Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

गुरु पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए पहुंची भारी भीड़, अनूपशहर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Jul 22, 2024 12:01:34
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर के अनूपशहर व अहार क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। बुधवार से ही बबस्टर गंज घाट, बाबा मस्तराम घाट, गंगा पुल पर एवं कच्चे घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाते नजर आए। अनूपशहर एवं अहार के गंगा घाटों पर शनिवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। अनूपशहर तहसील क्षेत्र स्थित आश्रमों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने महात्मा- संतो को वस्त्र आदि चीज देकर आशीर्वाद लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Nov 24, 2025 10:24:47
Khunti, Jharkhand:कर्रा टोली, खूँटी जिले में पेयजल संकट से ग्रामीणों को पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कर्रा टोली गाँव में लगभग 40 घर हैं और इन 40 घरों के लोगों को गाँव के किनारे खेतों में बने कुएँ से पेयजल इकट्ठा करना पड़ता है। महिलाएँ सुबह-शाम खेतों के आड़ में पानी लाने जाती हैं और नहाने के लिए गाँव के लोगों को एक किमी दूर नदी जाना पड़ता है। गाँव में दो जलमीनार खड़े हैं पर दोनों काम नहीं कर रहे हैं; दो वर्ष पहले जलमीनार बना था पर आधा-अधूरा छोड़ दिया गया, जिसका लाभ आज तक ग्रामीणों को नहीं मिला। जलमीनार निर्माण से ठेकेदारों को लाभ हुआ और किसी को नहीं। दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पानी की समस्या यहाँ बहुत है और पेयजल की कोई विशेष सुविधा नहीं है; महिलाएँ डोने में जाकर चुएँ से पानी लाती हैं, गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ते हैं और रोजगार में भी असर पड़ता है। यहां जन्म नहीं पाया बल्कि बना कर उल्टा-पुलटा बना दिया गया, जिसके कारण एक भी दिन पानी नहीं चला पाया है। ग्रामीण अनिल टुटी ने कहा कि गाँव में दो टंकी लगाई गई हैं लेकिन पानी नहीं मिलता; घर-घर में टोंटी लगी है लेकिन पाइप सही नहीं हैं और मशीन भी नहीं है। महिला किरण कच्छप ने कहा कि पानी के लिए काफी कठिनाई है—कभी पानी गंदा हो जाता है तो साफ कर के फिर उपयोग होता है; गर्मी में पानी सूख जाता है और बरसात में बाहरी गंदा पानी कुएं में प्रवेश कर जाता है, जिसे पीना पड़ता है। गाँव में पानी टंकी लगी है लेकिन वह घर-घर तक नहीं पहुँचती और न ही पानी मिलता है, जिससे लोग बहुत परेशान हैं। मौज कुमारी ने कहा कि बरसात में पानी पीने लायक भी नहीं रहता और मजबूरी के कारण पानी पीना पड़ता है। सुशांति पूर्ति ने बताया कि बर्तन धोने और नहाने के लिए पानी का इस्तेमाल होता है, पर व्यवस्था सही नहीं है; वृद्ध लोगों के लिए पानी ले जाना संभव नहीं, तो महिलाएं नदी तक जाती हैं। राहिल हंस ने कहा कि बरसात में कुएँ के अंदर बाहरी पानी घुसने से कीचड़युक्त पानी पीना पड़ता है। बिरसा टुटी ने कहा कि पानी की टंकी सही नहीं बनी, इसलिए लोग कुएँ से पानी लाते हैं; लोग सुबह से शाम तक पानी की समस्या से जूझते रहते हैं।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 24, 2025 10:24:30
Deoghar, Jharkhand:मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बाबेल गांव में आज एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में 55 वर्षीय अंतलाल दास गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के संबंध में घायल के भाई धीरेंद्र दास ने बताया कि उनका भाई काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही विजय दास ने पुरानी रंजिश को लेकर अचानक चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। वार तेज होने के कारण अंतलाल दास मौके पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने मोहनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जो इस हमले की मुख्य वजह हो सकती है। परिजनों ने यह भी बताया कि अंतलाल कभी-कभी शराब पीते थे और गांव में विवाद की स्थिति बन जाती थी।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 24, 2025 10:24:00
