Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

हाथरस कांड के चलते सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Jul 21, 2024 06:27:37
Bulandshahr, Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस हादसे में जान गंवाने वाली खुर्जा की बेटी गौरी के परिवार से मिला। अखिलेश यादव की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। गौरतलब है कि हाल ही में हाथरस में एक सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में गौरी की जान चली गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने खुर्जा तहसील के गांव शेरपुर नायसर में गौरी के घर जाकर परिवार से मुलाकात की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Jan 28, 2026 09:52:20
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भोपाल से कुरवाई कोटा बैराज के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इस दौरान विदिशा के विवेकानंद चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे और उनके साथियों ने मंत्री तुलसी सिलावट को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसी दौरान विवेकानंद चौराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी कानून का विरोध दर्ज कराया। संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री तुलसी सिलावट के समक्ष अपनी बात रखते हुए यूजीसी कानून को स्वर्ण समाज के खिलाफ एकतरफा बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कानून समाज के हितों के विपरीत है और इससे असंतोष बढ़ रहा है। मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और उचित मंच पर विषय रखने का आश्वासन दिया। बाइट - तुलसी सिलावट, मंत्री। ( बाइट देने से इनकार करते हुए) बाइट - अतुल तिवारी。
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 28, 2026 09:48:54
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में गालीबाज दारोगा का तांडव, महिला डॉक्टर से बदसलूकी का वीडियो वायरल दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र से सामने आए एक वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने नो-एंट्री में घुसी महिला डॉक्टर से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि खुलेआम गाली-गलौज और धमकी भी दी। महिला डॉक्टर तेजस्विनी पांडे का कहना है कि मामूली ट्रैफिक उल्लंघन पर दारोगा ने कानून के दायरे में कार्रवाई करने के बजाय वर्दी का रौब दिखाया, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डराने की कोशिश की। सड़क पर मौजूद लोग इस पूरे वाकये के गवाह बने। सवाल यह है कि क्या वर्दी के अंदर छिपा यह गालीबाज रवैया अब कार्रवाई के दायरे में आएगा या फिर मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jan 28, 2026 09:48:33
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Jan 28, 2026 09:48:22
Patna, Bihar:सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा पर आज दरभंगा पहुंचे जहां सीएम ने 105 करोड़ की 50 योजनाओं का शिलान्यास किया, 33 करोड़ की 40 योजनाओं का उद्घाटन किया. सबसे पहले सीएम नीतीश दिल्ली मोड़ पहुंचे जहां निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय/अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड की प्रगति का निरीक्षण किया, प्रगति यात्रा की अन्य घोषित योजनाओं के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. इसके बाद सिविल एनक्लेव पहुँचे जहां निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम आमस दरभंगा पथ परियोजना के कैंप कार्यालय पहुँचें जहां आमस दरभंगा पथ का निरीक्षण किया, लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब हेतु चिन्हित भूमि का अवलोकन किया. इसके बाद सीएम नगेन्द्र झा स्टेडियम पहुँचे जहां विभिन्न विभागीय स्टाल का निरीक्षण किया, जिला अंर्तगत विभिन्‍न विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया. नागेंद्र झा स्टेडियम में ही समीक्षा बैठक किया, समीक्षा के बाद जनसंवाद किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने मंच से कहा: 2005 से जब से सरकार में हम आए काम कर रहे हैं, 2005 से पहले वाली सरकार में लोग शाम के बाद बाहर नहीं निकलते थे… 2005 से पहले पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं थी, अब बिहार में डर और भय का कोई माहौल नहीं है… हमारी सरकार ने मुस्लिम के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की, मंदिरों में चोरी होती थी जिसके बाद मंदिरों की घेराबंदी की गई… हमारे सरकार ने बड़े संख्या में नियोजित शिक्षकों की बहाली किया… पहले जिला के अस्पतालों में इलाज नहीं होता था… पूरे बिहार में हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बढ़ाई, अब हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने 11 हजार से ज्यादा इलाज कराने आते हैं लोग… PMCH को अब 5400 बेड का बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है, IGIMS को 3 हजार बेड का अस्पताल बनाया जा रहा.
