Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान

Jul 20, 2024 14:48:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh

कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान सार्वजनिक करने के मामले पर सियासत जारी है। पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षियों पर निशाना साधा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग करके पीएम मोदी को घेरने वालों को पहचान उजागर होने से डर क्यों है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अपनी पहचान सार्वजनिक करने से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 12:50:04
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 10, 2025 12:49:56
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगरच्या सोनई येथील संजय वैरागर या युवकाला मारहाण करणाऱ्या आरोपींना अटक करून तातडीने कठोर शासन करावे या मागणीसाठी सकल मातंग समाजाच्यावतीने अहिल्यानगर जिल्हाधिकारी कार्यालयावर मोर्चा काढण्यात आला... अहिल्यानगर शहरातील लहुजी वस्ताद चौकातून या मोर्चाला सुरुवात झाली... अनुसूचित जातीचे अ, ब, क, ड वर्गीकरणाची त्वरीत घोषणा करावी , संजर वैरागरवर हल्ला करणाऱ्यांवर मोका अंतर्गत गुन्हे दाखल करून कुटुंबाला पोलीस संरक्षण द्यावे... दलित समाजातील युवकांवरील खोटे गुन्हे मागे घेण्यात यावे यासह विविध मागण्यांसाठी हा मोर्चा काढण्यात आला... या मोर्चात मोठ्या संख्येने मातंग समाजाचे कार्यकर्ते सहभागी झाले होते... मागण्या मान्य न झाल्यास आंदोलन आणखी तीव्र करण्याचा इशारा देण्यात आलाय.
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 10, 2025 12:49:41
Shimla, Himachal Pradesh:एंकर—- शिमला में आने वाली बर्फबारी से होने वाली परेशानी से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट नज़र आ रहा है। शिमला के उपायुक्त अनूपम कश्यप ने सोमवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बर्फबारी के दौरान यातायात, सुरक्षा और जरूरी सेवाओं को सुचारू रखने को लेकर रणनीति तय की गई। उपायुक्त शिमला अनूपम कश्यप ने बताया कि शहर को पाँच अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि भारी बर्फबारी होने पर रास्तों को जल्दी खोला जा सके और ट्रैफिक बाधित न हो। पर्यटन विभाग को भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक की जाएगी, ताकि पर्यटक सुरक्षित रहें और जानकारी अपडेट मिलती रहे। बैठक में बर्फ हटाने की मशीनों, स्टाफ और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। प्रशासन ने 24x7 कंट्रोल रूम और टास्क फोर्स भी तैयार कर ली है ताकि किसी भी तरह की परेशानी पर तुरंत मदद उपलब्ध हो सके। दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्री और जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था भी कर दी गई है ताकि बर्फबारी होने पर कमी की स्थिति न बने।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 12:49:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मॉडल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिवार ने लव जिहाद और हत्या का लगाया आरोप राहुल बनकर मॉडल से मिला था कासिम परिवार का कहना कासिम धर्म परिवर्तन कर करना चाहता था उससे शादी भोपाल से उज्जैन ले गया था घूमने जिसके बाद संदिग्ध परिस्थिति में करवाया था अस्पताल में भर्ती मॉडल के शरीर पर मिले चोट के निशान, कमर पर बेल्ट के और सर में भी मारपीट के निशान परिवार का कहना मारपीट कर की गई है हत्या युवक को लिया खजूरी पुलिस ने हिरासत में, की जा रही है जांच मृतिका का नाम खुशबू अहिरवार उम्र 27 वर्ष आरोपी का नाम कासिम हिंदू नाम राहुल 28 मृतिका सागर के मंडी बामोरा की रहने वाली थी भोपाल में पढ़ाई करके मॉडलिंग करती थी कासिम उज्जैन का रहने वाला था राहुल बनकर मित्रता विदिशा के लटेरी में 3 महीने पहले हुई थी कहता था शादी करके ले जाएगा दुबई बाद में निकला मुस्लिम तो लड़की करना लड़की ने किया था मना बहला फुसलाकर मां-बाप से मिलने लेकर गया था उज्जैन वहां पर मारपीट हुई फिर लड़की को मृत अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था डॉक्टर ने कर दिया था मृत घोषित खजूरी सड़क पुलिस मामले की कर रही जांच
