Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 200 किलो सिंथेटिक दूध पकड़ा

Oct 28, 2024 06:37:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनूपशहर में 200 किलो सिंथेटिक दूध की सप्लाई पर छापेमारी की। FDA की टीम ने दूध, सफेद पाउडर, और रिफाइंड ऑयल सहित 4 सैंपल लिए और सिंथेटिक दूध को नष्ट कराया। जांच में पाया गया कि दूध को प्रिजर्व करने के लिए इसमें हानिकारक हाइड्रोजन पराक्साइड मिलाया गया था, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 21, 2025 18:17:08
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर नीलगंगा कावेलु कारखाने की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे और अंधाधुंध डंपिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। निगम टीम ने वार्ड 35 स्थित इस जमीन पर पहुंचकर अवैध रूप से जमा किए गए कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन (C&D) वेस्ट को हटवाने का काम शुरू किया। कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मौके पर अवैध तरीके से डंपिंग कर रहे लोगों को चिन्हित किया गया है। कार्रवाई के दौरान डंपिंग में इस्तेमाल हो रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, एक स्क्रैप व्यवसायी को नियमों का उल्लंघन करने और मलबा फेंकने के आरोप में ₹1 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है। निगम की टीम लगातार इस क्षेत्र की निगरानी कर रही है। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर डंपिंग करने वाले अन्य वाहनों के मालिकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि निगम की जमीन पर दोबारा कचरा फेंकने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस जमीन से सभी अवैध निर्माणों को रुकवाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। बाइट - निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 21, 2025 18:16:03
Delhi, Delhi:एमसीडी ने रात में मशीनों के माध्यम से सफाई करने के अभियान को तेज किया,312 बाजारों की दो बार सफाई पिछले छह महीनों से नियमित रूप से जारी,कुल 29 प्रमुख सड़कों पर क़रीब 315 किमी की लंबाई में होगी व्यापक सफाई दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सभी 12 जोनों में व्यापक रात्रि क़ालीन सफाई अभियान शुरू किया है। यह पहल स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और मशीनी व मैनुअल दोनों प्रणालियों के माध्यम से साफ-सुथरे सार्वजनिक स्थान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। इस अभियान के तहत सभी जोनों में चिन्हित 437 सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट, जिनमें ढलाव, फ़िक्स्ड कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन शामिल हैं, पर नाइट क्लीनिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही ट्रंक रोड, इनर और आउटर रिंग रोड तथा अन्य परिधीय सड़कों पर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों द्वारा सफ़ाई की जा रही है। इसके साथ पर्याप्त मानवबल तैनात किया गया है ताकि कूड़ा-करकट और प्लास्टिक अपशिष्ट को प्रभावी रूप से हटाया जा सके। कुल 29 प्रमुख सड़कों (315 किमी) को इस व्यापक सफाई अभियान में शामिल किया गया है। एमसीडी पिछले छह महीनों से 312 बाजारों की दिन में दो बार, सुबह और शाम, नियमित सफाई कर रहा है। पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एमसीडी ने सभी सफाई गतिविधियों का विस्तृत दस्तावेज़ीकरण अनिवार्य किया है, जिसमें सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें शामिल होंगी। मानवबल, मशीनरी और वार्ड स्तर पर की गई तैनाती का विस्तृत मानचित्र भी तैयार किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। दिन के समय की सफाई को भी दो शिफ्टों में बढ़ाया गया है ताकि संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके। एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता सुधारों को निरंतर गति देने के अपने संकल्प को दोहराया है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 21, 2025 18:15:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 18:06:49
Manpur, Madhya Pradesh:मानपुर नगर परिषद जनपद मुख्यालय तहसील मुख्यालय सहित विधानसभा मुख्यालय के तमगे से विभूषित हैं लेकिन यहां कि सड़कों पर लगने वाले जाम से यहां की आवाम तंग आ चुकी है खासकर यह स्थिति शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन अमूमन बन ही जाती है जब लोग दिल्ली मुंबई की तरह यहां पर घंटों के जानलेवा जाम में फंस जाते हैं इस बीच गुजर रही एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड का भी इस जाम से उबरकर निकलना मुश्किल है खासकर स्टेट बैंक में पार्किंग ना होने से वहीं से यह जाम शुरू होकर बस स्टैंड और गांधी तिराहे तक लग जाता है जो कि लोगों के लिए एक भारी परेशानी का सबब बन चुका है नगर परिषद प्रशासन द्वारा हाट बाजार को कोई निर्धारित स्थान नहीं दिए जाने पर बेतरतीब लगी दुकानें भी इस जाम की एक खास वज़ह है जिससे निजात दिलाने लोगों ने मांग की है
