Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

नदी में स्टंट लगा रहा था युवक, रेस्क्यू जारी

Jul 27, 2024 09:40:19
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलन्दशहर में दोस्त के साथ नदी में नहाने गया युवक पानी में बह गया। नदी में छलांग लगाकर नहाते वक्त 18 वर्षीय युवक हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना पर सीओ व नायब तहसीलदार फ़ोर्स समेत मौके पर पहुंचे और तलाश जारी है। स्थानीय गोताखोर युवक ढूंढने में जुटे रहे। मामला गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंठा में काली नदी के पुल का है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSR.B. Singh
Jan 22, 2026 14:47:55
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ जिले में मत्स्य पट्टे के लिए सालों से दफ्तरों के चक्कर काट रही परेशान महिला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमकर किया हंगामा, पीड़ित महिला का आरोप है की वह मत्स्य पालन के पट्टे के लिए सालों से दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला, महिला ने मत्स्य विभाग की महिला अधिकारी पर दूसरे पक्ष से पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया है, महिला का कहना है की सरपंच और मत्स्य विभाग की प्रभारी ने आपसी मिलीभगत कर दस्तावेजों में मछुआ समाज की मौजूदगी नहीं होने का गलत उल्लेख किया जिससे उसे पट्टे से वंचित किया जा रहा है, वही इस पूरे मामले में अपर कलेक्टर का कहना है की इस पूरे मामले की जांच के लिए जनपद पंचायत सीईओ कहाँ गया है जांच रिपोर्ट आते ही उसका निराकरण किया जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 14:47:51
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना फरिहा का किया गया वार्षिक निरीक्षण वार्षिक निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर, यूपी कॉप ऐप, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल एवं महिला हेल्पडेस्क पर महिलाओं से सम्बन्धित प्राप्त होंने वाले प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण की गहन समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । *साथ ही यक्ष एप के सम्बन्ध में भी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया एवं उनके अद्यावधिक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता को चेक किया गया तथा मालखाने का निरीक्षण किया गया । थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, जिलाबदर अपराधियों, एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब एवं निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए । थाना मालखाना / शस्त्रागार में उपलब्ध समस्त शस्त्रों / कारतूसों का भौतिक निरीक्षण करते हुए उनके सुरक्षित संचालन व साफ सफाई / रख-रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर महिला सुरक्षा एवं सहायता से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा अवगत कराया गया कि समय-समय पर शिकायकर्ता महिला की थाने पर काउंसलिंग भी की जाए साथ ही उनको अपना मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराते हुए समय-समय पर शिकायतकर्ता से वार्ता भी करें । सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ शालीन एवं मधुर व्यवहार किया जाए तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अद्यावधिक करते हुए समयबद्ध एवं निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा भूमि विवाद रजिस्टर व शस्त्र रजिस्टर अद्यावधिक न होंने पर सम्बन्धित को सख्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही समयबद्ध माल रिलीज न करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पुलिस लाइन में ट्रेनिंग करने वाले रिक्रूट आरक्षियों के थाने पर समुचित व्यवस्थापन के सम्बन्ध में भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 14:47:38
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक की मीरगंज शाखा के अध्यक्ष पद के चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता होरीलाल गंगवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। गुरुवार को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन होने से समर्थकों और क्षेत्रीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर ब्लॉक परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, भगवान सिंह, गन्ना समिति के डायरेक्टर रमेश कुर्मी, प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू कुर्मी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा डॉ. महीपाल गंगवार, भानु प्रताप गंगवार, गजेंद्र सिंह गंगवार, राजू भारती, ओमपाल गंगवार एवं भगवान सिंह एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल-मालाएं पहनाकर बधाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए होरीलाल गंगवार ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे बैंक से जुड़े किसानों और खाताधारकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे तथा बैंक की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी व मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। इसके पश्चात होरीलाल गंगवार समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले में अपने पैतृक गांव दियोसास पहुंचे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। गांव में जश्न का माहौल रहा और लोगों ने निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी व्यक्त की।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Jan 22, 2026 14:47:37
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा जिला न्यायालय ने आज एक महत्वपूर्ण फैसले में पिता और पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इन दोनों पर पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को पेट्रोल डाल जलाकर मारने का आरोप था। घटना लगभग एक साल पहले 12 अक्टूबर 2024 की है. खंडवा के नहाल्दा गांव का यह मामला है। 12 अक्तूबर 2024 को परिजन एक लड़की को जली हुई हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में ही लड़की के बयान दर्ज हुए। उसने अर्जुन और मांगीलाल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात बताई。 घटना के पांच दिन पहले आरोपी अर्जुन के पिता मांगीलाल ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। लड़की की रिपोर्ट पर आरोपी के पिता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जमानत मिलने के बाद पिता ने अपने बेटे को पूरा मामला बताया। पांच दिन बाद 12 अक्टूबर को अर्जुन ने लड़की को धमकाया कि तेरी रिपोर्ट के कारण मेरे पिताजी जेल गए। अर्जुन ने लड़की के घर में ही उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिला न्यायाधीश ने इस मामले में अर्जुन को मुख्य आरोपी और पिता को षड्यंत्र में सहआरोपी मानते हुए दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पिता पहले ही इसी मामले में जेल में बंद है。
