Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में मां काली की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Oct 04, 2024 06:27:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh

नवरात्रि के पहले दिन बुलंदशहर में मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। कोतवाली नगर क्षेत्र से निकाली जा रही इस शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि शोभायात्रा शांति और व्यवस्था के साथ पूरी हो सके।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SVShweta Verma
Nov 16, 2025 12:46:06
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार मुजम्मिल शकील फ़रीदाबाद में अलफलाह यूनिवर्सिटी से करीब 700 मीटर दूरी पर एक और आतंकी मदरसा बनाये जाने की कोशिश हो रही थी जहाँ लगभग 2000 वर्गमीटर में एक अंडरग्राउंड इमारत बनाकर 15 से 20 बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जा रही थी। शिक्षा जो कट्टरपंथी थी और यह शिक्षा हाफिज मोहम्मद इश्तियाक, जो अलफलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद का मौलवी है, दे रहा था। बताया जा रहा है कि यह जमीन पावर ऑफ अटॉर्नी पर थी और हाफिज मोहम्मद इश्तियाक के नाम पर थी, चेहरे पर हाफिज मोहम्मद इश्तियाक का था पर फाइनैंडिंग डॉक्टर मुजम्मिल शकील कर रहा था। सूत्र बताते हैं कि जमीन भी अवैध है। इस मदरसे का नाम मदरसा इस्लामिया अरबिया इस्लाहुल मुस्लिमीन है। अब यह मदरसा भी जांच एजेंसी की रडार पर है क्योंकि शक है कि आतंक की फंडिंग हो रही थी। उसने मौलवी इमाम हाफिज मोहम्मद इश्तियाक को ₹35000 की फंडिंग भी की थी और अन्य फंडिंग का खाका निकाला जा रहा है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 16, 2025 12:45:45
Churu, Rajasthan:जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड रतनगढ़ द्वारा 1. अमृत 2.0 के अंतर्गत शहर रतनगढ़ में 4 उच्चललशय ओर शहर राजलदेसर में 3 उच्चजलशयों का निर्माण कर शेष रहे उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। 2. विभागीय टीम द्वारा नियमित मॉनिटरिंग कर अवैध जल संबंधों को हटाकर अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को नियमित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है。 3. विभागीय पाइप लाइनों में होने वाले लिकेजो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर दुरुस्त कर समस्त उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है。 4. जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में समस्त उपभोक्ताओं को पेयजल जल संबंध किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 16, 2025 12:45:34
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र के माड़ी साहिब गुरुद्वारा में पहुंची, कहां मैं बचपन से ही यहां आती रही हूं अपने परिवार के साथ  बाबा श्री चंद जी के जन्मदिन की संगतों को दी बधाई , बाबा गुरिंदर सिंह माड़ी साहिब  वाले मानव कल्याण के लिए काम करते रहे हैं यहां पर खेल से लेकर लोगों के स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं कहा पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर जी की  350वीं शहीदी वर्षगांठ मान रही है वहीं उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने एक समाज के लिए नहीं पूरी मानवता के लिए अपनी शहादत दी थी बाबा गुरविंदर सिंह जी ने डॉक्टर गुरप्रीत कौर को सरुपा देकर सम्मानित किया। स्पीच बाइट,,,डॉक्टर गुरप्रीत कौर
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 16, 2025 12:45:10
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री 27 को पर्यटन विभाग की प्री-समिट में करेंगे शिरकत, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ करेंगे संवाद पर्यटन विभाग की ओर से 27 नवम्बर को प्री-समिट का आयोजन किया जाएगा। जयपुर में 10 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस की कड़ी में यह प्री समिट आयोजित की जा रही है। इस प्री-समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से एक निजी होटल में होने वाली इस प्री-समिट में दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले सत्र में ‘राजस्थान ए ईयर-राउण्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ और दूसरे सत्र में ‘राजस्थान राइजिंग- बिल्डिंग इंडियाज प्रीमियर एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ विषय पर विशेषज्ञो द्वारा पयर्टन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जावेगी। इसमें टूरिज्म, होटल तथा ट्रैवल सेक्टर्स के हितधारक और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 10 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रवासी समुदाय और राज्य सरकार के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाएगा। इस दौरान विभिन्न सेक्टर्स जैसे उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं जल आदि पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 16, 2025 12:40:12
