Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

साइबर एक्सपर्ट ने सिखाए ,साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स।

Oct 26, 2025 04:30:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर- साइबर अपराध की रोकथाम के लिए शासन ने शुरू की साइबर एक्सपर्ट की पाठशाला। आईपी कॉलेज द्वितीय परिसर मे आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा जागरूकता सत्र। देश- विदेश मे साइबर क्राइम के बड़े मामले सुलझाने मे एक्सपर्ट डॉ रक्षित टण्डन ने सिखाए साइबर सुरक्षा के गुण। सेमिनार मे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ,डीएम श्रुति , एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी क्राइम , एएसपी ऋजुल कुमार, साइबर सेल प्रभारी सहित कॉलेज स्टाफ, स्टूडेंट्स और व्यापारी उपस्थित रहे। बाइट 1 - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर बाइट 2 - डॉ रक्षित टण्डन , साइबर एक्सपर्ट गृह मंत्रालय भारत सरकार
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 06:30:23
Noida, Uttar Pradesh:अगर आपका बच्चा भी मोबाइल का आदी है तो हमारी यह खबर आपके लिए है.... उत्तराखण्ड सरकार america, china, japan जैसे देशों के तर्ज पर मोबाइल पॉलिसी लाने की तैयारी में है .......जिसमें एजुकेशन और हेल्थ डिपॉर्टमेंट मिलकर काम कर रहे है. मोबाइल पॉलिसी को लेकर किस तरह की चर्चा चल रही है पैसे देहरादून से राम अनुज की रिपोर्ट VO – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर के एक कॉर्नर को नो मोबाइल जोन बनाने का संदेश दिया था...जिसको अब उत्तराखण्ड सरकार मोबाइल पॉलिसी के तौर पर इम्पीमेन्ट करने की तैयारी में है .दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से लेकर एजुकेशन डिपार्टमेंट इस पर काम कर रहा है.....स्कूलों में बच्चों के मोबाइल के नुकसान को जहां सिलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा, वहीं हेल्थ डिपॉर्टमेंट की तरफ से इस पर प्रपोजल बनाया जा रहा है.....जिसमें मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ रहे असर को नोटिस किया जा रहा है....अभी तक की स्टडी के अनुसार बच्चों में भूलने की आदत,आलस और चिडचिडापन मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के साइडइफैक्ट के तौर पर सामने आये है....और इसके लिए जिम्मेदारी अभिभावकों की देखी जा रही है. बाइट – डॉ जया नवानी, एचओडी मानसिक रोग, दून मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ मुकुल सती का कहना है की इस बात को लेकर तैयारी की जा रही है मोबाइल इस्तेमाल के लिए क्या पॉलिसी बनाई जा सकती है। किस तरह से मोबाइल का इस्तेमाल काम किया जाए और वह आउटडोर एक्टिविटी में शामिल हूं उसके बारे में प्लान तैयार किया जा रहा है Vo अभिभावक भी मानते हैं कि बच्चों के दिमागी स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, खाने से लेकर पढ़ने के लिए भी मोबाइल के आदी हो चुके है .....यह भी नोटिस में आया है कि सोशल एक्टिविटी बिल्कुल बंद हैअगर सरकार इस तरह की पॉलिसी लेकर आ रही है तो यहां स्वागत योग्य कदम है फाइनल वीओ- मोबाइल का इस्तेमाल आम दिनचर्या का हिस्सा है .....स्कूल से लेकर कॉलेज तक में इसकी जरूरत हो गई है......ऐसे में मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है बल्कि पारिवारिक रिश्तों को भी कमजोर कर रहा है...मोबाइल पॉलिसी का आइडिया कारगर कदम तो है ही बशर्ते गंभीरता के साथ लागू किया जाए। राम अनुज पीटीसी देहरादून
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 26, 2025 06:23:50
Munger, Bihar:पटाखा फोड़ने के विवाद में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट, आधे दर्जन से अधिक घायल चार की हालत नाजुक, देर रात पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल हवेली खड़गपुर। प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव में शनिवार की देर रात पटाखा फोड़ने को लेकर दो जातीय समूहों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से दोनों पक्षों के आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह काबू में किया। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों — अंकित कुमार साह, शुभम कुमार साह, गौरव कुमार साह एवं श्रवण साह — को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से विष्णुदेव पासवान गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल गौरव कुमार साह ने बताया कि हर महीने की 25 तारीख को उनके समाज के युवक बैठक करते हैं। शनिवार की रात भी बैठक चल रही थी तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पटाखा फेंक दिया। विरोध करने पर पासवान समुदाय के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले, जिससे कई युवक घायल हो गए। गौरव ने बताया कि वे सभी छात्र हैं और स्थानीय लाइब्रेरी में पढ़ाई करते हैं। उनका आरोप है कि दो दिन पूर्व भी उन्होंने थाने में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण घटना घटित हुई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि केंदुआ गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना हुई है। पुलिस ने रात में ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट घायल बाइट घायल。
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 26, 2025 06:23:35
