Back
हापुड - कार सवार का स्टंटबाजी वीडियो आया सामने, ट्रैफिक विभाग ने किया 36 हजार का चालान।
Hapur, Uttar Pradesh
ख़बर यूपी के हापुड़ से है। ट्रैफिक विभाग की लगातार चालान की कारवाई के बाद भी युवा बेखौफ स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। नए वीडियो में हाईवे पर कार सवार युवक ने चलती गाड़ी से स्टंट किया है।चलती कार, इस स्टंट में युवक स्टीरिंग छोड़कर गाड़ी के कार की खिड़की पर खड़े होकर स्टंटबाजी करता हुआ नजर आ रहा है । जानलेवा स्टंट करते हुए युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस स्टंटबाजी का वीडियो पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो का ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार चालक का 36 हज़ार रुपए का चालान किया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 04, 2025 11:15:54Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पोर्टरगंज में स्थित कंपोजिट बीयर और अंग्रेजी शराब की दुकान पर चेकिंग करने गए हेड कांस्टेबल सभाजीत सिंह के साथ सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है। देर रात तक दुकान खुली होने पर कोबरा पर तैनात हेड कांस्टेबल सभाजीत पूछताछ करने के लिए गया हुआ था। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने की जब मांग की तो सेल्समैन द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने शुरू कर दी गई और सरकारी गाड़ी की चाभी निकाल लिया है। इसके बाद जब हेड कांस्टेबल ने जब दोबारा चाभी की मांग की तो अपने कुछ उन साथियों को भी बुला करके दोबारा से फिर मारपीट की है। नगर कोतवाली में हेड कांस्टेबल सभाजीत ने तहरीर देकर के तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ नौ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। नगर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूरे मामले की जांच जुटी हुई है। इस पूरे घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घटना के दौरान जांच करते हुए नजर आ रहे हैं।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 04, 2025 11:15:45Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में फिर से बढ़ने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर,
प्रयागराज में पांचवीं बार मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा,
हथिनीकुंड बैराज समेत कई जगहों से छोड़ा गया है गंगा और यमुना में पानी।
एंकर --
प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर एक बार फिर से वृद्धि होने लगी है। हथिनीकुंड बैराज समेत कई जगहों से छोड़े गए पानी का असर अब प्रयागराज में दिखने लगा है। दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि से एक बार फिर प्रयागराज के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। करीब एक सप्ताह तक दोनों नदियों के जलस्तर में गिरावट देखने को मिला था, जिसके चलते तटवर्ती इलाकों से बाढ़ का पानी निकल गया था, लेकिन फिर से दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं।
बता दें कि प्रयागराज में इस वर्ष चार बार निचले रिहायशी इलाकों में गंगा और यमुना के बाढ़ का पानी पहुंचा था। जिसके चलते संगम स्थित लेटे हनुमान जी भी पहली बार एक साल में चार बार मां गंगा और यमुना ने उन्हें अभिषेक कराया है। वहीं हजारों लोग बाढ़ के चलते पलायन के लिए भी मजबूर हुए। सप्ताह भर से दोनों नदियों के जलस्तर में गिरावट देखने को मिल रहा था। जिसके चलते तटवर्ती इलाकों से पानी निकला तो लोगों ने राहत की सांस ली, अब फिर से दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिस तरह से दोनों नदियों में वृद्धि हो रही है, इससे अगले दो दिनों में फिर से बाढ़ का सैलाब संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिल सकता है।
वॉक थ्रू... अरेल घाट से
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 04, 2025 11:15:37Jhajjar, Haryana:
बेरी विधायक रघुबीर काद्यान ने लिए जलभराव का जायजा
किसानों के साथ खेतों में जाकर देखी तबाही।
छुड़ानी गांव में हजार एकड़ से ज्यादा फसल हो चुकी बर्बाद
काद्यान ने कहा- स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार, किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ का दे मुआवजा
विधानसभा में भी उठाई थी बात, बेरी हल्के के 38 गांवो में 9 हजार एकड़ से ज्यादा फसल खराब
प्रशासन से जल निकासी तेज करने की करी मांग,
कहा कम से कम गेहूं की बिजाई तो सुनिश्चित करे सरकार
