Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर से हाथरस कांड के पीड़ित परिवारों को मिली आर्थिक मदद, विधायक ने दिए चेक

Jul 05, 2024 04:05:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर से हाथरस दुर्घटना में मृत खुर्जा निवासी महिला के परिवार से विधायक मीनाक्षी सिंह और जिलाधिकारी सीपी सिंह ने मुलाकात की। सूचना के अनुसार विधायक ने मृतका के पिता को 2 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया। साथ ही घायल महिला के परिजनों को 50 हजार रुपये की मदद दी गई। वहीं इस हादसे में 15 वर्षीय लड़की सहित 6 श्रद्धालुओं की गई थी। आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी और तहसीलदार भी वहां मौजूद थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 09, 2025 08:21:00
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले में सीटू व विभिन्न राष्ट्रीय फेडरेशंस के बैनर तले विभिन्न योजनाकर्मियों ने आज अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया | इस मौके पर योजनाकर्मियो ने जिला कलेक्टर को केंद्र व राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में न्यूनतम मजदूरी, नियमितीकरण सहित विभिन्न लंबित मांगो पूरा करने की मांग की है | सीटू व विभिन्न राष्ट्रीय फेडरेश ös आव्हान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, मिड डे मील वर्कर और राजिविका कार्यकर्ता सहित विभिन्न योजनाकर्मी आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया | इस मौके पर योजनाकर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन भी किया | इस दौरान नेताओं ने धरने को संबोधित किया | अपने संबोधन में नेताओ ने कहा कि योजनाकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, कुक कम हेल्पर पिछले कई सालो से 8 से 12 घंटे तक काम कर रहे है | लेकिन सरकार उन्हें कर्मचारी न मानकर स्वयमसेवक मानती है | वही बहुत काम मानदेय देते हुए उनका आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है | योजनाकर्मियो ने सरकार से बजट 2026-27 में उनके नियमितीकरण, न्यूनतम मजदूरी और पेंशन के हक को सुनिश्चित करने की मांग की है | इधर धरना प्रदर्शन के बाद योजनाकर्मी ने न्यूनतम मजदूरी, नियमितीकरण सहित 15 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को केंद्र व राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौपा | वही ज्ञापन में मांगो को पूरा करने की मांग की है वही मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 09, 2025 08:20:36
Sri Ganganagar, Rajasthan:वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर HYPER LOCAL जिला-श्रीगंगानगर विधानसभा-अनूपगढ़ लोकेशन-अनूपगढ़ दीपक अग्रवाल-9928092000 हैडलाइन अनूपगढ़ पुलिस ने 73 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, पिछले 15 दिनों में 3 बड़े नशा तस्करों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार इंट्रो (एंकर) अनूपगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान अम्बेडकर सर्किल के पास से नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर सलीम को 73 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि आरोपी सलीम के पास से हेरोइन बिक्री के 23 हजार 220 रुपये भी बरामद हुए है। नशा तस्कर सलीम के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज का मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह 6 दिसंबर को अनूपगढ़ के सीमावर्ती गांव के एक युवक से एक लाख 70 हजार रुपए की 100 ग्राम हेरोइन खरीद कर लाया था। आरोपी सलीम ने बताया कि वह 2500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से हेरोइन बेचता है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी सलीम के खिलाफ पूर्व में 5 एनडीपीएस एक्ट, 2 आर्म्स एक्ट और 2 मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। आपको बता दे कि पिछले 15 दिनों में अनूपगढ़ पुलिस हेरोइन के तीन बड़े तस्करों को जेल भिजवा चुकी है। गश्त के दौरान की गई कार्रवाई एसएचओ ईश्वर जागिड़ ने बताया कि कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई रामेश्वर लाल, कांस्टेबल हरकेश कांस्टेबल सरवन कांस्टेबल अखिल और कांस्टेबल महेंद्र सिंह के साथ अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन से अंबेडकर चौक तक गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान एक फैक्ट्री के पास मुस्लिम मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर