Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203395

बुलंदशहर में भूमि विवाद में महिला की हुई पिटाई

Jul 29, 2024 17:42:50
Hazaratpur, Uttar Pradesh

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंगाबास में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। 25 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक युवक और दो महिलाएं एक महिला को लाठियों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था और कार्रवाई की जा चुकी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 22, 2026 06:39:35
Chaumuhan, Uttar Pradesh:मकान के ऊपर बने कमरे से लाखों के जेवरात चोरी चौमुहां। जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां के थमू थोक में चोरों ने एक सोते हुए परिवार के ऊपर वाले कमरे से लाखों का माल साफ कर दिया। पीड़ित सतेंद्र के अनुसार, अमूमन परिवार ऊपर के कमरे में ही सोता था, लेकिन बच्चे की बीमारी के कारण वे नीचे सो गए। इसी का लाभ उठाकर चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया। पीड़ित की पत्नी महज चार दिन पहले ही मायके से लौटी थी, जिसके कारण घर में भारी मात्रा में जेवर मौजूद थे। चोरों ने अलमारी की कुंडी तोड़कर 80 हजार नकद समेत भारी मात्रा में सोने के हार, चैन, अंगूठियां और चांदी की पायलें पार कर दीं। सुबह जब बिखरा सामान देखा तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 22, 2026 06:33:50
Deoghar, Jharkhand:देवघर के नावाडीह रेलवे फाटक के पास आज एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन जसीडीह से खुलने के बाद नावाडीह फाटक के समीप ट्रक से इंजन टकरा गई। हालांकि कोई हताहत नहीं रही और इंजन और ट्रक की टक्कर में दो बाइक भी चपेट में आ गए; दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है और रेलवे लाइन को क्लियर करने का काम कर रहा है। यह देवघर-रांची मुख्य सड़क है और एम्स के जाने के लिए भी एकमात्र सड़क है, जिसकी वजह से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री के अनुसार ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी और एक जोरदार झटका देने के बाद रुक गई; नीचे उतरकर ट्रक से टक्कर की पुष्टि हुई। सूत्रों के अनुसार फाटक खराब था और सिग्नल लाल था; जांच जारी है। जसीडीह पुलिस मौके पर जाम क्लियर कर रही है और मामले की पड़ताल हो रही है। यहाँ पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 22, 2026 06:33:35
Noida, Uttar Pradesh:कमिश्नर के निर्देशन में नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। साइबर क्राइम पुलिस ने देश के सबसे चर्चित पेमेंट गेटवे PAYTM के सिस्टम में सेंध लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार। मूल रूप से राजस्थान व सीतापुर निवासी राजेश कुमार मीणा व सचिन के रूप में हुई गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान। शातिर अभियुक्त PAYTM पेमेंट बैंक के विभिन्न कारणों से फ्रिज किए गए खातों को धोखाधड़ी से करा लिया करते थे डिफ्रीज। खाते डिफ्रीज होने के बाद शातिर अभियुक्त खातों से निकाल लिया करते थे रकम। शातिर अभियुक्तों द्वारा PAYTM का डेटा चोरी कर ठगी को दिया जाता था अंजाम। शातिर अभियुक्तों द्वारा अभी तक तकरीबन ₹ 30 लाख की ठगी को दिया गया अंजाम। नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने क्रमशः राजस्थान व नोएडा से की गिरफ्तारी。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Jan 22, 2026 06:33:23
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के नागल पलुनी गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी से हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया। घटना दोपहर के समय की है, जब बच्चों के बीच शुरू हुई नोकझोंक में बड़ों के शामिल होते ही मामला बिगड़ गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग घरों की छतों से ईंट-पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं। इस हिंसक संघर्ष में एक पक्ष से रियासत, साहिब और गफ्फार घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से शहजाद और मुजफ्फर को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 22, 2026 06:32:35
