Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

Bulandshahar-पप्पी को कुचलने का वीडियो वायरल होने के बाद रिटायर्ड पुलिस कर्मी पर एफआईआर दर्ज

Jan 20, 2025 15:23:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh

रिटायर्ड पुलिस वाले की वैगनआर कार से कुचलने पर कुत्ते के पप्पी की दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सहित जमकर किए ट्वीट, डीआईजी मेरठ रेंज के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Jan 24, 2026 10:23:14
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के हर्ष नगर के वार्ड 37 में 15 मीटर लंबा सड़क हिस्सा अचानक धस गया। धसने से 20 फिट गहरा गड्डा बना है। यहां 7 मकान ढहने के खतरे में हैं। करोड़ों का व्यापार ठप हो गया है; दो महीने से पानी का रिसाव चल रहा है और अभी तक बंद नहीं हुआ है। आसपास के 100 से ज्यादा व्यापारियों का लगभग 5 करोड़ का व्यापार प्रभावित है; सैकड़ों मजदूर प्रभावित हुए हैं। नगर निगम ने घर खाली करने के नोटिस जारी किए हैं, सड़क और फुटपाथ दोनों धंस गए हैं, मिट्टी का कटाव जारी है। ईदगाह चौराहा से ब्रह्मनगर चौराहा तक कार बाजार की 100 दुकाने थीं, इनमें से कुछ बंद हैं; बीच सड़क धसी है। दुकानदारों के मुताबिक 2 महीने से रिसाव हो रहा था, रोज गड्ढे होते थे जिन्हें मिट्टी से भरा जाता था। अभी 40+ दुकानों का कारोबार बंद है; लाखों रुपए का नुकसान। अधिकारी-नेता-विधायक गायब बताए गए。
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 24, 2026 10:23:00
Jasa, Bihar:खबर कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से है, जहां रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 2 बंदीपुर में सरस्वती पूजा के दौरान डांस के बीच अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। इस गोलीकांड में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर, रामगढ़ थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। वहीं इस मामले को लेकर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि गोलीकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घायल युवक का इलाज वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Jan 24, 2026 10:22:13
Kasganj, Uttar Pradesh:कासगंज के नहर में गिरी कार, पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार व उनमें सवार लोगों को बाहर निकाला यूपी की कासगंज में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जहां एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई इस कार में दो युवक सवार बताई जा रहे हैं स्थानीय लोगों ने वह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल दोनों लोगों को बाहर निकाल लिया और कार को भी बाहर निकाल लिया दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के चाडी नहर का है जहाँ दो युवक दिल्ली से अपने गांव बदायूं जाने के लिए निकले थे बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार व उसमें सवार लोगों को बाहर निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 24, 2026 10:22:03
New Delhi, Delhi:दिल्ली जल बोर्ड के अगर और वाटर बूस्टिंग स्टेशन का एनुअन फ्लैशिंग चल रहा है जिसके कारण आज 24 तारीख को और 27 और 28 को कई इलाकों में पानी की सप्लाई खराब हो सकती है अधिकारियों द्वारा लोगों को पाने की बर्बादी ना करें ऐसा जागरूक किया जा रहा है और अपने नए लिए पानी भर के रखें दिल्ली में पानी की समस्याओं से समाधान पाने के लिए लगातार इस तरीके के एनुअन फ्लैशिंग प्रोग्राम दिल्ली जल बोर्ड करते रहते हैं जिससे एक तरीके से सफाई की जाती है AREAS AFFECTED ON 24.01.2020 Arjun Park Indra Park Nangli Sakrawati Prem Vihar Niranjan Park Nogli Vihar Extension Part-1 Gemini Park Ghasipura Village Rana ji Enclave Shyam vihar Ph-1 Il and adjoining colonies of Shyam Vihar Dinpur Village Paprawat Village Naya Bazar Vijay Park Sai Baba Enclave Roshan Mandi Nathuram Park Deepak Vihar Ajay Park Maksoodabad Lokesh Park AREAS AFFECTED ON 27.01.2026 Hirankudna Bakkarwala Village Tikri Village Mundka Village Neelwal Village Swan Park etc. ESI Okhla Phase-i Dwarka Area 620 LIG Houses Pkt-4 Sector-II Naya Bazar 288 SFS Houses Pkt-1 Sector-19. AREAS AFFECTED ON 28.01.2026 Kishan Garh & Mehrauli ESI Okhla Phase-i 720 SFS Gr.i to IV Pkt-2 Sector-19 160 MIG (Four Storeyed) 104 MIG 147 LIG Incremental Houses Sector-23, 567 Incremental Munirka Village 520 MIG and 103 additional house Pkt-3 Sector-19, Moti Bagh Deer Park BPS Gulmohar Park Khel Goon BPS. यमुना में अमोनिया का लेवल बढ़ाने के बाद भी वजीराबाद वाटर स्टेशन के संचालन को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है जिसकी वजह से भी कई एरिया में पानी की सप्लाई इफेक्ट है