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में रविवार को कृष्ण पक्ष की अंधेरी द्वादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार होने के कारण भीड़ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। देशभर से आए श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगते और आशीर्वाद लेते नजर आए। दर्शनार्थियों के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से विशेष एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया जिसने भक्तों को आकर्षित किया। मंदिर परिसर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी रही। भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए। एएसपी दीपक गर्ग, डीवाईएसपी संजय बोथरा तथा थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता पूरे दिन मुस्तैदी से तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित क्यूआरटी टीम भी लगातार क्षेत्र में निगरानी रखती रही और भीड़ प्रबंधन में सहयोग करती रही। जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रही। मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा व विकास शर्मा अपनी टीम व पदाधिकारियों के साथ लगातार सक्रिय रहे। उनकी ओर से दर्शन, सुरक्षा, व्यवस्थाओं एवं भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अंधेरी द्वादशी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और श्याम दरबार में गूँजते जयकारों ने पूरे कस्बे में भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल बना दिया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 16, 2025 12:39:56
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में पेयजल के दोहरे मापदंड, शहरों में पानी के बिल, गांवों में मुफ्त का पानी, 61 लाख आबादी पी रही मुफ्त का पानी जयपुर-राजस्थान में पेयजल को लेकर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे है.क्योंकि शहरों में पेयजल उपभोक्ताओं तक पानी के बिल आ रहे,जबकि गांवों में मुफ्त का पानी मिल रहा है.जल जीवन मिशन में ओएंडएम पॉलिसी लागू नहीं होने से राजस्थान में 61 लाख से ज्यादा ग्रामीण आबादी मुफ्त का पानी पी रही है.2019 से राज्य में जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई थी,लेकिन आज तक पॉलिसी लागू करने में जलदाय विभाग फेल रहा.दो बार पॉलिसी लागू करने के लिए रेट्स भी तय किए गए,लेकिन पॉलिसी पर मुहर नहीं लग पाई.जिसका नतीजा ये रहा है कि राज्य में अब तक भी लाखों लोग रोजाना मुफ्त का पानी पी रहे है,जिससे सरकार को करोडों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.वही शहरी क्षेत्रों में हर महीने पानी का बिल जरूर आ रहा है. पॉलिसी का प्रस्ताव भेजा,लेकिन मंजूरी नहीं- गांवों में जल जीवन मिशन में हुए कनेक्शनों पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को 300 रुपए का बिल भेजने का प्रस्ताव भेजा गया था.लेकिन इस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई.जेजेएम में जल शुल्क वसूलने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.लेकिन अब तक इस पर मुहर नहीं लग पाई है.प्रदेश में 1.07 करोड़ ग्रामीण घर है,जिसमें जल जीवन मिशन के तहत पीने का पानी पहुंचना था. लेकिन गांवों में सिस्टम का ओएंडएम संभालने के लिए ग्रामीण पेयजल सप्लाई कमेटी तैयार नहीं है. जेजेएम की ऑपरेशन पॉलिसी भी तैयार नहीं हो पाई है. शहरों में पेयजल के मापदंड- शहरों में 15,000 लीटर तक PHED पानी के बिलों में वाटर चार्ज 55 रु,सीवरेज चार्ज 8.15 रु छूट दे रहा है.शहरों में 15000 लीटर पर पानी उपयोग करने पर करीब 49.50 रुपए का बिल आता है.लेकिन गांवों में ना बिल आ रहा है और ना ही ओएंडम पॉलिसी लागू की गई है.सवाल ये है कि पानी की पॉलिसी कब और कैसे बन पाएगी?
