Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलन्दशहर में त्यौहार और जुमे की नमाज के लिए पुलिस अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

Oct 11, 2024 12:45:38
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलन्दशहर में त्यौहार और जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। डीएम और एसएसपी ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को साम्प्रदायिक सौहार्द का महत्व समझाया। एसएसपी श्लोक कुमार ने शांति और सहयोग की अपील की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JGJugal Gandhi
Dec 18, 2025 06:18:58
Alwar, Rajasthan:अलवर में ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी, करीब 10 लाख के सोना-चांदी पर हाथ साफ अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में 60 फीट रोड के पास रामनगर कॉलोनी कट स्थित कृतिका ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने देर रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब पड़ोसी दुकानदारों की नजर टूटी हुई शटर पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी और पुलिस को भी अवगत कराया। सूचना मिलते ही एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में दुकान मालिक बंटी ने बताया कि चोर करीब 70 ग्राम सोना और लगभग 4.5 किलो चांदी चोरी कर ले गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस से 12 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद से ज्वेलर्स परिवार सदमे में है। दुकान मालिक के अनुसार वह बुधवार शाम दुकान बंद कर सूर्य नगर स्थित अपने घर चले गए थे। गुरुवार सुबह पड़ोसी दुकानदार के जरिए चोरी की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, हालांकि अब तक किसी भी कैमरे में चोरों की स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 18, 2025 06:18:38
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल में पुलिस हेड क्वार्टर के पास मांस से भरा ट्रक हिंदू संगठनों ने पकड़ा हुआ बवाल PHQ के पास हिंदू संगठनों ने पकड़ा ट्रक ट्रक में गौ मांस की तस्करी का आरोप ट्रक से पैकेट में मांस बरामद हिंदू संगठनों ने ट्रक में की तोड़फोड़ मांस भरे ट्रक को राज्य पशु चिकित्सालय के बाहर किया गया फोर्स की निगराणी में खड़ा बीफ का मांस बताया जा रहा जो की भोपाल के स्लटर हाउस से पैक होकर मुंबई जा रहा था। गो मांस होने के हिंदू संगठनों के आरोपों पर फिलहाल मांस की करवाई जा रही जांच जांच रिपोर्ट के बाद साफ होगा मांस गो मांस या फिर किसी दूसरे जानवर का गाड़ी नंबर UP 15J T4286 में भरा हुआ था मांस करीब 25 टन बताया जा रहा है मांस के बना रखे हैं 5 से 10 किलो के पैकेट ट्रक के अंदर डीप फ्रीजर में रखा गया था मांस
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 18, 2025 06:17:08
Noida, Uttar Pradesh:दिनांक 17.12.2025 समय करीब 11.15 बजे थाना नंदग्राम पर पीआरवी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ओरा सुमेरा सोसायटी मे एक मर्डर हो गया है। थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जाँच एवं पूछताछ से पाया गया कि उमेश शर्मा कि पत्नी दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लेट पर किराया लेने गयी थी। ज़ब देर रात्रि तक वह नहीं पहुंची तो उनकी मेड को शक हुआ और वह उस फ्लेट मे गयी। संदिग्धता के आधार पर उस घर कि तलाशी ली जहां पर एक लाल बैग मे दीपशिखा शर्मा के शव को बरामद किया गया है।किरायेदारों के नाम अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता है। दोनों पुलिस हिरासत मे है। परिवारजनो से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 18, 2025 06:16:56
