Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

सेवानिवृत्त होने पर पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, एएसपी ऋजुल कुमार ने किया सम्मानित

Sept 30, 2024 12:15:49
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर में पुलिस लाइन के सभागार में सेवानिवृत्त हुए सात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने शाल उढ़ाकर सभी को उनके बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के प्रति उनकी सेवाओं की सराहना की गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 02, 2025 14:22:47
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल में हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। जयसिहनगर वन परिक्षेत्र के 10–15 गांवों और व्यौहारी ब्लॉक के करीब 30 गांवों में हाथियों का विचरण दर्ज किया गया है। कृषि सीजन के बीच हाथियों की बढ़ती मौजूदगी से ग्रामीणों में सतर्कता बढ़ी है, वहीं धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। दोनों बड़े जत्थे विचरण कर रहे हैं; जयसिहनगर इलाके में लगभग 32 हाथियों का दल और व्यौहारी क्षेत्र में करीब 25 हाथियों का समूह देखा गया है। हाथी क्यों लौट रहे हैं इस क्षेत्र में? हाथियों की याददाश्त तेज होती है; वे पुराने रास्ते और ठिकाने नहीं भूलते। संभवतः वे अपने बच्चों को अपना पुराना घर दिखाने लौटे हैं। नुकसान के बावजूद अब तक मानव-हाथी संघर्ष की बड़ी घटना दर्ज नहीं हुई है और ग्रामीणों के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार बना है। वन विभाग सतर्क है और गश्त व मॉनिटरिंग जारी है; ग्रामीणों से सूचना देने और घर में रहने की अपील की जा रही है। फसल नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन किसानों का कहना है कि भरपाई पर्याप्त नहीं है। श्रेणियाँ: सहअस्तित्व की सीख, प्राकृतिक कॉरिडोर को फिर से अपनाते हाथी, संघर्ष नहीं समझ और सह-अस्तित्व जरूरी है।
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Nov 02, 2025 14:22:32
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 02, 2025 14:22:00
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 02, 2025 14:21:43
Dhanbad, Jharkhand:जिले के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सूराटांड़ के पास फिर एक बार गोफ बन गया है. सड़क पर बनी गोफ से लागातार गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोग लगातार हो रहे गोफ और गैस रिसाव का कारण बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. लोगों ने बताया कि यहां लगातार इस तरह की घटना घटती रहती है. बार-बार बीसीसीएल मिट्टी भराई करा कर सिर्फ लीपापोती कर रही है. अगर ऐसा ही रहा तो बड़ा हादसा हो सकता है. बनियाहीर के समीप ओबी डंपिंग की गई है, जिसके कारण जमीन पर भार बढ़ गया है. अगर बोर होल कर नाइट्रोजन फॉर्मिंग की जाए तो सड़क सुरक्षित होगी अन्यथा इसे कोई नहीं बचा सकता. इसका सटीक समाधान वैज्ञानिक आधार पर किया जाना चाहिए. फिलहाल स्थानीय लोगों ने बैरिकेड लगा कर घटनास्थल को सुरक्षित करने का प्रयास किया है. लोगों ने मांग की है कि बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रतिनिधि इसका हल जल्द ढूंढ कर लोगों के जीवन को बचाएं. बताते चलें कि यह सड़क झरिया व सिंदरी को ही नहीं जोड़ती है बल्कि बोकारो, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल सहित कई जिलों को धनबाद से जोड़ती है. सबसे व्यस्त सड़क है. यह एनएच 218 अंतर्गत आता है. सूचना मिलते ही भाजपा नेता कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल,और कांग्रेस नेता शमशेर आलम पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 02, 2025 14:21:28