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 10, 2025 12:49:22
Noida, Uttar Pradesh:थाना 113 पुलिस ने ऐसे दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद चालाकी से वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी नोएडा और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में दोपहिया वाहन से घूमकर राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे। मौका मिलते ही गले से चेन झपट लेते और फरार हो जाते। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव उर्फ गोली और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सौरभ यादव के खिलाफ पहले से ही 38 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर दो बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। वहीं उसके साथी रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के खिलाफ भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय हैं और कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, लूटी गई सोने की चेन, चेन के चार टुकड़े, एक गोल्ड सिक्का, एक तमंचा, चाकू और नकदी बरामद की है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार ट्रैकिंग और निगरानी के बाद दोनों को धर दबोचा गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 10, 2025 12:49:07
Delhi, Delhi:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई ज्योति नगर थाने में तैनात बताया गया है। सीबीआई के अनुसार, मामला 9 नवम्बर 2025 को दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई ने उनसे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी ताकि कड़कड़डूमा कोर्ट में लंबित एक मामले से जुड़ी उनकी संपत्ति के सत्यापन में अनुकूल रिपोर्ट दी जा सके. शिकायतकर्ता की संपत्ति मीट नगर में स्थित है. आरोप के अनुसार, एएसआई ने धमकी दी थी कि यदि मांगी गई रिश्वत नहीं दी गई तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट जमा कर देगा. सीबीआई की टीम ने 9 नवम्बर को जाल बिछाकर आरोपी को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया. यह रकम कथित तौर पर 15 लाख की कुल मांग का एक हिस्सा थी. सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. एजेंसी ने बताया कि जांच जारी है और भ्रष्टाचार के इस मामले में संबंधित दस्तावेज व साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सीबीआई ने बयान में कहा कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने या भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी मिलने पर नागरिक तत्काल एजेंसी से संपर्क करें. नागरिक सीबीआई के एसीबी कार्यालय, प्रथम तल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली में जाकर या शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सीबीआई ने दोहराया कि वह भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और आम लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मामलों की सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएं.
0
comment0
Report
SCSHAILESH CHAUHAN
Nov 10, 2025 12:48:50
Idar, Gujarat:સાબરકાંઠા જિલ્લામાં પોન્ઝી સ્કીમો માટે હિંમતનગર બી ડિવિઝન પોલીસ સ્ટેશનમાં ધ બીગબુલ ફેમિલી પોન્ઝી સ્કીમ સામે ફરિયાદ નોંધાઈ હતી જેના આધારે પોલીસ દ્વારા બે આરોપીની ધરપકડ કરી પૂછપરછ કરી હતી. પોલીસ દ્વારા અલગ અલગ 36 જેટલા રોકાણકારોના નિવેદનો નોંધાયા હતા. રાષ્ટ્રીયકૃત બેંકો તેમજ નાણાકીય સંસ્થાઓના ઊંચા વ્યાજ આપવાની જાહેરાતો કરીને રોકાણકારોને મોટી સંખ્યામાં રોકાણ કરાવ્યું હતું અને બાદમાં સંચાલકો દ્વારા રોકાણકારોને મૂડી અથવા વળતર ન ચૂકવી છેતરપિંડી આચરી હોવાની ફરિયાદ નોંધાઈ હતી. આ કેસમાં છ આરોપીઓના નિવેદનો નોંધાયા હતા અને બે આરોપીઓને પોલીસે ધરપકડ કરી હતી. રોકાણકારોની કુલ પુંજી લગભગ 1 કરોડ 44 લાખ રૂપિયાની દેખાઈ હતી. પીડિતો પણ પોલીસે સંપર્ક કરી પોતાની ફરિયાદ નોંધાવી રહ્યાં છે.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 12:48:20
