Back
अनूपशहर में पर्यावरण संरक्षण की पहल डीएम-एसएसपी ने किया पौधारोपण, अधिकारियों ने लिया संरक्षण का संकल्प
Anupshahar, Uttar Pradesh
पोषित कुमार, पी न्यूज(अनूपशहर)
अनूपशहर के एलडीएवी इंटर कालेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में डीएम श्रुति शर्मा और एसएसपी डीके सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रशासनिक बैठक के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
डीएम श्रुति शर्मा ने प्रकृति को सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए अथर्ववेद का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण आवश्यक है। एसएसपी डीके सिंह ने पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी पर जोर दिया।
एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने मानव और पर्यावरण के गहरे संबंध की बात की। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के कारण प्रकृति का दोहन हुआ है। इससे पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलील निवासी एक विवाहिता ने शाहजहांपुर जनपद निवासी पति सहित चार ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। विवाहिता रेखा पुत्री दिलीप कश्यप के अनुसार उसका विवाह 29 अप्रैल 18 को शाहजहांपुर जनपद के सदर थाना क्षेत्र के निवाजपुर निवासी विनीत पुत्र मदन लाल कश्यप के साथ हुआ था।उसके पिता ने विवाह में करीब बीस लाख रुपए खर्च कर हैसियत अनुसार दहेज दिया था। विवाह के कुछ दिन बाद पति,ससुर,सास सुमन और ननद सारिका अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपए नगदी की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करने लगे।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 13, 2025 15:06:46Munger, Bihar:
बाबा भोले की गीत नाच उठते है कांवरिया। डाक महिला बम की बाबा के प्रति श्रद्धा को देख हुए अचम्भित
मुंगेर : सावन के पवित्र माह में कच्ची कंवरिया पथ पर भक्तो का बाबा भोले नाथ के प्रति आस्था देखने को मिलती है। सावन के पवित्र माह में 15 वर्षो से जा रही गोड्डा जिला की डाक बम काँवरिया सपना मिश्रा बताती है वह कच्ची काँवरिया पथ से बाबा वैधनाथ धाम जाती हूँ तो रास्ते में जब बाबा के गीत गूजँता है तो हम नाचने लगते है और रास्ते भर नाच -नाच कर बाबा वैधनाथ धाम पहुंच जाते । उन्होंने बताया की सावन के महीने में प्रतेयक सोमवारी को बाबा वैधनाथ धाम में जल चढ़ाते है ,और अकेली डाक बम जाती हूँ। उन्होंने आगे बताया की मेरे पति डॉक्टर डी एन मिश्रा होमियोपैथिक के डॉक्टर है और प्रोफसर है और मेरा 12 साल का लड़का है और में रांची से पीएचडी कर रही हूँ। उन्होंने कहा बाबा से आज तक कुछ नहीं मांगी वो खुद सबकुछ पूरा कर देते है।
बाइट : सपना मिश्रा डाक बम
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 13, 2025 15:06:38Patna, Bihar:
बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा का राजनीतिक सम्मेलन आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में था इसका उद्देश्य अतिपिछड़े चौरसिया समाज को आगामी विधानसभा चुनाव में संगठित करना है इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थे नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के 'चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन' में पहुंचने से पहले मंच पर कथित तौर पर मंच व्यवस्था को लेकर आंतरिक झड़प हो गई कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए वहीं, कई अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ
0
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 13, 2025 15:06:15Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... चोरों ने काटी रेलवे लाइन की सिग्नल व टेलीकॉम की केबिल्स, मचा हड़कंप
एंकर:- जनपद शामली के दिल्ली सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर निर्माणाधीन अंडरपास के समीप रेलवे की सिग्नल व टेलीकॉम की तीन केबल्स जो कि करीब 90 मीटर लंबी थी,जिसको रात में अज्ञात चोरों ने काट लिया। लेकिन ट्रैक पर अचानक ट्रैन के आने के कारण छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने चोरी की गई, केवल उसको एकत्र सिग्नल व टेलीकॉम की लाइन को जोड़ा, जिसके बाद ट्रैक सुचारू रूप से चालू हो गया। रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वही चोर पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है।
वीओ:- दरअसल आपको बता दे की यह घटना जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम की है। यहां पर कश्मीर के मध्य से दिल्ली सहारनपुर रेलवे ट्रैक स्थित है। जिसमें रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर आगे कांधला की ओर 71 नंबर अंडरपास निर्माणाधीन है। अंडरपास के पास स्थित सिग्नल संख्या 68/6 से 68/7 के अल सुबह करीब 2 व 3 के बीच स्थित सिंगल्स व टेलीकॉम की 3 केबिल्स, जिनकी लंबाई करीब 90 मीटर थी, अज्ञात चोरों ने काट किया ओर चोरी करके ले जाने लगे। लेकिन अचानक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आ जाने से अज्ञात चोर केबल्स को ट्रैक के किनारे छोड़ कर भाग गए। सिग्नल न होने के कारण ट्रेन को चोरी किए गए केबल वाले ही सिग्नल पर रुकना पड़ा, जिससे चोरों के पैर उखड़ गए। केवल चोरी की सूचना पर रेलवे विभाग में हड़कंभ मच गया और रेलवे के अधिकारी आनन फानन में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां पर रेलवे विभाग के इंजीनियर ने चोरी किए केबिल्स को ही पुनः रेलवे ट्रैक से जोड़ा और सिग्नल व टेलीफोन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया। इस मामले में रेलवे पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है। तो वहीं अज्ञात चोर पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है।
