Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

नगीना में दो बाइकों की टक्कर में तीन कांवड़िए सहित पांच घायल

Aug 04, 2024 03:04:38
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए, जिनमें तीन कांवड़िए भी शामिल थे। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement

NTNagendra Tripathi
Dec 02, 2025 09:05:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 02, 2025 09:04:45
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में यमुना नदी किनारे पीला घाट पर सुंदरकांड और दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महर्षि वेदव्यास की प्राचीन नगरी कालपी में माँ बनखंडी देवी मंदिर के पीला घाट पर हुआ आयोजन, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने यमुना नदी की पवित्रता बनाए रखने का लिया संकल्प, सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ तिरंगा अगरबत्ती के प्रोपराइटर शर्मा रहे प्रमुख आयोजक, संदूरकांड पाठ की गूंज और दीपदान की रोशनी से यमुना तट का वातावरण हुआ भक्तिमय, महंत जमुना दास महाराज ने मां यमुना की पवित्रता बनाए रखने का दिया संदेश, यमुना नदी का धार्मिक और सास्कृतिक बताया गया गहरा महत्व, लोगों से यमुना नदी में गंदगी प्लास्टिक और पूजा सामग्री एवं प्रदूषित पानी ना बहाने की अपील, कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दीपदान में भाग लेकर मां यमुना से की क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना, जालौन के कालपी नगर स्थित यमुना तट पर किया गया आयोजन।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 02, 2025 09:04:32
Uttarkashi, Uttarakhand:आपदा में पुल बह गया जान जोखिम में डालकर नदी में अस्थाई पुलिया निर्माण कर रहे ग्रामीण उत्तरकाशी उत्तरकाशी जनपद में आज भी कई गांव के ग्रामीणों के लिए आवाजाही करने के लिए मुसिबतों का समाना करना पड़ता है। इससे पहले स्यूंणा गांव के ग्रामीणों ने भागीरथी नदी पर स्थाई पुलिया बनाई थी। वहीं ग्रामीण पुरोला विकास खंड के तलड़ा गांव कमल नदी पर लकड़ी की अस्थाई पुलिया बना रहे है। वर्ष 2023 की आपदा में बही पुलिया आपदा के दो साल बाद भी नहीं बन पाई है, जिससे तलड़ा गांव के लोग कमल नदी पर लकड़ी की अस्थाई पुलिया बना कर जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं, स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण सबसे ज्यादा चिंतित हैं। परिजनों को चिंता रहती है कि पुलिया पार करते समय बच्चों के साथ कोई घटना न हो जाये। बिनगधेरा में तलड़ा के ग्रामीणों की सुरक्षित आवाजाही के लिए कमल नदी पर बनी आरसीसी पुलिया 2023 की आपदा में बह गई थी। कमल नदी पर बनी पुलिया बह जाने से तलड़ा के लोग दो सालों से जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं। समय पर किसानों नगदी फसलों को मंडी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ग्रामीण नदी पर अस्थाई पुलिया बना कर नदी पार करते हैं, किंतु जलस्तर बढ़ने से कई बार पुलिया बह जाती है। ऐसे समय पर ग्रामीण मानव शृंखला बना कर नदी पार करते हैं। महिलाएं नगदी फसलों को पीठ पर रख कर सुनारा छानी तक पहुंचाती हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि पुरोला लोक निर्माण विभाग ने शासन को इस संबंध में स्टीमेट भेजा है। शासन की स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 02, 2025 09:04:11
