PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

Bulandshahr - ज्वेलर्स से मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

May 18, 2025 03:38:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के संजय ज्वेलर्स से मांगी फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी। संजय ज्वेलर्स को मैसेज के माध्यम से दी धमकी। धमकी और फोन आने पर संजय ज्वेलर्स ने अहमदगढ़ थाना पुलिस से की शिकायत। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले नाबालिग दो बच्चों को किया गिरफ्तार। पुलिस पूछताछ में बताया गया दोनों नाबालिग बच्चे संजय ज्वेलर्स के हैं रिश्तेदार। अहमदगढ़ थाने के कस्बा अहमदगढ़ का मामला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Sept 19, 2025 01:30:58
Bahraich, Uttar Pradesh:रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच में ट्रैक्टर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 10 ट्रैक्टर बरामद, बहराइच जिले में कोतवाली मुर्तिहा पुलिस, टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मुख्य सरगना जनपद गोंडा निवासी दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार किया है,आरोपी पर भोलेभाले किसानों के ट्रेक्टर को रेलवे में मोटी रकम का किराया देने का लालच देकर अपनी जाल में फसाते थे,फिर टेक्टरों को बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे, मामले में खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश सिंह अपने साथियों कुलदीप सिंह, सुभाष कुमार और रामजी शर्मा के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर ट्रैक्टर मालिकों से ट्रैक्टर फाइनेंस करवाता था। बाद में रेलवे में ठेके पर काम के नाम पर ट्रैक्टर किराए पर लेता और कुछ समय किराया देने के बाद भुगतान बंद कर देता। इसके बाद फर्जी आरसी तैयार कर उन ट्रैक्टरों को बेच देता था। इस गैंग की करतूतों से कई किसान ठगी का शिकार हुए। पुलिस ने पहले ही इस गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार कर सात ट्रैक्टर बरामद कर जेल भेज दिया था। पुलिस को लगातार गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर तीन और ट्रैक्टर बरामद किए।पुलिस के अनुसार अब तक कुल 10 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं, जो बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर और बाराबंकी से संबंधित हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। *बाईट.. SP ग्रामीण,, दुर्गा प्रसाद तिवारी,*
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 19, 2025 01:30:30
Noida, Uttar Pradesh:गुरुग्राम में सेक्टर 45 के आफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग MNR बिल्डर के आफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग 25 से 30 राउंड फायरिंग के बाद तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद ऑफिस के अंदर ऑफिस के अंदर खड़ी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग के निशान सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है..जिसमे लिखा है-"हेलो में दीपक नांदल यह जो गुरुग्राम में फायरिंग करवाई है न यह हमने करवाई है मेरे पैसे देने है और भाई हमारे मामलों न उलझो वरना अंजाम बुरा होगा" दरअसल सेक्टर 45 इलाके में मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड की माने तो वह इलाके में था..तभी उन्हें सूचना मिली की MNR बिल्डर के ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग हुई है वे मौके पर पहुंचे तो देखा की पूरे इलाके में अफरातफरी है पुलिस मौके पर आई और मामले की जांच शुरू कर दी ... वही जब इस मामले में इवीआर पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल भगत सिंह की माने तो उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी और अब तमाम आला अधिकारी मौके पर जांच करने में लगे है...... बाइट-:मौके पर तैनात सुरक्ष गार्ड बाइट-:भगत सिंह(इवीआर पर तैनात इंचार्ज) दरअसल सेक्टर 45 इलाके में MNR बिल्डअप का आफिस है जहाँ एक दो नही बल्कि 11 बिल्डर एक साथ इस आफिस के संचालन से जुड़े है और गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर के नामी गिरामी बिल्डरों के प्रोजेक्ट को खरीदने बेचने का काम करते आ रहे है....हालांकि अचानक हुई इस फायरिंग की वारदात के वाद से सभी लोगो ने चुप्पी साध ली है लेकिन सोशल मीडिया पर आई इस पोस्ट के बाद से एक बार फिर साइबर सिटी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होना शुरू हो गए है..... "मामले में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का कनेक्शन आया सामने या मामला कुछ और " दरअसल बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के बाद एसपीआर रोड पर फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या की गई थी जिसमें एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की जांच के बाद खुलासा हुआ कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और रोहित सरदहानियां नाम का गैंगस्टर गुरुग्राम को दहशत ज्यादा करने में लगा है मामले की तफिश अभी जारी ही है की एक और फायरिंग की वारदात ने साइबर सिटी में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है rep - Neeraj Gaur
