतक की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था। जिस कारण यह घटना हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम में भेजा।
बाइट...
शैलेंद्र कुमार , प्रत्यक्षदर्शी मृतक का पुत्र
मृतक के चाचा
अनिल कुमार, सिपाही धमदाहा थाना
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 06:33:37Morena, Madhya Pradesh:
गुना
गुना जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर गुना जिले को राजस्थान से जोड़ने वाला छाबड़ा गुना रोड हुआ बंद दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कटारे जान जोखिम मे डालकर रास्ता पार कर रहे हैं ग्रामीण के यात्री भी थे घंटे से फंसे हैं जाम में प्रशासनिक तौर पर अभी तक लोगों को नहीं मिल पाई कोई मदद, गुना शहर में भी कई कॉलोनी हुई जलमग्न
1
Share
Report