Back
ब्रेकिंग बुलन्दशहर बुलंदशहर: 12 साल छोटे भांजे पर आया मामी का दिल
Bulandshahr, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग बुलन्दशहर
बुलंदशहर: 12 साल छोटे भांजे पर आया मामी का दिल
समाज के डर से मामी भांजे ने खाया होटल में जहर
पुलिस ने मामी भांजे को अस्पताल में कराया भर्ती
दिल्ली की रहने वाली है मामी, भांजा है बुलंदशहर का निवासी
मामी से 12 साल छोटा है प्रेमी भांजा
बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mumbai, Maharashtra:
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हुई है। सानिया, मशहूर उद्योगपति रवि घई की पोती हैं। सगाई का आयोजन निजी तौर पर हुआ, जिसमें दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। सानिया लक्ज़री पेट स्पा की संस्थापक हैं, जबकि अर्जुन गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 14, 2025 06:17:10Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
खाटूश्यामजी में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन,
ankar सीकर के खाटूश्यामजी में तिरंगा रैली निकाली गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई रैली तोरणद्वार से आरम्भ होकर मुख्य बाजार तक पहुंची यात्रा। तिरंगा रैली में भाजपा नेता गजानंद कुमावत व पवन पुजारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 14, 2025 06:17:04Ajmer, Rajasthan:
\BSUPERFAST\B
ब्यावर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के अनुक्रम में भारत सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा मंडोवरा ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को नशा मुक्त भारत अभियान की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शपथ दिलाई गई तथा एनएमबीए पोर्टल से सभी प्रतिभागियों के ई-प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र डाउनलोड करवाए गए। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 14, 2025 06:16:59Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING........ROBERT VADRA AT GURUDWARA SHRI NADA SAHIB.........
पंचकूला पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा।
पंचकूला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में रॉबर्ट वाड्रा वाड्रा ने माथा टेका।
गुरु घर पहुंच कर रॉबर्ट वाड्रा ने लंगर हाल में पहुंचकर सेवा की।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 14, 2025 06:16:51Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
91 7014197914
फतेहपुर सीकर
जैविक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर, स्थानीय भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा, सीकर के सहयोग से जैविक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों के 38 किसानों ने भाग लिया और जैविक खेती को बढ़ावा देने की नई तकनीकों के बारे में सीखा। केवीके के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. आर के दुलड़ ने बताया कि प्रशिक्षण में कृषि महाविधालय, फतेहपुर से डॉ नरेंद्र पारीक, डॉ एम एल मीणा, डॉ के सी वर्मा ने जैविक खेती के उद्देश्य, महत्व, वर्मी व् नाडेप कम्पोस्ट खाद, हरी खाद, जैविक उर्वरकों का उपयोग, जैविक कीट नियंत्रण, फसल चक्र और साथी रोपण जैसी तकनीकों और मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा उन्नत मृदा स्वास्थ्य प्रंबधन आदि विषयों पर व्याख्यान दिए। आत्मा सीकर के कृषि अधिकारी सरिता मुहाल ने भी विभिन्न जानकारी दी
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 14, 2025 06:16:02Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । आशापुरा माता धाम स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान छात्रावास में पृथ्वीराज चौहान सभागार भवन में राष्ट्र नायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा आईटी संयोजक विक्रांत सिंह रावत की अध्यक्षता में व छात्रावास अधीक्षक शैतान सिंह बलुपुरा की उपस्थिति में मुख्य वक्ता कालु सिंह नंगपुरा ने बताया की वीर दुर्गादास राठौड़ एक महान योद्धा, देशभक्त और स्वामिभक्त व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय मारवाड़ के राठौड़ वंश की रक्षा के लिए संघर्ष करने में बिताया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 14, 2025 06:15:49Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1408ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 10 दिन पहले एक किराना दुकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में 10 दिन पहले एक किराना दुकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस ममले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जूटी है।
पारसोला थाना अधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि बीती 5 अगस्त को मुंगाणा निवासी अंकित पचौरी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि हमेशा की तरह कस्बे में स्थित अपनी किराना की दुकान पर बैठा हुआ था तभी खून्ता निवासी अनिल लबाना कुछ महिलाओं और अपने साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आया और जबरन दुकान में घुस गया। गाली गलौज करते हुए उन लोगों ने अंकित के साथ मारपीट शुरू कर दी और गल्ले में रखे 45 हजार रुपए, तीन मोबाइल लूट लिये साथ ही उसके गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ले गए, इनके पीछे लबाना समाज के 200 से ढाई सौ व्यक्ति भी आ गए और दुकान में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान बीच बचाव में आए परिवार के सदस्यों को भी उन्होंने मारपीट कर लहू लूहान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की,आज खुन्ता निवासी अनिल लबाना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य की तलाश जारी है।
बाईट- बी आदित्य, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
0
Report
NZNaveen Zee
FollowAug 14, 2025 06:15:41Rewari, Haryana:
रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में निकाली गई तिरंगा यात्रा....
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी...
कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला कहा; धरातल पर नहीं है कांग्रेस, हारने के बाद देती है ईवीएम को दोष.....
