Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
रमबन में 3 दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट कैम्प से नागरिक सुविधाएं बढ़ीं
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 26, 2025 06:22:55
Ramban,
In a significant step toward bringing government services closer to people living in remote areas, a three-day Mobile Passport Van Service Camp has been conducted in JK's Ramban. The initiative was aimed to make passport services more accessible and efficient for citizens. As part of the Public Outreach Programme aimed at improving citizen services, the Regional Passport Office Jammu under the Ministry of External Affairs, Government of India conducted a three-day Mobile Passport Van Service Camp in the premises of the District Administrative Complex, Ramban. The camp was formally inaugurated by Deputy Commissioner Ramban, Mohammad Alyas Khan, in the presence of Tehsildar Ramban Deep Kumar, Section Officer Sunil Kher, and other officials. DC Mohammad Alyas Khan said, “This Mobile Passport Van Camp is a great opportunity for residents of Ramban district to apply for passports without having to travel long distances. We urge everyone to take full advantage of this citizen-friendly service.” The Deputy Commissioner appreciated the efforts of the Regional Passport Office Jammu and the Ministry of External Affairs for organizing the camp and promoting doorstep service delivery in the district. He said that such initiatives make governance more transparent, efficient, and citizen-centric, particularly benefiting people living in hilly and far-flung areas. The Mobile Passport Van is fully equipped for biometric enrolment and on-site document verification, ensuring convenience and saving valuable time for applicants. The District Administration has assured full cooperation to ensure smooth functioning of the camp and maximum public participation. The three-day camp reflects the government’s continued commitment to taking public services to the people’s doorstep, strengthening the idea of “Ease of Living” in remote districts like Ramban. With such innovative outreach efforts, the administration hopes to bridge service delivery gaps and empower citizens across rural and hilly regions.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Oct 26, 2025 08:41:55
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 26, 2025 08:41:41
Sri Ganganagar, Rajasthan:पुलिस ने गांव 26 एपीडी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर जागिड़ ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से गठित टीम ने एक गांव 26 एपीडी में एक घर में पुलिस ने दबिश देकर घर से 50 पेटी अवैध शराब (2400) पव्वे बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी हरगोविन्द सिंह (30) पुत्र महेन्द्र सिंह जाति मजबी सिख निवासी चक 26 एपीडी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को भी नामजद कर लिया है जिसकी तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। आरोपी हरगोिंद सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले की एसआई रामेश्वर लाल को सौंपी गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में बांडा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई कालूराम मीणा, कांस्टेबल सतनाम सिंह, अखिल और श्रवण की विशेष भूमिका रही है। इसके अलावा इस कार्रवाई में एसआई गोविंद राम, हेड कांस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल हंसराज, ठाकराराम, महिला कांस्टेबल निर्मला और महेंद्र कुमार का भी योगदान रहा है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 26, 2025 08:41:09
Jodhpur, Rajasthan:केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर में अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव को लेकर कहा कि इस बार बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने वाली है । वहीं कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में परिणाम सुनिश्चित है चुनाव घोषित हुआ उससे पहले भी परिणाम सुनिश्चित था भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी विजय हासिल करने वाली है । राजनीतिक की समीक्षा करने वाले सब लोग कह चुके हैं कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी विजई होगी । बिहार में माफिया राज को गुंडाराज को अभी भी जनता के दिल में दर्द जनता के मन में है बिहार की जनता पूरी तरीके से सुशासन चाहती है । प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है नीतीश कुमार जी के साथ है और भारतीय जनता पार्टी के साथ है । वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को बुजुर्ग के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ हो नहीं सकता नीतीश कुमार जी का अनुभव और एनडीए का गठबंधन उनकी ताकत ने बिहार को सुशासन भी दिया है विकास भी दिया है बिहार की जनता इसको ठीक प्रकार से जानती है पहचानती है उसी के आधार पर जनता निर्णय करने वाली है वहीं राजस्थान के जादूगर का क्या बिहार में जादू चलेगा इस सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि पहले गुजरात से सर्टिफिकेट लेकर आए थे अब बिहार से सर्टिफिकेट लेकर आएंगे राजस्थान के जादूगर को सिर्फ राजस्थान में ही जादू करना आता है वह भी चेहरा बदलने का उन्हें बड़ा जादू आता है पहली बार जब मुख्यमंत्री बने थे तब परशुराम मदेरणा जी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके आप स्वयं मुख्यमंत्री बन गए दूसरी बार सीपी जोशी को चेहरा आगे करके स्वयं मुख्यमंत्री बन गए तीसरी बार सचिन पायलट चेहरे को आगे करके फिर से स्वयं मुख्यमंत्री बन गए उनका जादू सिर्फ और सिर्फ राजस्थान में चेहरा बदलने का जादू आता है इससे ज्यादा कुछ नहीं बिहार में उनका जादू नहीं चलने वाला है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 08:40:44
