Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

Bulandshahr - रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने

Apr 28, 2025 05:26:22
Bulandshahr, Uttar Pradesh

रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने. पुलिस द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को जमीन पर गिरा कर पिट रहे है. इस वीडियो को देखकर रामघाट थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. यह वीडियो रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajiv Kumar
Sept 15, 2025 04:32:54
Begusarai, Bihar:राजीव कुमार-बेगूसराय 15 सितंबर 2025 स्लग-GIRIRAJ एंकर-बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम आगमन को लेकर तेजस्वी के बयान पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वह अपने पिता लालू से पूछते कि चारा घोटाला नहीं करते तो बिहार का कितना विकास होता है पीएम जब भी आते हैं हजारों करोड़ों का सौगात बिहार के विकास के लिए देते हैं। भारतीय टीम के पाकिस्तान पर जीत पर कहा कि यह शहीदों को समर्पित किया यह अच्छी पहल है पाकिस्तान को डूब के मर जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि अपने पिता से कुछ ज्ञान ले लें। पिता को भी चाहिए कि ज्ञान दे दें। इनके पिताजी चारा घोटाला में जो पैसा खा गए, शायद आज वह विकास में एक ऊंचाई स्थापित कर सकता था। बिहार के गरीबों के घर में शौचालय बन सकता था, नल जल जा सकता था, उनके आवास बन सकते थे। चोर और चोरी के खिलाफ बोल रहा है, आज यही स्थिति है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 साल हो गए हैं, 12 वांं साल चल रहा है। उनके नेतृत्व में देश उम्मीद से देख रहा है। 10 साल कांग्रेस और लालू यादव का शासन रहा, भ्रष्टाचार से घिरा रहा। मोदी जी जब भी बिहार आते हैं विकास में एक नई ऊंचाई स्थापित करते हैं। आज भी प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो हजारों लाखों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, शिलान्यास करेंगे। बिहार के विकास को देंगे, उनका सपना साकार होगा कि पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है और पूर्वांचल का मतलब बिहार होता है। बिहार के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है। नरेंद्र मोदी जी ने विकास को स्थापित कर दिया है। उनके विकास पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इठलाकर यात्रा निकाल रहे थे। बाइट- गिरिराज सिंह-केंद्रीय मंत्री भीओ- गिरिराज सिंह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान पर शानदार जीत पर कहा की सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की ढेर सारी बधाई उनके द्वारा मैदान पर पहलगाम के शहीदों के प्रति जीत को समर्पित किया सेवा के प्रति समर्पित किया यह यह भारत का भारत बंसी ही कर सकता है पाकिस्तान को तो डूब कर मर जाना चाहिए। बाइट- गिरिराज सिंह-केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 15, 2025 04:32:42
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग में एक करोड़ के इनामी सहित तीन नक्सलियों का एनकाउंटर, मारा गया सहदेव सोरेन। सेंट्रल कमेटी सदस्य एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर बिरसेन गंझू इनकाउंटर में मारा गया सर्च अभियान में तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से तीन एके-47 भी बरामद किए गए हैं. हजारीबाग जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में एक करोड़ इनामी सेंट्रल कमिटी सदस्य सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ की घटना जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी के जंगली इलाके में हुई है. यह क्षेत्र बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ है. यह मुठभेड़ कोबरा और गिरिडीह व हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भाकपा माओवादी के एक करोड़ इनामी नक्सली सहदेव सोरेन के दस्ते के बीच हुई. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सघन तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को तीन शव मिले हैं, जिनमें एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर सहदेव सोरेन के रूप में हुई है. अन्य दो सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर बिरसेन गंझू के रूप में हुई है सुरक्षा बल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. माना जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए होंगे. इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि सहदेव सोरेन कई बड़े घटनाओं में शामिल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी, कुछ महीने पहले ही झारखंड पुलिस ने उसके ऊपर एक करोड़ रूपया का इनाम घोषित किया था. सुरक्षाबलों का यह अभियान अभी भी जारी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 15, 2025 04:32:26
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 15, 2025 04:32:14
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 15, 2025 04:32:03