एंकरः- झज्जर जिले में भारी बारिस के कारण करीबन 15 हजार एकड़ फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। लगभग सभी गांवो में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हैं लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन अब तक बाढ़ मानने को तैयार नही है बल्कि भारी बारिस और जलभराव से निपटने के लिए बैठक पर बैठक कर रहे हैं। किसान शासन- प्रशासन से फसल बचाने की गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी हर गुहार को अनसुना किया गया है। छुड़ानी गांव में तो एक हजार एकड़ से ज्यादा फसल पानी के अंदर समा गई है। अब खेतों मंे फसल की जगह हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसा ही हाल छारा गांव का भी है। बेरी हल्के से विधायक रघुबीर काद्यान ने गुरूवार को किसानों के साथ जलभराव का जायजा लिया। किसानों की हालत देखकर रघुबीर काद्यान भी परेशान नजर आए। उन्होंने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रूप्ए मुआवजा देने की मांग की है।
बाईट रघुबीर काद्यान विधायक बेरी।
रघुबीर काद्यान ने बताया कि उन्होंने मानसून सत्र के दौरान भी बेरी हल्के में जलभराव के हालात को लेकर सरकार को बताया था। उनका कहना है कि उनके हल्के के 38 गांवो में जलभराव से 9 हजार एकड़ से ज्यादा फसल खराब हो चुकी है। सरकार को क्षतिपूर्ति पोर्टल की बजाए स्पेशल गिरदावरी करवा कर मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से जल्द जलनिकासी करवाने की मांग की है ताकि गेहूं की फसल की बिजाई सुनिश्चित हो सके।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowSept 04, 2025 11:15:21Delhi, Delhi:
डकैती के दौरान हुई हत्या के मामले में वांछित इनामी अपराधी (₹50,000 का इनाम) गिरफ्तार
सह-आरोपियों से भी अपनी असली पहचान छुपाने वाला मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
दोनों आरोपियों को AAPROX3000km का पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। नेपाल के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और धनगढ़ी सीमा के पास से 3000 किमी दूर
दोनों आरोपियों को उनके पिछले अपराधों में अपराधी घोषित किया जा चुका है और वे फरार हैं।
हज़रत निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन में हुए एक सनसनीखेज हत्या और डकैती के मामले में फरार चल रहे और अपराध के मास्टरमाइंड पंकज नरजारी (उम्र 30 वर्ष) की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि उसने सह-आरोपी प्रेम बहादुर नेपाली उर्फ देवराज उर्फ देव सिंह पुत्र सोम बहादुर नेपाली (उम्र 42 वर्ष) निवासी नया बस्ती, जिला - चितवन, नेपाल से भी अपनी असली पहचान छिपाई थी। उसे अपराध शाखा की एनआर-I टीम ने प्रशांत विहार, नई दिल्ली से भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है।
10.05.2024 को शाम लगभग 6:50 बजे, एक पीसीआर कॉल (डीडी संख्या 63ए) ने जंगपुरा एक्सटेंशन, दिल्ली में एक हत्या की सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुँचे और सामान्य चिकित्सक डॉ. योगेश चंद्र पॉल (63) को उनके आवास की रसोई में मृत पाया। घर में तोड़फोड़ की गई थी, जो डकैती का संकेत देती है।
थाना हजरत निजामुद्दीन में आईपीसी की धारा 302/397 के तहत एफआईआर संख्या 128/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से कई आरोपियों के शामिल होने का पता चला। जाँच के दौरान, मौजूदा आरोप जिसमें घर की नौकरानी और अन्य आरोपी शामिल थे, घटना में शामिल पाए गए। मास्टरमाइंड प्रेम बहादुर नेपाली उर्फ देवराज उर्फ देव सिंह पुत्र सोम बहादुर नेपाली, जो अज्ञात रहा क्योंकि उसने सह-आरोपी और 50 हजार के इनामी आरोपी पंकज नरजारी से भी अपनी पहचान छिपाई थी, फरार रहा। 50-50 हज़ार रुपये के इनामी दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए के एक टीम गठित की गई,
कांस्टेबल सुरेंद्र को उपरोक्त दोनों आरोपियों के बारे में व्यक्तिगत जानकारी थी और उसी जानकारी को एएसआई अजय ने तकनीकी रूप से और विकसित किया।
सूचना के आधार पर, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई छापे मारे गए और अंततः लगभग 3000 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद, दोनों आरोपियों को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और नेपाल के धनगढ़ी सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान, पता चला कि आरोपी विष्णुस्वरूप अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों में शामिल था। इसी दौरान, वह प्रेम बहादुर नेपाली के संपर्क में आया, जो एक अलग गिरोह चलाता था।
पीड़ित डॉ. योगेश चंद्र पॉल (63), जनरल फिजिशियन, सी-14, अपर ग्राउंड फ्लोर, जंगपुरा एक्सटेंशन, दिल्ली के घर की नौकरानी बसंती ने घर में भारी मात्रा में नकदी और सोने की जानकारी सह-आरोपी भीम की पत्नी वर्षा रावत को दी। यह जानकारी विष्णुस्वरूप तक पहुँची, जिसने अपने साथियों हिमांशु और आकाश के साथ डकैती की योजना बनाई और अतिरिक्त लोगों के लिए प्रेम बहादुर को भी शामिल किया। बदले में, प्रेम बहादुर ने पंकज नरजारी को शामिल किया।
