Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203408

गुलावठी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मोबाइल/टैबलेट वितरण

Jul 25, 2024 02:58:27
Gulaothi, Uttar Pradesh

बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में डीएनपीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मोबाइल/टैबलेट वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी ने की और पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया मुख्य अतिथि रहे। 77 विद्यार्थियों में से 49 को मोबाइल/टैबलेट वितरित किए गए। पालिकाध्यक्ष शैलेश तिवारी ने छात्राओं से टैबलेट और लैपटॉप के माध्यम से उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पेंद्र मिश्र ने किया। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Aug 31, 2025 12:50:26
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिले में बदहाल सड़कों की पोल खुल गई है… मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गई और ग्रामीणों को उसे धक्का लगाना पड़ा… Closing PTC ललितपुर में बदहाल सड़कों की वजह से मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी अगर कीचड़ में फंस जाए… तो ये तस्वीर जिम्मेदारों की लापरवाही की सबसे बड़ी गवाही है। सवाल यही है कि कब सुधरेंगी ये सड़कें और कब मिलेगी लोगों को राहत?
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 31, 2025 12:50:20
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी लगातार सुर्खियों में अमेठी का जामो थाना , पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल अमेठी में दबंग दरोगा का चेकिंग के दौरान गालीबाज और जूताबाज अंदाज़ में वीडियो आया सामने। पूछताछ करते समय दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल। जामो थाना क्षेत्र गोरियाबाद पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। लोगों में दरोगा की दबंगई और भाषा को लेकर आक्रोश। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। बताया जा रहा चेकिंग के दौरान पूछताक्ष और जूते से मारने वाले दरोगा का नाम गोपाल मणि मिश्रा है अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का पूरा मामला
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 31, 2025 12:50:14
Noida, Uttar Pradesh:
From Tainjin, China Sending stand up for Zee in HD format 55 मिनट की मुलाकात में क्या बात हुई.. किन किन मुद्दों पर बात हुई.. क्या अहम बातें उठीं.. क्या क्या हल निकला इस मुलाकात में ऐसे कौन से मुद्दे थे जो छूट गए.. किन मुद्दों पर बात नहीं हुई.. SCO Sending Stand up for WION in HD Format -Modi Xi meet -SCO summit
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 31, 2025 12:49:24
Delhi, Delhi:
विसुअल -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, ई रिक्शा के साथ, थाना शॉट्स, डीजीपी ऑफिस शॉट्स पहले की हुई खबर म्रतक की फाइल फोटो, सीसीटीवी, मोके के शॉट्स परिवार के शॉट, सडक़ हादसे के बाद फरार हुए ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 8 वर्षीय एक स्कूली की छात्रा की सडक़ हादसे में हुई थी मौत यमुनापार उत्तर पूर्वी जिला जाफराबाद पुलिस थाने की टीम ने फरार ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी शाहनवाज है। उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि एसीपी विवेक त्यागी और थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच और विश्लेषण किया और अन्य स्रोतों से खुफिया जानकारी एकत्र करके महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। टीम ने फरार चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और दुर्घटना में कथित रूप से शामिल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान शाहनवाज़ के रूप में हुई। 8 वर्षीय एक स्कूली की छात्रा की सडक़ हादसे में हुई थी मौत... जाफराबाद पुलिस थाने को लगभग 8 वर्षीय एक स्कूली छात्रा के बारे में सूचना मिली, जिसे इलाज के लिए लाया गया जहां उसे घोषित कर दिया गया था। अस्पताल पहुंचने पर, मौजपुर क्षेत्र निवासी लडक़ी के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी बेटी को शाहदरा स्थित स्कूल ले जा रही थी। रास्ते में उन्होंने एक ई-रिक्शा किराए पर लिया। मौजपुर चौक पहुंचने से पहले, ई-रिक्शा पलट गया, जिससे लडक़ी घायल हो गई। उसकी मां उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, मौके का फायदा उठाकर ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया था। rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी *ABSCONDING E-RICKSHAW DRIVER ARRESTED BY TEAM OF PS JAFRABAD. E-RICKSHAW INVOLVED IN ACCIDENT RECOVERED.* During the investigation of a case registered under Sections 281/106(1) BNS at PS Jafrabad, in which a minor schoolgirl sustained injuries and was declared brought dead at GTB Hospital by the attending doctors, a dedicated team led by Inspr. Surender Kumar, SHO/PS Jafrabad, under the supervision of Shri Vivek Tyagi, ACP/Bhajanpura, put in concerted efforts and collected crucial evidence by scanning and analyzing various CCTV footages and gathering intelligence from other sources. The team successfully traced and arrested the absconding driver and also recovered the e-rickshaw allegedly involved in the accident. The accused has been identified as Shahnwaz, S/o Mohd. Yaseen, R/o Masjid Wali Gali, Chajju Gate, Babarpur, Delhi, age 34 years. Further investigation is underway.
