Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

आप सांसद संजय सिंह ने किया तोप का दशहरा पूजन

Oct 12, 2024 17:25:58
Bulandshahr, Uttar Pradesh

आप सांसद संजय सिंह ने दशहरा के अवसर पर आमेर के किले से लाई गई अंग्रेजों के जमाने की तोप का पूजन किया। उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज की वोटों को साधने के उद्देश्य से संजय सिंह ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने क्षत्रिय समाज के देश की रक्षा में विशेष योगदान की सराहना की। राजनीतिक सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधी। यह कार्यक्रम अनूपशहर के रौरा में आयोजित किया गया था, जिसमें कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन और उनके परिजनों का सम्मान किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Nov 19, 2025 08:17:15
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर किसान सम्मन निधि की 21वीं किस्त आज होंगी जारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- आज का दिन हमारे छत्तीसगढ़ और देश के किसानों के लिए सौभाग्य का दिन है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयंबटूर से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18हजार करोड़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भेजने वाले हैं , छत्तीसगढ़ के 24 लाख 70 हजार किसानो के खाते में 494 करोड़ देंगे, प्रदेश के सभी किसानों को बधाई, हिड़मा के बाद देवजी के मारे जाने की खबर पर कहा- नक्सलवाद का समापन होने वाला है,अपनी अंतिम सांस ले रहा है, करीब 2 साल होने को आया हमारे जवान ताकत के साथ नक्सली के खिलाफ लड़ते आ रहे हैं, केंद्र में हमारी सरकार उसका भी लाभ मिल रहा है, देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का संकल्प ही है 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करना, उनका संकल्प अवश्य पूरा होगा, बस्तर का क्षेत्र नक्सलवाद के कारण रुका था अब उसका विकास भी होगा, बिजली बिल हॉफ योजना को लेकर कहा- कल विधानसभा के पुराने भवन जो 25 वर्षों तक छत्तीसगढ़ के जनता का आशा और विश्वास का प्रतीक रहा, कल उसमें अंतिम बैठक थी कल दिन भर सदस्य और मंत्रीगढ़ सभी ने पुराने संस्मरण याद किया, दिन भर चर्चा हुई और कल एक घोषणा भी विधानसभा में हुई है, हॉफ बिजली बिल जो 100 यूनिट था उसे बड़ा कर 200 यूनिट किया गया है, इससे बहुत से लोगों को फायदा मिलेगा, थोड़े जो बचेंगे उसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त योजना है, एक किलोवाट में 30 हजार भारत सरकार का सब्सिडी और 15 हजार राज्य सरकार की सब्सिडी है, और लागत का तीन चौथाई सब्सिडी के रूप में कंज्यूमर को मिलेगा, एक चौथाई उनको लगाना पड़ेगा और कुछ वर्षों में और उनका पूरा लोन समाप्त हो जाएगा और उसके बाद मुफ्त में बिजली जलाएंगे और जो बिजली उत्पन्न करेंगे वह बिजली बेच भी पाएंगे बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 19, 2025 08:17:03
Jaipur, Rajasthan: Jaipur अनमोल विश्नोई के अपराधों की कुंडली... अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क चलाने वाला गैंगस्टर अनमोल विश्नोई विदेश में बैठकर करा रहा है वारदातें राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आतंक मचाने वाला गैंगस्टर अनमोल विश्नोई उर्फ भानु, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का छोटा भाई, अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अनमोल पर राजस्थान और पंजाब में कुल 31 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. लॉरेंस विश्नोई गैंग की कमान विदेश से 2015 से जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई अपने गैंग को विदेश बैठे गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई के जरिए संचालित करता है। दोनों मिलकर व्यापारियों, बिल्डरों और राजनीतिक हस्तियों को व्हाट्सऐप/सिग्नल (VOIP, VPN) कॉल के जरिए रंगदारी मांगते हैं। रकम नहीं देने पर शार्प शूटर भेजकर