आरोपी ने घर, क्लिनिक और डॉ. नीना पॉल (पीड़ित की पत्नी) की दिनचर्या की रेकी की। 10.05.2024 को, जब डॉ. पॉल घर लौटे और उनकी पत्नी अभी भी काम पर थीं, पंकज नरजारी और अन्य लोग जबरन घर में घुस आए। उन्होंने डॉ. पॉल को पकड़ लिया, उन्हें बाँधा और गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और नकदी व आभूषण लूट लिए।
इस मामले में, हिमांशु, आकाश, विष्णुस्वरूप और बसंती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। भीम और वर्षा अभी भी फरार हैं। प्रेम बहादुर नेपाली लंबे समय तक अज्ञात रहा क्योंकि उसने अपने सह-आरोपियों से भी अपनी असली पहचान छिपाई थी।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 04, 2025 11:15:09Bhiwani, Haryana:
बाइट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार का ब्यान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह में
तीन लाख 31 हजार 41 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा,
हरियाणा सरकार ने शिक्षक दिवस पर तोफा दिया 1000 शिक्षकों को तोफ़ा
अध्यापक 12वीं के बाद जेबीटी करके शिक्षक लग थे सरकारी टीचर या प्राइवेट एडेड स्कूल में
लेकिन सीनियर सेकेंडरी में 50% से कम अंक वाले शिक्षकों को
रूल के हिसाब से प्रमोशन नहीं मिल रहा
अब चार सब्जेक्ट में पेपर देकर कर सकते है अंक सुधार
नवंबर माह में कर सकते है आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों लेवल के परिणाम को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तीनों लेवल की परीक्षा में कुल तीन लाख 31 हजार 41 बच्चों ने परीक्षा दी थी। वही सीनियर सेकेंडरी में 50% से कम अंक वाले शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा था। क्योंकि यह प्रमोशन के नियमों में एक आवश्यक शर्त थी। शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता के बाद अब 50% अंक की शर्त ने कई शिक्षकों के प्रमोशन को रोक दिया है। लेकिन इस पर हरियाणा सरकार ने शिक्षक दिवस पर तोफा दिया है। अब प्रमोशन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने चार सब्जेक्ट में अंक सुधार करने का मौका दिया है। नवंबर माह में यह फॉर्म ऑनलाइन किए जाएंगे।
आपको बता दें कि जो अध्यापक 12वीं के बाद जेबीटी करके शिक्षक लग गए थे। लेकिन 12वीं में 50% से कम नंबर है। रूल के हिसाब से उनके प्रमोशन रोक दिए गए थे।
अब उनको शिक्षक दिवस पर सुनहरा मौका दिया है। चार विषयों में वे अब अंक सुधार कर सकते है। शिक्षकों के लिए अब यह खुशखबरी भरी खबर है। 1000 अध्यापक जिनका प्रमोशन रुका हुआ है। Htet का रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित किया जा रहा है।
0
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लाई – लाखों की कीमत के 209 मोबाइल जिनकी कीमत 38लाख 55हजार रूपया है बरामद करने मे आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की स्वॉट और सर्विलांस टीम ने विभिन्न थानों की टीमों के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही की और 209 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए।बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 38 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील ने पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में इन मोबाइलों को लोगों को सुपुर्द किया।
मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने अलीगढ़ पुलिस का दिल से आभार जताया।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowSept 04, 2025 11:12:15Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
चार दिन पहले चपोता गांव के रेड नदी में मिला था संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव
आरोपी को उधार में पैसे दिया था मृतक
जिसको लगातार मांगने पर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
चाकू से हमला के बाद गला दबाकर किया था हत्या
फिर घटना को छुपाने के लिए लाश को फेका था नदी में
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ घटना में प्रयुक्त चाकू भी हुआ बरामद
बलंगी पुलिस चौकी की कार्यवाही
बाइट रामावतार ध्रुव SDOP
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowSept 04, 2025 11:12:06Ramban, :
SDM Banihal assures:Highway and all link roads to be restored by this evening
Slug-0409ZS_RBN_SDM_HIGHWAY_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor:In Jammu and Kashmir, torrential rains have triggered multiple mudslides, slush, shooting stones and landslides, leading to the closure of the Jammu-Srinagar National Highway (NHW-44) and several link roads across District Ramban.