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 24, 2026 10:21:19
Chittorgarh, Rajasthan:एंकर – चित्तौड़गढ़ जिले से बेगू नगर में देवनारायण भगवान की जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज की ओर से भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। राजबाग स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर से शुरू हुआ यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला भी बेगू पहुंचे और जुलूस में सहभागिता की। जुलूस के दौरान पहलवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया, वहीं पालतू घोड़ों द्वारा नृत्य और आकर्षक करतब दिखाए गए। डीजे पर चल रही बगड़ावत और भजनों पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया, जिससे पूरे नगर में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 24, 2026 10:21:05
Jalgaon, Maharashtra:थोड्या वेळाने एकनाथराव खडसे यांचा बाईट करून पाठवतो नोकऱ्या आहेत, पण मराठी तरुणांची मानसिकता नाही? गुलाबराव पाटील यांच्या विधानाने खळबळ बिहारी काम करतो, मराठी मानसिकतेचा प्रश्न!” गुलाबराव पाटलांच्या वक्तव्याने वाद Anchor महाराष्ट्रात एकीकडे मराठी अस्मिता जपण्यासाठी प्रयत्न सुरू आहे, मराठी भाषेचा वापर वाढवण्यावर जोर दिला जातो मात्र दुसरीकडे याच महाराष्ट्रात आज एक प्रश्न ठळकपणे उभा राहतोय — मराठी तरुण आळशी आहे का? हा प्रश्न कोणी सामान्य माणूस नाही, तर राज्याचे मंत्री गुलाबराव पाटील स्वतः उपस्थित करत आहेत. आणि तेही जळगावमध्ये, उद्योजकांच्या व्यासपीठावर! नेमक काय आहे बघूया हा रिपोर्ट काल जळगावमधील एका खाजगी हॉटेलमध्ये जिल्हा उद्योग विकास केंद्राच्या वतीने उद्योजकांसाठी मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता. या कार्यक्रमाला जिल्हाधिकारी रोहन घुगे, खासदार समिता वाघ आमदार सुरेश भोळे आणि मंत्री गुलाबराव पाटील उपस्थित होते. उपस्थित सर्व उद्योजकांना प्रोत्साहन देण्याचा हा मंच… पण मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या भाषणाने मात्र कार्यक्रमाला वेगळाच वळण दिलं. बाईट : – गुलाबराव पाटील (पॉईंटर): “नोकऱ्या आहेत… पण नोकरी करणारी मानसिकता नाही.” मंत्री पाटील यांनी थेट बिहारी कामगारांचं कौतुक करत मराठी तरुणांवर प्रश्नचिन्ह उभं केलं. बाईट – गुलाबराव पाटील (पॉईंटर): “बिहारी माणूस इथे येतो, पोट भरतो… आणि आपण त्याच्यावर टीका करतो.” मराठी इतिहास मराठी माणसाचा…शिवरायांचा वारसा सांगणाऱ्या राज्यात, मराठी तरुणांमध्ये काम करण्याची मानसिकता नाही, असा थेट ठपका मंत्र्यांनी ठेवला. काम आहे…पण काम करणारे नाहीत… हा सूर अनेकांना टोचणारा ठरतोय. बाईट– गुलाबराव पाटील (पॉईंटर): “तरुणांना राग आला तर आला… चार वर्षांनी निवडणुका आहेत, तेव्हा बघू.” या सल्ला आहे की इशारा? हा आत्मपरीक्षणाचा संदेश आहे की राजकीय गणित? विशेष म्हणजे, नुकत्याच पार पडलेल्या महापालिका निवडणुकांनंतर मुंबईत बिहारी मतदारांचा शिंदे गटाला कमी प्रतिसाद मिळाल्याची चर्चा आहे. मग अचानक बिहारी कामगारांचं कौतुक सुरू झालंय का? असा सवालही आता राजकीय वर्तुळात उपस्थित होतोय. बाईट – गुलाबराव पाटील (पॉईंटर): “अंबानी शून्यापासून उभे राहिले… तुम्हालाही प्रयत्न करायला काय अडचण आहे?” हाॅडसो फक्त एक VO आहे; एकीकडे बेरोजगारी… दुसरीकडे संधींचा अभाव… आणि तिसरीकडे, तरुणांच्या मानसिकतेवर थेट वार! मंत्री गुलाबराव पाटील यांचे हे वक्तव्य मराठी तरुणांना आरसा दाखवणारं आहे की त्यांच्या जखमेवर मीठ चोळणारं — हा प्रश्न आता राज्यभर चर्चेचा विषय ठरलाय. End vo सल्ला महत्त्वाचा असतो…पण शब्द जखमी करणारे असतील, तर प्रश्नही उभे राहतात! मराठी तरुण खरंच दोषी आहेत का, की व्यवस्थेनेच त्यांना अपयशी केलंय, याचं उत्तर आता जनतेला आणि राजकारणालाही द्यावं लागणार आहे.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 24, 2026 10:20:02