Srinagar, :बडगाम और नगरोटा का रण तैयार, 27 प्रत्याशियों में मुकाबला; किसी ने वापस नहीं लिया नाम जम्मू विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा है। दोनों सीटों पर अब 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापस लेने کا आखिरी दिन था। नगरोटा میں 10 اور बडगाम میں 17 प्रत्याशियों میں मुकाबला होगा۔ दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्षदेव सिंह, निर्दलीय अनिल शर्मा, अपनी पार्टी के बोधराज, आम आदमी पार्टी के जोगेंद्र सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक जहीर अब्बास भट्टी, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के नरेश कुमार चिब, निर्दलीय गुलजार हुसैन और निर्दलीय शाम मोहम्मद मैदान में हैं। बडगाम में 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीडीपी के आगा सैयद मुंताजिर मेहदी, भाजपा के आगा सैयद मोहसिन मौसवी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के परवेज अहमद, आम आदमी पार्टी दीवा खान, अपनी पार्टी मुखतार अहमद डार, राष्ट्रीय लोकदल मंजूर अहमद गनी, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी शब्बीर अहमद गनी, संपूर्ण क्रांति पार्टी के मो. शफी शाह, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) समेत निर्दलीय नाजिर अहमद खान, मुंताजिर मोही उ दीन, मोहम्मद समीर भट, डा. मोहम्मद इकबाल भट, जिबरान फिरदौस डार, अदिति शर्मा, मुश्ताक अहमद भट मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर प्रचार भी शुक्रवार से ही शुरू हो गया है जो नौ नवंबर तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। चुनाव आयोग प्रत्याशियों के प्रचार पर भी नजर रखेगा। मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मतदान केंद्रों के बार निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बंद करके इन अधिकारियों को सौंपने होंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ और कर्मचारी मतदाताओं को सूची में उनके नाम तलाशने में मदद करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय के इंतजाम और मतदान केंद्र के संकेत स्थापित करने के आदेश दिए हैं。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 26, 2025 06:23:26
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। स्पोर्ट्स ऑफिसर की भर्ती में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की लापरवाही के मामले में हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने वेटिंग लिस्ट में पहले स्थान पर रहे अभ्यर्थी के नाम पर नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। पीएससी के अफसरों की लापरवाही के कारण योग्य अभ्यर्थी को नौकरी से वंचित होना पड़ा था, जबकि एक मृत अभ्यर्थी के नाम पर नियुक्ति का आदेश तक जारी कर दिया गया। दरअसल, 6 मार्च 2019 में स्पोर्ट्स ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। परीक्षा, इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 सितंबर 2020 को जारी नतीजों में गरियाबंद निवासी नीलकंठ कुमार साहू ओबीसी वेटिंग लिस्ट में पहले नंबर पर था। ओबीसी वर्ग से चयनित उम्मीदवार अमित वर्मा की 27 दिसंबर 2021 को ज्वॉइनिंग से पहले ही मौत हो गई, जिससे पद रिक्त हो गया। नीलकंठ ने प्रतीक्षा सूची की वैधता अवधि के भीतर 6 जनवरी, 4 मार्च और 18 मई 2022 को पीएससी को आवेदन देकर पद रिक्त होने की जानकारी दी, लेकिन पीएससी के जिम्मेदार अधिकारी मृत्यु प्रमाण पत्र और प्रक्रिया के नाम पर फाइल अटका कर बैठे रहे। 5 दिसंबर 2022 को मृत्यु प्रमाण पत्र मिला तब तक 17 सितंबर 2022 को वेटिंग लिस्ट समाप्त मानी गई और नीलकंठ को नियुक्ति से वंचित कर दिया गया। जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की सिंगल बेंच ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि नीलकंठ कुमार साहू को मृत अभ्यर्थी के स्थान पर ओबीसी श्रेणी से स्पोर्ट्स ऑफिसर पद की नियुक्ति 8 सप्ताह के भीतर जारी की जाए। हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के दो फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला बताता है कि प्रशासनिक निष्क्रियता किस तरह योग्य उम्मीदवारों के भविष्य पर भारी पड़ जाती है और ऐसे मामलों में न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ता है। नीलकंठ ने आरटीआई से जानकारी हासिल की तो पता चला कि वेटिंग लिस्ट खत्म होने के करीब 21 महीने बाद 21 जून 2024 को मृत उम्मीदवार अमित वर्मा के नाम पर ही नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया। हाई कोर्ट ने इसे अनियमितता और प्रक्रिया की पूर्ण अवहेलना ठहराते हुए कहा कि उम्मीदवार ने वैध समय में अपना दावा प्रस्तुत कर दिया था, इसलिए उसे प्रशासनिक देरी का शिकार नहीं बनाया जा सकता।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Oct 26, 2025 06:23:03
Noida, Uttar Pradesh:बलिया के सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा यूपी से बिहार चुनाव के लिए बेटी और रोटी का रिश्ता बनाकर दहेज में वोट माँगेंगे. वे दहेज में गठबंधन की सरकार बनवाने की बात बिहार के मतदाताओं से करेंगे. बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा दहेज में वोट दें और बीजेपी के लोगों से भी कहेंगे कि दहेज में वोट दें. छपरा, सिवान, आरा आदि जगहों के बेटे की शादी यदि नहीं हो तो वे नहीं हो पाएँगे. सनातन पांडेय ने कहा कि यूपी से बिहार चुनाव के लिए सपा के 5 स्टार प्रचारक ही नहीं बल्कि 20 सांसद बिहार चुनाव में जाएंगे, जिनमें वह खुद और बाबू सिंह कुशवाहा भी शामिल हैं और वे गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे.