74
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 21, 2025 18:05:15
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। अभिभाषक संघ धौलपुर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं सम्मान समारोह वर्ष 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें बार धौलपुर सहित जिलेभर के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल सहित अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने धौलपुर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया जिला न्यायाधीश अरुण अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि बार और बेंच में बेहतर सामंजस्य रहा उन्होंने कहा कि दोनों बीच सामंजस्य बनाए रखना भी चाहिए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि धौलपुर अभिभाषक संघ के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बार के सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग दिया और संघ के द्वारा भी अधिवक्ताओं के जो सर्वोत्तम हित में कार्य होने थे उन कार्यों को कराया गया क्योंकि बार का मुख्य उद्देश्य व प्राथमिकता केवल यही थी कि जो अधिवक्ताओं की समस्याएं उनके निराकरण सबसे पहले किया तथा उनकी जो जरूरत की मांग है उनको बखूबी से अपनी आवाज बुलंद कर कर उन कामों को कराया गया उसको लेकर अभिभाषक संघ धौलपुर के द्वारा समय-समय पर कार्य किया गया
101
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 21, 2025 18:05:03
Noida, Uttar Pradesh:हैदराबाद में पश्चिमी भारत महोत्सव का शुभारंभ—राज्यपाल ने "भारत कला महोत्सव" में भाग लिया जयपुर, 21 नवंबर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने हैदराबाद में शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ "भारत कला महोत्सव'' में भाग लिया。 राज्यपाल ने हैदाबाद में राष्ट्रपति निलयम में आयोजित इस महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा की कला, संस्कृति, शिल्प और व्यंजनों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए भारत महोत्सव को देश की संस्कृति और कला का अनुपम समारोह बताया। उन्होंने विभिन्न राज्यों के हथकरघा उत्पादों का अवलोकन करते हुए ग्रामीण कुटीर उद्योगों के विपणन की दृष्टि से भी इस उत्सव को महत्वपूर्ण बताया। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा भी इस दौरान उपस्थित रहे।
65
comment0
Report

NPNishit Pancholi
Nov 21, 2025 18:04:52
Noida, Uttar Pradesh:
48
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 21, 2025 18:04:43
Noida, Uttar Pradesh:This dog's perfect dive
111
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 21, 2025 18:04:05
Ajmer, Rajasthan:रियासत बिहार में एनडीए के इकलौते एमएलए व मिनिस्टर ज़मा खान अपनी क़ामयाबी का शुकराना अदा करने अजमेर शरीफ पहुंचे। जहाँ उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। मोहम्मद ज़मा खान और उनके कारकुनान को दरगाह में ज़ियारत सैय्यद अनवर फरीदी ने कराई और दरबार की दस्तारबंदी कर तबर्रूक दिया। बिहार हुकुमत में 26 मिनिस्टर में जेडीयू से इकलौते मुस्लिम वज़ीर ज़मा खान चैनपुर से एमएलए चुने गए है। ज़मा खान नीतीश सरकार में अक्लियती बहबूद वज़ीर रहे है। यही वजह है कि दोबारा जीत और वज़ीर बनने पर अजमेर शरीफ शुकराना अदा करने पहुंचे है। ज़मा खान ने बताया कि उनका ख़ानदान ख्वाजा गरीब नवाज से बेहद अक़ीदत रखता है और ख्वाजा साहब के करम से उन्हें ज़िंदगी मे क़ामयाबी भी हासिल हुई है। बिहार इंतेखाब में उन्हें हिन्दू मुस्लिम सभी महजब ओ मिलात के वोट मिले है और आवाम की इसी मोहब्बत से अपनी रियासत में खूब खितमते खल्क का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी किसी मज़हब जाति में फर्क नही करते और सभी की इज़्ज़त करते है। ऐसे में सूबे की तरक़्क़ी और क़ामयाबी प्यार मोहब्बत के किये भी उन्होंने हमेशा काम किया है। 10 बार के सीएम नीतीश कुमार की जीत के बाद रियासत में हुकुमत बेहतर काम करे इस लिए शुक्रिया चादर पेश कर नीतीश जी की सेहत्याबी की दुआ करने आये है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज की बात रखते हुए 4 टिकट दिए लेकिन सिर्फ उन्हें ही जीत मिली और मिनिस्टर भी बनाया गया। ये जीत ख्वाजा गरीब नवाज के करम से और दुआ से मिली है । इस लिए आवाम के लिए हर बेहतर से बेहतर काम अंजाम दिए जाएंगे। मुफ्त तालीम के लिए अक्लियती बहबूद गर्ल्स बॉयज रिहाइशी 29 स्कूलो कि सूबे में मंजूरी करवाई है जिसमे 12 जगहों पर तामीर भी करवा दिए गए है। हॉस्टिल,स्कूल,मदरसे की खूबसूरती और मदरसों में तनख्वाह में इज़ाफ़ा समेत आईएस,आईपीएस, ज्यूडिशियल की फ्री कोचिंग सेंटर भी अक्लियती समाज के लिए नीतीश हुकुमत करती आई है और आइंदा भी इससे बेहतर काम करेगी।
86
comment0
Report
Advertisement
Back to top