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा जिले में ठंड ने अचानक अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है। पर्वतीय इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच गया है, जिसका सीधा प्रभाव नालंदा जिले में देखने को मिल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही पूरे जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। सुबह से लेकर शाम तक ठिठुरन भरी ठंड का असर बना रहा। तापमान में लगातार गिरावट के कारण आम लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दृश्यता बेहद कम रहने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। स्थिति यह रही कि दिन के समय भी छोटे-बड़े सभी वाहनों की हेडलाइट जलती हुई नजर आई। सुबह से दोपहर तक पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। अचानक बढ़ी ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीब और स्लम क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां लोग अलाव के सहारे खुद को ठंड से बचाते नजर आए। जगह-जगह लोग आग जलाकर राहत पाने की कोशिश करते दिखे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर चौक-चौराहे पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। वहीं चाय की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई, जहां ठंड से बचने के लिए लोग गर्म चाय की चुस्कियों का सहारा लेते नजर आए। मौसम के इस बदले मिजाज ने साफ संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी अपना असर दिखा सकती है, जिससे प्रशासन और आमजन दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 06:16:47
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 18, 2025 06:16:22
Delhi, Delhi:किताबें रखी है जिन पर दिल्ली की समस्याओं के स्टीकर लगे हैं किताबों से एक टावर सा बनाया है आज संसद में प्रदूषण के बारे में भी चर्चा हो रही है ये सब काम वो है जो पिछली सरकार को करना चाहिए थे जो उसने कभी किया नहीं छठ पूजा दिवाली दुर्गा पूजा सब मनाया दिल्ली की सरकार सफल रही प्रदूषण एक दिन हुआ समस्या नहीं है केजरीवाल जी अगर थोड़ा सा भी काम क्रते तो हमें बाकी करना होता यह जो सारे काम बन गया है यह हमें करने पढ़ रहे हैं दिल्ली को जनता को सब्सिडी से, ऑड ईवन से ड्रामा से दिल्ली की जनता को व्यस्त रखा पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या है और हम केजरीवाल जी की तरह विपासना पे नहीं, किसी फिल्म का पहला दिन, पहला शो नहीं देखते हमारी सरकार समाधान में लग गई दिल्ली की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज अग्र सड़क पे जेक ड्रामा कर रहे हैं तो वो यही दिखायी रहे ह कि अन्होने कुछ काम।नहीं किया कोई सदन टूटी है तो वो 9 महीने में नहीं टूटी, वो कभी बनी ही नहीं हम उनके गड्ढे भर रहे हैं 65000 गड्ढे भरे हैं हमें बड़ी बड़ी सदको को नहीं देने को देने का काम।किया जो घंटो का ट्रैफिक लगाता है उसे जनता को रजत मिले इस्का उदाहरण UER2 का 8 करोड़ का प्रोजेक्ट, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली को आस-पास में जोधपुर रह गया है, पूरी दिल्ली, आस-पास में मुझ पर कब्जा कर लिया है, UER 2 अगर बना तो वो भारत सरकार और वर्तमान की सरकार ने बनाया केजरीवाल जी ने नहीं, उनके सारे काम कोई कर रहा है तो वो हमारी सरकार कर रही है द्वारका एक्सप्रेसवे से जो गाड़िया ट्रैफिक निकल रहा है, एक्सप्रेसवे से 2 घंटे का रास्ता आधे घंटे में ट्रैफिक नहीं निकल रहा है, मुझे निपट जाता है ये हमारे प्रधान मंत्री की समझ से हुआ है और हमारी सरकार में पिछली सरकार ने नहीं किया एलिवेटेड रोड से एम्स से महिपालपुर और एयरपोर्ट टीके जाएंगे उसका डीपीआर बनने का काम शुरू हो गया मंडी रोड का भी प्रस्ताव नहीं है, इसे भेजा जाए। मुनक नहर का काम डीपीआर के अंतिम चरण में पहुंच गया है, पूरे रिंग रोड पर एलिवेटेड रिंग रोड है, कभी किसने कल्पना की थी कि 55 किमी का रिंग रोड है दिल्ली की जान है ढासा से लेकर हरियाणा बॉर्डर से लेकर बसाई दारापुर जो ड्रेन आती है उसकी साइड पे टूटी फूटी सड़क है जो केजरीवाल जी को कभी नहीं दिखाई, हमारी सरकार ने लागत से बनेगी जो हम.प्लानिंग कर रहे हैं एक साल में नहीं, अगले 2-3 साल में, हम होंगे दिल्ली को सुंदर और विकसित बनाएंगे बारापूला फ्लाईओवर, पिछले 10 साल में 250 पेड़ों पर प्रतिबंध की अनुमति थी जो वो नहीं ला पाए हमें उन्हें अनुमति दी गई जून 2026 तक पूरा हो जाएगा वो पहले सिर्फ पैसे खाते 62 हॉटस्पॉट की पहचान करें किया उनका समाधान किया और बाकी हॉटस्पॉट पर भी काम चल रहा है समन्वय समिति भी बाद में पहले दिल्ली।