2
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 31, 2025 12:49:14
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-मोहनगढ़ रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वी राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई मोहनगढ़ पहुंचकर बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर शोक सभा पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, मोहनगढ़ जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का गत दिनों दिल्ली मे निधन हो गया वही उनके कैथल गांव मोहनगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया, वही स्व कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का आने दौर लगातार जारी है इसी को लेकर आज रविवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई सड़क मार्ग से मोहनगढ़ पहुंचे। जहाँ पर दोनों ही नेताओं ने बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शेखावत व विश्नोई ने कर्नल चौधरी के पुत्र डॉ. रमन चौधरी तथा उनके बड़े भाई चेतन राम चौधरी से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इसी दौरान प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी, तरेंद्र सिंह भाटी सहित भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। शेखावत ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी व मेने पांच साल साथ मे काम नहीं किया मेरे पिताजी व कर्नल सोनाराम ने साथ ने एक साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की थी और उनका निवास जोधपुर था तो कर्नल का हमारे साथ पारिवारिक संबंध था,ज़ब मे कॉलेज मे छात्र संघ का अध्यक्ष था तब से मेरा कर्नल सोना राम से सम्पर्क रहा था। कर्नल अद्भुत साहसी व्यक्ति थे उनके निधन से प्रदेश ने एक सच्चा जननायक खो दिया है। बाईट-गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री
1
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Aug 31, 2025 12:49:08
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर update script *इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की सीहोर में भोपाल इंदौर हाईवे के पास तालाब में डूबने से मौत,* लाला जमानत पर बाहर आए सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने गया था सागर जेल, सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से हुआ सामना, इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की, इंदौर क्राइम ब्रांच सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार किया, क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भागने निकला, इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार उसका पीछा करती रही, भागने के दौरान ही वह एक तालाब में कूद गया था, संभवत लाल को लगा होगा कि छोटा-मोटा तालाब है यहां छुप सकता हूं, लेकिन तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई,
3
comment0
Report
NSNiroj Satapathy
Aug 31, 2025 12:48:57
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା ପୁସୁଗୁଡ଼ା ନିକଟରେ ୩୨୬ ନମ୍ବର ଜାତୀୟ ରାଜପଥ ଅବରୋଧ କଲେ ଉତ୍ୟକ୍ତ ଲୋକ। ଚଢ଼ା ଦରରେ ସାର ବିକ୍ରୀ ଅଭିଯୋଗ ପ୍ରତିବାଦ ରେ କଲେ ରାସ୍ତା ରୋକ।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 12:48:48
Noida, Uttar Pradesh:
स्यानाचट्टी में यमुना नदी में बनी अस्थायी झील के मुहाने का चौड़ीकरण का कार्य जारी है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 12:48:41
Noida, Uttar Pradesh:
FOR 8 PM: सूत्रों के अनुसार श्रावस्ती और बहराइच के कुछ क्षेत्रों में बीते दस वर्षों में एक समुदाय की आबादी दोगुनी हो गई है । दोनों जिलों में सीमा से 30 किलोमीटर की परिधि में बड़े पैमाने पर धार्मिक अतिक्रमण भी हुए थे जिनपर बुलडोजर कार्यवाही हुई है । Input- मुस्लिम धर्मगुरुओं की बाइट करवा दे बाइट... मौलाना चांद मियां
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 31, 2025 12:48:22