बाईट:- सचिन कुमार (रेलवे कर्मचारी)
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 15:06:06Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
साँप के।काटने से बुजुर्ग व किशोर की मौत
भट्ठे में मजदूरी कर रहे बुजुर्ग को सांप ने काटा
झाड़ फूंक के चलते बुजुर्ग को लेकर इधर उधर भटकते रहे परिजन
हालत बिगड़ने पर सीएचसी घाटमपुर लेकर पहुंचे स्वजन
प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया बुजुर्ग रेफर
जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते मे बुजुर्ग ने तोड़ा दम
घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव के भट्ठे की घटना
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 13, 2025 15:06:01Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग....
एटा में टायर फटने से कांवड़ियों से भरा लोडर टेंपो पेड़ से टकराया,
टेंपो पेड़ से टकराने से सात कांवड़िए हुए घायल,
कावड़ भरने जा रहे थे कांवड़ियों का चलते हुए लोडर टेम्पू का टायर फटने से हुआ हादसा,
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कांवड़ियों को अवागढ़ अस्पताल में कराया भर्ती,
अवागढ़ चुरथरा अस्पताल में चिकित्सकों ने चार कावड़ियों की हालत को गंभीर देखते हुए एटा मेडिकल कॉलेज किया रेफर,
सभी घायल कावड़िया राजस्थान के जनपद धौलपुर के रहने वाले बताए जा रहे है,
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली नगर प्रभारी अमित कुमार ने तत्काल घायलों का जाना हाल-चाल,
थाना सकरौली क्षेत्र के जरानी के पास का मामला।
बाइट - घायल
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 13, 2025 15:05:54Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....13.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर जिले के थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन की नदी मे आया अचानक पानी का सैलाब
सैलाब को पार करते दर्जन से ज्यादा मवेशी पानी के बीच फंसे
ग्रामीणों ने रिस्कयु कर मवेशियों को बहार निकाला
पहाड़ी इलाकों मे मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी इलाकों की नदियां आयी उफान पर
वहीं मिर्ज़ापुर थाने की सीमा पर स्तिथ हथनीकुंड बैराज के पानी के तेज बहाव के बीच किसान की पांच भेंसे पानी के तेज बहाव मे डूब गयी l पांच भेंसो की मौक़े पर ही डूबकर मौत हो गयी l जबकि बाकि जिंदा भेंसो को जेसीबी मशीन से रिस्कयु कर बाहर निकाला गयाl
3
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 15:05:48Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर।
कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में दबंगो का कहर।
दबंगो ने शराब के नशे में जमकर चलाए ईट पत्थर।
दबंग धीरू सोनकर व नीरज सोनकर संग कई अज्ञात दबंगो ने एक्सप्रेस रोड पर किया तांडव cctv वायरल।
आरोपियों की नशेबाजी से कई लोगों को आई चोट।
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद।
कानपुर के कलेक्टर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड का मामला।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 15:05:39Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के कुंभलगढ़ से बड़ी खबर में अपडेट,
तालाब में डूबने से भाई बहन की हुई मौत,
मवेशी चराते वक्त तालाब पर दोनों गए थे नहाने,
नहाते वक्त डूबने से हुई दोनों बच्चों की मौत,
पीपला पंचायत के जड़पा गांव के तालाब की घटना,
सूचना पर केलवाड़ा थानाधिकारी विशाल गवारिया जाप्ते के साथ पहुंचे मौके पर,
पुलिस ने दोनों शवों को भिजवाया अस्पताल की मोर्चरी में,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पीपला पंचायत के जड़पा गांव में एक तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मवेशी चराते हुए तालाब की ओर गए थे और वहीं नहाने के लिए पानी में उतरे। नहाते समय गहराई का अंदाज़ा नहीं लगने पर दोनों बच्चे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही केलवाड़ा थानाधिकारी विशाल गवारिया पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 13, 2025 15:05:32Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर
- टक्कर के बाद ट्रक बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त
- ट्रक के बिना फसा चालक, गंभीर रूप से हुआ घायल
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को ट्रक से निकाल कर जिला अस्पताल में कराया भर्ती
- ट्रक चालक की हालत बताई जा रही है नाजुक
- वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही थी ट्रक
- सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब इलाके में नेशनल हाईवे 19 पर हुई घटना.