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Jan 28, 2026 09:48:09
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर के चाणक्यपुरी इलाके में शासकीय जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ आज प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। गौरतलब है की जिस शासकीय भूमि पर यह कार्रवाई की गई, वहां कुछ वर्ष पहले वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया था। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने पौधों को हटाकर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में कब्जा अवैध पाए जाने पर आज प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के फैसले का समर्थन किया। तहसीलदार ने कहा की शासकीय और वन भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी。
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jan 28, 2026 09:47:37
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Jan 28, 2026 09:47:20
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात युवती का शव मिला; हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी. चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की डेडबॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. युवती की हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है. मामला वीरुराम के पुरवा का बताया जा रहा है. जहां अज्ञात महिला की डेडबॉडी मिली जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके का मुआयना किया और हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई. ग्रामीणों के अनुसार सुबह खेतों की तरफ निकली एक महिला ने डेड बॉडी देखी और घर-गांव में लोगों को बताया. सूचना पर घटनास्थल पर भारी फोर्स पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान की अपील की गई. चित्रकूट इन दिनों अपराधियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन रहा है; चार दिन पहले बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मासूम की हत्या भी हुई थी, अब रैपुरा में महिला शव मिलने से सनसनी फैल गई है.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 28, 2026 09:47:04
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - बढ़ेगा शराब दुकानों का समय ? - आबकारी आयुक्त कर सकेंगे समय में बदलाव - क्या अब रात 10 बजे तक खुलेंगी शराब दुकानें ? - आबकारी नीति में संशोधन में अहम बदलाव - गारंटी राशि में इस बार 12.5 प्रतिशत बढ़ोतरी - एक के बजाय 2 शराब गोदाम की अनुमति - होटल बार के लिए फीस में बढ़ोतरी की गई - देशी शराब की दरों में भी बदलाव - रेस्टोरेंट बार में BIO परोसने पर भी होगा निर्णय एंकर आबकारी विभाग ने वित्त वर्ष 2025 से 29 के लिए पिछले साल जारी की गई आबकारी और मद्य संयम नीति में संशोधन किए हैं। शराब दुकानों का नवीनीकरण करने और लाइसेंसियों के लिए मार्जिन में बढ़ोतरी करने के साथ ही दरों में कई बदलाव लागू किए गए हैं। क्या किए गए हैं आबकारी नीति में संशोधन, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान में शराब दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया जा सकता है। 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए आबकारी संशोधन में आबकारी आयुक्त को दुकानों का समय बढ़ाने की पावर दी गई है। माना जा रहा है कि राजस्थान में शराब दुकानों के खुलने का समय रात 10 बजे तक किया जा सकता है। दरअसल आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2025-29 में संशोधन किए गए हैं। ये संशोधन वर्ष 2026-27 के लिए शराब दुकानों का नवीनीकरण करने, शराब उद्योग को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उद्देश्य से लाइसेंसियों को पूंजी निवेश में लाभ प्रदान करने और उपभोक्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक शराब प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत किए गए हैं। इस दौरान ईडीपी/ईबीपी में वृद्धि करने के साथ ही MSP/MRP में भी संशोधन किए गए हैं। पर्यावरण हितैषी पैकिंग के लिए एसेप्टिक ब्रिक पैक में पैकेजिंग की जाएगी। वहीं भारतीय सेना की कैंटीन में आपूर्ति हेतु आबकारी ड्यूटी में भी रियायत देने का प्रावधान किया गया है। शराब दुकानों के नवीनीकरण को लेकर आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। 