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 26, 2025 06:22:55
Ramban, :In a significant step toward bringing government services closer to people living in remote areas, a three-day Mobile Passport Van Service Camp has been conducted in JK's Ramban. The initiative was aimed to make passport services more accessible and efficient for citizens. As part of the Public Outreach Programme aimed at improving citizen services, the Regional Passport Office Jammu under the Ministry of External Affairs, Government of India conducted a three-day Mobile Passport Van Service Camp in the premises of the District Administrative Complex, Ramban. The camp was formally inaugurated by Deputy Commissioner Ramban, Mohammad Alyas Khan, in the presence of Tehsildar Ramban Deep Kumar, Section Officer Sunil Kher, and other officials. DC Mohammad Alyas Khan said, “This Mobile Passport Van Camp is a great opportunity for residents of Ramban district to apply for passports without having to travel long distances. We urge everyone to take full advantage of this citizen-friendly service.” The Deputy Commissioner appreciated the efforts of the Regional Passport Office Jammu and the Ministry of External Affairs for organizing the camp and promoting doorstep service delivery in the district. He said that such initiatives make governance more transparent, efficient, and citizen-centric, particularly benefiting people living in hilly and far-flung areas. The Mobile Passport Van is fully equipped for biometric enrolment and on-site document verification, ensuring convenience and saving valuable time for applicants. The District Administration has assured full cooperation to ensure smooth functioning of the camp and maximum public participation. The three-day camp reflects the government’s continued commitment to taking public services to the people’s doorstep, strengthening the idea of “Ease of Living” in remote districts like Ramban. With such innovative outreach efforts, the administration hopes to bridge service delivery gaps and empower citizens across rural and hilly regions.
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 26, 2025 06:22:43
Chapra, Bihar:छपरा- खेसारी लाल यादव ने मोदी से किया आग्रह, लालू की शिकायत छोड़ अपनी उपलब्धि गिनाए भाजपा, छपरा के गरीब बेटो की पढ़ाई, बुजुर्ग अभिभावक की दवाई, और बहनों की सगाई नही रुकेगी, मैं खुद के खर्च से करूँगा यह सब काम, इसके लिए सरकार की जरूरत नही है, मैं खुद इतना सक्षम हु , छपरा में सुव्यवस्थित शहर बनाने का संकल्प दुहराया, शिक्षा, स्वास्थ और साफ़ सफाई विश्वस्तरीय होगी छह साल के बदले तीन साल में बच्चो को मिलेने लगे डिग्री, खेसारी ने कहा कि मोदी जी बिहार में 200 फैक्ट्रियां लगा दे तो में राजनीति से त्याग पत्र दे दूँगा, उन्हों ने कहा कि मोदी की ट्रेन बिहारियों को अपने जुदा करने के लिए चलाई जाती हैं, खेसारी लाल यादव के दिल की बात हमारे संवादता राकेश कुमार सिंह के साथ
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 26, 2025 06:21:24
Ballia, Uttar Pradesh:बलिया के सपा सांसद बोले बिहार जाकर चुनाव में दहेज में मांगेंगे वोट कहेंगे दहेज में गठबंधन की सरकार बना दो । यूपी से बिहार का बेटी और रोटी का रिश्ता- बिहार चुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची आने के बाद बलिया के सपा सांसद बोले यूपी का बिहार से बेटी और रोटी का रिश्ता बिहार जाकर दहेज में मांगेंगे वोट बिहार के लोगो से कहेंगे दहेज में गठबंधन की सरकार बना दो। बिहार में बीजेपी के लोगो से भी कहेंगे बीजेपी में रहो मगर दहेज में वोट दे दो। बिहार के छपरा,सिवान आरा न हो तो यहां के बेटो की शादियां नही होंगी । सपा संसद सनातन पांडेय ने कहा यूपी से बिहार चुनाव के लिए सपा के सिर्फ 5 स्टार प्रचारक ही नही होंगे बल्कि 20 सांसद बिहार चुनाव में जाएंगे जिसमे वह खुद और बाबू सिंह कुशवाहा भी स्टार प्रचारक में शामिल है और वह गठबंधंन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 06:20:48
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top