Sri Ganganagar, Rajasthan:पंच गौरव योजना के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय किन्नू महाकुंभ उत्सव का शुभारंभ आज सूरतगढ़ बाईपास स्थित अवसा रिज़ॉर्ट में उत्साहपूर्ण किया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती माता के नमन के साथ हुआ। उद्घाटन अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, शरण पाल सिंह मान, प्रियंका बेलान, रतन गणेश गढ़िया, प्रीति गर्ग, सुरजीत कुमार, गौतम, सुशील कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कृषि विशेषज्ञ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महाकुंभ उत्सव में जिलेभर से बड़ी संख्या में किसानों एवं आम नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पतंगबाजी ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनते हुए उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए तकनीकी सहयोग, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि उपकरण एवं वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रिप सिंचाई जल संरक्षण एवं आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। विधायक बिहाणी ने कहा कि पशुपालन, डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन किसानों की आय का महत्वपूर्ण आधार हैं तथा सरकार इस क्षेत्र के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। महाकुंभ जैसे आयोजनों के माध्यम से किसानों को नवाचारों, आधुनिक तकनीकों एवं सफल कृषि मॉडल से रूबरू होने का अवसर मिलता है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से किसानों को नवीन तकनीकों, आधुनिक कृषि पद्धतियों एवं बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि आगामी वर्षों में इस महाकुंभ उत्सव को साप्ताहिक स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम के दौरान फ्रांस से पधारे गिल डास फर्टिल एवं श्री स्टेफिनला डूरीलेस ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कल फल एवं सब्जी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Jan 24, 2026 10:19:43
Kota, Rajasthan:स्पीकर बिरला की कोटा में बड़ी सौगात 67 करोड़ के विकास कार्यों की रखी आधारशिला अफोर्डेबल हाउसिंग योजना में 832 आवासों का किया शिलान्यास हर गरीब को पक्का मकान के संकल्प के साथ कोटा में होगा 10 हजार आवासों का निर्माण प्रथम चरण में कोटा के जगपुरा में LIG और EWS वर्ग के लिए आवासों का निर्माण होगा प्रारंभ कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से जगपुरा मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से इन आवासों का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्के घर का लाभ मिलेगा। अफोर्डेबल हाउस के साथ 27 करोड़ रुपए की लागत से लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण, खेल मैदान, सामुदायिक भवन सहित कुल 67 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की भी आधारशिला रखी। स्पीकर बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 3 करोड़ से ज्यादा मकान बनाने के संकल्प को पूरा किया है। इसी तरह कोटा में भी प्रथम चरण में 2 साल के अंदर 10 हजार मकान बनाए जाएंगे। ताकि हर गरीब को साढे चार लाख रुपए की लागत से अपना घर मिल जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 10:19:30
Naugarh, Uttar Pradesh:चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील अंतर्गत देवखत स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित मेला देखने पहुंचे, जिससे पूरा मेला परिसर गुलजार नजर आया। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महर्षि वाल्मीकि सेवा स्थान परिसर स्थित पंचदेव मंदिर में विधि-विधान से भगवान का दर्शन-पूजन और अर्चना की। श्रद्धा और आस्था के माहौल के बीच भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। मेले के दूसरे दिन महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान की ओर से जादू कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। जादूगर ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। जादू देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। जादू कार्यक्रम के बाद लोगों ने मेले में लगी दुकानों पर पहुंचकर जलेबी, पकौड़ी, चाट और फुल्की सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया। कई लोग परिवार के लिए खास तौर पर ताजी जलेबी खरीदकर अपने घरों के लिए रवाना होते नजर आए। कुल मिलाकर मेले के दूसरे दिन धार्मिक आस्था, मनोरंजन और स्वाद का संगम देखने को मिला, जिससे मेला पूरी तरह उत्सवमय माहौल में नजर आया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 24, 2026 10:19:24