66
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 16, 2025 12:39:44
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में पेयजल के दोहरे मापदंड खुलकर सामने आ रहे हैं. शहरों में पेयजल उपभोक्ताओं तक पानी के बिल आ रहे हैं जबकि गांवों में मुफ्त का पानी मिल रहा है. जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन की ओएंडएम नीति अभी तक लागू नहीं हो पाई, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. आखिरकार कैसे दोहरे मापदंड हैं..देखिए इस खास रिपोर्ट में! शहरों में बिल, गांवों में मुफ्त? शहरों में पानी का हर महीने बिल... लेकिन गांवों में सालों से मुफ्त पानी मिल रहा है लाखों आबादी. जल जीवन मिशन में ओएंडएम नीति लागू नहीं होने से राजस्थान में 61 लाख से ज्यादा ग्रामीण आबादी मुफ्त पानी पी रही है. 2019 से राज्य में जल जीवन मिशन की शुरुआत हुई थी, लेकिन आज तक नीति लागू करने में जलदाय विभाग फेल रहा. दो बार नीति लागू करने के लिए रेट्स भी तय किए गए, लेकिन नीति पर मुहर नहीं लग पाई. इसका नतीजा यह रहा है कि राज्य में अब तक लाखों लोग रोजाना मुफ्त पानी पी रहे हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं शहरी क्षेत्रों में हर महीने पानी का बिल जरूर आ रहा है. पॉलिसी का प्रस्ताव भेजा, लेकिन मंजूरी नहीं— गांवों में जल जीवन मिशन के कनेक्शन पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को 300 रुपए का बिल भेजने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई. जल ऊर्जा विभाग में जल शुल्क वसूलने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर मुहर नहीं लग पाई है. प्रदेश में 1.07 करोड़ ग्रामीण घर हैं, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत पीने का पानी पहुंचना था. लेकिन गांवों में सिस्टम का ओएंडएम संभालने के लिए ग्रामीण पेयजल सप्लाई कमेटी अभी तैयार नहीं हो पाई है. जल जीवन मिशन की ऑपरेशन पॉलिसी भी तैयार नहीं हो पाई है. शहरों में पेयजल के मापदंड— शहरों में 15,000 लीटर तक PHED पानी के बिलों में वाटर चार्ज 55 रु, सीवरेज चार्ज 8.15 रु. छूट दे रहा है. शहरों में 15,000 लीटर पर पानी उपयोग करने पर करीब 49.50 रुपए का बिल आता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में न बिल आ रहा है न ओएंडएम नीति लागू है. सवाल यह है कि पानी की पॉलिसी कब और कैसे बन पाएगी?
88
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 16, 2025 12:39:29
Bharatpur, Rajasthan:ग्वालियर शादी में शामिल होने जा रहे उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भरतपुर के सारस चौराहे पर रुके। इस दौरान उन्होंने कहा की जो प्रदेश में एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन पर पूरी कार्रवाई की जा रही है। बिना नॉर्म्स के कोई गाड़ी नहीं चलने दी जा रही है। वहीं जब आरटीओ विभाग गाड़ियों को रोकता है अवैध वसूली के आरोप लगते हैं। अगर वाहनों को नहीं रोके तो, हादसे होते हैं। प्रदेश में हो रहे हादसों को लेकर उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि जिस तरह से जो घटनाएं हुईं वो दुखद थी लेकिन, हमने कार्रवाई करके किसी को हम बक्श नहीं रहे हैं। उन पर पूरी कार्रवाई हो रही है। जो बिना एडजस्ट गेट और बिना नोम्स के गाड़ी चल रही है। हम उसको नहीं चलने दे रहे हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ मेरी मीटिंग हुई है। उनको मैंने सख्त आदेश कर दिया है। हमारे लिए हर व्यक्ति की जान जरूरी है। उसकी रक्षा करना सुरक्षा करना। उन्होंने भी सभी ने माना जो लोग वाहनों को मॉडिफाई करवा रहे हैं उसमें परिवर्तन कर रहे हैं। धौलपुर में आरटीओ विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि, आरटीओ विभाग जब नियमानुसार नहीं चलने वाले वाहनों को रोके तो, ये हो गया। नहीं रोके तो हादसे होते हैं। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। दरअसल उपमुख्यमंत्री SC मोर्चा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के सारस चौराहे पर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही बीजेपी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री की जय जयकार की।
