Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में अपराधियों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान, 343 अभियुक्तों की जांच

Sept 04, 2024 04:14:56
Bulandshahr, Uttar Pradesh

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में बुलंदशहर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और स्नैचिंग जैसी संपत्ति संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना था। अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से 343 जमानत पर रिहा अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का दावा किया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Sept 15, 2025 02:15:12
Kushinagar, Uttar Pradesh:प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- मान्यता रद्द,बुलडोज़र की गिनती शुरू एंकर:- कुशीनगर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहा दो मदरसे प्रशासन के रडार पर आ गया है...राजस्व अभिलेखों में सरकारी जमीन पर संचालित दो मदरसों पर जल्द बुलडोज़र की कार्यवाही होना तय हैं... देखिए प्रमोद कुमार की ये रिपोर्ट विओ:- तस्वीरों में दिखने वाले ये दोनों मदरसा अब बुलडोज़र की जद में हैं... सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से संचालित यह दोनो मदरसे अब प्रशासन की राडार पर हैं..राजस्व अभिलेखों की जांच में ये साफ हुआ है कि जिस जमीन पर ये दोनों मदरसा संचालित है असल में ये सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से चल रहे हैं...इन दोनों मदरसों की जमीन से जुड़ा कोई रिकॉर्ड मौजूद नही है...और न ही कोई आवंटन या आदेश दर्ज है...ये माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासन इन दोनों मदरसे के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है... विओ:- सबसे पहले दुदही नगर पंचायत में स्थित मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा की बात करेंगे जो करीब 50 साल से बच्चों को तालीम देता आ रहा है...लेकिन अब ये मदरसा आरोपों के घेरे में है...1972 में मदरसे की शुरुआत के बाद इस मदरसा का जिस तरीके से विस्तार हुआ वह सवालों के घेरे में है...1989 में मदरसे की मान्यता के लिए जो दस्तावेज़ आगे बढ़ाए गए वह चकबंदी और कागज़ों की कमी के चलते फंस गए..बाद में 1994-95 में किसी तरह मान्यता मिल तो गई..लेकिन कैसे यह सवाल जरूर खड़ा हुआ...क्योंकि जिस मदरसा के पास अपनी खुद की जमीन नही थी... ऐसे में मान्यत कैसे मिली यह सवालों के घेरे में जरूर आ गया...ऐसे में कागज़ी हेरफेर कर गांव की सरकारी भूमि को 2003 में फर्जी तरीके से मदरसा के नाम दर्ज करवाने का दावा किया गया... लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा के एक पत्र ने मदसरे के दावों की पोल खोल दी...सीएम योगी को लिखे गए पत्र में मदरसे के इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी..जिसके बाद जब जांच शुरू हुई तो ये खुलासा हो गया कि गौसिया फैजुल महिरवा मदरसा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर संचालित किया जा रहा हैं...जबकि राजस्व अभिलेखों में मौजूद वक्त में संचालित ज़मीन का कहीं भी मदरसा के नाम से कोई उल्लेख नहीं है...और न ही किसी तरह का कोई आवंटन या आदेश दर्ज नही है... तमकुहीराज तहसीलदार ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम कुशीनगर को भेज कर पूरे जानकारी से अवगत करवा दिया हैं...अब 350 बच्चों के भविष्य संवारने वाला ये मदरसा अब बच्चों के उज्वल भविष्य को अधर में लटका दिया हैं...कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के अधिकारी इनकी मान्यता रद्द करने की संतुति भेज चुके हैं..माना जा रहा है कि मान्यता रद्द होने के बाद प्रशासन सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही शुरू करेगा,तमकुहीराज तहसील द्वारा जारी पत्र में भी यही लिखा गया हैं कि मदरसा सरकारी भूमि पर स्थित हैं। बाइट:- मदरसा संचालक विओ:- इसी तरह कुशीनगर के कसया तहसील अंतर्गत सबसे चर्चित मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम हैं जो बीते एक महीनों से सुर्खियों में हैं...कसया तहसील अंतर्गत फाजिलनगर पंचायत के धनौजी खुर्द गांव में स्थित ये मदरसा कई सालों से सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से संचालित हो रहा हैं... इस मदरसे की भी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा द्वारा ही सीएम योगी को पत्र लिख कर की गई थी... 1996 में कागजी हेरफेर कर मान्यता लेकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर संचालित हो रहे इस मदरसे की जांच में पाया गया कि 20 दिसंबर 2021 को तहसील के कुछ कर्मियों द्वारा फर्जी पत्र के जरिये इस फर्जीवाड़े के खेल को अंजाम देते हुए मदरसा के नाम से सरकारी भूमि मदरसे के नाम कर दिया गया..