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय बेगूसराय में गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में जीविका, बेगूसराय की चार जीविका दीदियां एवं प्रबंधक संचार विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह सहभागिता जिले के लिए गौरव का विषय है। चयनित जीविका दीदियां ग्रामीण महिलाओं की सशक्तिकरण यात्रा की जीवंत मिसाल हैं, जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका, नेतृत्व एवं सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। केंद्र सरकार द्वारा उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया जाना उनके कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि इस जीविका की तरफ से विभिन्न जिलों से कुल 18 जीविका दीदियां गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगी, जिसमें बेगूसराय, भोजपुर एवं नालंदा से 4-4 एवं गया एवं जहानाबाद से 3-3 जीविका दीदियां शामिल है। बरौनी प्रखंड अंतर्गत नूरपुर पंचायत की अनिता कुमारी का जीवन कभी अभावों और संघर्षों से भरा हुआ था। सीमित आय, संसाधनों की कमी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उनका दिन गुजरता था। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और घर की दैनिक जरूरतों को पूरा करना भी एक बड़ी चुनौती थी। कई बार परिस्थितियाँ हिम्मत तोड़ देने वाली होती थीं, लेकिन अनिता देवी ने कभी हार नहीं मानी। एक दौर ऐसा भी आया कि पति जो बरौनी रिफायनरी में मजदूरी करते थे कि नौकरी भी छूट गयी। इस दौर में उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गयी। शिव जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बदलाव की शुरुआत हुई। समूह की नियमित बैठकों में उन्होंने बचत का महत्व, आपसी सहयोग, बैंकिंग प्रक्रिया और ऋण प्रबंधन के बारे में सीखा। पहले जहाँ वे आर्थिक निर्णय लेने से डरती थीं, वहीं अब उनमें आत्मविश्वास आने लगा। अनिता ने सबसे पहले समूह के सहयोग से ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी। सिलाई कार्य से उनकी आमदनी बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने फिर से ग्राम संगठन से ऋण लेकर गाय खरीद पशुपालन आरम्भ किया। गाय का दुग्ध भी आमदनी का जरिया बना। इसी बीच अनिता ने अपनी बचत एवं सामुदायिक संगठन के ऋण से प्रिंटर लगवा लिया। इस कार्य को भी उनकी आमदनी में इजाफा हुआ। इस कार्य को लेकर अनिता को आमदनी का तीन जरिया हो गया और आज उनकी मासिक आय 20 हजार से अधिक हो गयी. अनिता लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल हैं। नावकोठी प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर पंचायत की कल्पना कुमारी एक सफल कृषि उद्यमी हैं। कभी घर की चारदीवारी तक सीमित, कम बोलने वाली, और आत्मविश्वास की कमी से जूझती हुई जीवन व्यतीत करने वाली कल्पना का जीवन तब बदला जब वह लक्की जीविका स्वयं सहायता समूह और आकाश जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़ी। बैठकों में आते-जाते उन्होंने सीखा कि महिलाएँ संगठित होकर कितनी बड़ी ताकत बन सकती हैं। अपने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए उन्होंने कृषि उद्यमी की भूमिका अपनाई। आज कल्पना दीदी अपने गाँव में समय से खाद उपलब्ध कराने का कार्य करती हैं, जिससे किसानों को काफी राहत मिलती है। समय पर कृषि इनपुट उपलब्ध होने से न सिर्फ किसानों की पैदावार बेहतर होती है, बल्कि गाँव में उनका सम्मान भी बढ़ा है। कृषि उद्यमिता के साथ-साथ कल्पना ने आधुनिक आटा चक्की को स्थापित किया. जिससे उनकी आय में निरंतर बढ़ोतरी हुई है। तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत निपनिया फुलवरिया की रूबी देवी सितारा जीविका स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य हैं। वर्तमान में वे आंचल जीविका महिला ग्राम संगठन एवं बढ़ते कदम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड से भी जुड़ी हुई हैं। जीविका से जुड़ने से पहले रूबी देवी की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी। जीविका समूह से जुड़ने के बाद रूबी देवी के जीवन में बदलाव की शुरुआत हुई। जीविका दीदियों के मार्गदर्शन से