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी मोठ तहसील के ग्राम कायला में अचानक एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें दो मासूम बच्चे समेत परिवार के पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर मंगल सिंह, उसकी पत्नी उषा देवी, बेटी रश्मी और दो मासूम बच्चों को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से पाँचों को अस्पताल ले जाया गया। वी/ओ.1-अचानक कच्चा मकान गिरने की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया और मलबे में दबकर घायल हुए पांचों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं पति पत्नी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। बाइट- उमेश कुमार..... घायलों का रिश्तेदार वी/ओ.2- घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मोठ अवनीश तिवारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा मंगल सिंह का परिवार कच्चा मकान गिरने से दब गया है सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पति पत्नी की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। बाइट-अवनीश तिवारी......एस डी एम, मोठ झांसी
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:48:20
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के तिलकनगर पुलिस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार कॉलोनी की सड़के जर्जर हालत में कॉलोनी के अंदर लगे कूड़े के ढेर पार्कों की हालत बदहाल बरसात में सड़कों और कॉलोनी में भर जाता हैं बरसात का पानी कई बार शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के तिलकनगर पुलिस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां एक समस्या नहीं बहुत सारी समस्या है।सबसे अहम समस्या कॉलोनी में जर्जर बदहाल सड़को की है।जब भी बरसात होती है तो सड़को पर पानी जमा हो जाता है और सड़को पर गड्ढे होने के कारण और गढ़ों में बरसात का पानी जमा होने के कारण बुजुर्ग और बच्चे कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके है। कई बार तो बरसात का पानी सड़को के अलावा घरों में भी घुस जाता था। पुलिस कॉलोनी में सीवर के ढक्कन खुले है कूड़े के ढेर पार्क बदहाल है।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Aug 31, 2025 12:48:14
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा बिग ब्रेकिंग ब्लास्टिंग में दो मजदूरों की मौत,एक अन्य घायल, पहाड़ खदान में काम करते समय हुई ब्लास्टिंग में गई मजदूरों की जान, तेज आवाज के साथ हुई गड़गड़ाहट के चलते हुआ ब्लास्ट, घायल मजदूर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गाँव के पास स्थित पहाड़ खदान की घटना।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Aug 31, 2025 12:48:07
Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा शहर के नंदवाना मे स्थित राधारानी के मंदिर में आज मंदिर के पट खोले गए इस दौरान यहां बरसाना जैसा प्रतीत हो रहा हैं दोपहर पट ख़ुलने के साथ ही भक्तो के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया जो आज देर रात तक चलेगा, सुरक्षा की दृष्टि से बडी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। मंदिर परिसर के अध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर का इतिहास सैकड़ो वर्षों पुराना है यहाँ अष्टधातुओं की निधियां हैं वह मुगलों के समय में जब मथुरा और ब्रज पर हमले हुए थे उसे समय में हमारे पूर्वज इन मूर्तियों को गंगा जी की डलिया में लेकर विदिशा आए थे जब विदिशा का पुराना नाम कुछ और था किले के अंदर बस्ती थी और जहां आज राधा रानी विराजी हुई है वहां जंगल था मूर्तियों की सुरक्षा को देखते हुए हमारे पूर्वजों ने पत्थरों की दीवारों को खड़ा किया और गुप्त सेवा पूजा उस समय से की जाने लगी जो अब परंपरा बन गई है राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जो हमारे पूर्वजों ने हमें मार्गदर्शन दिया है इसीलिए आम जनमानस के लिए इस मंदिर के पट वर्ष में एक बार राधा जन्म उत्सव पर खोले जाते हैं। बाइट - राजेंद्र शर्मा, मंदिर परिसर के अध्यक्ष।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 31, 2025 12:47:52
Gulmarg, :
Sharda Divas Celebrated with Grandeur at Sharda Yatra Temple in Teetwal Sharda Divas was celebrated with great zeal and devotion at the historic Sharda Yatra Temple in Teetwal, Karnah, located near the Line of Control (LoC). The event drew a distinguished gathering, including Deputy Commissioner Kupwara, Bollywood celebrities Tej Sapru and Preeti Sapru, ACR Kupwara, SDM Karnah, Tehsildar Karnah, AE Karnah, and BDO Tangdar-Teetwal. From the Indian Army, Deputy Commander 104 Shakti Vijay Brigade and Commanding Officer 06 Mahar also joined the celebrations. The dignitaries were accorded a warm welcome by the members of the Sharda Committee. In his address, Committee Chairman Ravindra Pandita underlined the historic and cultural importance of the Sharda route. He appealed