विजुअल
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 15:05:26Kanpur, Uttar Pradesh:
- कानपुर में कारीगर मुंह में सोना दबाकर फरार
- चौक सर्राफा से 150 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार
- सीसीटीवी में कैद हुई कारीगर की करतूत
Anchor
कानपुर के चौक सर्राफा क्षेत्र में एक ज्वेलरी कारीगर द्वारा लगभग 150 ग्राम सोना लेकर फरार होने की घटना ने सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। पीड़ित ज्वेलरी कारोबारी शुभांकर सामन्ता ने बताया कि उसने कारीगर सुजित सामन्ता को लॉकेट और कुंडल बनाने के लिए सोना सौंपा था, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। कारीगर सुजित सामन्ता पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के श्रीरामपुर दासपुर गांव का रहने वाला है और करीब चार महीने पहले काम सीखने के लिए कानपुर आया था। 8 जुलाई को उसने बताया था कि उसने 25 से 30 लॉकेट तैयार कर लिए हैं, लेकिन इसके बाद 9 जुलाई से वह दुकान पर नहीं आया और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। शुभांकर ने जब दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें सुजित को दुकान से निकलते हुए देखा गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जब उसके कमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी में वह मुंह में सोने की ज्वेलरी रखते हुए दिखाई पड़ रहा है।
घटना की जानकारी ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन को दी गई, साथ ही कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच कर रही है। साथ ही पुलिस और एसोसिएशन की टीम आरोपी के गांव में भी छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि चौक सर्राफा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बंगाल से आए कारीगर काम करते हैं और पिछले कुछ समय से इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
Byte आशुतोष कुमार, एसीपी
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम रैगवा निवासी विवाहिता ने पति सहित पांच परिजनों के विरुद्ध मारपीट और दहेज के मुकदमें को समाप्त करने का दवाब बनाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्रुखाबाद जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाली पट्टी निवासी मुलीन कुमार की पुत्री शालू के अनुसार उसका विवाह मझिला थाना क्षेत्र के रैंगवा निवासी रवि शंकर के पुत्र लवकुश के साथ हुआ था। अतिरिक्त दहेज की मांग कर उत्पीड़न किए जाने पर उसने दहेज प्रथा का मुकदमा दायर किया था।मुकदमे में घरेलू सुलह के बाद वह अप्रैल 24 में अपनी ससुराल वापस आई थी।विपक्षी पति,ससुर, सास कमला देवी,जेठ सोम शंकर और जेठानी सारथी उक्त मुकदमे को खत्म करवाना चाहते हैं।
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 13, 2025 15:04:28Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कांवड़ पटरी पर खुद एसपी हरबंश सिंह ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रुड़की में शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एसपी हरबंश सिंह ने एसडीएम, नगर आयुक्त और सीओ के साथ कांवड़ पटरी पर पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को देखा।
वही ZEE मीडिया से बातचीत में एसपी हरबंश सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे शिवभक्तों की भीड़ बढ़ेगी, वैसे-वैसे फोर्स को भी बढ़ाया जाएगा। हर जरूरी व्यवस्था के साथ पुलिस पूरी मुस्तैदी से कांवड़ यात्रा की निगरानी कर रही है।”
TT - हरबंश सिंह ( एसपी सुपर जोनल )
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 13, 2025 15:04:14Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
उन्नाव में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई।
जिला खनन अधिकारी केबी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई।
बिना परमिट परमिट से अधिक खनिज ढो रहें वाहनों पर कार्रवाई।
एक दर्जन ट्रक और डंपर पर हुई कार्रवाई।
कार्रवाई के दौरान ₹400000 का राजस्व वसूला गया।
तहसील बीघापुर के बक्सर बिहार मार्ग पर कार्रवाई।
0
Share
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 13, 2025 15:04:07Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग -
निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा। लेंटर में दबकर 2 मजदूरों की मौत, 1 मजदूर घायल। दोनों मृतक मजदूर भवानीपुर गांव के रहने वाले। सदर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी गांव में लेंटर की ढलाई के दौरान हुआ हादसा। 2 मजदूरों के मौत की सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने की पुष्टि। सदर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी गांव का मामला। यहां के अजय कुमार के मकान में पड़ रहा था लेंटर।
बाइट - कमल सिंह, मजदूर
बाइट - योगेंद्र कुमार, मृतक का भाई
0
Share
Report