2 करोड़ तक की दुकानों के लिए 60 हजार रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। जबकि 2 करोड़ से अधिक मूल्य की दुकानों का आवेदन शुल्क 1.20 लाख रुपए होगा, जो कि पहले 1 लाख रुपए था। वित्त सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम ने आबकारी नीति में संशोधनों पर मुहर लगाई है। Gfx In आबकारी नीति की बड़ी बातें - शराब दुकानों के नवीनीकरण के लिए 12.5 फीसदी बढ़ेगी गारंटी राशि - वर्ष 2025-26 की तुलना में वर्ष 2026-27 के लिए बढ़ेगी गारंटी राशि - 3 लाख रुपए वार्षिक फीस पर एक गोदाम खोलने की अनुमति मिलेगी - 6 लाख रुपए की वार्षिक फीस पर दूसरा गोदाम खोला जा सकेगा - देशी मदिरा की निर्धारित गारंटी में जीएसएम का 25 प्रतिशत उठाव अनिवार्य - जीएसएम के स्थान पर अन्य शराब लेने पर 15 रुपए प्रति बल्क लीटर चुकाने होंगे - देशी मदिरा गारंटी में 25 प्रतिशत आरएमएल उठाव करना अनिवार्य - अन्य देशी शराब उठाने पर 15 रुपए प्रति बल्क लीटर पैनल्टी चुकानी होगी ----------------- देशी शराब की दरों में होगी बढ़ोतरी देशी-RML के 180 एमएल निप्स के न्यूनतम-अधिकतम फुटकर मूल्य में बढ़ोतरी - देशी शराब 40 यूपी ग्लास पात्र का मूल्य न्यूनतम 60, अधिकतम 72 रुपए - देशी शराब 40 यूपी पेट पात्र का मूल्य न्यूनतम 55, अधिकतम 66 रुपए - देशी शराब 40 यूपी एसेप्टिक पैक का न्यूनतम मूल्य 58, अधिकतम 70 रुपए - देशी शराब 50 यूपी पेट पात्र का मूल्य न्यूनतम 50, अधिकतम 60 रुपए - RML ग्लास पात्र का न्यूनतम मूल्य 82 रुपए, अधिकतम 99 रुपए मूल्य - RML पेट पात्र का न्यूनतम मूल्य 75 रुपए, अधिकतम 90 रुपए - RML एसेप्टिक पैक का न्यूनतम मूल्य 80 रुपए, अधिकतम 96 रुपए Gfx Out वीओ- 2 आबकारी नीति की बड़ी बात यह है कि इसमें वॉल्यूम नहीं बढ़ाया गया है। मद्य संयम पर जोर देते हुए लाइसेंसियों के लिए पॉलिसी में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। ड्यूटी और EDP बढ़ने से 12.5 प्रतिशत की गारंटी बढ़ोतरी अधिक नहीं मानी जा रही है। इससे आबकारी विभाग को 90 प्रतिशत दुकानों के नवीनीकरण की उम्मीद है। भारत निर्मित विदेशी मदैन और बीयर की आबकारी ड्यूटी में भी आंशिक संशोधन करते हुए बढ़ोतरी की गई है। एक हजार रुपए तक मूल्य की शराब-बीयर पर ईडीपी को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत किया गया है। जबकि 2500 रुपए मूल्य से अधिक की शराब के मामले में ड्यूटी को 370 से बढ़ाकर 385 रुपए प्रति एलपीएल करते हुए ईडीपी को 80 प्रतिशत किया गया है। Gfx In आबकारी नीति में यह भी महत्वपूर्ण बदलाव - होटल-रेस्टोरेंट-क्लब बार संचालकों को माइक्रो ब्रुअरी लगाने के लिए छूट - संचालन के पहले 2 माह तक आबकारी ड्यूटी में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी - हेरिटेज होटल बार में 10 कमरे तक होने पर 3 लाख लाइसेंस फीस - 11 से 25 कमरे होने पर 4 लाख, 25 से अधिक कमरों पर 5 लाख फीस - जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू, आबूरोड, पुष्कर, सरिस्का, - भिवाड़ी, रणकपुर मंदिर और रणथम्भाैर, जैसलमेर और कुंभलगढ़ में लगेगी यह फीस - अन्य संभाग और जिला मुख्यालयों पर 1 लाख रुपए कम फीस लगेगी - रजिस्टर्ड कमर्शियल स्थान पर ऑकेजनल लाइसेंस फीस 40 हजार रुपए - ऑकेजनल लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन पर 50 हजार जुर्माना लगेगा - रेस्टाेरेंट बार में BIO को अनुमति देने का निर्णय भी आबकारी आयुक्त करेंगे Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Jan 28, 2026 09:46:26