अब डीएम की जांच में ये फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद मदरसा के दो लोगो समेत तहसील के एक कर्मी खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई हैं...फिलहाल मदरसे द्वारा कब्ज़े किये गए सरकारी भूमि को पुनः गांव के नाम वापस करवाया कर मदरसे के मान्यता रद्द करने की संतुति कर दी गई है...जिसके बाद गौसिया फैजुल महिरवा मदरसा और अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा पर बुलडोज़र की कार्यवाही की तलवार लटक रही हैं... बाइट:- मदरसा प्रबंधक विओ:- कुशीनगर के अल्पसंख्यक अधिकारी भी जांच में पाए कि ये मदरसे गांव की सरकारी जमीन पर संचालित हैं... जिसको लेकर उनके द्वारा मदरसा बोर्ड को अवगत भी करवा दिया गया हैं... जल्द ही इनकी मान्यता रद्द कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। बाइट:- भरत राम,अल्पसंख्यक अधिकारी बाइट:- फूल बदन कुशवाहा, उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ा आयोग सदस्य
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 15, 2025 02:00:14
Noida, Uttar Pradesh:Noida (UP): CP Laxmi Singh Recovery Of Kidnapped Stone Trader’s Son From Ghaziabad In Joint Swat & Greater Zone Action /Visuals / Saad Miya (DCP grater noida )s/b पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा में पुलिस की कई टीमों ने एक संयुक्त अभियान में गाजियाबाद से अगवा किए गए व्यापारी के एक लड़के को सुरक्षित छुड़ा लिया है। इस दौरान पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 9 सितंबर को गाजियाबाद के एक कारोबारी ने अपने पोते शशांक के लापता होने की शिकायत दनकौर थाने में दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पोता किसी अज्ञात व्यक्ति के बहलाने-फुसलाने पर घर से चला गया। इसके बाद लड़के की बलेनो कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर लावारिस हालत में मिली। बाईट -- साद मिया खान डीसीपी ग्रेटर नोएडा अपहृत लड़के की सुरक्षित बरामदगी के लिए स्वाट टीम, थाना दनकौर, थाना जेवर, थाना इकोटेक-1 और थाना बीटा-2 की कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने मिलकर काम करते हुए अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की और 14 सितंबर को लड़के को सुरक्षित छुड़ा लिया। बरामदगी के दौरान, पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश, मोहित गुप्ता (फर्रुखाबाद निवासी) और आलोक यादव (कन्नौज निवासी), गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद पुलिस की कॉम्बिंग में तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें निमय शर्मा (गौतमबुद्धनगर निवासी), श्याम सुंदर (कन्नौज निवासी) और सुमित कुमार (फर्रुखाबाद निवासी) शामिल हैं। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई एक महिंद्रा XUV 300 कार, दो तमंचे, दो खाली कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी और बरामदगी की पूरी कार्रवाई थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 15, 2025 01:46:21
Udaipur, Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत विजन’ के तहत उदयपुर में गुजरात और राजस्थान के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम 2025 का आयोजन किया गया। शहर के फील्ड क्लब में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दोनों राज्यो की संस्कृतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। गुजराती और मेवाड़ी संस्कृति के संगम से रंग में हर कोई रंगा नजर आया। गुजरात सरकार के टूरिजम कॉर्पारेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया। इस मौके पर गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, गुजरात के पर्यटन सचिव राजेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग परंपरागत पोशाकों में पहुंचे। जो गुजरात के पंपरागत लोक गीतों और लोक नृत्य की धुनों पर थिरकते नजर आए। उत्सव के विधिवत् शुभारंभ के साथ ही लोक संस्कृति की रंगत बिखरने लगी। प्रारंभ में आकर्षक पारंपरिक गुजराती लोक प्रदर्शन हुआ। इसमें तलवार रास, गोफ गुंथन और मणियारो रास की प्रस्तुतियों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। जैसे ही राजस्थान की आत्मा घूमर नृत्य प्रारंभ हुआ तो मानो पूरा परिसर ही सांस्कृतिक समागम का प्रतिबिम्ब ही बन गया। मनमोहक प्रस्तुति के बाद, जाने माने पार्श्व गायक पार्थिव गोहिल ने गुजरात के परंपरागत लोक गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मानो सम्मोहित सा कर दिया।
2
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 15, 2025 01:45:48