to the Government of India to open a permanent corridor across the LoC, facilitating the revival of the sacred Sharda Peeth and enabling devotees from both sides of the border to take part in annual religious events. The Deputy Commissioner Kupwara, along with other dignitaries, performed puja at the temple, marking the spiritual essence of the celebration. The day concluded with a rally from the Sharda Yatra Mandir to the Crossing Bridge, symbolising unity, communal harmony, and hope for the restoration of this centuries-old spiritual and cultural heritage. visual and bytes
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 31, 2025 12:47:48
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Special pkg story feed through TVU Rounak vyas bikaner Story- सफ़ेद आक के अद्भुद गणपति , 19 साल में जाकर बनी प्रतिमा, गणपति की अनोखी मूर्ति जिनके सिर पर है सूर्य,चन्द्रमा विराजमान एंकर---पुरे देश जहा भगवान् गणेश की भक्ति में लीन है जहाँ देश में छोटी से लेकर बड़ी विशाल काय गणपति की प्रतिमाएं देखने को मिल रही है लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक अदभुद गणपति की प्रतिमा है जिसके निर्माण में 19 साल लगे । जहा सफ़ेद आक के एकल तने से बनी ये अपने आप में इकलौती प्रतिमा है जिसके मस्तिष्क पर सूर्य और चंद्रमा विराजमान है। वीओ- वैसे तो घर घर गणपति की पूजा हमारे देश में होती है क्यों की गणपति की पूजा के बाद ही सारे देवताओ को पूजना हमारे शास्त्रो में लिखा है. लेकिन बीकानेर में एक ऐसा गणेश की प्रतिमा है जों की सफ़ेद आक के पेड़ की जड़ से बनी है ऐसी सफ़ेद आक के पेड़ से बनी देश की एक मात्र मूर्ति है और इस की विशेषता है की इनके मस्तक पर सूर्य और चन्द्रमा विराजते है और इनकी पूजा से होती है कई मनोकामनाएं पूरी। वीओ -- बीकानेर का गणेश मंदिर जो की इन दिनों गणेश चतुर्थी के मौके से सजा हुवा है , और बहुतायत में भक्त विघ्न हरता के दर्शन और और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुच रहे है इसका इतिहास काफी पुराना है यह सवा सौ साल पहले इस मूर्ति को बनवाया गया था ऐसी मान्यता है की यहाँ आने से मनोकामना मांगे से पूरी भी होती है इस मंदिर में पुरोहित परिवार पिछले 100 से अधिक सालो से पुजारी है .वही यहाँ के पुजारी ने बताया की इसके निर्माण में 19 साल का समय लगा । वीओ--- मूर्ति का इतिहास --- सफ़ेद आक की मूर्ति के गणेश जी का भी इतिहास है 125 सालो पुराना है. पहले देश में अंग्रेजो का राज था उसी दौरान एक साधू जिनका नाम बाबा बालक नाथ था वे काफी लोकप्रिय थे उन्होंने एक अंग्रेजी वन अधिकारी जो की काफी बीमार रहता था उसका इलाज किया और जब वह ठीक हुवा तो उन्होंने भेट के रूप में बाबा बालक नाथ को आक के पेड़ की लकड़ी की जड़ भेट की और उसी लकड़ी से बाबा बालक नाथ ने मूर्ति का निर्माण कारवाया . और अपने मृत्यु के समय अपने भक्त जो की पुरोहित परिवार से थे उन्हें यह सफ़ेद आक की जड़ से बनी गणेश की प्रतिमा सोप दी तब से यह पुरोहित परिवार इस मूर्ति की पूजा कर रहा है. इश मंदिर मे पूजा और आरती करने का अपना एक अलग तरीका है अगर दुसरे गणेश मंदिरों की बात करे तो आपको ढौल नगाडो की गूँज के साथ भक्त आरती करते नजर आयेंगे लकिन इश अनोखी गणेश प्रतिमा की आरती भक्त अपने अलग अंदाज मे पारंपरिक रूप से स्वयम गा गा के करते है भक्तो का मानान है की ऐसा करने से उनका शीधा भगवान् से संपर्क हो जाता है. वीओ -- यह गणपति की मूर्ति सफ़ेद आक से बनी है और अपने आप में अनोखी है यह मूर्ति तीन फिट और सात इंच लम्बी है गणपति के मस्तक यानि ललाट पर सूर्य और चन्द्रमा का निशान है जो की तंत्र सिद्धि से तैयार किया गया है सूर्य और चंद्र धारण किये गणपति सदेव सर्व सिद्धि गणेश होते है इस मूर्ति का निर्माण पुख नक्षत्र के दिन हुवा है और तीनो मूर्ति का निर्माण एक ही तने से हुवा है और यह अपने आप में खड़ी गणेश की पहली प्रतिमा है. और इनके दोनों और रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाये धन और वैभव को बढाती है . वही अपनी अनेको मनोकामनाओं के लिए पुरुष और महिलाये इस मंदिर में पूजा के लिए लगातार आते है. गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश विसर्जन तक यहाँ भक्तो का ताँता लगा रहता है. logsheet शॉर्ट्स बाईट - प्रिया - श्रद्धालु राजीव पुरोहित (पुजारी ) सोमदत्त पुरोहित (श्रद्धालु ) गिरिराज (श्रद्धालु )
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top