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 28, 2026 09:46:05
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में शराब दुकानों का नवीनीकरण करने और लाइसेंसियों के लिए मार्जिन बढ़ोतरी करने के साथ ही दरों में कई बदलाव लागू किए गए हैं। राजस्थान में शराब दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया जा सकता है। नए आबकारी संशोधन में आबकारी आयुक्त को दुकानों का समय बढ़ाने की पावर दी गई है। माना जा रहा है कि राजस्थान में शराब दुकानों के खुलने का समय रात 10 बजे तक किया जा सकता है। दरअसल आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2025-29 में संशोधन किए गए हैं। ये संशोधन वर्ष 2026-27 के लिए शराब दुकानों का नवीनीकरण करने, शराब उद्योग को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उद्देश्य से लाइसेंसियों को पूंजी निवेश में लाभ प्रदान करने और उपभोक्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक शराब प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत किए गए हैं। इस दौरान ईडीपी/ईबीपी में वृद्धि करने के साथ ही MSP/MRP में भी संशोधन किए गए हैं। पर्यावरण हितैषी पैकिंग के लिए एसेप्टिक ब्रिक पैक में पैकेजिंग की जाएगी। वहीं भारतीय सेना की कैंटीन में आपूर्ति हेतु आबकारी ड्यूटी में भी रियायत देने का प्रावधान किया गया है। शराब दुकानों के नवीनीकरण को लेकर आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। 2 करोड़ तक की दुकानों के लिए 60 हजार रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। जबकि 2 करोड़ से अधिक मूल्य की दुकानों का आवेदन शुल्क 1.20 लाख रुपए होगा, जो कि पहले 1 लाख रुपए था। वित्त सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम ने आबकारी नीति में संशोधनों पर मुहर लगाई है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 28, 2026 09:45:54
Kota, Rajasthan:UGC कानून की गजट अधिसूचना की तत्काल वापसी एवं पुनरीक्षण के संबंध में विप्र समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, UGC कानून को बताया काला कानून, कानून को स्वर्ण समाज विरोधी बताया, साथ ही कानून के माध्यम से हिंदू समाज को धर्मो में बांटने की कही बात, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर पीयूष समारिया को ज्ञापन, यूजीसी कानून को भेदभावपूर्ण एवं असंतुलित ग़जट बताया, UGC कानून वापिस नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन, अधिसूचना सामाजिक समरसता स्थापित करने के स्थान पर देश के एक बड़े वर्ग के विद्यार्थियों के विरुद्ध एक तरफ भेदभावपूर्ण एवं दमनकारी व्यवस्था को जन्म दे रहा, अधिसूचना का उद्देश्य जातिगत भेदभाव को रोकना बताया गया लेकिन इक्विटी कमेटी तथा अवसर केंद्र जैसी व्यवस्था व्यवहार में उल्लंघन प्रतीत हो रही, सभी वर्गों के लिए समान संतुलित और निष्पक्ष व्यवहार तैयार ना हो तब तक अधिसूचना के प्रावधान को लागू नहीं करने का दिया ज्ञापन
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Jan 28, 2026 09:45:31
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा ब्रेकिंग कवर्धा जिले के पोंडी police चौकी अंतर्गत ग्राम राम्हेपुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर स्कूल का मुख्य ताला तोड़कर भीतर घुसे और वहाँ से लैपटॉप, कैमरा, डीबीआर (DVR) सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। चорам ने स्कूल कार्यालय में रखी आलमारी को भी खंगाल डाला, जिसमें रखे महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज भी गायब बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी सुबह स्कूल खुलने पर मिली, जिसके बाद प्राचार्य द्वारा पोंडी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर का मुआयना किया। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है तथा चोरों की तलाश और मामले की छानबीन जारी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top