
अज्ञात चोरों ने कार चोरी की घटना को दिया अंजाम
नरौरा के अणुविहार कॉलोनी गेट पर रहने वाले गजेंद्र सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार उनके घर के बाहर से सोमवार की रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। कार चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित गजेंद्र सिंह की तैयारी पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तलाश की जा रही है।
नरौरा में स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा रैली
नरौरा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को दो तिरंगा रैलियां निकाली गईं। इरीगेशन इंटर कॉलेज के छात्र, छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्य मनोज शर्मा के नेतृत्व में नगर में रैली निकाली। छात्रों ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए। इसके अलावा, राजघाट स्थित रघुनाथ बारहसैनी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी प्रधानाचार्य प्रवेश गुप्ता के नेतृत्व में राजघाट में तिरंगा रैली निकाली।
नरोरा में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
नरौरा नगर पंचायत के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर पंडित दीनदयाल चौक स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विहार से कॉलोनी गेट पटवारी मंदिर तक विशाल तिरंगा यात्रा निकली गई जिसका शुभारंभ विधायक सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि किताब सिंह यादव, थाना प्रभारी हरवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी रामेश्वर दयाल एवं नगर पंचायत के सभी सभासद, कर्मचारी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।
नरौरा पुलिस ने चार के खिलाफ की कार्यवाही
नरौरा थाना पुलिस ने गुन्नौर से चलकर अलीगढ की ओर जा रहे एक लोडर वाहन में क्षमता से अधिक पशु भरकर ले जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि वाहन में चार भैंस, तीन कटिया व 15 कटरा भरे हुए थे। जो पशुओं के साथ क्रूरता है।
नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ा वहीं 1.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा
नरौरा बैराज पर गंगा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 42,000 क्यूसेक की वृद्धि हुई है। वर्तमान में बैराज से 1,28,716 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि की प्रवृत्ति देखी जा रही है।