Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

ऑनर किलिंग के डर से नवविवाहित युवती को SSP ऑफिस से उठाया गया

Oct 03, 2024 11:45:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh

ऑनर किलिंग के डर से एसएसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची नवविवाहित युवती को जबरदस्ती उठाकर कर परिजन ले गए। अपने पति के साथ SSP ऑफिस अपने पीहर वालों के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर युवती पहुंची थी। शिकायत पत्र में खुद को, अपने पति और ससुरालीजनों को पीहर पक्ष से बताया था जान का खतरा, सना नाम की युवती ने 1 सितंबर को बुलंदशहर निवासी युवक के साथ गाज़ियाबाद में मुस्लिम रीति रिवाज से प्रेम विवाह किया था। SSP ऑफिस से युवती स्कूटी पर जबरदस्ती बैठाकर ले जाते हुए का वीडियो वायरल।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Nov 24, 2025 10:01:39
Jaipur, Rajasthan:आलू प्याज के खरीददार नहीं मिलने किसानों और मंडी विक्रेताओं के चिंता बढाई तो वहीं टमाटर ओर लाल होने से जेब का बजट गडबडा गया, जयपुर मुहाना मंडी में थोक भाव हाइब्रिड टमाटर 50 से 55 रुपए मिल रहा तो बाजार मंडी में 70 से 80 रू भाव से टमाटर बिक रहा है, फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी जयपुर अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि वहीं प्रदेश में आलू—प्याज की फसल अच्छी होने से मंडी में पुराना माल के साथ नए आलू—प्याज भी जमा हो रहे है, क्योंकि आलू—प्याज का श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार समेत अन्य देशों में एक्सपोर्ट नहीं होने से मंडी में जमा माल से किसान और मंडी विक्रेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी, अध्यक्ष तंवर ने बताया कि सर्दियों के मौसम में जहां टमाटर 10 से ₹15 भाव में थोक भाव में मिलता था, वही टमाटर 50 से 55 रुपए थोक भाव में मिल रहा है तो वहीं बाजार में इसका डबल भाव में बेच रहे, दिसंबर मध्य माह में नई फसल आने के बाद टमाटर के भाव में कमी देखी जाएगी तो वही हरी सब्जियां के भाव में भी कमी देखी जाएगी, तब तक टमाटर के भाव में तेजी देखी जाएगी, अभी फिलहाल मुहाना मंडी में 70 से 75 गाड़ियां आलू की आ रही हैं जिसमें नए आलू आ रहे हैं, नया आलू 15 से ₹16 प्रति किलो की दर से मुहाना मंडी में बिक रहा है, पुराना आलू 7 से 11 रुपये प्रति किलो की दर से मोहाना मंडी में बेचा जा रहा, प्याज की बात करें तो प्याज 60 से 65 गाड़ियां मुहाना मंडी में आ रही है, मुहाना मंडी में प्याज के भावों की बात करें तो प्याज 5 से 12 रुपए प्रति किलो के बीच में बिक रहा है
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 24, 2025 10:01:09
Bareilly, Uttar Pradesh:मौलाना तौकीर रजा के बेहद गरीबी आरिफ के बाजार पर दो दिनों तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई ने बाजार को नेस्तनाबूद कर दिया और अब बरेली विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन के रडार पर मौलाना तौकीर रजा के करीबी हैं जिन्होंने मौलाना तौकीर राजा को बरेली में दंगे की आग में झोंकने की मददगार साबित हुए थे, इसी कड़ी में आरिफ का भाई फरहत भी शामिल है 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा पुलिस को चकमा देकर फरहत के घर में छुप गया था और बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को आरिफ के भाई फरहत के घर से गिरफ्तार किया था और उसके बाद भारत के मकान को प्रशासन ने सील कर दिया था कारण बताया था कि यह बगैर प्राधिकरण की अनुमति से बना हुआ है और अब आरिफ की बाजार और शोरूम का ध्वस्तीकरण के बाद प्रशासन के रडार पर फरहत का मकान भी आ गया है सूत्रों के मुताबिक जल्दी बरेली विकास प्राधिकरण भारत के खिलाफ भी एक बड़ा एक्शन ले सकती है, आपको बता दें कि फरहत का मकान थाना बारादरी में आरिफ की बसाई कॉलोनी फायक इंक्लेब में बना हुआ है