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 19, 2025 01:00:39
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुकेश सहनी के बेटी-रोटी वाले बयान पर मंत्री राजू सिंह का पलटवार - कोई व्यक्ति पागल हो जाए तो उसका जवाब पागल की तरह देना जरूरी नहीं Anchor - बिहार की राजनीती में इनदिनों VIP प्रमुख मुकेश सहनी और बिहार के पर्यटन मंत्री व साहेबगंज विधायक राजू सिंह के बीच जुबानी जंग जारी हैं. मुकेश सहनी के बेटी -रोटी के सम्बन्ध वाले बयान को लेकर अब मंत्री राजू सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति पागल हो जाए उसका जवाब पागलो की तरह देना जरूरी नहीं हैं. वो हमारे आदरणीय श्रद्धेय नेता रहे हैं, उनके जुबान से ये बयान सुनकर मुझे भी अच्छा नहीं लगा हैं. हालांकि ये उनकी सोंच हैं, लेकिन हमारे क्षेत्र में निषाद राज हमारे साथ हैं, हमारा मेल हैं, कि कैसे निषादराज का राज्याभिषेक हुआ. वहीं मुकेश सहनी के धोखा देने के आरोपों पर बोलते हुए राजू सिंह ने कहा कि मै शुरु से बीजेपी में था, वो NDA के साथ थे और सीट उनके हिस्से गई थी तो मुझे उनकी पार्टी से टिकट मिला, वो महगठबंधन में गये तो उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया, हमने नहीं. आपको बता दें कि बीते दिनों राजू सिंह ने कहा था कि मै जिस समाज में जाता हु उसका हो जाता हूँ, सहनी में आया तो राजू सहनी हो गया. जिसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा था कि अगर वो खुद को सहनी कहते हैं तो पहले बेटी रोटी का सबंध करें फिर हम उन्हें माफ़ कर देंगे और टिकट भी देंगे, जिसको लेकर राजू सिंह पलटवार किया. बाइट - राजू सिंह, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार, *इनपुट - मणितोष कुमार* ध्यानार्थ सर अगर राजू सिंह का काउंटर में मुकेश सहनी का बाइट लगाना हो तो इस स्लग से गया हुआ 1709ZBJ_MUZ_MUKESH_VIP_R
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 19, 2025 01:00:18
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:02:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....18.9.2025 Name....Neena jain location... saharanpur anchor..... सहारनपुर में बड़गांव पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से गोकशी के लिए ले जा रहे तीन गोवंशीय पशु और एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है बड़गांव पुलिस ने देर शाम अंबेहटा मोहन जलालाबाद मोड़ स्थित एक भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बोलोरो मैक्स पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आती दिखी उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन जिंदा गोवंशीय पशु बरामद हुए पूछताछ में आरोपियों ने इन पशुओं को गोकशी के इरादे से ले जाना बताया पुलिस ने मौके से राहुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम इरशादपुर माजरा थाना भवन जिला शामली बिट्टू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला हरी नगर जलालाबाद थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ गोबर निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:01:27
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:01:03
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:00:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....18.9.2025 Name....Neena jain location... saharanpur anchor..... सहारनपुर में बड़गांव पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से गोकशी के लिए ले जा रहे तीन गोवंशीय पशु और एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है बड़गांव पुलिस ने देर शाम अंबेहटा मोहन जलालाबाद मोड़ स्थित एक भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बोलोरो मैक्स पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आती दिखी उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन जिंदा गोवंशीय पशु बरामद हुए पूछताछ में आरोपियों ने इन पशुओं को गोकशी के इरादे से ले जाना बताया पुलिस ने मौके से राहुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम इरशादपुर माजरा थाना भवन जिला शामली बिट्टू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला हरी नगर जलालाबाद थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ गोबर निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी
15
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 19:00:19
