Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर में दो लड़कों को इंस्टाग्राम पर रील डालना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jul 07, 2024 07:14:02
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर के नेहटोर इलाके के दो लड़कों ने अपने मुंह पर पट्टी बांधकर और हाथ में टॉय गन लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohd Mubashshir
Dec 25, 2025 12:06:30
New Delhi, Delhi:बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के बयान पर बोले बिहार एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान किसी को ठंडक दे या ना दे लेकिन भगवा रंग ने जिसकी आंखों को ठंडक दिया है वह आरिफ मोहम्मद खान साहब हैं अगर वह भगवा से करीब ना होते तो गवर्नर के पद से ना नवाज जाते जहां तक मैं समझता हूं गवर्नर है वह मरकज के एजेंट के तौर पर वहां पर है बिहार सरकार और बीच के लोग हैं उनको आज भगवा कलर खास तबके का हो गया है और भगवा कलर एक सनातनी धर्म का ही सिर्फ रहकर रह गया है। कुछ लोग हरे रंग से मोहब्बत करते हैं उनका भी आदर सम्मान होना चाहिए यह जो हिंदुस्तान है यह अलग-अलग फूलों का एक चमन है हर फूल अलग-अलग मिलेगा तभी चमन खूबसूरत होगा कोई इसके भगवाकरण की बात ना करें कोई हरे रंग में रंगने की बात ना करें सब लोग अपने दायरे में रहकर जिए तो यह देश जन्नत बन रहेगा। बांग्लादेश में हुई हत्या को लेकर बोले अख्तरुल इमान मामला यह बांग्लादेश में हो या पाकिस्तान में हो यह हमारे पड़ोसी देश है जिनको लेकर हमें बहुत एतद् रखना चाहिए जिनका अंगूरीनि मसाला है लेकिन मेरा कहना है कि हिंदू हो या मुसलमान किसी इंसान का बिना वजह खून नहीं बनना चाहिए मुझे अभी जुनून से हुकूमत नहीं चलती मजहबी जुनून से हमेशा नुकसान हुआ है मजहबी रवादारी इंसानी समाज को अमन दे सकता है देश को तरक्की दे सकता है टीटी akhtarul iman aimim Bihar Pradesh adhyaksh
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 12:06:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- खाताधारकों के खाते से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार।पुलिस ने बैंक मैनेजर अजय कुमार, बैंक मित्र आकाश कुमार सहित साइबर ठग सचिन, रोचित, निर्भय अनिकेत को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, और बैंक में ठगी करने वाले उपकरण, दर्जनों चेक बुक फर्जी चेक, कैंसिल चेक, प्रिंटर लैपटॉप अत्यधिक सामग्री बरामद।लगातार पीएनबी बैंक से मिल रही थी लेनदेन में हेरा-फेरी की शिकायत। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने साइबर ठग और बैंक मित्र आकाश कुमार पर रखा था 25 हजार रुपये का इनाम। बैंक मैनेजर और बैंक मित्र की मिली भगत से बैंक में एफडी करने के नाम पर खाताधारकों को लगाया जा रहा था चुना। खाताधारकों के द्वारा क्राइम ब्रांच थाने में की थी लिखित शिकायत। बैंक मित्र आकाश कुमार में सचिन कुमार को नौ
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 25, 2025 12:06:05
Ajmer, Rajasthan:सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के 814वे उर्स मुबारक़ के मौके पर सूफी सेमिनार का प्रोग्राम हुआ। 4 रजब दोपहर ज़ोहर की नमाज़ बाद ये 64 साला सिम्पोजियम थी। जिसमे मुल्क के नामवर सूफिया इकराम और खानकाहों के सज्जादगान ने शिरक़त की। इस खास मौके पर रस्मे इजरा किताब \" मुर्शिद ऐ कामिलीन \" भी हुआ और हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की तालीमात और नसीहतों पर अमल करने की अपील की गई। इस सेमिनार के ऑर्गनाज़र सैय्यद अली हमज़ा चिश्ती ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर मुल्क और बेरुनी मुल्क के कई नामवर शख्सियात ने इस सिम्पोजियम में शिरकत की है। इस सेमिनार का असल मक़सद सूफ़ीज़म को बढ़ावा देना और औलिया अल्लाह का रूहानी फ़ैज़ हासिल करना है। इसी निस्बत से अजमेर शरीफ उर्स की 4 रजब को ये सेमिनार किया जाता है जिसमे मुल्क की सलामती और आवाम की ख़ुशहाली के लिए दुआ की जाती है。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 25, 2025 12:05:50