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Jan 22, 2026 14:47:00
Seoni, Madhya Pradesh:5 हजार की रिश्वत लेते साल्हे कोसमी का ग्राम रोजगार सहायक पकड़ाया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्दी नाम जोड़ने और जल्दी राशि दिलवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत सिवनी जिले की ग्राम पंचायत साल्हे कोसमी तहसील बरघाट के ग्राम रोजगार सहायक ओमेंद्र कुमार पारधी को लोकायुक्त जबलपुर टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। ग्राम रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्दी नाम जोड़ने और जल्दी राशि दिलवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने ट्रेप कार्यवाही की है। आवेदक अब्दुल वाहब पिता मान्बुद खान निवासी ग्राम साल्हे कोसमी थाना बरघाट जिला सिवनी ने बताया था कि ओमेंद्र कुमार पारधी पिता जगन्नाथ पारधी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत साल्हे कोसमी तहसील बरघाट जिला सिवनी द्वारा आवेदक की पत्नी सबीना बी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम साल्हे कोसमी में आवास योजना में सबसे पहले नाम जोड़ने एवं आवास की राशि 150000 रूपये का आवंटन जल्दी कराने के लिए 5 हजार रुपये की मांग की गई थी। आज आरोपी के घर ग्राम साल्हे कोसमी बरघाट में 5000 रुपए लेते ग्राम रोजगार सहायक को रंगे हाथों उसके निज निवास से ट्रैप किया गया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण कानून 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में प्रभारी डी एस पी नीतू त्रिपाठी, शशि मर्सकोले निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jan 22, 2026 14:46:48
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान...गरियाबंद एंकर..गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में इन्दागांव मंडल पर कांग्रेस ने मृत कार्यकर्ता की नियुक्ति मंडल अध्यक्ष के रूप में कर दिया है।दो दिन पहले जब प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस ने मंडल अध्यक्ष की सूची जारी किया तब इसका पता चला। इंदागांव मंडल के लिए जिस रूपेंद्र सोम को अध्यक्ष बनाया गया था, उसकी मौत 23 अगस्त को हो गई थी।मौत के 5 माह बाद भी अगर सूची को कांग्रेस दुरुस्त नहीं कर पाई तो साफ है कि पार्टी के अंदरूनी व्यवस्था में समन्वय का अभाव है।हालांकि मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस सृजन अभियान के तहत सूची जुलाई माह में ही पूर्व पदाधिकारियों ने दे दिया था।जिला में नई कार्यकारिणी बनने से पहले अगस्त में दोबारा सूची बनाई गई तब मृतक कार्यकर्ता के बदले दूसरा नाम भेजा गया था।आज सूची संशोधन कर के दूसरा आदेश जारी किया जा रहा है
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 22, 2026 14:46:03
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव काका-पुतण्यावर गोमांस विक्रीच्या संशयावरून जमावाकडून बेदम मारहाण घटनेचा व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल Anchor जळगाव जिल्ह्यातून एक धक्कादायक प्रकार समोर आला आहे. फैजपूर येथील काका-पुतण्यावर गोमांस विक्रीच्या संशयावरून जमावाकडून बेदम मारहाण झाल्याची घटना घडली. जलील साबीर (वय ४३) व त्यांच्या अल्पवयीन पुतण्या फरहान हे दुचाकीने बागोदा येथून आंदलवाडीच्या दिशेने जात असताना काही तरुणांच्या घोळक्याने त्यांचे वाहन अडवून हल्ला केला. मारहाणीत दोघेही जखमी झाले असून त्यांना जळगाव जिल्हा रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल करण्यात आले आहे. या घटनेचा व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल झाला असून,घटनेनंतर कौमी एकता फाउंडेशन च्या वतीने पोलिसांना कारवाईसाठी आज पत्र देऊन कारवाईची मागणी केली आहे. पोलिसांनी अखेर जखमींचे जबाब नोंदवले. आणि गुन्हा दाखल करण्याची आला.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 22, 2026 14:45:31
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur जिले के कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में पुलिस ने धान के भूसे की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो पिकअप vehicle से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई; शराब कारोबारी पिकअप मौके से फरार हो गया. जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि दो युवक पिकअप वाहन से प्लास्टिक के थैले उतार रहे थे. पिकअप को मौके पर छोड़कर गांव की गलियों में भाग निकले. पूछताछ के बाद फरार आरोपियों की पहचान राजा कुमार और राजकुमार के रूप में हुई है, जो कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लग गई है. मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. पिकअप वाहन के धान भूसे के नीचे 100 कार्टून विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थीं, कुल मिलाकर 889 लीटर शराब बरामद हुई. भारतीय उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 14:41:51
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 14:40:39
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 14:39:41
Bareilly, Uttar Pradesh:आंवला, बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी आंवला के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी विशारतगंज के नेतृत्व में थाना विशारतगंज पुलिस की दो टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अलग अलग जगह से अभियुक्तगण 1. सतीश पुत्र धर्मवीर 2. सगीर खाँ पुत्र सद्दीक खाँ 3. याकूब पुत्र नत्थू खाँ 4. धर्मवीर पुत्र गिरधारी लाल 5. रोहताश पुत्र दुर्गा प्रसाद समस्त नि० ग्राम निशोई थाना विशारतगंज बरेली को जुआ खेलते हुए मय 2 गड्डी 52 ताश के पत्ते व 3050 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण से बरामदगी के आधार पर थाना विशारतगंज ने सतीश पुत्र धर्मवीर, सगीर खाँ याकूब पुत्र नत्थू खाँ धर्मवीर पुत्र गिरधारी लाल रोहताश उपरोक्त के विरुद्द पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है ।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top