एंकर - रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया । यात्रा की शुरुआत धारूहेड़ा के डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से हुई, जहां डॉ. बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर - इसे रवाना किया। धारूहेड़ा - नपा चेयरमैन कंवर सिंह, - भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कोसलिया, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, बड़ी - संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा इसमें शामिल हुए। यात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय - एकता, सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति की भावना जागृत करना था। तिरंगा हाथों में थामे, - देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजते हुए प्रतिभागी जब निकले तो वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। यात्रा डॉ. अंबेडकर पार्क से होते हुए शहीदी चौक पर पहुंची, जहां शहीद - भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर इसका समापन हुआ।
विओ - डॉ. बनवारी लाल ने - कहा कि तिरंगा यात्रा देश की एकता, अखंडता और शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। वहीं कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस धरातल पर खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह कर अपना वजूद कायम करना चाहती है। पहले भी संविधान बदलने की झूठी बात कहकर उन्होंने हरियाणा में सीट हासिल की। कांग्रेस पार्टी हारने के बाद ईवीएम को दोष देना शुरू कर देती है।
बाइट - डॉ बनवारी लाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 14, 2025 06:15:26Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1408ZRJ_PRTP_DM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मोवाई में रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने मोवाई गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। चौपाल में एडीएम विजयेश कुमार पंड्या, एसडीएम काजल मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल के दौरान कलेक्टर ने सीबीईओ और पीईईओ से शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं व उनके समाधान के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति और गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। चुपना और मोवाई ,कोटड़ी के किसानों ने वर्ष 2024 की फसल बीमा राशि अब तक नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने और किसानों को समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, बिजली की अनियमितता और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं भी रखीं। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इनका प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि चौपाल में अधिकांश समस्याओं पर मौके पर ही जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
0
Report
Forbesganj, Bihar:
News forbesganj There is lack of discipline in exams in Araria schools. Such people have defamed Bihar.
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 14, 2025 06:05:29Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-14-8-25
Slug-Bramod
Anchor-3 दिन से लापता युवक बिदुआ मोड़ से बेहोशी की हालत में बरामद।युवक शभूगंज थाना क्षेत्र के कसवां गांव का रहने बाला है।
Vo-3 दिन से लापता युवक बिदुआ मोड़ के समीप से बेहोशी की हालत में बरामद हुआ। परिजनों ने कसबा गांव निवासी 26 वर्षीय सोनू चौधरी को उपचार हेतु अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया, जहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया। परिजन ने बताया की करीब तीन दिनों से सोनू चौधरी घर से लापता था, काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आज बिदुआ गांव के लोगों ने उन्हें जानकारी दी की मोड़ स्थित ताड़ पेड़ के पास एक युवक मूर्छित अवस्था में पड़ा है ।
Report-Birendra banka
2
Report
MSManish Sharma
FollowAug 14, 2025 06:05:22Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़....
चोरी के शक में युवक की कांग्रेसियों ने जमकर की पिटाई
चोरी के शक में एसपी सिटी कार्यालय के अंदर युवक की जमकर पिटाई,
कांग्रेस पदाधिकारियों ने जमकर धुना, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,
पिटाई के बाद युवक को पुलिस के हवाले किया
बन्नादेवी थाना इलाके में स्थित एसपी सिटी कार्यालय की घटना।
1
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 14, 2025 06:05:14Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने कहा है की भारत निर्वाचन आयोग का एक काम है कि हम अपनी निर्वाचन लिस्ट का शुद्धिकरण और स्पष्टीकरण करें, उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्य में करीब 20 लाख लोग ऐसे हैं जो मरे हुए थे और उनका नाम वोटर लिस्ट में लगातार चल रहा था, उन्होंने सवाल उठाया......
देश के अंदर लाखों ऐसे लोग हैं जिनका जन्म दूसरे देशों मे हुआ लेकिन हमारे देश के अंदर हमारे देश की नागरिकता लेकर रह रहे हैं, एक ही परिवार के कई ऐसे लोग हैं जिनका देश के अंदर 20 से ज्यादा वोटर लिस्ट में नाम है, जीतन राम मांझी ने कहा ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाना चाहिए कि नहीं??
उन्होंने कहा देश के अंदर वोटर लिस्ट को सुधारा जा रहा है, इसके बाद देश के अंदर इलेक्शन सही और पारदर्शी तरीके से होगा, उन्होंने कहा कि विपक्ष इसीलिए घबरा रहा है कि यदि फर्जी वोटर बाहर हो जाएंगे तो विपक्ष की जीत का मार्जिन कम हो जाएगा, उन्होंने कहा विपक्ष के इलेक्शन को बायकाट करने से कोई फर्क नहीं पड़ता हां इतना जरूर है कि इलेक्शन कमीशन के एक्शन के बाद देश के अंदर वोटर लिस्ट पारदर्शी होगी....
बाइट: जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
3
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 14, 2025 06:05:02Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा जिले में देर रात से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। भूस्खलन से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
क्वारब पर मलबा गिरने से अल्मोड़ा–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इसके अलावा धौलादेवी–खेती–जतेश्वर मोटर मार्ग पर पेड़ और बोल्डर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
गजार–क्वारली मोटर मार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। यह मार्ग चौखुटिया तहसील क्षेत्र में आता है।
इसी तरह, चितई के पास भी मलबा आने से सड़क पर आवाजाही रुक गई है।
भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में सड़कें खोलने के लिए 74 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। भारी बारिश को देखते हुए लोगों में डर बना हुआ है।
बाइट - कला बिष्ट, स्थानीय निवासी
2
Report
VRVikash Raut
FollowAug 14, 2025 06:04:53Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
कोरियाशा बायपास में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक असंतुलित ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक मिट्टी के घर में जा घुसा। हादसे में घर के मालिक खोसो तुरी के पैर में चोट आई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में बच्चे और बुजुर्ग समेत पूरा परिवार मौजूद था, लेकिन सभी लोग बाल-बाल बच गए।मिट्टी का घर होने के कारण ट्रक के टकराते ही मकान ढह गया। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक को निकलने की कोशिश की जा रही है वहीं इस घटना से देवघर गिरीडीह मुख्य सड़क जाम हो गई यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि बायपास सड़क पर भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और सतर्कता जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
बाइट : मदन तुरी, गृह मालिक
3
Report