Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203408

Bulandshahr - पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिरों को किया गिरफ्तार

May 08, 2025 09:15:16
Gulaothi, Uttar Pradesh

क्राइम ब्रांच और फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बनकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, एप के ज़रिए लोन पेंडिंग वाले वाहनों का पता लगाकर वाहन स्वामियों को लूटते थे आरोपी. वाहन स्वामियों से एजेंट्स और क्राइम ब्रांच स्टाफ बनकर धोखाधड़ी करते थे आरोपी. मुखबिर की सूचना पर गुलावठी पुलिस ने शातिर सरजू और भानु प्रताप को किया गिरफ्तार।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Nov 20, 2025 06:35:20
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतैली इलाके में बुधवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में धुत युवकों ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में एक युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में गाना बजाकर नाचते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग इस हरकत से परेशान नजर आते हैं। वीडियो में दिख रहा युवक सूरज सेन बताया जा रहा है। यह वही युवक है जिसका कुछ समय पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ डिग्री कॉलेज परिसर में शराब पार्टी मनाते हुए पकड़ा गया था। उस समय कॉलेज परिसर में शराबखोरी और हुड़दंग की सूचना पर पहुँचि पुलिस ने सूरज समेत उसके साथियों को हिरासत में लिया था। तब सूरज सेन ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी थी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया था। इसके बावजूद उतैली में एक बार फिर उसके द्वारा उत्पात मचाए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराबियों की बढ़ती दादागिरी से आमजन परेशान हैं और देर रात होने वाली इन घटनाओं से असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। इधर, पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 20, 2025 06:34:53
Karauli, Rajasthan:राष्ट्रीय जमूरी में भाग लेने के लिए करौली निशब्द विद्यालय से गाइड टीम रवाना, करौली । भारत स्काउट एवं गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जमूरी में हिस्सा लेने के लिए करौली जिले से ‘निःशब्द विद्यालय’ एकट बोधग्राम की गाइड टीम को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखनऊ में होने जा रहे इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर के हजारों स्काउट-गाइड प्रतिभागी शामिल होंगे। रवाना करने के अवसर पर सीओ स्काउट अनिल गुप्ता और सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बबलू शर्मा ने कलेक्टर का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियाँ युवाओं में अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। स्काउट-गाइड मानवता और देशसेवा की भावना से हमेशा अग्रणी रहते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 20, 2025 06:34:30
Karauli, Rajasthan:बाल संरक्षण सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य पर दी जानकारी, करौली । जिला प्रशासन एवं एक्शनएड-यूनिसेफ करौली द्वारा जिले में बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डांडा, खेड़ा गांव, माची करौली सहित जिलें भर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन एवं बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। एक्शनएड - यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है जिलेभर मे आमजन को मानसिक स्वास्थ्य एक व्यक्ति के भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण को संदर्भित करता है, जो यह निर्धारित करता है कि वह कैसे सोचता है, महसूस करता है और कार्य करता है। यह जीवन के तनाव से निपटने, रिश्तों को जोड़ने और सही चुनाव करने में मदद करता है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 06:33:34
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावच्या जामनेर येथे नगरपालिका निवडणुकीतील शिवसेनेच्या भाजप प्रवेशावरून शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटलांनी नाराजी व्यक्त केली आहे.. एकमेकांचे कार्यकर्ते एकमेकांच्या पक्षात घेऊ नये असं वरिष्ठ नेत्यांमध्ये ठरलेल्या असताना देखील असे प्रवेश असतील तरी चुकीचा आहे असं गुलाबराव पाटील यांनी म्हटल आहे.. जामनेर येथील नगरपालिका निवडणूक लढणाऱ्या शिवसेनेच्या दोन उमेदवारांचा भाजपमध्ये प्रवेश झाला असून त्यांनी माघार घेतली आहे.. ऑन श्रीकांत शिंदे यांच्या मतदारसंघात फोडाफोडीचे राजकारण याबाबत चर्चा झालेली असून त्यावर विश्वासनीय तोडगा निघालेला आहे.. ऑन एकनाथ खडसे मुक्ताईनगर माघार त्यांच्या घरातला विषय असल्यामुळे एकनाथ खडसे यांनी माघार घेतली असेल.. त्यांच्या सुनबाई केंद्रात मंत्री असल्यामुळे आणि त्यांच्या पॅनल असल्याने त्यांना सासर्‍याने मदत करणं स्वाभाविक असावा