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखण्ड सरकार अमेरिका, चीन, जापान जैसे देशों के तर्ज पर मोबाइल पॉलिसी लाने की तैयारी में है .......जिसमें एजुकेशन और हेल्थ डिपॉर्टमेन्ट मिलकर काम कर रहे है. मोबाइल पॉलिसी को लेकर किस तरह की चर्चा चल रही है पैसे देहरादून से राम अनुज की रिपोर्ट वीओ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर के एक कॉर्नर को नो मोबाइल जोन बनाने का संदेश दिया था...जो अब उत्तराखण्ड सरकार मोबाइल पॉलिसी के तौर पर इम्पीमेन्ट करने की तैयारी में है .दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से लेकर एजुकेशन डिपॉर्टमेन्ट इस पर काम कर रहा है.....स्कूलों में बच्चों के मोबाइल के नुकसान को जहां सिलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा, वहीं हेल्थ डिपॉर्टमेंट की तरफ से इस पर प्रपोजल बनाया जा रहा है.....जिसमें मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ रहे असर को नोटिस किया जा रहा है....अभी तक की स्टडी के अनुसार बच्चों में भूलने की आदत,आलस और चिडचिडापन मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के साइडइफैक्ट के तौर पर सामने आये है....और इसके लिए जिम्मेदारी अभिभावकों की देखी जा रही है. बाइट – डॉ जया नवानी, एचओडी मानसिक रोग, दून मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ मुकुल सती का कहना है की इस बात को लेकर तैयारी की जा रही है मोबाइल इस्तेमाल के लिए क्या पॉलिसी बनाई जा सकती है। किस तरह से मोबाइल का इस्तेमाल काम किया जाए और वह आउटडोर एक्टिविटी में शामिल हूं उसके बारे में प्लान तैयार किया जा रहा है बाइट डॉक्टर मुकुल सती निदेशक माध्यमिक शिक्षा Vo अभिभावक भी मानते हैं कि बच्चों के दिमागी स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, खाने से लेकर पढ़ने के लिए भी मोबाइल के आदी हो चुके है .....यह भी नोटिस में आया है कि सोशल एक्टिविटी बिल्कुल बंद हैअगर सरकार इस तरह की पॉलिसी लेकर आ रही है तो यहां स्वागत योग्य कदम है Vox pop फाइनल वीओ- मोबाइल का इस्तेमाल आम दिनचर्या का हिस्सा है .....स्कूल से लेकर कॉलेज तक में इसकी जरूरत हो गई है......ऐसे में मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है बल्कि पारिवारिक रिश्तों को भी कमजोर कर रहा है...मोबाइल पॉलिसी का आइडिया कारगर कदम तो है ही बशर्ते गंभीरता के साथ लागू किया जाए। राम अनुज पीटीसी देहरादून
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 26, 2025 08:40:20
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज में छठ पर्व की धूम, स्थानीय कलाकार ने छठ मैया के लोक गीत प्रस्तुत कर बांधा शमा. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना कहा जाता है, चार दिन के पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं और शाम सूर्यास्त के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ करते हैं. भोजपुरी छठ लोकगीतों के बिना अधूरा लगता है; घाटों पर गीत बजते हैं और स्थानीय कलाकार छठ गीत गाते नजर आ रहे हैं. महाराजगंज जनपद में भी छठ पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है; सभी छठ घाटों की साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराई जा चुकी है; छठ घाट पर वेदीय निर्माण भी हो चुका है; बाजारों में रौनक है; महिलाएं पूजा सामग्री खरीदती दिख रही हैं. स्थानीय कलाकार राज वर्मा ने एक्सक्लूसिव बताया कि भारत के साथ नेपाल में भी छठ पर्व की धूम है और नेपाल के छठ घाटों पर भी कई कार्यक्रम हैं जहां भोजपुरी में छठ मैया के गीत प्रस्तुत करने का मौका मिला है.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 26, 2025 08:40:04
Aligarh, Uttar Pradesh:थाने दिल्ली गेट के खैर रोड क्षेत्र में स्थित जन सेवा केंद्र पर 2.17 लाख के नकली नोट चलाने पहुंचा युवक को जन सेवा केंद्र के संचालक व स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ लिया शोर मचने पर उसका एक साथी बुलेट बाइक छोड़कर मौका पाकर फरार हो गया जन सेवा केंद्र के संचालक उत्कर्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2.17 लाख के नकली नोटों के साथ कासगंज निवासी जिकरुल हसन को हिरासत में लेकर थाना दिल्ली गेट ले गये स्थानीय दुकानदार दीपक ने बताया कि आरोपी पुलिस लिखी हुई बुलेट बाइक से अपने साथी के साथ जन सेवा केंद्र पर आया था एक लाख रूपये किसी अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए केंद्र संचालक उत्कर्ष को बोला,जब उत्कर्ष ने रूपये मांगे तो वह चौक गया दोनों 500 की गड्डी नकली थी उत्कर्ष ने आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाली नोट चलाने आए कासगंज निवासी जिकरुल हसन के बैग की तलाशी ली पुलिस को उसके बैग से 2.17 लाख के नोट बरामद हुए पुलिस जाली नोटों के साथ आरोपी को थाना दिल्ली गेट ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 26, 2025 08:39:51