उन्हें आत्मविश्वास मिला और उन्होंने अपने लिए आगे बढ़ने का रास्ता चुना। रूबी देवी ने स्वयं सहायता समूह से ₹20,000 का ऋण प्राप्त कर कपड़ा व्यवसाय की शुरुआत की। शुरुआती दिनों में कठिनाइयाँ आईं, लेकिन उन्होंने धैर्य और मेहनत से काम जारी रखा। व्यवसाय में सफलता मिलने पर उन्होंने ₹35,000 तथा बाद में ₹50,000 का अतिरिक्त ऋण प्राप्त कर अपने कारोबार को और आगे बढ़ाया। आज उनका कपड़े सिलाई एवं विपणन का व्यवसाय अच्छे ढंग से चल रहा है और उनकी मासिक आमदनी लगातार बढ़ रही है। रूबी देवी को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत ₹10,000 की सहायता राशि भी प्राप्त हुई, जिससे उनके व्यवसाय को और मजबूती मिली। भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत दोहता मोख्तियारपुर की विवक देवी एक साधारण ग्रामीण परिवार से आती हैं। सीमित संसाधनों और जिम्मेदारियों के बीच उनका जीवन भी अन्य ग्रामीण महिलाओं की तरह ही चल रहा था। घरेलू खर्च, बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता हमेशा मन में बनी रहती थी। लेकिन विवेक देवी के भीतर कुछ अलग करने की चाह थी। 2014 में विवेक देवी ने जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने जीवन की दिशा बदलने की शुरुआत की। वे मोख्तियारपुर पंचायत के क्रांति स्वयं सहायता समूह की सदस्य बनीं। समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने सबसे पहले बचत और आपसी सहयोग का महत्व समझा। नियमित बैठकों में भाग लेते हुए उन्होंने न सिर्फ बचत करना शुरू किया, बल्कि समूह की अन्य दीदियों से सीखना भी शुरू किया। कुछ समय बाद विवेक देवी ने समूह के माध्यम से बचत के साथ-साथ कई बार ऋण लेकर आयवर्धक गतिविधि शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने मेहनत और लगन से काम किया और धीरे-धीरे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने लगीं। इसके बाद उन्होंने सब्जी उत्पादन, धान की खेती एवं कृषि कार्यों में सक्रिय भागीदारी शुरू की। इससे उनकी आय में बढ़ोतरी हुई और परिवार की स्थिति में भी सुधार आया। इसके साथ ही विवक देवी ने पशुपालन का कार्य भी प्रारम्भ किया। वर्तमान में विवेक देवी को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत ₹10,000 की राशि प्राप्त हुआ है. आज वे न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक जरूरतें पूरी कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं। विवक तिलक संकुल संघ की अध्यक्ष हैं और अपने संकुल संघ से जुड़ी 6200 दीदियों के बेहतरी के लिए कार्य कर रही हैं. बेगूसराय के प्रबंधक संचार राजीव रंजन भी नई दिल्ली में 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जीविका द्वारा राजीव रंजन को भी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए नामित किया गया है। राजीव रंजन जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन, सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। खगड़िया निवासी राजीव पिछले 13 वर्षों से जीविका में प्रबंधक संचार के पद पर राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में वे बेगूसराय में पदस्थापित हैं।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 10:18:14
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। प्रयागराज के माघ मेले में स्नान के दौरान ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके बटुकों के साथ प्रशासन द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने इस घटना के विरोध में एक आपात बैठक की और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कड़ा रोष व्यक्त किया। स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में सेवायतों ने एक स्वर में कहा कि शंकराचार्य जैसे उच्च धार्मिक पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोस्वामियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने न केवल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, बल्कि संतों और बटुकों के साथ अशोभनीय व्यवहार भी किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वृंदावन के सेवायतों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रयागराज जाएगा। वहाँ पहुँचकर सेवायत न केवल शंकराचार्य महाराज को अपना समर्थन देंगे, बल्कि इस घटना के विरोध में अपनी एकजुटता भी प्रदर्शित करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top