Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में मिठाई की दुकान पर छापा वहीं 20 किलो सड़ी मिठाई हुई नष्ट

Aug 10, 2024 02:48:01
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बीकानेर मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। टीम ने 20 किलो से अधिक फफूंदी लगे छेना रसगुल्ले को नष्ट करवाया। अन्य मिठाइयों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर छापेमारी तेज कर दी गई है। घेवर, आम पापड़ बर्फी और खोया बर्फी के भी नमूने लिए गए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Nov 16, 2025 01:15:54
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 16, 2025 01:01:27
94
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 16, 2025 01:00:56
47
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 16, 2025 01:00:40
89
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 15, 2025 18:16:58
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान बोले– किसी भी बिल में छुपा होगा तो निकाल लेंगे, तबाह कर देंगे बिहार चुनाव के नतीजों के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर में विपक्षी नेताओं पर सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ‘तीन नेता’ हैं जो चाहते हैं कि भाजपा बूथ कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक जमीन पर काम न करें और उनकी पार्टियां चुनाव जीत जाएं। मौर्य ने तंज कसाते हुए कहा कि उनकी यह ख्वाहिश अब नामुमकिन है। हम जनता के between रहते हैं, फर्जी आरोप लगाकर जीत नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जाति-धर्म की राजनीति से अब सत्ता नहीं मिलती है। डिप्टी सीएम ने पूर्व सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह दौर जा चुका है जब जाति और धर्म के नाम पर सत्ता हथिया ली जाती थी। उन्होंने कहा–जो जमीन पर उतरेगा वही आज सत्ता में आएगा। मतदाता सूची में गड़बड़ी से लेकर चुनाव आयोग के दुरुपयोग तक… जो आप करते थे, अब नहीं होगा। केशव मौर्य ने दावा किया कि भाजपा शासन में चुनाव पूरी तरह पारदर्शी हुए हैं। उन्होंने कहा–पहले चुनावों में हत्याएं होती थीं, बूथ लूट होते थे। हमारी सरकार आने के बाद न हत्या, न बूथ लूट हुए। इसलिए यह तिगड़ी (राहुल-अखिलेश-तेजस्वी) बौखलाए हुए हैं। मौर्य ने चेताया कि बिहार की तरह आने वाले सभी चुनावों में भी जनता विपक्ष को जवाब देगी। उन्होंने कहा–रिश्वत लेते पकड़े जा रहे अधिकारी-कर्मचारी हमारी ही कार्रवाई का नतीजा हैं। शिकायत आए या न आए। जांच लगातार चलती रहती है। उन्होंने कहा–ऊपर से लेकर नीचे तक जिसने देश को लूटा है, उसे नौकरी में हो या रिटायर हो चुका हो। जेल जरूर भेजा जाएगा। मौर्य ने आतंकवाद को “गंभीर विषय” बताते हुए कहा कि पढ़े-लिखे लोग भी इस रास्ते पर जा रहे हैं, इसलिए समाज को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया–जो भी आतंकवादी देश में कहीं छिपा होगा, सुरक्षा एजेंसियां उसे किसी भी बिल से निकालकर उसके अंजाम तक पहुंचा देंगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर और वहां के लोग भारत के दुश्मन नहीं हैं, बल्कि दुश्मन वे हैं जो आतंकी साजिशें रचते हैं। मौर्य ने कहा–सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक—ये सब उदाहरण हैं कि भाजपा सरकार ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। सपा नेता अबू आजमी के उस बयान पर कि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है इसलिए वे आतंकवादी बन रहे हैं। जिस पर मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम किसी मुसलमान के खिलाफ नहीं। हमारा नारा है, सबका साथ, सबका विकास। लेकिन देश से गद्दारी करेगा, चाहे किसी भी धर्म-जाति का हो… कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की सूझबूझ का नतीजा है कि यूपी में आतंकवादी पकड़े गए। आप एजेंसियों पर भरोसा रखें… ऐसे लोगों को कैसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा, आप सोच भी नहीं सकते।
218
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 15, 2025 18:16:36
Dhar, Madhya Pradesh:एंकर :- दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद साइबर अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। लोगों को फोन कर धमकाया जा रहा है कि उनके मोबाइल नंबर या आधार का इस्तेमाल आतंकी हमले में हुआ है। खुद को ATS या पुलिस अधिकारी बताकर ठग कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद से सामने आया है, जहाँ एक शख्स की समझदारी ने बड़ी ठगी को होने से बचा लिया। वीओ.... धार जिले के धामनोद निवासी देवराम पटेल के मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को ATS अधिकारी बता रहा था… और धमकी दे रहा था कि देवराम का नंबर दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद कथित अधिकारी ने वीडियो कॉल पर जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की… और कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसों की डिमांड की तैयारी कर रहा था। लेकिन देवराम ने ऐसा कोई भी कदम उठाने के बजाय समझदारी दिखाई… और सीधे धामनोद थाने पहुंच गए। VO देवराम की बात सुनते ही थाने के टीआई प्रवीण ठाकरे ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने खुद वीडियो कॉल पर उस संदिग्ध व्यक्ति से बात की और मिनटों में साफ हो गया कि सामने कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक साइबर ठग था… जो ब्लास्ट का डर दिखाकर पैसे वसूलने की फिराक में था। प्रवीण ठाकरे, थाना प्रभारी धामनोद ने कहा लोग ऐसे कॉल्स से घबराएँ नहीं… पुलिस को तुरंत सूचना दें… साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं… पुलिस हर स्तर पर सतर्क है…धामनोद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर, वीडियो कॉल या डराने-धमकाने वाली कॉल पर भरोसा न करें। ऐसे कॉल आते ही तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने को सूचना दें। बाइट :-प्रवीण ठाकरे टीआई धामनोद - - - हालांकि इस मामले में देवराम पटेल की सूझबूझ ने ठगी को रोक दिया, लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसे गैंग लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए सावधान रहें… और किसी भी धमकी भरी कॉल का शिकार न बने