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 24, 2025 10:00:41
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार वापसी के बाद से ही एनडीए नेताओं का मनोबल हाई है केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने X पोस्ट कर कहा की RJD का वही हश्र होगा, जो डायनासोर का हुआ. शायद कभी धरती पर डायनासोर वापस चला आए, लेकिन बिहार में RJD के लोग नहीं आ सकते हैं. बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया उसके बाद ये तय हो चुका है कि अब लालू प्रसाद और उनके कुनबे को सत्ता नहीं नसीब होने वाली ,वही मांझी के पार्टी के प्रवक्ता या नेता इस बयान का समर्थन कर रहे है केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा ... बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा जीतन राम मांझी काफी अनुभवी नेतृत्व वाले व्यक्तित्व हैं और उन्होंने जो कहा है वह बिल्कुल सही कहा है धरती पर जिस तरह से डायनासोर का खत्म हुआ है ठीक उसी प्रकार जनता ने RJD का खात्मा किया है RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मांझी के इस बयान पर कहा कि इस पर प्रतिक्रिया क्या दिया जा सकता है लोकतंत्र में सामाजिक जीवन में सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन तक नहीं चलता है जनता की से अर्श पर पहुंच आती है उसे फर्श पर भी पहुंचा देती है सत्ता मिली है तो बिहार की भलाई के लिए कम करें गठबंधन में इनका कितना सीट मिला सबको पता है हर एक चीज का हिसाब किताब जनता करती है आने वाले दिनों में सत्ता का आकार जनता ही चकनाचूर कर देगी कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने माझी के इस बयान पर कहा की मांझी की रामायण गीत पढ़ते रहते हैं और महाभारत भी उन्होंने देखा है वह इस बात को जानते हैं कि अहंकार नहीं करना चाहिए लोकतंत्र में यह परिवार से बाहर नहीं निकाल पाते हैं और वह माझी चाचा बोल रहे हैं तो अहंकार ईश्वर का भोजन होता है JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की तेजस्वी यादव लगातार टिप्पणी कर रहे थे बिहार की जनता का जनादेश या केवल 5 वर्षों के लिए नहीं है बल्कि तेजस्वी जी के लिए लंबे निर्वासन का या संदेश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी टिपणियां की जिसका करार संदेश जनता ने दे दिया आरजेडी का जिस तरह से विरोधाभास भाषा निकलता है तो आप फिर से सत्ता में आना इन लोगों का बेहद ही मुश्किल है
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 09:57:38
41
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Nov 24, 2025 09:47:55
Nanded, Maharashtra:बाप एका पक्षात तर पोरगी दुसऱ्या पक्षात हा पॅटर्न लोह्यातून सुरू झालाय, अशा पद्धतीचे राजकारण आम्ही जिल्ह्यात खपवून घेणार नाही, हा व्हिडिओ काढा और त्याला दाखवा असा थेट इशारा खासदार अशोक चव्हाण यांनी राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे आमदार प्रताप पाटील चिखलीकर यांना दिला. लोहा येथे झालेल्या प्रचार सभेत चव्हाण यांनी हे वक्तव्य केले. प्रताप पाटील चिखलीकर राष्ट्रवादीचे लोहा मतदार संघाचे आमदार आहेत तर त्यांच्या कन्या प्रणिता चिखलीकर देवरे या भाजपाच्या महिला मोर्चाच्या उपाध्यक्ष आहेत. त्यावरून अशोक चव्हाण यांनी हा थेट इशारा दिला. राजकारण खालच्या पातळीला गेलंय. माझा बाप काढला जातोय. पण माझ्या बापाची पुण्याई आहे. तुमच्या बापानी काही केलं नाही त्याला मी काही करु शकत नाही असे म्हणत चव्हाण यांनी आमदार चिखलीकर यांना चिमटा काढला.