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग तेजस्वी यादव प्रेस वार्ता.... बिहार सरकार को लोग बदलना चाहते हैं... मौजूदा सरकार से लोग परेशान हैं... भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है... अमित शाह ने मना कर दिया कि कारखाना नहीं लग सकता है उद्योग नहीं लग सकता इंडस्ट्री नहीं लग सकता क्योंकि भूमि की कमी है.... लोग समझ चुके हैं भाजपा को उनके चाल और चरित्र को... सब कुछ गुजरात में हो रहा है बिहार का बजट भी शिक्षा और चिकित्सा का गुजरात में खर्च कर रहे हैं..... बिहार के लोग बेसब्र है यह भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए आप सभी लोगों को पता है अगर लंबे समय तक पानी स्थिर रहे एक जगह तो वह सड़ जाता है.. एक ही ब्रांड का बीज अगर आप 20 साल तक होएगा तो खेत बंजर हो जाता है.... महागठबंधन की सरकार बनती है तो क्या करेंगे इसकी घोषणा आज करना चाहेंगे.... तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया है ना ही किसी को तेजस्वी से शिकायत है... हम बिहार की जनता से 20 महीने का समय चाहते हैं... इस बार बदलाव भी होगा नई सरकार भी बनेगी मिलकर नया बिहार बनाने का काम करें बिहार को नंबर वन बनाने का काम करेंगे.... त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा.... ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन की शुरुआत की जाएगी.... पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की है मांग थी की पेंशन दिया जाए उसे पर हम लोग काम करेंगे.... हम लोगों ने तय किया है पेंशन दिया जाएगा... इनको 50 लाख का बीमा भी दिया जाएगा.... : जन वितरण प्रणाली के जो वितरक है उनके मानदेय दिलवाने का काम करेंगे... प्रति क्विंटल मिलने वाले मार्जिन मनी को बढ़ाया जाएगा..... जन वितरण प्रणाली के लोगों के अनुकंपा में लागू उम्र सीमा भी बढ़ाया जाएगा.... मेहनतकस लोग लोहार कुम्हार बढ़ई के स्वरोजगार के लिए 5 साल के लिए 5 लाख ब्याज रहित सहायता राशि प्रदान की जाएगी.... 17 महीने में कितने काम हुए अगर चाचा जी नहीं पलटे होते तो सारा काम हो जाता...
3
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 26, 2025 08:39:18
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी वन विभाग न्यायालय के आदेश की पालना के तहत तोड़ा अतिक्रमण, वन भूमि पर हो रात अतिक्रमण कांग्रेस के पूर्व लोक अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ली वस्तुस्थिति की जानकारी ग्रामीणों ने अन्य जगहों पर कार्रवाई नहीं करने का अनुभव पर लगाया आरोप, हिंडोली विधायक अशोक चांदना आज मिलेंगे पीड़ित परिवार से गणेशगंज में वन विभाग की भूमि पर वर्षों से पीड़िता रतन कंवर सैनी कच्चा मकान बनाकर गुजर बसर कर रही थी। वन विभाग ने शनिवार को कार्रवाई कर घर को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान घरेलू सामान खराब हो गया। पीड़िता रतन का कंवर सैनी ने बताया कि खाली पड़ी भूमि पर वर्षों से कच्चा मकान बनाकर रह रही थी। आसपास वन विभाग की भूमि होने से अन्य लोगों ने भी कब्जे कर रखे हैं, लेकिन विभाग ने उसका ही घर तोड़ा है। उसने बताया कि वन विभाग द्वारा भेद भावपूर्ण रवैया अपनाया गया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 26, 2025 08:39:03
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अम्बेडकर कॉलोनी सिहाली जागीर निवासी मोनू पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी बाइक से सिहाली से घर लौट रहा था। तभी पीछे से शाह आलम, रुहेल शहीद उल्ला निवासी सिहाली जागीर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पीड़ित मुताबिक, गिरने के बाद आरोपियों ने उसे गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक और बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति भी पहुँच गया और उसने भी आरोपियों के साथ मिलकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे पीटा। पीड़ित ने बताया कि जान बचाने के लिए वह वहाँ से भागकर घर पहुंचा, मगर आरोपी उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए और वहां भी उसे जातिसूचक शब्द कहकर बुरी तरह से पीटा। मोहल्ले के लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 26, 2025 08:38:19
Almora, Uttarakhand:Almora अल्मोड़ा जनपद के 25 वरिष्ठ नागरिकों का दल पवित्र बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। होली-डे होम पर्यटक आवास गृह से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को विदा किया गया। यात्रा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री “हर हर महादेव” और “जय बद्री विशाल” के जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक तीर्थयात्रा पर निकले। दल गैरसेण में लंच करेगा और रात्रि विश्राम कालेश्वर में रहेगा। सोमवार को यात्री कालेश्वर से जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। चार दिनी तीर्थयात्रा में दल कर्णप्रयाग व बैजनाथ के रास्ते अल्मोड़ा लौटेगा। यात्रा के दौरान कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग और बैजनाथ में पौधरोपण किया जाएगा। होली-डे होम परिसर में भी यात्रियों ने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top