192
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 15, 2025 18:16:10
Dhar, Madhya Pradesh:슬ग: दिल्ली ब्लास्ट का डर दिखाकर साइबर ठगी लोकेशन: धार/धामनोद -- एंकर :- दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद साइबर अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। लोगों को फोन कर धमकाया जा रहा है कि उनके मोबाइल नंबर या आधार का इस्तेमाल आतंकी हमले में हुआ है। खुद को ATS या पुलिस अधिकारी बताकर ठग कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद से सामने आया है, जहाँ एक शख्स की समझदारी ने बड़ी ठगी को होने से बचा लिया। वीओ.... धार जिले के धामनोद निवासी देवराम पटेल के मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को ATS अधिकारी बता रहा था… और धमकी दे रहा था कि देवराम का नंबर दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद कथित अधिकारी ने वीडियो कॉल पर जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की… और कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसों की डिमांड की तैयारी कर रहा था। लेकिन देवराम ने ऐसा कोई भी कदम उठाने के बजाय समझदारी दिखाई… और सीधे धामनोद थाने पहुंच गए। वीओ देवराम की बात सुनते ही थाने के टीआई प्रवीण ठाकरे ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने खुद वीडियो कॉल पर उस संदिग्ध व्यक्ति से बात की और मिनटों में साफ हो गया कि सामने कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक साइबर ठग था… जो ब्लास्ट का डर दिखाकर पैसे वसूलने की फिराक में था। Praveen Thakre, थाना प्रभारी धामनोद ने कहा लोग ऐसे कॉल्स से घबराएँ नहीं… पुलिस को तुरंत सूचना दें… साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं… पुलिस हर स्तर पर सतर्क है…धामनोद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर, वीडियो कॉल या डराने-धमकाने वाली कॉल पर भरोसा न करें। ऐसे कॉल आते ही तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने को सूचना दें। बाइट :-प्रवीण ठाकरे टीआई धामनोद -- हालांकि इस मामले में देवराम पटेल की सूझबूझ ने ठगी को रोक दिया, लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसे गैंग लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए सावधान रहें… और किसी भी धमकी भरी कॉल का शिकार न बने
196
comment0
Report
DMDURGESH MEHTA
Nov 15, 2025 18:15:42
Gandhinagar, Gujarat:દુૈચિન્દુ પંજાબ નવું પાલજ વિસ્તારમાં જંગલી જાનવરનો આતંક. જંગેલી જાનવરએ બે પશુઓનું મારણ કર્યું. વનવિભાગ צוות માર્કર દ્વારા મારણ સ્થળ નિજીક પાંજરુ મુકવામાં આવ્યું. ગઈકાલે વન વિભાગની ટીમ દ્વારા આ પાંજરુ મૂકવામાં આવ્યું હતું. પશુઓના મારણ સ્થાને વન વિભાગના ઉચ્ચ અધિકારીઓ પણ સ્થળ વિઝીટ કરી. વનવિભાગ દ્વારા ફટ પ્રિન્ટ આધારે આસપાસ વિસ્તાર અધિકારીઓ સાથે શોધ કરવામાં આવી. 7-8 ખેતરોમાં વનવિભાગ ટીમ દ્વારા તપાસ करण्यात આવી. વનવિભાગ દ્વારા ફૂટ પ્રિન્ટ ગઈકાલે પણ લેવામાં આવ્યા હતા. આવતી દિવસોમાં છતાં વન વિભાગ દ્વારા આ વિસ્તારમાં પેટ્રોલિંગ કરવામાં આવશે. તેમજ પિંજરાનું લોકેશન અલગ અલગ જગ્યાએ ફેરવતા રહેશે.
186
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 15, 2025 18:15:18
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस हो चुकी है फ्यूज बल्ब - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर 15 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अब विपक्षी दल पूरी तरह फ्यूज बल्ब हो चुके हैं। विपक्ष की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि वे लगातार हार से बौखला गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी विपक्ष को जीत मिल जाती है, तो न वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं और न ईवीएम पर। लेकिन जैसे ही हार होती है, वे उन्हीं संस्थाओं पर उंगली उठाने लगते हैं। यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और जनता के विश्वास के साथ अन्याय भी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश की जनता अब सब समझती है और विपक्ष की इन विरोधाभासी बातों से उनका भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनाधार से जुड़कर काम करने की आवश्यकता होती है, लेकिन विपक्ष जनता से दूर होता जा रहा है और निराधार आरोप लगाकर सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के मार्गदर्शन में पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है, और यही विश्वास विपक्ष खो चुका है।
198
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 15, 2025 18:01:34
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाकर किया हंगामा कानपुर विकास प्राधिकरण के बाहर महिला ने किया जमकर हंगामा. महिला ने पड़ोसी पर लगाया छेड़खानी व पीछा करने का आरोप। पड़ोसी के बीच मारपीट, हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची। महिला ने लगाया पड़ोसी पर गंभीर आरोप। स्वरूप थाना क्षेत्र का मामला। शनिवार को केडीए के बाहर एक हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। रायपुरवा थानाक्षेत्र निवासी एक महिला का आरोप है कि युवक उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता है और उसका वीडियो बनाता है। युवक ने किसी तरह केडीए परिसर में घुस कर अपनी जान बचाई। हंगामे की जानकारी पर स्वरूप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई।
147
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 15, 2025 18:01:17
184
comment0
Report
Advertisement
Back to top