Delhi, Delhi:सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेडिंगFX घोटाले के मुख्य आरोपी की ज़मानत रद्द की देश की सर्वोच्च अदालत ने डिब्रूगढ़ (असम) के चर्चित TradingFX Scam मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी रंजीत काकोटी की ज़मानत रद्द कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 17 सितंबर को दिया, सीबीआई (CBI) की उस अपील पर सुनवाई के बाद जिसमें गुवाहाटी हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को चुनौती दी गई थी। यह घोटाला करीब 250 करोड़ रुपये का है और इसमें लगभग 1.5 लाख निवेशक ठगे गए थे। आरोप है कि रंजीत काकोटी ने एक बड़े वित्तीय फ्रॉड की साजिश रचकर आम लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया। गौरतलब है कि यह मामला पहले असम पुलिस की जांच में था, लेकिन राज्य सरकार की सिफारिश पर 14 अक्टूबर 2024 को सीबीआई ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई ने जांच पूरी करने के बाद 28 नवंबर 2024 को चार्जशीट दाखिल की थी। गुवाहाटी हाईकोर्ट ने नवंबर 2024 में आरोपी को डिफॉल्ट बेल (Default Bail) दे दी थी। हाईकोर्ट का मानना था कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह जब से भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू हुई है, तब IPC की धारा 409 के तहत ज़मानत अवधि बढ़ाने का प्रावधान लागू नहीं हो सकता। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की दलील मानते हुए कहा कि BNS की धारा 358(3) के मुताबिक, IPC के तहत की गई कार्रवाई को BNS के तहत ही मान्य माना जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि IPC की धारा 409 का नया रूप BNS की धारा 316(5) है, इसलिए जांच एजेंसी को 90 दिन तक चार्जशीट दाखिल करने का अधिकार था। इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश रद्द कर दिया और आरोपी की ज़मानत खत्म कर दी। सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े कुल 42 एफआईआर की जांच संभाली थी। इनमें से अधिकतर मामलों की जांच पूरी कर ली गई है और कई मामलों में चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है।
14
comment0
Report
AKAshok Kumar
Sept 18, 2025 19:00:08
Junagadh, Gujarat:ब्रेकिंग मांगरोल: मांगरोल बारा के तट पर एक नाव से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। जब एक स्थानीय मछुआरा अपनी नाव पर आया, तो उसे पता चला कि नाव में विदेशी शराब है। उन्होंने नाव के पास जा रहे मछुआरे पर हमला किया और शराब से भरी बोलेरो कार ले ली और भाग गए। शेष शराब नाव में ही रह गई। भारी मात्रा में शराब जब्त होने के बाद मरीन पुलिस को सूचित किया गया। मरीन पुलिस और मरीन कमांडो सहित एक काफिला मौके पर पहुंचा। इससे पहले भी कई बार मांगरोल के तट से एमडी ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है। अब समुद्री रास्ते भी सुरक्षित नहीं हैं, मानो ऐसे अपराधियों को सुरक्षित ठिकाना मिल गया हो। फिलहाल मरीन पुलिस और मरीन कमांडो ने नाव से शराब जब्त कर ली है। हमले का शिकार होली ईशा सुलेमान नाम का यह व्यक्ति प्रारंभिक जानकारी मिली है चारा आपको बता देगा कि वह कब आया है: अशरफ अब्दुल्ला (संस्थापक मछुआरा)
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 18:48:16
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date.....18.9.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर के एक पेट्रोल पंप पर फ्रॉड का मामला सामने आया है। देर रात 1 बजे दो बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपने अकाउंट के दो QR कोड चिपकाकर भाग गए। अगले दिन सुबह जब ग्राहकों ने ऑनलाइन रुपए डाले तो वो कंपनी के अकाउंट में नहीं पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, जिसमें दोनों युवक दिख रहे हैं। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है। थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित देहरादून रोड पर गणपति फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। 17 सितंबर की देर रात करीब एक बजे दो बाइक सवार युवक पहुंचे। दोनों युवकों में से एक युवक बाइक से घूमता रहा। उसमें से एक युवक ने बिना देर किए मिनटों में अपना QR कोड लगाया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। रात को पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी सो रहे थे। सुबह जब पेट्रोल पंप खुला और दो लोग पेट्रोल लेने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट किया। लेनिन रुपए पेट्रोल पंप के अकाउंट में नहीं पहुंचे। न ही उनकी मशीन में पेमेंट दिखाई दिया। करीब 2 हजार रुपए का पेमेंट अन्य अकाउंट में चला गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पेट्रोल के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें आरोपी अपना स्कैनर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब आरोपियों के उस अकाउंट को चेक किया तो मिजोरम का निकला। रिंकू कुमार के नाम से ये अकाउंट है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वही आशंका ये भी है कि आरोपियों ने किसी ओर पेट्रोल पंप पर इस तरह QR कोड लगाया है या नहीं। पुलिस और पेट्रोल पंप से भी पूछताछ कर रही है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top