बाइक पर आ रहा आरोपी सलीम (30) पुत्र सरदारु खान निवासी वार्ड नम्बर 29 पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वह बाइक को मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सलीम को रोककर उससे 73 ग्राम हेरोइन और 23220 रुपए हेरोइन बिक्री की राशि बरामद की है। पूर्व में भी है 9 मामले दर्ज एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि आरोपी सलीम अनूपगढ़ क्षेत्र में हेरोइन का बड़ा तस्कर है। आरोपी ने बताया कि वह 6 दिसम्बर को सीमावर्ती गांव के एक युवक से 1700 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से 100 ग्राम हेरोइन खरीद कर लाया था। वह युवाओं को 2500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से हेरोइन बेचता है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी सलीम जिस युवक से हेरोइन खरीदकर लाया था उसे भी नामजद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में 5 एनडीपीएस एक्ट, 2 आर्म्स एक्ट और 2 मारपीट के मामले दर्ज हैं। 15 दिनों में 3 बड़े नशा तस्करों को भिजवाया जेल एसएचओ ने बताया कि पुलिस अनूपगढ़ क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए काफी गंभीर और सक्रिय है। उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले 15 दिनों में तीन बड़े नशा तस्करों को जेल भिजवा चुकी है। इससे पहले पुलिस नशा तस्कर हरविंद्र सिंह उर्फ ताड़ी (26) पुत्र धर्म सिंह निवासी गाँव बांडा को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न धाराओं में कुल 6 मामले दर्ज है। इसके अलावा पुलिस नशा तस्कर रणविन्द्र सिंह उर्फ जॉनी (32) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गाँव 6 एमएसआर को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी जॉनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 15 मामले दर्ज हैं। बाईट- ईश्वर जांगिड़, थानाधिकारी
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 09, 2025 08:18:38
Jaipur, Rajasthan:खबर TV व हाईपर जिला कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफारमर-राकेश शर्मा इंट्रो- बहरोड़(बहरोड़- कोटपूतली)....बहरोड़ के मोसमपुर गांव में सरकारी बोरिंग को लेकर चल रहा विवाद मामला आज खत्म हो गया है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए विधायक डॉ जसवंत यादव आज धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता परेशान करना मेरा उद्देश्य नहीं है कुछ लोगों ने अपने राजनीति चमकाने के लिए ग्रामीणों को भड़काया है क्योंकि अभी पंचायत चुनाव आने वाले हैं इसलिए सरपंच, डेली गेट, जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले ग्रामीणों को भड़काया है। जिसको देखते हुए विधायक ने कहा कि यहां बोरिंग नहीं करवाई जाएगी दूसरी जगह चिन्हित कर वहां बोरिंग करवाई जाएगी विधायक के द्वारा बोरिंग की घोषणा कैंसिल करने पर महिलाएं नाचने लगी साथ में विधायक ने भी ख़ुशी के मारे महिलाओं के साथ जमकर डांस किया। 10 करोड़, 10 लाख रुपए की हैँ परियोजना....दरअसल, मुख्यमंत्री बजट घोषणा में बहरोड़ शहर के लिए पेयजल आपूर्ति करवाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए 10 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 11 बोरिंग, एक पंप हाउस, 5 लाख लीटर क्षमता की ग्राउंड लेवल पानी की टंकी बनाए जाना प्रस्तावित है। इसके लिए अप्रैल 2025 को टेंडर जारी कर दिए गए और अक्टूबर 2025 को वर्क आर्डर जारी कर दिए गए। इसका निर्माण कार्य बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी जयपुर के द्वारा किया जाना था। जिनहें विधायक के द्वारा आज ग्रामीणों के विरोध के चलते कैंसिल कर दिया गया। जैसे ही विधायक ने सभी बोरिंग कैंसिल की तो ख़ुशी के मारे ग्रामीण महिलाओ ने लोक गीतों पर जमकर डांस किया और विधायक जसवंत यादव भी अपने आप को रोक नहीं पाये और महिलाओ के साथ डांस करने लगे।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 09, 2025 08:17:52
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 09, 2025 08:17:37