Begusarai, Bihar:एंकर चार श्रम कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने आज बेगूसराय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हो हंगामा किया। इस दौरान यूनियन के सैकड़ों सदस्य समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए धरना दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार नियम लागू प्रतिलिपि जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नए श्रम कानून मजदूर हितों के विपरीत हैं और इससे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन होगा। यूनियन के नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती, आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। धरना के दौरान विरोध स्वरूप श्रम कानून की प्रतियां भी जलाई गईं। प्रदर्शनस्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कदम उनकी नाराज़गी और विरोध को स्पष्ट दिखाने के लिए उठाया गया है। यूनियन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि केंद्र सरकार तुरंत इन चारों श्रम कानूनों को वापस ले और कर्मचारियों के हक़ में पुराने प्रावधानों को बहाल करे।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 24, 2025 10:22:49
Deoghar, Jharkhand:देवघर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रेस से बात करते हुए SIR मुद्दे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं बोलता कुछ और हूं, लोग चलाते कुछ और हैं। मेरा विरोध सिर्फ और सिर्फ SIR को लेकर है, इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दूंगा। डॉ. अंसारी ने हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की जीत नहीं, SIR की जीत है। भाजपा ने वोट की चोरी नहीं, डकैती की है। उनका आरोप है कि SIR की वजह से 85 लाख गरीबों के वोट काट दिए गए जिससे लगभग 80 सीटों पर असर पड़ा। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी सलाह दी है कि वे राहुल गांधी से मिलें, क्योंकि उनके पास SIR रोकने की रणनीति मौजूद है। बीएलओ को लेकर दिए बयान में उन्होंने कहा, जो बीएलओ जबरन गरीबों का नाम काटते हैं, उन्हें बंद करके रखो, मैं खुद जाकर उन्हें छुड़वाऊंगा। इरफान अंसारी ने दावा किया कि लोकसभा में जिस वोटर ने भाजपा को पसंद किया था, उसी वोटर को विधानसभा चुनाव से हटाया गया। उनका कहना है कि बिहार के बाद अब बंगाल और फिर झारखंड में SIR लागू करने की तैयारी हो रही है, जिसका वे पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 24, 2025 10:22:27
Raipur, Chhattisgarh:मुल्क, आर्टिकल 15, रावण और तुम बिन जैसे फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा इन दिनों देशभर की यात्रा में हैं, इसी यात्रा की कड़ी में वो रायपुर पहुंचे. उन्होंने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. ज़ी मीडिया से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि बॉलीवुड का ट्रेंड आज भी पहले की तरह है जिसमें हर तरह की फिल्में बन रही है. उन्होंने कहा कि आगे अभी फ़िल्म के बारे में सोचा नहीं है लेकिन एक कहानी लिख रहे हैं. सिन्हा नव कहा कि दर्शक सीधी भाषा में कहीं गयी बात सुनना पसंद करते हैं इसीलिए बड़े-से-बड़े मुद्दों पर वो सीधी-सपाट बोलने वाली फिल्में बनाते हैं. सिन्हा ने नैपोटिज्म सहित अन्य कई मसले पर बात की. उनसे बातचीत की हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 24, 2025 10:22:10
Munger, Bihar:दौलतपुर जमालपुर में कुएं से मिला शव, फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी。 मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित गायत्री मंदिर के पास सोमवार को एक कुएं से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के आशिकपुर निवासी मुनेश्वर पासवान के पुत्र संतलाल पासवान के रूप में की गई है。 सूचना मिलते ही जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव दल सहित गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला。 आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और मामले के हर पहलू की गहनता से पड़ताल की जा रही है। वहीं परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 24, 2025 10:19:03
