यूपी के बुलंदशहर में मामूली सी विवाद को लेकर दबंग लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंग पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी एवं लाठी से मारपीट करते हुए दिख रहे है. दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. पीड़ित पक्ष की गाड़ी खड़ी थी तभी दबंगों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया. यह घटना बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव सुजावली की है।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

Bulandshahr - भूमि पर कब्जे की शिकायत करने से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ अनुपम सहाय ने बताया कि आज दिनांक 11 अप्रैल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र की पनपथा बीट में फील्ड स्टाफ को गश्त के दौरान 12 नग सोनकुत्ते तालाब में पानी पीते हुए दिखाई दिए, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बताया गया कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव है और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहां वहां झुंड समेत विचरण करते रहते हैं। परिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गौरतलब है की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी कभी सोन कुत्तों का झुंड दिखाई देता है।
गाजियाबाद। लोनी के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आपसी विवाद के चलते व्यक्ति की ईंट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था । हत्याकांड के बाद आरोपी शव की पहचान छुपाने का उद्देश्य से मोबाइल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे । इस मामले में डीसीपी देहात ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों के कपड़े व सामान भी बरामद किया गया है।
मऊ जनपद के घोसी में "स्कूल चलो अभियान" का शुभारंभ हुआ. उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है. बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई. अभियान के तहत सभी बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया गया।
बरनाहल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सजाबारपुर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, ग्राम प्रधान एवं सचिव कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रधान एवं सचिव से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. गंदगी होने के चलते गांव में बीमारी फैलने का डर सता रहा है, जिस से गांव में बीमारी फैल रही है. कुछ लोगों को वायरल फीवर एवं हैजा जैसे लक्षण उत्पन्न हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में साफ सफाई एवं सार्वजनिक शौचालय को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है।
Ghaziabad: थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल इन्पुट की मदद से हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त प्रकाश में आये 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । जिनकी निनाशदेही से आलाकत्ल पौना ईंट, मृतक दीपक का मोबाइल फोन, सिर की कैप ,पैरों की हवाई चप्पल व मृतक की बाइक बरामद ।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी अमरनाथ के घर के आगे सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों ने ईंट आदि रखकर कब्जा कर लिया है. जिससे उसके आने-जाने का रास्ता ही बंद हो गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है,किंतु अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. ऐसे में पीड़ित का परिवार अपने ही घर में कैद हो कर रह गया है, हल्का लेखपाल दिनेश कुमार का कहना है कि मौके की जांच की गई है,आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई, हरियावां थाना क्षेत्र के लिलवल गांव में दो सांडों की लड़ाई से घायल हुए मासूम की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लिलवल गांव निवासी छोटेलाल का 6 वर्षीय पुत्र प्रदीप घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान दो सांड लड़ते-लड़ते मासूम बालक के पास पहुंच गए और उसे टक्कर मार दी. जिससे मासूम बाल इंटरलॉकिंग सड़क पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन घायल मासूम को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमरोहा जनपद को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 21 एंबुलेंस की सौगात दी. कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें 8 एंबुलेंस 108 सेवा और 13 एंबुलेंस 102 सेवा की हैं। DM ने बताया कि इससे मरीजों को अस्पताल तक लाने-ले जाने में बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा. शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि पहली बार संविदा कर्मियों और शिक्षामित्रों को भी आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है।
अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने निर्माणाधीन नई पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
घाट जामनी नदियाँ के पास किसानो के खेंतो की पराली में लगी आग. आग लगने से किसानों के भूसें के ढेरो सहित सूखे पेड़ों में लगी धूँ धूँ कर हुऐ खाक. यह खेतों में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. आग कुछ ही देर में भीषण हो गई. हालांकि किसानों ने स्वयं ही अपने साधनों से, बोर चलाकर व अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. वहीं किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।