Dholpur, Rajasthan:फर्जी रूप से निजी बस को राजस्थान रोडवेज के नाम से चलने पर 6 बस को किया परिवहन विभाग ने सीज धौलपुर जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं संघन जांच अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग की टीम ने फर्जी रूप से निजी बस को राजस्थान रोडवेज की बस जैसा कलर करके चलाने के आरोप में 6 बसों को जप्त कर बसों को सीज कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि परिवहन विभाग की टीमें वाहनों की जांच कर रही थी , हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अपनी निजी बसों पर रोडवेज बेसन की तरह रंग करा कर उन्हें अवैध रूप से संचालित कर रहे हैं। इस पर हमारी टीमों ने रोडवेज अंकित बसों में कुछ त्रुटियां नजर आई। धौलपुर से करौली, करौली से भरतपुर रोड पर चलने वाली बस में लिखा था । बसों पर राजस्थान परिवहन से संबंधित अंकित है। परिवहन विभाग की टीम ने बस के कागजों की जांच करी, तो पाया कि बस राजस्थान रोडवेज की नहीं है । बस में मौजूद यात्रियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिचालक में उन्हें टिकट भी नहीं दिया। परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि विभाग जीरो टॉलरेंस के दिशा निर्देश में कार्य कर रहा है और सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। वही परिवहन विभाग द्वारा कई विद्यालय की बस को भी कागज पूरी न होने पर सीज किया गया है । बालवाहिनी के विरुद्ध नियमानुसार चलने एवं बच्चो के सुरक्षित परिवहन का अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 09, 2025 08:16:59
Patna, Bihar:पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम का टुकड़ा किया है जिसे लेकर के भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह का विवाद वंदे मातरम को लेकर के कांग्रेस के दौर में शुरू किया गया टुकड़े-टुकड़े में बांटा गया यह पूरी तरह न्याय पूर्ण था. वंदे मातरम में किसी को ऐतराज़ क्यों है यह मिट्टी को सलाम है मादरे वतन भारत माता को सलाम है. यह लोग भ्रष्ट नेताओं की जय कहेंगे लेकिन भारत माता की जय और वंदे मातरम कहने में ऐतराज हो जाएगा. इससे किसी का धर्म खतरे में पड़ जाएगा यह कैसे हो सकता है. वंदे मातरम पर कांग्रेस ने किस तरह की राजनीति की यह सभी जानते हैं. कल पार्लियमेंट में पूरी तरीके से कांग्रेस दिवस हो गई और कांग्रेस की जो चल थी वंदे मातरम पर विवाद पैदा किया जाए जब डेढ़ सौ साल इसके हो रहा है तो उस पर बहुत अच्छी चर्चा रही प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण के जरिए कांग्रेस को पूरी तरीके से एक्सपोज कर दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के लिए है हम लोग देश के लिए खड़े हैं इसको लेकर के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो कहा कि हम चुनाव के लिए बने हैं चुनाव लोकतंत्र के लिए इमरजेंसी लगाने वाले देश के लिए बने हैं. जिन्होंने इमरजेंसी लगाई जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की वह देश के लिए कहां खड़े हैं. चुनाव जीजीते थे तो चुनाव अच्छा है और अब कहते हैं कि चुनाव खराब है. हमें गर्व है कि हम चुनाव में भी काम करते हैं क्योंकि हम लोग लोकप्रिय होते हैं तभी जनता हमें वोट देता है. कांग्रेस को आने वाले अगले 50 साल तक किस राज्य में भी जश्न बनाने का मौके नहीं मिलने वाला है मातामे ही मनाने को मिलेगा. बीजेपी ध्यान भटकने के लिए इस तरह की चर्चा लाती है जिससे के शाहनवाज ने कहा कि हमारे पास काम नहीं है हमारे पास जीविका दीदी के लिए काम है महिलाओं के लिए काम है युवाओं के लिए काम है. हम लोग बिहार में विकास का काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लोगों को रोजगार मिले पलायन न हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है. Sir को लेकर के लोकसभा में चर्चा होगी जिससे शाहनवाज ने कहा कि यह लोग चर्चा करते रहेंगे SIR को लेकर के भ्रम पैदा किया था बिहार में यात्रा की थी राहुल गांधी ने थक गए थे तो मलेशिया कलाम्बिया चले गए थे. एक आदमी भी ऐसा नहीं मिला जिसने कहा कि उसका वोट वोटर लिस्ट में नहीं है. आज ASR को लेकर के अगर चर्चा करना विचार रहे हैं तो क्या चर्चा करेंगे. ऐसे वाटर जो स्वर्ग में चलेगा वह वाटर वोट नहीं डालेंगे. कांग्रेस से ज्यादा टीएमसी चिंतित है क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेकर के वह जीतना चाहती है. मांझी का बयान शराब माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए छोटे गरीब मजदूर पर नहीं जिससे के लेकर के शाहनवाज ने कहा कि बिहार में जो बुलडोजर के कार्रवाई हो रही है बिहार को विकसित बनाना है सुंदर बनाना है. गरीबों की चिंता करने वाली हमारी सरकार है लेकिन यह डेवलपमेंट होगा या लोग आएंगे जब सुंदर बिहार लगेगा. बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है वह अमीर और गरीब देखकर के नहीं हो रही है वह सब के लिए है.
