Back
Anil Kumar
Ludhiana141008blurImage

अज्ञात चोरों ने कार चोरी की घटना को दिया अंजाम

Anil KumarAnil KumarAug 21, 2024 05:45:11
Ludhiana, Punjab:

नरौरा के अणुविहार कॉलोनी गेट पर रहने वाले गजेंद्र सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार उनके घर के बाहर से सोमवार की रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। कार चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित गजेंद्र सिंह की तैयारी पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तलाश की जा रही है।

0
Report
Bulandshahr203389blurImage

नरौरा में स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा रैली

Anil KumarAnil KumarAug 16, 2024 01:35:45
Narora, Uttar Pradesh:

नरौरा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को दो तिरंगा रैलियां निकाली गईं। इरीगेशन इंटर कॉलेज के छात्र, छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्य मनोज शर्मा के नेतृत्व में नगर में रैली निकाली। छात्रों ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए। इसके अलावा, राजघाट स्थित रघुनाथ बारहसैनी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी प्रधानाचार्य प्रवेश गुप्ता के नेतृत्व में राजघाट में तिरंगा रैली निकाली।

0
Report
Bulandshahr203389blurImage

नरोरा में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

Anil KumarAnil KumarAug 15, 2024 07:30:32
Narora, Uttar Pradesh:

नरौरा नगर पंचायत के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर पंडित दीनदयाल चौक स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विहार से कॉलोनी गेट पटवारी मंदिर तक विशाल तिरंगा यात्रा निकली गई जिसका शुभारंभ विधायक सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि किताब सिंह यादव, थाना प्रभारी हरवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी रामेश्वर दयाल एवं नगर पंचायत के सभी सभासद, कर्मचारी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

0
Report
Bulandshahr203389blurImage

नरौरा पुलिस ने चार के खिलाफ की कार्यवाही

Anil KumarAnil KumarAug 07, 2024 11:43:54
Narora, Uttar Pradesh:

नरौरा थाना पुलिस ने गुन्नौर से चलकर अलीगढ की ओर जा रहे एक लोडर वाहन में क्षमता से अधिक पशु भरकर ले जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि वाहन में चार भैंस, तीन कटिया व 15 कटरा भरे हुए थे। जो पशुओं के साथ क्रूरता है।

0
Report
Bulandshahr203397blurImage

नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ा वहीं 1.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

Anil KumarAnil KumarAug 03, 2024 02:36:14
Shekhupur, Uttar Pradesh:

नरौरा बैराज पर गंगा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 42,000 क्यूसेक की वृद्धि हुई है। वर्तमान में बैराज से 1,28,716 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि की प्रवृत्ति देखी जा रही है।

0
Report
Bulandshahr203389blurImage

नरौरा की गंगा में बहती वृद्धा को गोताखोरों ने बचाया

Anil KumarAnil KumarAug 01, 2024 03:06:41
Narora, Uttar Pradesh:

नरौरा के राजघाट पर गंगा नदी में बह रही एक वृद्ध महिला को गोताखोरों ने बाढ़ की परवाह किए बिना बचाया। महिला डिबाई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जो गृह क्लेश से परेशान होकर कर्णवास गंगा घाट पर नदी में कूद गई थी। वह करीब पांच किलोमीटर तक बहती हुई आई। गोताखोरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे सकुशल बचाया। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

0
Report
Bulandshahr203389blurImage

नरौरा गंगा बैराज पर गंगा नदी में उफान, मीडियम फ्लड की श्रेणी में जलस्तर

Anil KumarAnil KumarJul 29, 2024 06:11:53
Narora, Uttar Pradesh:

नरौरा गंगा बैराज पर गंगा नदी उफान पर है। नरौरा बैराज के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता के अनुसार बेराज पर कुल पानी की आवक एक लाख 68 हजार 904 क्युसेक प्रति सेकंड हो रही है जिससे बैराज पर जल स्तर लो फ्लड को पार कर मीडियम फ्लड की श्रेणी में पहुंच गया है। बैराज से नदी की डाउन स्ट्रीम में 1,54,350 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जबकि एलजीसी नहर में 7,503 व पीएलजीसी नहर में 7,051 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

0
Report
Bulandshahr203399blurImage

रामघाट के मंदिर में चोरों ने चोरी की, SP रोहित मिश्र पहुंचे

Anil KumarAnil KumarJul 26, 2024 10:46:29
Retuka Nagla/Maharajpur, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के रामघाट स्थित वनखंडेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की। चोरों ने मंदिर की जाली काटी, ताले तोड़कर परिसर में लगे 15 पीतल के घंटे चुरा लिए, जिनका कुल वजन लगभग डेढ़ कुंटल बताया जा रहा है। चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़ा, लेकिन पुजारी द्वारा दान पात्र खाली कर दिए जाने के कारण कुछ भी नहीं मिला। घटना की जानकारी पर SP रोहित मिश्र व CO रामकरन सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। यह मंदिर लोगों की आस्थाओं से जुड़ा है। महामंडलेश्वर ने जल्द खुलासे की मांग की है।

0
Report
Bulandshahr203389blurImage

नरौरा गंगा बैराज पर ऑर्डिनरी फ्लड की श्रेणी में गंगा का जल स्तर, दो दिन से जल स्तर स्थिर

Anil KumarAnil KumarJul 26, 2024 07:01:30
Belaun, Uttar Pradesh:
नरौरा गंगा बैराज पर गंगा नदी का जल स्तर पिछले दो दिन से स्थिर बना हुआ है। बैराज के जल लेखा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बैराज से गंगा नदी की डाउन स्ट्रीम में 46019 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की निकासी की जा रही है। जल स्तर से सामान्य श्रेणी में है। दो दिन से जल स्तर स्थिर है। अभी जल स्तर से डाउन स्ट्रीम में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है।
0
Report