106
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 24, 2025 09:47:23
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कर्नलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी गांव में आपसी विवाद के दौरान एक युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर घर की छत पर चढ़ने और दहशत फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करता दिख रहा है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शिवकुमार मिश्र के घर कल उनके बेटे अंकित मिश्रा के गोद भराई का कार्यक्रम था। काफी रिश्तेदार होने के कारण आज दोपहर घर के पास बने सामुदायिक शौचालय में शौच के लिए गए हुए थे। वहां पर मनीष, आशीष, अनीश और मुन्नालाल द्वारा एकजुट होकर के सभी लोगों के साथ गाली गलौज की गई है। शिवकुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि जब हम लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। तो गाली देते हुए छत पर यह बंदूक लेकर के चढ़ गए और वहां से जान से करने को लेकर के उनके द्वारा धमकी दी जा रही थी। नीचे भी यह बंदूक लेकर के आए हुए थे लेकिन हम लोगों के दौड़ने पर यह बंदूक लेकर के छत पर चढ़ गए। यह बार-बार बंदूक के दम पर हम लोगों के साथ गाली गलौज करके मारपीट करते हैं। हम चाहते हैं कि उनके बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की जाए। छत पर बंदूक लेकर चढ़ने वाले युवक ने पड़ोसियों को डराने और धमकाने के लिए अपने लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग किया। वायरल वीडियो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि किस तरह युवक खुलेआम अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है。
26
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 24, 2025 09:46:53
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एसआईआर में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम संभ्रांत कुमार शुक्ल से मुलाकात की है। कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम ने पार्टी पदाधिकारी के सातवांए पहुंचकर मुलाकात की है। सांसद ने बताया कि जो एसआईआर का कार्य चल रहा है वो बहुत धीमी गति से चल रहा है। बीएलओ सही से काम नहीं कर रहे हैं। इस हिसाब से 40 प्रतिशत वोट कट जाएगा। हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि सभी लोगों का वोट बन जाए कोई भी वोट से वंचित न रह जाए। डीएम ने आशावान दिया है लेकिन हमें नहीं लग रहा है सभी का वोट बन पाएगा। समय की सीमा बढ़ानी चाहिए इस मुद्दे को हम लोकसभा में भी उठाएंगे। भरथना से विधायक राघवेंद्र गौतम ने बताया कि सूचना मिल रही है गणना प्रपत्र पूरी तरह से नहीं दिए जा रहे हैं जो फॉर्म लिए जा रहे वो अधूरे हैं।
93
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 24, 2025 09:46:25
Dehradun, Uttarakhand:एंकर दिल्ली में मंगलवार को उद्योग से संबंधित एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसमें राज्यों के उद्योग मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंड की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इस बैठक में प्रतिभाग करेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें भेजा है। राज्य में उद्योग के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों और संभावनाओं को लेकर वह राज्य का पक्ष रखेंगे। इसके साथ ही राज्य में उद्योग की संभावनाओं को लेकर काफी चर्चा होगी बाइट गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
73
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 24, 2025 09:45:29
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू रोड शो रूट से PM Modi Road Show. अयोध्या में 25 नवंबर का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में होने वाला ध्वजारोहण महोत्सव अभूतपूर्व और अत्यंत भव्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की मुख्य शिखर पर विशेष केसरिया ध्वज फहराएंगे..प्रधानमंत्री मोदी कल महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय आएंगे. यहीं से उनका रोड शो शुरू होगा. जो राम मंदिर तक जाएगा. यह करीब 2 KM लंबा रोड शो होगा. पूरे मार्ग पर स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र रोड शो को 8 जोन में बांटा है और हर जोन की जिम्मेदारी अलग-दर्ज महिला समूहों को दी गई है...PM Modi के लिए विशेष गेट बनाया गया है. पीएम गेट नंबर 11 से मंदिर में दाखिल होंगे और इसके लिए इस गेट को भी सजाया गया है.
46
comment0
Report
Advertisement
Back to top