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 09, 2025 08:15:59
Baran, Rajasthan:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बारां गृह जिलों में जब शिक्षा विभाग का जिला शिक्षा अधिकारी भगवान भरोसे चल रहा है तो ऐसे में जिले की शिक्षा की व्यवस्था कैसी होगी, बारां के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक बजे तक लगभग सभी प्रकोष्ठों के कर्मचारी और अधिकारी नदारद नजर आये है सभी कमरों के गेट खुले हुए हैं साथ ही एक दो कमरों में तो पंख तक चलते हुऐ नजर आए लेकिन मौके पर अधिकारी कर्मचारी कोई नजर नहीं है इस दौरान समग्र शिक्षा अधिकारी संतोष वर्मा मौके पर मिली उनका कहना है कि अधिकारी सब बीसी में गए और कर्मचारी खेल प्रतियोगिता में गए ऐसे में सोचने वाली बात है कि बारां जिले का सबसे बड़ा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के यह हाल है तो शिक्षा मंत्री के गृह जिले की स्कूलों की क्या हालत होगी
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 09, 2025 08:15:41
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - राज्य सरकार के 2 साल - परिवहन और रोडवेज से जुड़ी उपलब्धियां - परिवहन विभाग में सड़क दुर्घटनाएं कम करने पर जोर - आईटी के उपयोग से भ्रष्टाचार में कमी आएगी - 10 साल की सड़क सुरक्षा रणनीति पर काम जारी - रोडवेज में 810 नई बसों की खरीद - धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए नई बस सेवा - राखी पर 16 लाख बहनों को कराई नि:शुल्क यात्रा - 10 नए बस अड्डों का शुरू हुआ निर्माण वीओ- 1 परिवहन विभाग का प्रमुख रूप से फोकस आईटी नवाचार और विभाग में पारदर्शिता लाने को लेकर रहा है। विभाग ने वाहन पोर्टल से जुड़ी 24 सेवाओं और सारथी पोर्टल से जुड़ी 18 सेवाओं को ऑनलाइन किया है। इससे परिवहन विभाग से जुड़े काफी कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अगस्त 2024 से एनआईसी द्वारा आईटीएमएम को इंटिग्रेट किया गया है। यानी यहां इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जा चुका है। इससे ओवरस्पीडिंग करने पर वाहन चालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसी तरह बगैर वाहन फिटनेस, बीमा, आरसी, परमिट, पीयूीसीसी नहीं होने वाणिज्यिक वाहनों के टोल डेटा के आधार पर चालान किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी कवायद शुरू की है। इसके तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट के ट्रेनिंग सेंटर्स में आमजन को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के दौरान विभाग ने स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन में टैक्स कटौती की थी। वहीं स्पेयर टैक्स में छूट की अवधि बढ़ाकर 1 माह करने, प्राइवेट सर्विस व्हीकल, टूरिस्ट व्हीकल, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज वाहनों के टैक्स में भी 10 फीसदी कटौती की जा चुकी है। Gfx In परिवहन विभाग में यह रही प्रमुख उपलब्धियां - ई-डिटेक्शन सिस्टम को लागू किया गया, इससे टोल डेटा के आधार पर चालान - 47 डिजिटल कार इंटरसेप्टर और 42 बाइक इंटरसेप्टर को ITMS से इंटिग्रेट किया - इससे ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग आदि चालान हो रहे - मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में घायलों की मदद पर राशि 5 से 10 हजार की