मेह जिसकी करीब 3 बैठकें हो चुकी हैं अभी आप देखें एच गाडि़यां घूम रही हैं, वाटर स्प्रिंकलर एंटी स्मॉग गन इस पहले दिल्ली की जनता ने देखी है, फ्लाईओवर पीआर भी एंटी स्मॉग गन लग रही है, नीचे प्लांट लगेगा समर सीवर रहेगा ग्रीन वेस्ट प्लांट, ठेकेदार, किसी गधे में नाली में डाल देता था 11 साल में उन्हें कोई ग्रीन वेस्ट प्लांट नहीं बनाया 6 प्लांट हमारे बन रहे, आगे और तैयार होंगे सी एंड डी वेस्ट, MRS मशीन सब चलेंगे और अभी नया खरीदेंगे 400 किमी सदन मार्च तक बन जाएगी और अगले साल 600 किमी 2026 के अंत तक 1150 किमी सड़क पूरी नई बना देंगे सड़क पीआर बोर्ड लगवाएंगे कि ठेकेदार कोन है कितने साल का कॉन्ट्रैक्ट एसबी जानकारी दी जाएगी ताकि अगर दोबारा सड़क टूटी तो वह ठेकेदार ही उसे मेंटेन करेगा साड़ी एजेंसियों को डीडीए एमसीडी आईजीएल पावर उनको केह दिया तमग्या है कि सभी को पत्र लिखा है एजीआर उनका.लाइन डालने का कुछ प्लान है अगले दो साल तो वह पहले होगा fr हाय रोड बनेगी अगले दो साल में रोड नहीं कटेगी...जेबी तक कोई इमरजेंसी ना हो पिछले 10 साल में केजरीवाल की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं किया मैं भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं कि انہیں सीआरएफ से 803 करोड़ का फंड दिया दिल्ली में सड़क बनाने के लिए 200 एंटी स्मॉग गन जीपीएस मॉनिटर है पीडब्ल्यूडी 270 मेंटेनेंस वैन चल रही है और संख्या बढ़ जाएगी 447 किमी सड़क पर सेंट्रल वर्ज को ठीक कर दिया है अभी बागवानी का नया टेंडर होगा 250 मिस्ट पोल लग चुके हैं और अभी संख्या बढ़ गई है *2029 में यमुना साफ करके दिखाएंगे*
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Dec 18, 2025 06:15:51
:रामपुर (न्यालसू) में भालू के हमले पर जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई घायल को तत्काल उपचार, क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रुद्रप्रयाग जनपद के रामपुर (न्यालसू) निवासी 55 वर्षीय मंगल सिंह चौहान पर आज भालू द्वारा हमला किए जाने की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने त्वरित एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। घटना की जानकारी मिलते ही घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फाटा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल की स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र श्रीनगर रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा घायल को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है。 जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला को निर्देशित किया कि वन विभाग, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया जाए तथा क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला, पुलिस एवं वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में वन्यजीव की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है तथा संभावित खतरे को देखते हुए कल क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इसके अतिरिक्त एसडीएम ऊखीमठ एवं वन विभाग की टीम द्वारा घायल व्यक्ति के परिजनों के आवास पर जाकर उनसे भेंट की गई। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने तथा घायल को समुचित उपचार एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रवासियों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, विशेषकर सुबह एवं सायं के समय अकेले वन क्षेत्रों की ओर न जाएं तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जिला प्रशासन मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्णतः सजग है और जनसुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता के आधार पर उठाए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 06:08:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top