New Delhi, Delhi:Rekha gupta, CM मेरे छोटे भाई दिल्ली सरकार में मंत्री भाई प्रवेश वर्मा हम दोनों का बचपन इसी क्षेत्र में गुजरा और आज हम हमारे बहुत ही आदरणीय हम सबके दिलों में बसने वाले साहब सिंह जी की आत्मा कितनी प्रसन्न हो रही होगी कि उनके दोनों बच्चे उनकी बेटी उनका बेटा मिलकर के उनकी एक कर्म भूमि जो शालीमार बाग है इसे बेहतरीन और दिल्ली की सबसे खूबसूरत विधानसभा बनाने में लगे हैं और आज वह वक्त आ गया की 27 साल बाद यह पुलिया दोबारा बनाई जाएगी इसको बड़ा किया जाएगा चौड़ा कियाजाएगा नहर जिसमें साफ सुथरा पानी होगा पार्क होगा लाइट होगी इसके आसपास लोग बैठ सकेंगे और छठ के महापर्व पर हम सब मिलकर के गंदगी में नहीं सुंदर माहौल में मां की पूजा आराधना करेंगे हमारा काम तो कहना होता है यह करना उसको धरातल पर लागू करना आसान काम नहीं था जमीन हरियाणा की विभाग किसी का काम कोई इस तरीके से साल मेल बिठाकर के किसी योजना को क्रियान्वित करना बड़ा मुश्किल काम होता है परंतु मुझे खुशी है कि हमारी भावनाओं को समझते हुए हमारे अधिकारियों ने इस काम को स्वरूप दिया और अभी भी बहुत सारी दिक्कतें हैं परंतु मुझे पूरा विश्वास है कि उन सभी दिक्कतों को पर लगाते हुए इस पूरे काम को इंदरपुर इंदरलोक मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर के और आउटर रिंग रोड तक जितना हिस्सा इस नहर का है दोनों तरफ बेहतरीन छठ घाट और हरियाली यहां डेवलप कीजाएगी लाखों भाई बहन जो इस क्षेत्र में और इस क्षेत्र के आसपास रहते हैं उनके लिए भी बड़ा आनंद का अवसर है हम लोग हर साल मिलजुल करके छठ महापर्व को इस घाट पर आनंद रूप में सेलिब्रेट करते हैं पूजा करते हैं पर हर साल उसे गंदगी को हटाने के लिए जब दो जहर करनी पड़ती थी अधिकारियों के चक्कर खाने पड़ते थे पर आप दिल्ली की जनता ने अपने वोट की ताकत से जो सरकार दिल्ली में बनाई है उसने दिल्ली के माहौल में जो पॉजिटिव परिवर्तन शुरू किया है उसी की देन है की पूरी दिल्ली में विकास की नई बयार बहने लगी है आपने देखा कितने सालों तक यह जो हमारा सिंगल पुर गांव है इसका टर्निंग प्वाइंट कितना बोतल नेक जैसा था एक गाड़ी बड़ी मुश्किल से मुड़ती थी जाम लगा रहता था आज उसे सड़क का चौड़ीकरण हम अपनी आंखों से देख रही है कि चाहे तो 6 गाड़ियां इकट्ठे यहां से मिलकर सीधा रिंग रोड में मिलाया जा रहा है सड़क के ऊपर सड़क शानदार परियोजना एक शानदार परियोजना हमारे क्षेत्र वासियों के लिए भी बल्कि पूरी दिल्ली के लिए क्योंकि सीधा व्यक्ति जिसको बाहर जाना है वह अब आपकी रेजिडेंशियल कॉलोनीयों को सबवे की तरह इस्तेमाल नहीं करेंगे आपकी कॉलोनीयों का ट्रैफिक सर अब सीधा-सीधा जिसको रोहिणी जाना है जिनको आगे तक जाना है जिसे दिल्ली से बाहर जाना है उसे एलिवेटेड रोड को पकड़ के सीधा बाहर निकल सकता है रेजिडेंशियल कॉलोनी में अब ट्रैफिक जाम काम हो पाएगा किराड़ी विधानसभा के वायरल वीडियो पर CM बोली - कई दिनों से रील चल रही है किराड़ी विधानसभा की. ग्यारह साल उनकी सरकार रही और आज भी उनका ही विधायक हैं. सीवर क्यो नहीं डलवाई गई. सीवर में रहनों को मजबूर है लोग. और आज हमारे मंत्री वहाँ सीवर डलवा रहे है नहर की सफाई नहीं करवाई इतने सालों से हमने करवाए बहुत सिल्ट निकला फाड़ बने सिल्ट के आप आकर केनरा निकलकर हल्ला मचाने लगे अरे आपका ही किया हुआ है आपने नहीं करवाया साफ 11 साल आप सरकार रही किराड़ी में विधायक रहा आप सीवर साफ नहीं करवा पाए आपका विधायक आज भी सफेद कुर्ता पहनकर वहां घूमता है आपने कभी सुविधा जनता को नहीं दी वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया आपके विधायकों ने मंत्रियों ने काम नहीं किया तो इसका जवाब हमको नहीं आपको ही देना होगा परवेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली - 27 साल पहले भी शालीमार बाग विधानसभा का नाम सुर्खियों में था. जब साहिब सिंह वर्मा यहाँ से विधायक बने थे - अब एक बार फिर ये क्षेत्र सुर्खियों में है - यह अभी शुरुआत है पिक्चर आना बाक़ी है - यहाँ छठ घाट बन रहा है. यहाँ लाखो लोग आते है. - यहाँ लाइटिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था भी हो - यहाँ के लोगो से अपील इस इलाके को साफ़ रखें - जब से हमारी सरकार बनी है तब से दिल्ली के रेट बढ़ गए है क्योंकि दिल्ली में विकास हो रहा है - ग्यारह साल अरविंद केजरीवाल की सरकार रही. एक भी विकास कार्य नहीं किया गया - इसीलिए दिल्ली की जानता ने उन्हें ये रास्ता दिखाया है
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Jan 22, 2026 06:32:16
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-ग्राम करी में किसानों के खेतों में लगे मोटर–पम्प से कॉपर वायर चोरी करने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करी के किसान खेतों में लगे मोटर पम्प से कॉपर वायर की चोरी से पिछले काफी समय से परेशान थे और लगातार हो रही चोरियों को लेकर कई बार थाने पर आवेदन भी दे कर आए लेकिन बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देते आ रहे थे। बुधवार रात फिर चोरों ने खेतों में लगे मोटर पम्प से कॉपर वायर चोरी किए और पहाड़ी पर वायर को जलाकर उसमें से कॉपर निकाल रहे थे लेकिन इस बार किसान सजग थे; किसान ने पहाड़ी के आसपास कवर कर चोरों को घेर लिया। हालाकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर भागने में कामयाब हो गए जबकि एक चोर को किसानों ने पकड़ लिया साथ ही मौके से एक बाइक भी पकड़ी जिसके बाद किसान चोर को लेकर कोतवाली पहुँचे और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top