Haldwani, Uttarakhand:नैनीताल जिले में फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट को लेकर जाँच जारी है, ज़िलें की सभी तहसीलों में SDM का एक्शन लगातार चल रहा है, करीब 2000 से अधिक प्रमाण पत्रों को स्कैन किया जा रहा है, प्रमाण पत्रों के अलावा राशन कार्ड भी जाँच के दायरे में लिये जा रहे हैं, ADM नैनीताल के मुताबिक 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र निरस्त के दायरे में हैं, 12 स्थाई निवास प्रमाण पत्र री चेक के दायरे में हैं, 60 स्थाई निवास प्रमाण पत्रों में विसंगति नज़र आ रही है, 900 से अधिक राशन कार्ड ऐसे मिले हैं जिसमें संबंधित व्यक्ति गलत राशन बनाकर पात्रों को उनके हक से वंचित कर रहा है, ऐसे राशन कार्डों को भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, आधार कार्डों के दुरुपयोग, राशन कार्डों के दुरुपयोग पर नज़र रखी जा रही है।
84
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 24, 2025 10:18:44
Jalgaon, Maharashtra:जळगावच्या जामनेर येथील नगरपालिकेत बिनविरोध झालेल्या नगराध्यक्ष निवडीवर महाविकास आघाडीने आक्षेप घेतला आहे राज्य निवडणूक आयोगाने अचानक केलेल्या बदलामुळे महाविकास आघाडीचे उमेदवार ज्योत्सना विसपुते यांचा अर्ज मंजूर झाल्याचा आरोप राष्ट्रवादी काँग्रेस Shरद पवार गटाचे नेते दिलीप खोडपे, उमेदवार ज्योत्सना विसपुते यांनी पत्रकार परिषद घेऊन जामनेर येथील बिनविरोध झालेल्या नगराध्यक्ष निवडीवर आक्षेप घेतला आहे जामनेर येथील बिनविरोध झालेल्या नगराध्यक्ष निवडीविरोधात उच्च न्यायालयात याचिका दाखल करणार असल्याची माहिती देखील महाविकास आघाडीच्या नेत्यांनी पत्रकार परिषदेत दिली आहे महाविकास आघाडीच्या उमेदवाराचा अर्ज पात्र असतानाही तो नामंजूर झाल्यानेच नगराध्यक्ष पदाची बिनविरोध निवड झाली, असा आरोप मविआकडून गंभीर करण्यात आला आहे जामनेर नगरपालिका नगराध्यक्षपदाच्या निवडणुकीत भाजपच्या उमेदवार साधना महाजन यांची झालेली बिनविरोध निवड आता वादाच्या भोवऱ्यात सापडली आहे अचानक निवडणूक आयोगाने आपल्या आदेशात बदल करून नामनिर्देशन अर्जात एका सूचकाऐवजी पाच सूचकांची नावे देणे बंधनकारक केले आयोगाने ऐनवेळी केलेल्या या नियमातील बदलामुळे राज्यातील अनेक उमेदवारांचे अर्ज अपात्र ठरले, माझा देखील अर्ज नामंजूर केला आहे अशी माहिती ज्योत्सना विसपुते यांनी दिली १८ नोव्हेंबरचा आदेश त्वरित रद्द करून १७ नोव्हेंबरचा आदेश पूर्वावत करावा अशी मागणी उमेदवार ज्योत्सना विसपुते यांनी केली असून छत्रपती संभाजीनगर येथील उच्च न्यायालयात याचिका दाखल करणार असल्याची माहिती दिली आहे बाईट दिलीप खोडपे, नेते, राष्ट्रवादी शरद पवार गट बाईट ज्योत्सना विसपुते, नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार, महाविकास आघाडी, जामनेर.
53
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 24, 2025 10:18:25
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर हैडर- - इंस्टीट्यूशनल लीडर्स की नेशनल समिट - जयपुर में NSIL 2026 का आयोजन - 16 और 17 फरवरी 2026 को आयोजन - विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान का आयोजन - डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को दिया आमंत्रण एंकर विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से जयपुर में उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों की एक राष्ट्रीय समिट आयोजित की जाएगी। नेशनल समिट ऑफ इंस्टीट्यूशनल लीडर्स का आयोजन 16 और 17 फरवरी 2026 को किया जाएगा। 2 दिवसीय समिट राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगी। समिट के आयोजन को लेकर विद्या भारती से जुड़े शिक्षकों ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को आमंत्रण दिया। इस मौके पर राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा भी मौजूद रहीं। विद्या भारती के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि आयोजन में उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने, संस्थागत विकास और अनुसंधान से जुड़े विषयों को लेकर मंथन किया जाएगा। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आयोजन को लेकर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समन्वय बढ़ेगा और शैक्षिक मानदंडों को उच्च स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी। बाइट- डॉ. संजय शर्मा, क्षेत्रीय संयोजक, विद्या भारती
57
comment0
Report
Advertisement
Back to top