63
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 16, 2025 12:38:46
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर विशेष गहन परीक्षण SIR को लेकर जोधपुर संभाग के बी एल ए फर्स्ट कार्यशाला आज जोधपुर के लघु उद्योग भारती में आयोजित हुई । इस दौरान जोधपुर संभाग के तमाम विधायक और मंत्रीगण के अलावा जिला अध्यक्षों ने इस कार्यशाला में भाग लिया । इस دوران राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । साथी राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे । इस दौरान विशेष ग्रहण पुनरीक्षण SIR को लेकर चर्चा की गई । इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वंदे मातरम का 150 साल चल रहे हैं । सरदार पटेल की 150 वर्ष की जयंती चल रही है । साथी बिरसा मुंडा की भी 150 भी जयंती चल रही है । भारत केवल राज नहीं चल रहा है । देश बना रहा है देश का पुराना वैचारिक आधार भी बता रहा है । वही उन्होने कहा की वंदे मातरम इतना बड़ा था कैसे कटा । पूरा वंदे मातरम गाए और उसे कहानी को भी बताएं कि 6 अंत्रो का वंदे मातरम दो अत्रो का कैसे रह गया । प्रदेश प्रवक्ता अपूर्व सिंह ने कहा कि SIR भारत के चुनाव आयोग की ओर से उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है । जो संवैधानिक है जो संविधान मे वर्णित है । संविधान की ओर से पूरी शक्तियां दी गई है । इसीलिए पुन: मूल्यांकन करती है । और निरीक्षण करती है । चुनाव आयोग की ओर से यह मुहिम चलाई गई है इस मुहिम में सरकारी तंत्र भी जोड़ता है । और सरकारी पार्टियों भी जुड़ती है । मतदान देने जैसे पुण्य और पुनीत कार्य में चुनाव आयोग का सहयोग करना हमारा धर्म बनता है । इसमें हम भी मिलकर कोई भी योग्य वोटर पीछे naa रहे इसको लेकर कार्य कर रहे हैं । इसमें नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने से लेकर जो स्वर्गवासी आत्माएं हैं उनका नाम हटाने तक का कार्य किया जाएगा और इसी को लेकर हम भी पुनित सहयोग कर रहे हैं । वही इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने SIR को लेकर कहा कि एस ए आर पूरे हिंदुस्तान में हो रहा है । राजस्थान में भी एस ए आर हो रहा है मतदाता सूची का पुनरीक्षण हर साल होता ही होता है जो 18 वर्ष का हो गया उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य और जो इस दुनिया में से चला गया उसके नाम हटाने का कार्य होती होती है जो इस देश के नहीं है जो वोट प्राप्त करने के लालसा से जुड़वाते हैं वह नाम काटने ही चाहिए हिंदुस्तान का नागरिक हिंदुस्तान की सत्ता का तय करेगा कि कौन सत्ता में बैठेगा शासन किसके हाथ में सोपना है और परिवार का मुखिया कौन होना चाहिए यह हिंदुस्तान की जनता तय करेगा दूसरा हिंदुस्तान का मुखिया कौन बनेगा यह तय नहीं करेगा । वही संगठन के विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार हो रहा है और संख्या भी बढ़ रही है हमारे नए लोगों को जोड़ने काकार्य भी चल रहा है वही मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर हंसकर डालते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है वही जो लोग वोट चोर गाड़ी छोड़ की बात करने वाले बिहार में कहां तक सिमट कर आ गए यह सब को पता है अंता में जब एक सीट जीती तो ताल ठोक दी अगर वोट कर होती तो हम यहां वोट चोरी नहीं कर लेते जब बिहार में हारते हैं तो वोट कर का आरोप लगाते हैं और जब अंत में जीत जाते हैं तो वोट कर नहीं होता अपने पीठ थपथपाते हैं अगर हमने बोर्ड चोरी की है तो हम अंत में हर कैसे गए हम एक ही बात कहते हैं कि हम जनता पर विश्वास करते हैं और हर को शहर स्वीकार भी करते हैं हम जनादेश का सम्मान करते हैं लेकिन वह जनादेश का सम्मान नहीं करते l
68