फायरिंग और हत्या तक कर दी जाती है, जिसकी जिम्मेदारी गैंग सोशल मीडिया पर खुलकर लेता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला नेटवर्क पुलिस जांच में सामने आया है कि अनमोल विश्नोई का नेटवर्क कई देशों—पुर्तगाल, इटली, अमेरिका, बुल्गारिया, तुर्की, दुबई—में फैला हुआ है। गैंग के सदस्य अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं, जैसे— अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना VPN अकाउंट चलाना फरार गैंग मेंबर्स को ठिकाने देना हथियार और ड्रग्स की सप्लाई नए शूटर तैयार करना हवाला के जरिए पैसों की हेराफेरी फर्जी दस्तावेज़ और पासपोर्ट तैयार करवाना गैंग के 18 सदस्य विदेशों में सक्रिय हैं, जबकि 9 अपराधी हाल ही में नकली पहचान पर भारत से फरार हुए हैं。 राजस्थान में 22 मुकदमे, जोधपुर कारोबारी की हत्या में भूमिका साल 2016 में पढ़ाई के बहाने अनमोल को जोधपुर भेजा गया, लेकिन जल्द ही उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हो गए。 2017 में जोधपुर के व्यवसायी वासुदेव की हत्या में भी अनमोल और लॉरेंस की सीधी भूमिका सामने आई थी। हत्या से पहले वासुदेव से भारी भरकम रंगदारी मांगी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों को अनमोल विश्नोई ने शरण दी थी。 फर्जी पासपोर्ट और हाई-प्रोफाइल शूटआउट की साजिश इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बावजूद अनमोल विदेश में बैठकर वारदातों की साजिश रच रहा है। हाल ही में गैंग ने तीन हाई-प्रोफाइल शूटआउट में 6 लोगों की हत्या की तथा कई व्यापारियों को धमकी भरी कॉल की। इन वारदातों में तुर्की निर्मित ज़िगाना पिस्टल और चीन निर्मित आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ。 सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की रणनीति गैंग वारदातों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करता है और लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से जिम्मेदारी लेता है, ताकि भय का वातावरण बनाया जा सके।गैंग स्थानीय किशोर अपराधियों को पैसे और विदेश भेजने के लालच में फंसाकर रेकी और फायरिंग करवाता है。 अनमोल विश्नोई के खिलाफ एफआईआर नंबर 73/2022, थाना सदर, श्रीगंगानगर (राजस्थान) में दर्ज है। इस मामले में अदालत ने उसके खिलाफ ओपन डेटेड गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है。 पुलिस और जांच एजेंसियां अनमोल विश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन फरार अपराधियों के विदेशी ठिकाने कार्रवाई में बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 08:15:51
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 19, 2025 08:15:15
Kota, Rajasthan:लोकेशन- रामगंजमंडी,कोटा रामगंजमंडी में जागो–जगाओ एकता पदयात्रा का आयोजन एंकर..रामगंजमंडी में जागो–जगाओ एकता पदयात्रा की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर 24 से 26 नवंबर तक 40 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। यह यात्रा सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। यात्रा के सभी मार्गों पर बैनर–पोस्टर लगाए जा रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। 24 नवंबर को जुल्मी स्थित पाटली नदी तट से पदयात्रा की शुरुआत होगी। 25 नवंबर को सुकेत से मोड़क स्टेशन तक दूसरा चरण चलेगा। और 26 नवंबर को मोड़क स्टेशन से रामगंजमंडी शहर पहुँचकर यात्रा का अम्बेडकर चौराहा पर समापन होगा, जहाँ मंत्री मदन दिलावर संबोधित करेंगे। इसके चलते पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और जगह-जगह पदयात्रियों के स्वागत की तैयारी की जा रही है। बाईट - मदन दिलावर शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 19, 2025 08:10:29