According to Sub-Divisional Magistrate (SDM) Banihal, Mohd Naseeb, restoration work is being carried out on war footing at several critical points including Shalgadi Nallah, Sherbibi, Nachlana, Hingni, Ramsoo, and other stretches in Ramban.
He assured that the highway portions falling under Banihal and Ramban areas are expected to be restored by today evening. Similarly, all link roads in Banihal are also likely to be reopened for vehicular traffic within the day.
The SDM further appealed to the public to remain vigilant and undertake travel on NHW-44 only after prior confirmation from the Traffic Control Rooms.
With continuous efforts by the administration, normal traffic movement is expected to resume soon on this vital lifeline of Jammu and Kashmir.
Feed.
Shots
Byte of SDM Banihal Mohd Naseeb.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 04, 2025 11:12:01Greater Noida, Uttar Pradesh:
यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए थाना दनकौर व थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग से थाना दनकौर व नॉलेज पार्क क्षेत्र से लगे सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगो का रेस्क्यू करते हुए उन्हे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुलिस विभाग द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को लगातार उनके जरूरी सामान, पशुधन/गौशालाओं को सुरक्षित स्थान ले जाया जा रहा है।
इसके अलावा सभी उच्च पुलिस अधिकारी द्वारा स्वयं यमुना नदी के आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर सतत् निगरानी बनाए हुए हैं। लोगो को लगातार समझाया जा रहा है कि वह यमुना नदी के डूब क्षेत्र अथवा उसके आस-पास के इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों/निर्देशों का अनुपालन कर स्वयं एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowSept 04, 2025 11:11:54Delhi, Delhi:
बाहरी दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर हादसा
लिबासपुर स्थित करनाल रोड पर बनी फुटपाथ धंसी
करनाल से GTK बाईपास को जोड़ती है सड़क
फिल्हाल सड़क यातायात नहीं हुआ प्रभावित, एतिहात के तौर पर फुटपाट को किया गया कवर.
0
Report
CSCharan Singh
FollowSept 04, 2025 11:11:47Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली के द्वारका इलाके में जीएसटी में हाल ही में किए गए बदलाव को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की और सरकार का धन्यवाद किया। स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम लोगों ने कहा कि सरकार के इस कदम से कारोबार में आसानी होगी और उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा। छोटे दुकानदारों और व्यापारियों का मानना है कि नए बदलाव से टैक्स व्यवस्था पहले से सरल होगी और आर्थिक बोझ भी कम होगा। वहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि इससे रोजमर्रा की जरूरत की कई चीजें सस्ती मिलेंगी, जिससे आम आदमी की जेब पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
बॉक्सपॉप
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowSept 04, 2025 11:11:29Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर - झाबुआ जिले के खवासा में लोकायुक्त पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस मामले मे लोकयुक्त पुलिस ने स्टेट बैंक शाखा खवासा में पदस्थ 2 कर्मचारियों को 10 हज़ार की रिश्वत लेतें रँगे हाथो पकड़ा हम आपको बतादे की आवेदक पनकेश जो कि किराना व्यवसायी है द्वारा लोकायुक्त पुलिस को लिखित में शिकायत की गई थी कि चार लाख का मुद्रा लोन करने के अवज में 40 हज़ार की रिश्वत की मांग की गई है जिसके बाद लिखित शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे स्टेट बैंक शाखा खवासा में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर ,ओर स्टोर कीपर दोनों को रँगे हाथो धर दबोचा ओर आरोपीगण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संसोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 बीएनएस 61(2)के तहत कार्यवाही की जा रही है