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस, लगेगी 900 करोड़ से अधिक पैनल्टी! - सीएम भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, भीलवाड़ा के समोडी में हो रहा था अवैध खनन - जी मीडिया ने 15 दिसंबर को किया था खुलासा, अब खान विभाग ने जारी किए अवैध खनन के नोटिस - 9 खान मालिकों द्वारा किए खनन को लेकर नोटिस, अवैध खनन पर 900 करोड़ जुर्माना लगना संभावित जयपुर。 जी मीडिया एक बार फिर बड़े गड़बड़झाले को उजागर करने का साक्षी बना है। जी मीडिया की खबर के बाद खान विभाग ने भीलवाड़ा के समोडी में अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जी मीडिया ने 15 दिसंबर को समोडी में 5 खनन पट्टों में अवैध खनन का मामला उजागर किया था। अब इस पूरे मामले में खान विभाग 9 खान मालिकों पर 900 करोड़ रुपए से अधिक की पैनल्टी लगा सकता है। भीलवाड़ा के समोडी और पांसल की डांग में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनاتے आए हैं। उनके कार्यकाल में अवैध खनन के खिलाफ विभाग द्वारा विशेष अभियान भी चलाए जाते रहे हैं। भीलवाड़ा के समोडी गांव में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा था। इसका खुलासा जी मीडिया ने 15 दिसंबर को "अवैध खनन का 'खेल' जारी!" शीर्षक से खबर प्रसारित कर किया था। खबर में बताया था कि समोडी और पांसल की डांग में वैध लीजधारकों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वैध खानों के आस-पास के पूरे क्षेत्र को छलनी कर दिया है। जी मीडिया की टीम ने तकनीकी विशेषज्ञ किशोर कुमावत के सहयोग से 5 खानों का ड्रोन सर्वे किया था। यहां पाया गया कि खान मालिकों ने 5 हैक्टेयर ही नहीं, बल्कि आस-पास के कुल 28 हैक्टेयर क्षेत्र में खनन पिटों के जरिए चेजा पत्थर का खनन किया है। जी मीडिया के ड्रोन सर्वे के वाॅल्युमेट्रिक असेसमेंट से सामने आया कि करीब 1 करोड़ 20 लाख टन चेजा पत्थर का खनन किया गया है। जी मीडिया के खुलासे के बाद भीलवाडा खान विभाग की टीमों ने खान मालिकों के अवैध खनन करने पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। खान विभाग ने 9 खान मालिकों को जारी किए नोटिस - प्रमुख सचिव टी. रविकांत के निर्देश पर खान विभाग की टीमें हुई सख्त - भीलवाड़ा में SME ओपी काबरा और ME महेश शर्मा ने दिखाई सख्ती - खान 113/1995 के मालिक लालूराम अहीर ने किया 1.02 लाख टन अवैध खनन - खान 75/1995 के मालिक रवि कुमार विनायक ने किया 12.71 लाख टन कम खनन - कागजों में रवि कुमार विनायक ने 18.99 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि विभाग के ड्रोन सर्वे में इनके क्षेत्र में मिला मात्र 6.28 लाख टन का खनन - मतलब यह हुआ कि रवि कुमार विनायक ने 12.71 लाख टन खनिज आस-पास से निकाला - खान 591/1990 के मैसर्स विराट स्टोन ने किया 7.61 लाख टन कम खनन - कागजों में विराट स्टोन ने 12.46 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि विभाग के ड्रोन सर्वे में मात्र 4.84 लाख टन ही खनन किया गया था - मतलब यह कि 7.61 लाख टन पत्थर आस-पास से खोदकर निकाला - विभाग ने माना, तीनों ने आस-पास से 83.84 लाख टन का अवैध खनन किया 2 खान मालिकों ने किया भारी अवैध खनन इसी तरह पास के 2 अन्य खनन पट्टों में भी बड़े स्तर पर अवैध खनन पाया गया है। ये खनन पट्टे भैरूलाल पारीक और श्री गोविन्द इन्फ्रा कम्पनी के नाम से हैं। दोनों के बारे में जी मीडिया ने बताया था कि 2 हैक्टेयर क्षेत्रफल स्वीकृत होते हुए भी दोनों खनन पट्टाधारकों ने करीब 9 हैक्टेयर क्षेत्रफल में खनन कर लिया है। जी मीडिया ने किया था खुलासा, मिला अवैध खनन - खान 64/1996 में 40490 टन खनन कम करना पाया गया - खान मालिक भैरूलाल पारीक ने 11.93 लाख टन के रवन्ने काट दिए - जबकि ड्रोन सर्वे में 11.52 लाख टन का ही खनन पाया गया - खान 92/1995 में 4.61 लाख टन खनन कम करना पाया गया - खान मालिक श्री गोविन्द इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड ने 9.30 लाख टन के रवन्ने काटे - लेकिन मौके पर खुदाई महज 4.68 लाख टन पत्थर की ही पाई गई - विभाग ने माना, दोनों ने प्लॉट 11, 12, 13, 14 और 15 में अवैध खनन किया - दोनों खान मालिकों ने आस-पास से 47.60 लाख टन का अवैध खनन किया 922 करोड़ जुर्माना लगना संभावित खान विभाग की टीम ने सभी 9 खान मालिकों के खान पट्टों और आस-पास की पिट का जो अध्ययन किया है, उससे साबित है कि इस क्षेत्र में कुल 2 करोड़ 43 लाख टन चेजा पत्थर निकाला गया है। 