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ बाइक सवार दाम्पति और उसका बेटा धान काटने वालीं मशीन की चपेट आ गये। दुर्घटना में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर तौर पर ज़ख़्मी है। मामला नसीराबाद थाना इलाके के गढा मोड़ का है। यहाँ तिलक का पुरवा निवासी शेषपाल वर्मा और पत्नी निर्मला अपने 14 वर्षीय बेटे को दिखाने सीएचसी नसीराबाद जा रहे थे। उसी दौरान गढ़ा मोड़ पर सामने से आ रही धान काटने वाली मशीन की चपेट में आकर तीनों गंभीर तौर पर ज़ख्मी हो गए। सभी को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला hospital रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने नीलेश और निर्मला को मृत घोषित कर दिया जबकि शेषपाल वर्मा का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 02, 2025 14:21:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में एम्स थाना क्षेत्र के कुस्मही इलाके में रविवार तड़के पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। एक कुख्यात तस्कर जवाहिर यादव गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्कर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। सूचना पर एम्स, शाहपुर और कैण्ट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद एक पिकअप वाहन आता दिखा; रोकने पर यात्रियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जवाहिर यादव के पैर में गोली लगने की घटना की पुष्टि की और उसे रामू यादव के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कब्जे से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल जवाहिर यादव कुशीनगर जिले के विशुनपुरा नोनियापट्टी का निवासी है। उसके विरुद्ध बिहार, कुशीनगर, महराजगंज और गोरखपुर के थानों में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं; वह बिहार से गो-तस्करी नेटवर्क संचालित करता था। उसके विरुद्ध बिहार में 5 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल तस्कर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है; पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। बाइट: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी गोरखपुर। “एम्स थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्करों का गिरोह इलाके से गुजरने वाला है। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके उपर विभिन्न थानों में 30 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी तस्कर तीन जनपदों में वांछित था।”
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 02, 2025 14:21:06
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद में विश्व हिन्दू महासंघ (भारत) के हिन्दू राष्ट्र की मांग लेकर हुए महायज्ञ एवं सम्मलेन में ओवैसी ब्रदर्स के 15 मिनट के चुनौतीपूर्ण बयान पर विश्व हिन्दू महासंघ महिला शक्ति का 5 मिनट का बड़ा चैलेंज सामने आया। प्रदेश महामंत्री तूलिका शर्मा के अनुसार महिला शक्ति का बड़ा चैलेंज है: 15 मिनट पुलिस हटाकर देखो, हम महिला शक्ति दुर्गा और चंडी हैं; 5 मिनट देकर देखो, एक नारी 100 पर भारी है और 5 मिनट में हिन्दू राष्ट्र बना देंगे। हिन्दू राष्ट्र बनवाने के लिए हिन्दू संगठन और हिन्दू समझ से जुड़े लोगों ने महायज्ञ किया। कार्यक्रम में भारत माता के चित्र के पास लिखा गया था ‘हिन्दू राष्ट्र बनाना है’, तथा मंच से हिन्दू राष्ट्र के निर्माण के लिए मोदी सरकार से आह्वान किया गया। Zee मीडिया के कैमरे पर देश की प्रदेश महामंत्री तूलिका शर्मा ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है और रहेगा, बस प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि इसे हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दें। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म 10000 साल पुराना है और जो बाद आया वह प्रचार करने और लूटने आया, फिर कई लोगों ने हिन्दू धर्म से परिवर्तन कर लिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश बनते रहे और यहाँ से जो गये वे हिन्दू नहीं थे; जो यहाँ हैं वे हिन्दू हैं। अब यहाँ जो भी है, या तो हिन्दू बन जाइए या उस देश को छोड़ दीजिए। जो गए थे वे लुटेरे थे और हमारे जनेऊ टूटे थे। ओवैसी ब्रदर्स के 15 मिनट के चुनौतीपूर्ण बयान पर विश्व हिन्दू महासंघ भारत के प्रदेश महामंत्री तूलिका शर्मा और साथियों ने चुनौती को आगे बढ़ाया; किसी ने कहा 15 मिनट के लिए पुलिस हटाइए, आप हमें 5 मिनट दीजिए, देखें हम मातृ शक्ति हैं और एक एक मातृ शक्ति 100-100 को निपटा देगी। महिलाएं तलवार और लाठी चलाना जानती हैं; 5 मिनट दीजिए, 15 मिनट की भी जरूरत नहीं है। हम चंडी, दुर्गा हैं; सिर्फ 5 मिनट में हिन्दू राष्ट्र बना देंगे, ये हिन्दू राष्ट्र है और हमें किसी से डर नहीं है। अगर आजमाना है तो आजमा लें।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Nov 02, 2025 14:20:33
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 02, 2025 14:20:08
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top