Ujjain, Madhya Pradesh: उज्जैन: भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद, पूरे देश में जश्न का माहौल है। रविवार को दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा। इस ऐतिहासिक जीत के बाद, उज्जैन का प्रसिद्ध टावर चौक हजारों क्रिकेट प्रेमियों से भर गया, जहां देर रात तक आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और देश भक्ति के नारों के साथ जीत का जश्न मनाया गया। जैसे ही भारतीय टीम ने जीत का आखिरी रन बनाया, टावर चौक पर मौजूद लोगों में एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। "भारत माता की जय,वंदे मातरम, और जीतेंगे हम, जीतेंगे हम, इंडिया जीतेंगे हम" के नारे गूंजने लगे। युवा प्रशंसक अपने हाथों में तिरंगा लिए नाच रहे थे और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 15, 2025 04:31:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--पानेड़ा(कोटपूतली-बहरोड़).....ग्राम पंचायत बनार के अंतर्गत आने वाले गांव पानेड़ा की छारजदडा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा कांकरा वाले का प्राचीन मंदिर भी स्थित है, जो आसपास के पांच गांवों के लिए आस्था का केंद्र है। मंगलवार, शनिवार और वीरवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। लेकिन सड़क की बदहाली के कारण वहां पहुंचना अब एक मुश्किल काम हो गया है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 15, 2025 04:31:29
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 15, 2025 04:31:17
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - 69वीं जिला स्तरीय कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 69 वीं कब्बडी प्रतियोगिता का शुभांरम्भ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बड़गुर्जर ने किया, स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला खेल मैदान मे चार दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता मे जिले की 32 टीमें ले रही भाग, 69 वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को होगा, Intro - बीकानेर जिले में खेल भावना और उत्साह का माहौल है। 69वीं जिला स्तरीय कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बड़गुर्जर ने किया स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला खेल मैदान में आयोजित इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यहां पर खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं इस प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाएं अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। 19 वर्षीय बालिका वर्ग की जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को होगा। बाईट - कैलाश बड़गुर्जर (अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी)
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 15, 2025 04:31:10
Palwal, Haryana:पलवल पलवल में 5 करोड़ रुपए की लागत से डेढ़ एकड़ में अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन एंकर : पलवल, हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने हुड्डा सेक्टर-2 पलवल में 5 करोड़ रुपए की लागत से डेढ़ एकड़ में अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन समारोह में जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ भी मौजूद थे। खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अग्निशमन केन्द्र बनने के बाद पलवल में अग्नि से संबंधित किसी भी प्रकार की आपदा पर समय रहते हुए काबू पाया जा सकेगा। अग्निशमन केन्द्र बनने से एक बेहतरीन सुविधा जिला वासियों को मिलेगी। यह अग्निशमन केन्द्र आधुनिक रूप से तैयार किया जाएगा। जो पलवल के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। गौरव गौतम ने कहा कि उन्होंने पलवल का विकास करने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में लगातार आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को हर मैदान में पराजित किया है। भारत पाकिस्तान मैच में भी भारत पाकिस्तान को पराजित कर भारत का झंडा बुलंद करेगा। गौरव गौतम ने कहा कि पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल बुजुर्ग नेता है। उनके द्वारा दिए गए बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बयान को लोग गंभीरता से नहीं लेते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बहुत दृढ़,संकल्प और मजबूती से प्रदेश को चला रहे है। प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे खुले हुए है। मुख्यमंत्री मिलनसार,मृदुभाषी है। लोग मुख्यमंत्री से मिलने जाते है और सीएम आवास पर चाय पीकर आते है। बाइट : गौरव गौतम खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री हरियाणा
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 04:30:46
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 15, 2025 04:30:23
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1509ZBJ_RAM_JAYANT SINHA_R एंकर वीओ --भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा हज़ारीबाग से रांची जाने के कर्म मे भूरकुंडा गिद्दी और हज़ारीबाग को जोड़ने वाली जर्ज़र पुल पर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की..कभी भी यहाँ बहुत बड़ी हादसा होगी बहुत बड़ी त्रासदी होंगी मैं घोषणा करता हूँ अगर जिला प्रशासन और कोल इण्डिया 15 दिन के अंदर इस पुल की मरमत नहीं करेंगे तो मैं खुद यहां पल बचाओ अभियान चालू करूंगा और यहां से हम लोग पुल से ट्रैफिक नहीं जाने देंगे स्कूल का मरम्मत होना बहुत जरूरी है मैं जिला प्रशासन और कोल इंडिया को निवेदन करता हूं कि 15 दिनों के अंदर स्कूल की मरम्मत जरूर कर करें क्योंकि इस पुल से बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है बाइट-- जयंत सिन्हा (पूर्व सांसद हजारीबाग )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top