मला तरी वाटतं हे सोयीचं राजकारण आहे... एकीकडे भाजप शिवसेने विरुद्ध तुम्ही भुसावळ मध्ये लढत आहे मग मुक्ताईनगरमध्ये लढायला काय हरकत आहे? उत्तर महाराष्ट्र मध्ये पक्ष वाढवेल असे सांगून शरद पवारांकडे गेले आणि आमदारकी मिळाली .. आणि आता मुक्ताईनगर मध्येच राष्ट्रवादी राहिली नाही असं म्हणायला हरकत नाही ऑन सामना शिवसेना टीका चणे फुटाणे काय हे त्यांनाच माहिती मात्र आम्ही पक्क खोबरं आहेत. सामनातून शिवसेनेवर झालेल्या टीकीवर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी उत्तर दिले आहे.. ऑन आरक्षण सुप्रीम कोर्ट निर्णय काही ठिकाणी लोकांवर अन्याय होतात त्यामुळे हे थांबवण्याकरता सुप्रीम कोर्टाने घेतलेला निर्णय अतिशय योग्य आहे.. निवडणुका मागेपुढे होतील मात्र कुणाच्या आरक्षणाला धक्का लागू नये..ही गोष्ट स्वाभाविक चांगली आहे.. ऑन सुषमा अंधारे मी त्यांना भाव देत नाही... अंधार पडलेल्यांना काय भाव देऊ ऑन रोहिणी खडसे ट्विट आपल्या आजूबkulा घराकडे बघा ना कसं वाटतंय तुम्हाला ...अगदी छान नगरपालिका निवडणुकीत आमदार मंत्र्यांच्या कुटुंबातील लोकांचा उमेदवारी यावरून रोहिणी खडसेनी ट्विट करत टीका केली आहे. याचिकेवरून मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी तुमच्या घराकडे बघा या शब्दात रोहिणी खडसे यांना टोला लगावला आहे. बाईट मंत्री गुलाबराव पाटील
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 20, 2025 06:33:11
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा शहर में बुधवार शाम सबसे व्यस्तम मार्ग उपजिला अस्पताल के सामने दो लड़ते हुए सांडों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। इस दौरान सड़क किनारे रेहड़ी-ठेले वाले, दुकानदार, वाहन चालक व राहगीर बाल-बाल बचते नजर आए। आपको बता दें शहर में लड़ते हुए सांड आमजन की सुरक्षा के प्रति खतरा बनते जा रहे है। हाल ही में पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल के बाहर लड़ते हुए सांडों ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं गुरुवार सुबह कबीर टीला के सामने ट्यूबवेल जैसे गंदे पानी के गड्ढे में एक सांड गिर गया। स्थानीय पार्षद ने गौरक्षकों को सूचना दी। सूचना पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, अभिषेक पारीक, बाबूसिंह राजपुरोहित, मोती शर्मा व भूपेंद्र मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नगरपालिका की जेसीबी की मदद से गौरक्ताओं ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सांड को बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों व गौरक्षकों ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि खुले पड़े गड्ढों व नालों पर फेरो कवर लगाया जाए। साथ ही शहर के व्यस्तम इलाकों में घूम रहे सांडों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि आमजन व राहगीर हादसों का शिकार न हो। बाइट 1- अभिषेक पारीक, गौरक्षक बाइट 2- कमला देवी अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 20, 2025 06:31:50
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-टाईगर ने किया सांड़ का शिकार-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 20 नवम्बर 2025 रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में अक्सर यादगार लम्हे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक शानदार नजारा एक बार फिर देखने को मिला । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में एक टाइगर सांड का शिकार करते हुए नजर आया। जिसे देखकर यहां मौजूद लोगों की सांसें थमीं की थमीं रह गई। लोगों ने इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में कैद कर लिया ।दरअसल, कुंडेरा रेंज की भदलाव चौकी से कुंडला के भैरव जी के रास्ते में एक मवेशियों का झुंड चराई कर रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में टाइगर टी-2311 घात लगाकर बैठा रहता है। झाड़ियों में घात लगाकर बैठा टाइगर सांड की गर्दन पर हमला करता है और सांड की गर्दन को जबड़े में जकड़ लेता है। इस दौरान सांड करीब आधा मिनट तक खड़ा रहता है, लेकिन टाइगर उसे गिरा देता है। करीब डेढ़ मिनट बाद संभलकर उठ-खड़ा होता है। फिर करीब एक मिनट तक पैर झटककर टाइगर के चंगुल से छूटने की कोशिश करता है, लेकिन टाइगर की मजबूत पकड़ को छुड़वा नहीं पाता है। अंत में टाइगर उसे फिर गिरा देता है। कुछ ही देर में उसकी सांसें थमती हुई दिखती है। इस पूरे वाकया के दौरान सबसे खास बात यह है कि पास में सांडों का एक झुंड खड़ा हुआ है। यह झुंड यहां खड़े होकर भी टाइगर को भगाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। यह गोवंश के नेचर में शामिल होता है। इनकी जगह भैंसों का झुंड या दो-तीन भैंसें भी होती तो टाइगर को खदेड़ देती। टाइगर का साँड़ के शिकार का यह वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रहा है और खूब वायरल हो रहा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top