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण ने दालमंडी के काजीपुरा कला वार्ड स्थित भवन सं० D 50/221 पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज. कार्यवाही के दौरान, भवन सं० D 648/भवन/83/नो0 काजीपुरा कला के अंतर्गत 25-30 अज्ञात पुरुषों द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसमें मो० सालिम निवासी D 50/221 काजीपुरा कला वार्ड दालमंडी और इमरान उर्फ बब्बू भी शामिल थे। इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। विरोध और सरकारी कार्य में बाधा डालने की घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद जोनल अधिकारी (जोन-3, VDA), सौरभ देव प्रजापति ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सभी के विरुद्ध चौक थाने में एफ.आई.आर. (FIR) दर्ज करा दिया है। कल कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे जिनसे मुस्लिम महिलाओं और युवकों से नोकझोंक हुई थी।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 08:10:25
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 19, 2025 08:10:21
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दिल्ली ब्लास्ट के बाद ड्रॉ साइन के कनेक्शन कानपुर से मिलने के बाद एजेंसी कानपुर में डाला गया डेरा - 12 लोगों से हुई पूछताछ - मेडिकल कॉलेज और कार्डियोलॉजी विभाग के लोगों से ही पूछताछ Ankar-दिल्ली धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के अनुसार धमाके को अंजाम देने के लिए जिन मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ, उनमें यूपी के कानपुर और नेपाल का कनेक्शन सामने आया है। जांच में पता चला है कि नेपाल से छह पुराने मोबाइल फोन खरीदे गए थे। इनके लिए 17 सिम कार्ड जुटाए गए, जिनमें से छह सिम कानपुर के बेकनगंज के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाए गए। एजेंसियों की जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके में इस्तेमाल नेटवर्क से जुड़े लोगों ने कानपुर से दो पुरानी कारें भी खरीदी थीं। इस आधार पर एजेंसियों ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां अब मोबाइल, सिम, वाहनों और संदिग्धों के बीच लिंक को खंगालने में जुटी हैं।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 19, 2025 08:10:05
Bijnor, Uttar Pradesh:धामपुर शुगर मिल रोड पर स्थित एक फिजियोथैरेपी हेल्थ सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से भटककर एक नीलगाय सीधे सेंटर के भीतर जा पहुंची. उपचार कराने आए मरीजों और मौजूद स्टाफ ने देखते ही नीलगाय को भीतर घुसते घबरा कर सड़क की ओर भाग निकले. कई लोग अपने-आप को बचाने के लिए अलग-अलग कमरों और केबिनों में छिप गए, जबकि कुछ ने मौके का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में नीलगाय सेंटर के अंदर इधर-उधर घूमती दिखाई देती है. अंदर रखे कुछ उपकरण उसके टकराने से गिर भी गए, जिससे हल्का-फुल्का नुकसान हुआ, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. बाहर खड़े मरीज और स्थानीय लोग नीलगाय के शांत होने और बाहर निकलने का इंतजार करते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के जंगल इलाकों से रास्ता भटककर वन्यजीव कभी-कभार आबादी में दाखिल हो जाते हैं. कुछ ही देर बाद नीलगाय खुद ही सेंटर से बाहर निकलकर जंगल की ओर भाग गई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि घटना से किसी को चोट नहीं लगी और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे इलाके में गश्त बढ़ाएंगे और जरूरत पड़ने पर वन्यजीव की सुरक्षित रोकथाम और रेस्क्यू की कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 19, 2025 08:09:47
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के सिहोनिया में स्थित ककनमठ मंदिर अपनी अनोखी वास्तुकला और रहस्यमयी कहानी के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर 11वीं शताब्दी में कच्छपघात राजवंश के राजा कीर्तिराज ने बनवाया था। मंदिर की खास बात यह है कि इसके निर्माण में सीमेंट या गारे का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि पत्थरों को एक दूसरे के ऊपर रखा गया है। पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते मंदिर की स्थिति इस समय बहुत खराब है, और यह खंडहर होती जा रही है; मंदिर के कई हिस्से टूट गए हैं, और इसकी मूर्तियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्थानीय पर्यटकों की माने तो मंदिर की देखभाल और संरक्षण के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक मंदिर के महत्व को देखते हुए, इसकी दुर्दशा चिंताजनक है।