गई - घायल व्यक्ति को 72 घंटे तक सभी राजकीय-निजी अस्पताल में नि:शुल्क उपचार - सड़क सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध रूप से 10 साल की सड़क सुरक्षा रणनीति बनाई जा रही - बाहर ले जाए गए वाहनों के ओटीटी रिफंड के लिए अवधि 6 माह से बढ़ाकर 2 वर्ष की गई - ई-रवन्ना के ओवरलोडिंग प्रकरणों में कम्पाउंडिंग राशि 95 प्रतिशत कम की गई - अन्य राज्यों से लाए वाहनों के ओटीटी की गणना पोर्टल से करने की व्यवस्था हुई लागू - ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन्स की पॉलिसी 2 जुलाई से लागू, 21 ATS के लिए पीआरसी जारी - वाहन ट्रांसफर के समय वाहन को RTO-DTO कार्यालय लाने की अनिवार्यता खत्म - प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड - खैरथल-तिजारा, डीग, अनूपगढ़ में जिला परिवहन कार्यालय खोले गए - बाड़मेर के धोरीमन्ना, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय खोले गए - विभिन्न श्रेणियों में 95 नए मार्ग खोले, यातायात के लिए 2001 परमिट जारी किए गए Gfx Out वीओ- 2 वहीं दूसरी तरफ रोडवेज में बसों में किराए में रियायत देने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में राहत दी गई है। 60 से 80 वर्ष आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सीमा में यात्रा करने पर 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा चुका है। 31 अक्टूबर 2025 तक 81.42 लाख यात्री इस सेवा का लाभ ले चुके हैं। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित रोगी के एक सहयोगी को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इसमें भी 5168 यात्रियों ने सुविधा का लाभ उठाया है। लोकतंत्र सेनानियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई, जिसमें 31 अक्टूबर तक 10064 लोग इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। Gfx In घोटे से उबरने लगी राजस्थान रोडवेज - धार्मिक स्थानों के लिए बसें बढ़ाने पर जोर, गोवर्धनजी, सालासर बालाजीधाम, - रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्री करणमी माता, कैलादेवी माता के लिए एसी बसें चलाई गई - ग्रामीण क्षेत्राों यात्रियों की सुविधा के लिए 'आपणी बस-राजस्थान रोडवेज' की शुरुआत - वर्ष 2024-25 में रोडवेज बसों में सर्वकालिक उच्चतम यात्रीभार 99.3 प्रतिशत अर्जित - महाकुंभ 2025 में 11 लाख किमी बस संचालन से 78 हजार यात्रियों को सुविधा दी गई - 2 वर्ष में 798 एक्सप्रेस, 12 सुपरलग्जरी, कुल 810 बसें खरीदकर शामिल की गई - रोडवेज के बेड़े में विभिन्न श्रेणी की 352 बसें अनुबंध पर ली गई - महिलाओं, बुजर्गों, दिव्यांगों की मदद हेतु व्हीकल ट्रैकिंग व पैनिक बटन सुविधा शुरू की - रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 दिन पहले, 2 दिन बाद नि:शुल्क यात्रा - रोडवेज बसों में पिछले 2 वर्ष में 164.98 लाख अभ्यर्थियों ने नि:शुल्क यात्रा की - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 2 वर्ष में 12.78 लाख महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा - इस वर्ष रक्षाबंधन पर 2 दिन नि:शुल्क यात्रा, 16.04 लाख महिलाओं ने की नि:शुल्क यात्रा Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:14:22
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:05:47
72
comment0
Report
Advertisement
Back to top