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद पुलिस, हरियाणा पुलिस और जम्मू एंड कश्मीर पुलिस का यह संयुक्त ऑपरेशन है जिसमें भारी मात्रा में बारात में की गई है इसमें आगामी कार्यवाही करते हुए हमने एक डॉक्टर मुजम्मिल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जो अलफलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है तकरीबन 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट जो हाल infectable पदार्थ है अब यह कार्रवाई लगातार आगे चल रही है आगे भी उम्मीद है कि कहीं और गिरफ्तारियां हो सकती हैं हमारी तीन टीमें लगातार ताबिश दे रही हैं राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी चीज अभी मीडिया से डिस्कस नहीं कर सकते डॉक्टर मुजम्मिल जम्मू एंड कश्मीर का रहने वाला है पुलवामा का यह पिछले 15 से 20 दिन पहले से नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था हमने कुछ दिन पहले इसको पकड़ा था
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 10, 2025 12:48:13
Noida, Uttar Pradesh:यासीन मलिक को सता रहा है फांसी का डर', NIA ने की बंद कमरे में सुनवाई की मांग एनआइए ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की फांसी की सज़ा की मांग पर सुनवाई बंद कमरे (In Camera) में की जाए। एनआईए ने कहा है कि इस सुनवाई का ऐसा वीडियो लिंक उपलब्ध कराया जाए जो कि पब्लिक को उपलब्ध न हो।दिल्ली हाई कोर्ट इस मांग पर विचार करेगा。 यासीन मलिक को फांसी का डर! सुनवाई के दौरान यासीन मलिक  भी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस्टिंग के ज़रिए   जुडा। मलिक ने कहा कि एनआईए की यह अपील तीन साल से हाई कोर्ट में पेंडिंग है।  मेरे हलफनामे को दाखिल किए हुए भी तीन महीने गुजर गए है।मैं लगातार इस बार को लेकर मानसिक तनाव में हूं कि मुझे फांси होगी या नहीं ! कोर्ट ने इस पर कहा कि वो 28 जनवरी से इस मामले में जिरह सुनेगा NIA की याचिका, यासीन को फांसी की सज़ा हो इस मामले में निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा दी थी। निचली अदालत में यासीन मलिक ने अपने आरोप को स्वीकार करके ट्रायल का सामाना न करने का विकल्प चुना था। इसके चलते निचली अदालत ने सीधे सज़ा पर बहस सुनी थी। मई 2022 में ट्रायल कोर्ट ने उसके खिलाफ मामले को रेयरेस्ट न मानते हुए उम्रकैद की सज़ा दी थी। इसके खिलाफ NIA ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। 'सिर्फ गुनाह कबूलने से रियायत का अधिकारी नहीं मलिक' NIA का कहना है कि यासीन मलिक कश्मीर के आतंकी घटनाओं का  मास्टरमाइंड है। यासीन मलिक ने पाकिस्तान जाकर हथियारों की ट्रेनिंग हासिल की। भारत आकर आईएसआई की मदद से वो जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट का चीफ बन गया। देश के एक हिस्से को उससे अलग करना उसका मकसद रहा। सरकार ने उसे सुधरने का मौक़ा दिया पर वो सुधरने की आड़ में अपने अलगाववादी एजेंडे में लगे रहा। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि ये बात परेशान करने वाली है कि कोई आंतकी देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है और फिर इसलिए कि उसने अदालत में गुनाह कबूल कर लिया है, अदालत फांसी के बजाए उम्रकैद की सज़ा दे देती है।इस लिहाज से तो कोई भी दोषी मुकदमे का सामना करने के बजाए आरोपों को कबूलना स्वीकार करेगा。 यासीन मलिक का हलफनामा वही  यासीन मलिक ने दिल्ली हाईकोर्ट को हलफनामा दाखिल कर कहा था कि 1990 के बाद से केंद्र में सत्ता में रही 6 सरकार ने क Kashmir मुद्दे के समाधान के लिए उससे बात की है। इनमे वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, पी.वी. नरसिम्हा राव, एच.डी. देवगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार शामिल है।यासीन मलिक ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि 2006 में दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद उसने  तत्कालीन आईबी के स्पेशल डायरेक्टर वी.के. जोशी के आग्रह पर पाकिस्तान जाकर  लश्कर ए तोएबा प्रमुख  हाफिज सईद और बाकी आतंकी नेताओं से मुलाक़ात की थी。