96
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 19, 2025 08:09:36
Lucknow, Uttar Pradesh:यूपी एटीएस ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से मदरसों को लेकर जानकारी मांगी यूपी एटीएस की प्रयागराज यूनिट ने लेटर जारी करते हुए प्रयागराज यूनिट के तहत आने वाले जिलों में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से मदरसों को लेकर जानकारी मांगी है। चित्रकूट में चल रहे मदरसों की जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेंद्र नाथ प्रताप ने बताया कि चित्रकूट में कुल 4 मदरसे मान्यता प्राप्त चल रहे हैं। ये मदरसे शहर मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में संचालित हैं। इनमें मदरसा इस्लामिया स्कूल मादरेवाह, मदरसा बीबी नूरिया बेगम अरबिया अहले सुन्नत, मदरसा दारुल उलूम महबूबिया और मदरसा Gulshan-e-ManSoor इस्लामिया स्कूल शामिल हैं। ये सभी संचालित मदरसे मऊ तहसील और राजापुर तहसील में संचालित हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मुताबिक बताया गया है कि यदि जिले गैर मान्यता प्राप्त मदरसे पाए जाते हैं तो तत्काल प्रभाव से करवाई की जाएगी। मदरसों में पढ़ाने वाले मौलवियों की जानकारी विभाग के पास आ गई है और सभी गतिविधियों में नजर रखी जा रही है। हम लोग लगातार मदरसों का भ्रमण करते रहते हैं ताकि अवैध गतिविधियों में संलिप्त मौलवियों पर नजर बनी रहे。
56
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 19, 2025 08:09:20
Jodhpur, Rajasthan:विनोद प्रजापत फलोदी 8118802381 फलोदी खबरा गांव री पप्पूराम भील की पत्नी 10 नवम्बर की देर रात को अपने ससुराल से सोने चांदी के आभूषण व 50 हजार रु रोकड लेकर बिना बताए घर से निकल गई। उसके बाद परीजनो ने अपने स्तर पर हर जगह पता किया लेकिन पता नहीं चलने के बाद परीजनो ने भोजासर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया गया की 10 नवम्बर को घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये। देर रात को घर मे रखे 50 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण लेकर चली गई। यहां तक की रिपोर्ट दर्ज कराने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस अभी तक इस महिला का पता नही लग पाई है। वही महिला का सुराग नही लगने से परीजन बेहद परेशान है। पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया की 10 नवम्बर को घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये। देर रात को घर मे रखे 50 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण लेकर चली गई।
53
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 19, 2025 08:09:02
Tonk, Rajasthan:टोंक: समरावता कांड में नरेश मीणा की गिरफ्तारी प्रकरण—SC/ST कोर्ट में सुनवाई, 28 नवंबर को अगली तारीख टोंक। समरावता कांड से जुड़े नरेश मीणा गिरफ्तारी मामले में आज टोंक SC/ST कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि नरेश मीणा स्वयं पेश नहीं हुए, उनकी ओर से अधिवक्ता सलीम सूरी कोर्ट में उपस्थित रहे। सुनवाई के दौरान कोर्ट के स्पेशल PP द्वारा एक पेन ड्राइव पेश की गई। नरेश मीणा के अधिवक्ता ने पेन ड्राइव की सामग्री देखने की अनुमति की मांग कोर्ट से की। अब आगामी सुनवाई में नरेश मीणा पक्ष अपनी दलीलें पेश करेगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर तय की है। यह प्रकरण FIR नंबर 166/24 से जुड़ा है, जिसमें नरेश मीणा की जमानत अर्जी को खारिज करने की मांग को लेकर नगरफोर्ट थाना पुलिस ने पत्र पेश किया था। स्पेशल PP की ओर से बेल कैंसिलेशन एप्लीकेशन दाखिल की गई थी。
36
comment0
Report
Advertisement
Back to top