बाईट लोकायुक्त पुलिस इंदौर आशुतोष मिठास कार्यवाहक निरीक्षक
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 04, 2025 11:11:18Noida, Uttar Pradesh:
बड़ी खबर आ रही हैं केदारनाथ से
केदारनाथ के उपर चोराबाड़ी के पहाडीयों में अभिलॉच आने की सूचना आपदा प्रबनघन की टीम द्धारा दी गयी है। जानमान की कोई सूचना अभी तक नहीं आ रही हैं नहीं नदीयो ंमें जलस्तर बढ़पी की सूचना आ रही हैं घटना 3 बजे की आस पास की है। अब हिमालय में अभिलॉच की सम्भावना बढ़ गयी है।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 04, 2025 11:09:54Churu, Rajasthan:
चूरू से खबर
पुलिसकर्मियों पर सांसद की टिप्पणी मामला,
IG हेमंत शर्मा ने कहा जिम्मेदार व्यक्ति को बिना साक्ष्य के ऐसी बात करना शोभा नहीं देता,
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नें भरे मंच से बीदासर थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को लगाई थी फटकार,
बेनीवाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का लगाया था आरोप,
बेनीवाल ने सार्वजनिक मंच से कहा यहां से चले जाओ वरना पटकर करवाऊंगा मेडिकल,
IG हेमंत शर्मा ने कहा हमने रिकॉर्ड पर ले रखा है पूरा मामला,
कानूनी प्रक्रिया के लिहाज से जो भी तथ्य पाए जाते है की जाएगी कार्रवाई ,
IG हेमंत शर्मा ने कहा किसी को भी पुलिस की छवि खराब करने का अधिकार नहीं है,
बेनीवाल का पुलिसकर्मियों पर लताड़ का वीडियो जमकर हो रहा वायरल,
आईजी का कहना कि सार्वजनिक मंच से पुलिसकर्मियों पर टिप्पणी के बाद पुलिस जवान नजर आ रहे मायूस
बाइट -- हेमंत शर्मा , आईजी ,बीकानेर रेंज
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 04, 2025 11:09:44Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
DNA input
गणेश उत्सव के चल समारोह में मुसलमानो के डीजे और लाइटिंग उपयोग करने पर हिन्दू उत्सव समिति ने लगाई पाबंदी
भाईजानो का डीजे और लाइट सिस्टम गणेश मूर्तियों के चल समारोह में उपयोग नहीं किया जाएगा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े गणेश मूर्ति चल समारोह समिति हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ने ऐलान किया है... हिंदू उत्सव समिति के नए अध्यक्ष बनाए गए चंद्रशेखर तिवारी ने ऐलान किया कि चल समारोह में जो मूर्तियां लेकर आ रहे हैं वह मुसलमान के डीजे और लाइट का उपयोग न करें
क्योंकि जो हिंदू धर्म को नहीं मानते जिनकी मूर्ति पूजन में आस्था नहीं है वह षड्यंत्र रच सकते हैं विवाद पैदा करने का दूसरे धर्म के डीजे संचालक चल समारोह में अश्लील गाने बजा सकते हैं... माहौल बिगाड़ने के लिए इसीलिए हिंदुओं के चल समारोह में डीजे और लाइटिंग भी हिंदुओं की
बाइट.. चंद्रशेखर तिवारी,अध्यक्ष ,हिंदू उत्सव समिति
मुस्लिम स्कॉलर काजी दुलारे जख्मी ने बताया कि ऊपर वाले ने यहां भेजा है तो रहने की भी व्यवस्था करेगा और इस तरीके की बातों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है पर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए..
बाइट...मुस्लिम स्कॉलर,काजी दुलारे जख्मी
इधर बैंड मास्टर वसीम खान ने बताया अब यह अपने-अपने मत हैं जिसे जैसी बात करनी है वह कर सकता है पर हमारे पास जो भी आएगा उसके लिए हम बैंड बजाने का काम करेंगे और रही गानों की बात तो जो डिमांड होती है वही गाने बजाए जाते हैं..
बाइट..वसीम खान, बैंडमास्टर..
2
Report