Noida, Uttar Pradesh:कुत्ते ने 2 साल की मासूम बच्ची पर किया हमला, बच्ची को घसीट कर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद एंकर- अलीराजपुर जिले के आजाद नगर में एक कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया, वही कुत्ता बच्चों को घसीटते हुए ले जाने लगा, जिसके तुरंत बाद पिता और उनके दोस्तों ने कुत्ते को भगाने का किया प्रयास, लेकिन तब तक कुत्ता मासूम को घायल कर चुका था, वही कुत्तों ने दो और मासूमों को घायल कर दिया, आपको बता दे की आजाद नगर में पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, अब तक 3 बच्चों को घायल कर चुके हैं पागल कुत्ते, कुत्तों के आतंक से बच्चों का आंगन में खेलना दुभर हो गया है, तीनों बच्चों को आई गंभीर चोट, जिनका इलाज जारी है, वही बच्ची को घसीट कर ले जाते हुए का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 01:45:38
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1409 Assigned by - Date- 14 -09-25 File _VDO 4Photo1 Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी येथे जुन्या वादातून दोन कुटुंबात झालेल्या तुफान हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाल्याची घटना घडली आहे.. या घटनेमध्ये दोन्ही कुटुंबातील एकूण 11 जण जखमी असून त्यांच्यावर जळगावच्या शासकीय रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत... एकनाथ निंबा गोपाळ असे हाणामारीत मृत्यू झालेल्या 55 वर्षीय व्यक्तीचे नाव आहे... जखमींमध्ये एक महिला गंभीर जखमी असल्याचीही माहिती मिळाली आहे... या हाणामारीत दोघांकडून बांधकामाचे साहित्य पावडी लाकडी दांडा याचा वापर झाला मयताच्या कुटुंबीय तसेच नातेवाईकांचा मोठा जमा जळगावच्या शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात जमला असून संताप व्यक्त करत आरोपींवर कारवाईच्या मागणीसाठी गोंधळ सुरू आहे... मयताचे कुटुंबीय आक्रमक झाले असून जोपर्यंत आरोपींवर कारवाई करत नाही तोपर्यंत मृतदेह ताब्यात घेणार नाही असा पावित्रा मयताच्या कुटुंबीयांसह नातेवाईकांनी घेतला आहे
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Sept 15, 2025 01:45:28
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:जिउतिया पर अरवल में दो मासूमों की दर्दनाक मौत, खुशियों का पर्व मातम में बदला SANJAY ARWAL ANC अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर जिउतिया पर्व के दिन दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के इस पर्व पर दो मासूमों की मौत ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया। पहली घटना सदर प्रखंड के अमरा पंचायत की है, जहां सोन नाला में स्नान करने गई 11 वर्षीय निशा कुमारी पानी में डूब गई। चार बहनों और एक भाई के बीच पली-बढ़ी निशा अपने पूरे परिवार की लाड़ली थी। अस्पताल में बेटी का निःश्वास शरीर देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी घटना सदर प्रखंड के दुना छपरा सोन नदी घाट की है। जिउतिया स्नान के दौरान पांच बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने चार बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन 12 वर्षीय रजत कुमार गहरे पानी में समा गया। वह अजय पटेल का इकलौता बेटा था। इन दोनों हादसों ने जिउतिया की खुशियों को मातम में बदल दिया। पर्व पर जहां माताएं बच्चों की लंबी उम्र की दुआ कर रही थीं, वहीं दो परिवारों की गोद सूनी हो गई। पूरे इलाके में शोक की लहर है।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 01:31:37
3
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 15, 2025 01:16:05
Forbesganj, Bihar:एंकर- सीमांचल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आएंगे जहाँ से वो जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वंदे भारत ट्रेन के साथ जोगबनी से एरोम के लिए ट्रेन के उद्घाटन भी होना है , वंदे भारत ट्रैन फारबिसगंज स्टेशन पहुँच चुकी है जहाँ ट्रैन को देखने के लिए भारी भीड़ भी उमड़ रही है, आज ही दिन के 3 बजे प्रधानमंत्री पूर्णिया से ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे जिसके लिए फारबिसगंज स्टेशन पर भी रेलवे के बड़े अधिकारियों समेत कई नेता मोजूद रहेंगे, अररिया के सांसद भी फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुँचे जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल समेत ट्रैन के मुआयना किया, उन्होंने इस इलाके को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री समेत रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर इलाके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लोगो को यात्रा में सुविधा हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है बाईट- प्रदीप सिंह, BJP सांसद
9
comment0
Report
Advertisement
Back to top