37 लाख 97 हजार टन के रवन्नों के अंतर काे इसमें निकाला जाए तो भी 2 करोड़ 5 लाख टन चेजा पत्थर का अवैध खनन प्रमाणित हुआ है। इस पर यदि 450 रुपए प्रति टन की दर से जुर्माना लगाया जाता है, तो यह जुर्माना करीब 922 करोड़ रुपए हो सकता है। कुल 2 करोड़ 5 लाख टन का अवैध खनन प्रमाणित - खान 07/2002 में तुलसीदास भारवानी ने 13 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि मौके पर ड्रोन सर्वे में 7.58 लाख टन का खनन ही पाया गया - खान 05/1996 में वैभव पनगढ़िया ने 12.17 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि मौके पर ड्रोन सर्वे में मात्र 8.01 लाख टन का ही खनन पाया गया - यानी दोनों ने आस-पास से किया था अवैध खनन - विभाग ने माना तुलसीदास और वैभव ने आस-पास से 45.6 लाख टन अवैध खनन किया - खान 112/1986 के मालिक शंकर सिंह ने 7.30 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि इनकी खदान में ड्रोन सर्वे से महज 5.27 लाख टन खनन पाया गया - शंकर सिंह ने खनन पट्टा 33/1996 के साथ मिलकर 39.22 लाख टन अवैध खनन किया - सभी 9 खनन पट्टों के आस-पास का अवैध खनन पाया गया 2.16 करोड़ टन
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 12:05:27
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक। गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे मुसद्दी के अमिरका प्रसाद वर्मा मेमोरियल चिल्ड्रेन एकेडमी में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता विद्यालय द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की गई।परीक्षा तीन समूहों में संपन्न कराया गया, जिसमें कुल छह सौ पंजीकृत विद्यार्थियों में से पांच सौ सैंतालीस विद्यार्थियों ने सहभागिता की।परीक्षा नियंत्रक रामू वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक कक्षाओं से ही बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप से अवगत कराना, उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास करना तथा आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना है।परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में पच्चीस-पच्चीस सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।इस प्रकार कुल चौरासी पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 25, 2025 12:04:59
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत गन्ना तोड़ने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक युवक की जान चली गई। इस हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मामले का सफल अनावरण kar दिया और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और लोहे की सरिया भी बरामद कर ली है। घटना 23 दिसंबर 2025 की सुबह ग्राम सेखुनिया खुर्द की है। गांव निवासी साजन कुमार ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही रामनिवास उर्फ छोटू, रामनरेश उर्फ पहलवान और बसंतलाल उर्फ बड़कऊ ने उसके भाई मदन गोपाल के साथ बेरहमी से मारपीट की। बताया गया कि रामनिवास के गन्ने के खेत से फसल तोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी मदन गोपाल के घर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने लाठी, डंडा और लोहे की सरिया से मदन गोपाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। हमले में मदन गोपाल के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। हालत नाजुक देख परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 24 दिसंबर 2025 को मदन गोपाल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को हत्या में तरमीम करते हुए गंभीर धाराएं बढ़ा दीं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर फरार हो गए थे। जैसे ही उन्हें मदन गोपाल की मौत की जानकारी मिली, वे जनपद से बाहर भागने की फिराक में थे। इसी दौरान आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त लाठी और सरिया को गांव के बाहर ट्रांसफॉर्मर के पास फेंक दिया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बड़गो तिराहा के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों रामनिवास उर्फ छोटू, रामनरेश उर्फ पहलवान और बसंतलाल उर्फ बड़कऊ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गुस्से में आकर उन्होंने मदन गोपाल के सिर पर कई वार किए थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि मारपीट उसकी जान ले लेगी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से रामनिवास और रामनरेश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। दोनों के खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट, गाली-गलौज और धमकी के मामले दर्ज हैं। वहीं बसंतलाल के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं पाया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अदद लोहे की सरिया और एक बांस की लाठी बरामद कर ली है, जिन्हें हत्या में इस्तेमाल किया गया था। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर गांवों में जमीन और फसल से जुड़े विवादों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। मामूली विवाद किस तरह जानलेवा बन सकता है, यह इस प्रकरण में साफ दिखाई देता है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है, वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 25, 2025 12:04:45
Jodhpur, Rajasthan:अटल सेवा केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिलाई शपथ जोधपुर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को गुरुवार को जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई。 जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया गया, जहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी, जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उदयभानु चारण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कार्मिकों से आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं तथा कर्तव्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर आमजन को राहत प्रदान करना सुशासन का मूल उद्देश्य है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 25, 2025 12:04:21
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में एक युवती को मोबाइल से गलत नंबर डायल करना इतना महंगा पड़ गया, कि आरोपी युवक ने मीठी-मीठी बातों के प्रेम जाल में युवती को फंसा लिया और उसके साथ शादी का झांसा देकर न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. युवक की सच्चाई का पता जब युवती को चला, तो उसने इसका विरोध किया और आरोपी युवक के खिलाफ सिंभावली थाने में मामले की शिकायत की. पुलिस युवती की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में रहने वाली एक युवती ने गलती से किसी अंजान नंबर पर कॉल कर दी. कॉल रिसीव करने वाले युवक ने धीरे-धीरे युवती को अपनी बातों में उलझा लिया. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे बताया कि वह ब्राहम्मण है और कार का मैकेनिक है, उसकी इनकम भी अच्छी-खासी है. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया है और वह अब अकेला ही रहता है. युवक की मीठी-मीठी बातों में आने के बाद वह युवती के साथ नोएडा स्थित मकान पर रहने लगा. जहां उसने न सिर्फ कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. युवती का आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व युवक उसे सिंभावली स्थित एक होटल नुमा मकान में लाकर अपने साथ रखने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया और उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहा, तो उसने पांच लाख रूपये की डिमांड की. साथ ही युवक ने अपने भाईयों के साथ उसे बंधक बनाकर मारपीट भी की. किसी तरह युवती सिंभावली थाने में पहुंची. जहां पुलिस में उसने आरोपी युवक और उसके भाईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 25, 2025 12:03:33
Panna, Madhya Pradesh:1-- धान के दाने का रंग मटमेला होने से किसानों की परेशानी बढ़ी , आए दिन ट्रक हो रहे रिजेक्ट , आज चार ट्रको में 1100 क्विंटल से अधिक धान रिजेक्ट हुई , इस तरह रिजेक्ट होने के कारण खरीदी केंद्रों में बंद हो रही धान खरीदी 2-- वेयर हाउस में धान हो रही रिजेक्ट , कृषि विभाग की अनुशंसा पर कलेक्टर पन्ना ने 5 की जगह 11 प्रतिशत भूरापन या धब्बे वाली धान खरीदी की अनुमति के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा है PTC शामिल है सर एंकर -- पन्ना जिले में 55 अलग अलग समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है । ग्रेडिंग होने के बाद धान का परिवहन करके वेयरहाउस में पहुंचा जा रहा है लेकिन