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 10, 2025 12:48:03
Bagaha, Bihar:बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर कों होने वाले मतदान के लिए स्ट्रांग रूम डिस्पैच सेंटर से इवीएम मशीन औऱ चुनाव सामग्री लेकर 01 वाल्मीकिनगर, 02 रामनगर औऱ 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों कि टुकड़ी सेक्टर मजिस्ट्रेट औऱ दल बल के साथ रवाना कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेशनल नेपाल बॉर्डर वाल्मीकिनगर कों 72 घंटे के लिए सील किया गया है जबकि इंटर स्टेट उतर प्रदेश बॉर्डर कों 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इसकी जानकारी बगहा एसपी सुशांत सरोज़ ने दी है। दरअसल निष्पक्ष औऱ शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने कि कवायद में पारा मिलिट्री फ़ोर्स, भारत-तिब्बत सीमा फ़ोर्स, SSB औऱ STF के साथ ज़िला पुलिस प्रशासन कि टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड में चुनाव सामग्रीयों कों लेकर बूथों कि ओर कूच कर गईं हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के 01 विधानसभा वाल्मीकिनगर में 428 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जबकि 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 385 बूथ तैयार किये गये हैं जबकि 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में 376 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सूबे में सरकार बनायेंगें लिहाजा स्वच्छ माहौल में निष्पक्ष तरिके से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग कि टीम औऱ प्रशासन अलर्ट है। ख़ास बात यह है कि गंडक नदी, दियारा जंगल समेत यूपी औऱ नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गये हैं ताकि कोई असमाजिक तत्व या चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सख़्त कार्रवाई किये जा सकें। बता दें कि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 30 हज़ार 766 मतदाता वहां 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला मंगलवार कों करेंगे जबकि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 98 हज़ार 955 वोटर 8 उम्मीदवारों में अपना विधायक चुनेंगे वहीं बगहा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 17 हज़ार 400 मतदाता 7 प्रत्याशीयों के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगें। लिहाजा चुनाव आयोग औऱ ज़िला प्रशासन शत प्रतिशत वोटिंग कि तैयारियां पूरी कर लिया है ऐसे में ज़ी मीडिया भी आपसे अपील करता है कि आप लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पहले मतदान फ़िर जलपान औऱ बाद में कोई काम करें। स्ट्रांग रूम से जानकारी दें रहें हैं हमारे संवाददाता
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 10, 2025 12:47:47
Motihari, Bihar:मोतिहारी के 12 विधानसभा में कल मतदान होना है जिसको लेकर कई प्रत्याशी पैसा देकर वोट खरीदने में जुटे हुए है जिसकी सूचना मिलने पर मोतिहारी में फ्लाईंग स्क्वायड की टीम दनादन कारवाई कर रही है । चिरैया के बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता और मोतिहारी विधानसभा के राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता दोनो पर पैसा बाँटने के मामले को लेकर चिरैया और नगर थाना में एफआईआर हुआ दर्ज हुआ है। चिरैया के बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू का लिफाफा के साथ वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चिरैया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता हाथों में लिफाफा लिए है और बगल की महिला हाथों में कैश रुपया लेते हुए बोल रही है कि हम और कुछ लेंगे। दूसरी तरफ नगर थाना में सबा खान के घर से पुलिस ने मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के कार्ड के साथ रुपया वाला दर्जनों लिफाफा बरमाद किया है। लिफाफा में रुपया मतदाताओं को देने के लिए रखा गया था।मोतिहारी पुलिस की लगातार हो रही कारवाई के बाद रुपया के बल पर नेता बनने की ख्वाहिश रखने वाले नेता जी लोगो मे हड़कम्प मच गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top