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 16, 2025 12:38:26
Jaipur, Rajasthan: चौमूं जयपुर खारवालो की ढाणी से मानपुरा माचेड़ी तक बनेगी सड़क करीब 1200 मीटर सड़क बनेगी 47 लाख रुपये की लागत से ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का किया नागरिक अभिनंदन गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव,सरपंच महावीर प्रसाद जांगिड़ रहे समारोह में मौजूद जाटावाली के खारवालो की ढाणी में हुआ कार्यक्रम का सड़क का निर्माण कार्य आज से हुआ शुरू ग्राम पंचायत जाटावाली में आज सार्वजनिक निर्माण विभाग से स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ हुआ, इस दौरान ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का अभिनंदन कर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जाटावाली खारवालो की ढाणी से मानपुरा माचेडी तक अनुमानित 45 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन मे सुविधा मिलेगी। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र में ढाणी ढाणी, गांव गांव तक बुनियादी सुविधाओं का समग्र विस्तार हुआ है उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास करना है और आगे भी विकास की यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी और क्षेत्र की जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहेंगे। पूर्व विधायक शर्मा ने ग्रामवासियों द्वारा किए गए इस आत्मीय स्वागत सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास ही मुझे क्षेत्र के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा देता है। 1200 मीटर लबाई की जाटावाली से मानपुरा सड़क का पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने स्वयं जेसीबी चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, इस अवसर पर ग्रामवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल नजर आया। इस अवसर पर प्रधान रामस्वरूप यादव भी मौजूद रहे।
86
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 16, 2025 12:38:06
Jaipur, Rajasthan:लैपर्ड को पीटना सेल्फ डिफेंस या वन अधिनियम का उल्लंघन? जलमहल घटना के बाद सवाल उठे, दो लोग बुरी तरह जख्मी. जयपुर-नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की गुर्जर घाटी में एक मकान में लैपर्ड घुस आया. इस दौरान लैपर्ड से संघर्ष के बीच दो लोग बुरी तरह से जख्मी हुए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तीन लोग लैपर्ड को कंबल ओढ़ाकर दबोचे हुए दिखाई दे रहे और एक व्यक्ति लाठी-डंडे से लैपर्ड के सिर पर मारते हुए दिखा रहा. वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. लोगों का कहना था कि अचानक लैपर्ड ने गोविंदी देवी के पैर पकड़ लिए. पैर छुड़ाने को मुश्किल से छोड़ा गया. लैपर्ड के हमले में गोविंदी बुरी तरह घायल हो गईं, वह एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं, करीब 40 टांके आए हैं. वहीं लैपर्ड के हमले में स्थानीय निवासी लोकेश का हाथ ज़ख्मी हुआ है. लोग कहते हैं कि सेल्फ डिफेंस के लिए लैपर्ड को कंबल में दबोचा गया. वीडियो में लाठी डंडे से मारते दिख रहे. वन अधिकारी रेंजर रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि वन अधिनियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सेल्फ डिफेंस में लैपर्ड को डंडे से नहीं मार सकते. इसलिए चोटिल लोगों के विरुद्ध वन विभाग केस दर्ज करेगा. वन अधिनियम क्या कहता है? वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के उल्लंघन पर दंड निर्धारित है; न्यायालय दोषी ठहराए तो कैद और/या जुर्माना हो सकता है. घायल लैपर्ड की तलाश जारी है; वन विभाग घायल लैपर्ड को रेस्क्यू कर रहा है. सवाल यह भी है कि जंगल से निकलकर लैपर्ड बार बार आबादी क्षेत्र में क्यों पहुंच रहा है? क्या सच में जंगल में शिकार नहीं मिल रहा?
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top