वेयरहाउस में धन पहुंचाने के बाद उसे एफसीआई के मानकों पर उपयुक्त ना पाए हुए क्वालिटी कंट्रोलर के द्वारा बहुत सी धन को वापस खरीदी केदो में भेजा जा रहा है जानकारी मिल रही है कि एफसीआई के नियम के अनुसार 5% भूरिया धब्बेदार धान की खरीदी की जा सकती है लेकिन खरीदी केदो से आई हुई धान में यह मात्रा अधिक पाई गई है। धान की फसल में क्यों है भूरापन या भूरे धब्बे ================================= इस वर्ष खरीफ की फसल की बुवाई के समय अत्यधिक वर्षा हुई है ऐसी स्थिति में किसान परंपरागत रूप से तिल उड़द मूंगफली सोयाबीन इत्यादि की फसल ज्यादा नहीं वह पाए थे और अधिकांश किसानों ने धान की फसल लगाना ही उचित समझा धान की फसल पर्याप्त मात्रा में जिले में हुई है और 2 लाख मैट्रिक टन धान की फसल के उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है पन्ना जिले में कृषि विभाग के उपसंचालक ओपी तिवारी ने बताया कि जब धान की फसल पक गई इस समय पर बारिश हुई और तेज धूप भी निकली जिसके कारण धान का ऊपरी आवरण या छिलका भूरे रंग का मटमैला हो गया है लेकिन अंदर की धान जो अंदर का चावल सुरक्षित और पुष्प दाना है किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सर्वेक्षण करवा कर पन्ना कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन को एक पत्र भेजा गया है जिसमें यह सिफारिश की गई है कि एफसीआई के नियमों में सफलता देते हुए 5% से बढ़कर 11% तक मतमौली धन की खरीदी करना उचित होगा जिससे किसान की फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा और इससे चावल बनाने वाले व्यापारियों को भी कोई घाटा नहीं होगा। बाइट -- ओ पी तिवारी उपसंचालक कृषि विभाग पन्ना धान खरीदी बंद करने के आसार , लगातार हो रही रिजेक्ट धान खरीदी केदो से ग्रेडिंग होकर आई धन लगातार रिजेक्ट हो रही है 20 दिसंबर 2025 को 9 ट्रकों में भरी 2 हजार क्विंटल से अधिक धान रिजेक्ट की गई थी। उसके बाद आज सहकारी समिति मलघन 330 क्विंटल , सेवा सह समिति रेगवा समिति 240 क्विंटल , बराछ समिति 260 क्विंटल , पड़रहा समिति 300 क्विंटल और धान रिजेक्ट की गई है । यह धान छतरपुर जिले के पुष्पक वेयर हाउस में रखने भेजी गई थी क्योंकि पन्ना जिले की भंडारण क्षमता लगभग पूर्ण हो चुकी हो। धान रिजेक्ट होने के कारण खरीदी केंद्रों में तुलाई रोकी जा रही है। बाइट -- अयोध्या प्रसाद यादव समिति प्रबंधक धान खरीदी केंद्र वाइस ओवर -- इस इस पूरे घटनाक्रम के चलते जहां एक और धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक परेशान है वहीं दूसरी ओर किसान अपनी धन को लेकर खरीदी केदो में कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं और तुलाई ना होने से वे भी परेशान है किसने की मांग है कि उनकी फसल की जल्द अप्लाई करवाई जाए। बाइट -- पवन कुमार यादव किसान
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 25, 2025 12:02:48
Patna, Bihar:पटना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मनेर इलाके से एक ही परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चाय दुकान की आड़ में स्मैक, चरस, ड्रग्स और शराब की तस्करी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर पूरे घर की घेराबंदी के बाद तलाशी ली। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से 545 ग्राम स्मैक, 558 ग्राम चरस, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पिस्टल की मैगजीन, शराब, नकद 12 लाख 16 हजार रुपये, 413 ग्राम चांदी, 24 ग्राम सोने के गहने, कई वाहन और बाइक बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उनका सप्लाई नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ है और मादक पदार्थों की खेप नेपाल समेत अन्य राज्यों से बिहार लाई जाती थी। परिवार के सभी सदस्य संगठित रूप से इस अवैध कारोबार में शामिल थे और नशे के सामान को पुड़िया बनाकर बेचते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संपत्ति उनकी वैध आय से कहीं अधिक पाई गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि संपत्ति अपराध से अर्जित की गई है। संपत्ति जब्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद कई अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 12:02:45
1
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top