CHANDI, Harnaut, Bihar:पप्पू यादव मंगलवार को रहुई प्रखंड के शिवनंदननगर पहुंचे, जहां उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई के शिकार हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पिछले 26 नवंबर को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर गांव में 8 घरों पर बुलडोजर चलाया गया था, और अब 5 दिसंबर को फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए 100 लोगों को नोटिस भेजा गया है। यह मुद्दा अब तेजी से राजनीतिक रंग ले चुका है। गांव में लोगों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने ऐलान किया कि अगर 5 दिसंबर को बुलडोजर आया, तो उसे सबसे पहले मेरी लाश पर से गुजरना पड़ेगा। मैं खुद उसी दिन यहां रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले को संसद में जोरदार तरीके से उठाएंगे। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि 65 साल से अधिक समय से यहां रह रहे परिवारों को उजाड़ा न जाए। हर परिवार को कम से कम 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। सरकार सड़क, बिजली और इंदिरा आवास योजनाओं पर खर्च हुई राशि को बर्बाद न करे। पप्पू यादव ने मौके पर मौजूद 8 परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी। औरंगाबाद में एक युवक को विधायक की फोटो स्टेटस पर लगाने की वजह से गोली मार दिए जाने को लेकर भी पप्पू यादव ने सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा सोचिए बिहार कहां जा रहा है डबल इंजन की सरकार में गरीब और आम आदमी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। सरकार अपराधियों का स्वागत करती है और आम आदमी निशाने पर है। उन्होंने कहा कि अपराधी का ना कोई मजहब होता है, ना जात, लेकिन बिहार में जाति के आधार पर टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अपराध खत्म कीजिए, हम साथ हैं। लेकिन राजनीति कीजिएगा, तो हम विरोध करेंगे। युवक को सिर्फ स्टेटस लगाने पर गोली मार देना. बिहार में बढ़ती अपराधिक प्रवृत्ति का गंभीर संकेत है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 02, 2025 09:03:19
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान से चीतलों को मुकंदरा टाइगर रिजर्व (कोटा) भेजा जाएगा, क्योंकि घना में चीतलों की संख्या अधिक है और मुकंदरा में बाघों के लिए भोजन श्रृंखला विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि टाइगर सेंचुरी में बाघ के लिए प्री बेस तैयार किया जा सके। एंकर—मुकुंदरा सहित प्रदेश के चार बाघ अभयारण्य में भरतपुर के चीतल जाएंगे। ये चीतल बाघों के प्री-बेस/भोजन के लिए भेजे जाएंगे। इसके लिए केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में बाड़ेबंदी प्रारंभ हो गई है। इन चार सेंचुरी के लिए लगभग 1000 चीतल शिफ्ट होंगे; घना में लगभग 3000 चीतल हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने करीब एक साल पहले केवलादेव घना राष्ट्रीय पक्षी उद्यान से चीतल शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी। इसके तहत मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, करौली की कैलादेवी सेंचुरी, बूंदी के रामगढ़ विषधारी सेंचुरी और जयपुर के झालाना में भी चीतल शिफ्ट करने की योजना थी। इसके तहत मुकंदरा में सबसे अधिक 500 चीतल के लिए शिफ्टिंग होनी थी, लेकिन अभी तक 300 चीतल ही भेजे जा चुके हैं। बारिस के मौसम में कारण अवरोध आ गया, लेकिन अब फिर से केएनपी के कोलाडहर इलाके में बाड़ेबंदी प्रारंभ की गई है; संभावना है कि एक खेप इसी महीने रवाना की जाए। बाड़ा दुरुस्त किया जा रहा है; यह लगभग दो हजार वर्गगज जगह में बनाया गया है, जहां चीतलों के लिए भोजन एवं पानी का इंतजाम किया जा रहा है। शिफ्टिंग को सुरक्षित बनाने के लिए घना और मुकंदरा হिल्स टाइगर रिजर्व के स्टाफ को पेंच टाइगर मध्यप्रदेश में बीमा तकनीक हर्बिवार्स ट्रांस लोकेशन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार मुकंदरा हिल्स अभयारण्य सहित करौली की कैलादेवी सेंचुरी, बूंदी की विषधारी सेंचुरी और जयपुर के झालाना को टाइगर रिजर्व के तौर पर विकसित कर रही है। कारण: चीतलों की अधिक जनसंख्या को संतुलित करने और मुकंदरा में बाघों के लिए खाद्य स्रोत बढ़ाने के लिए यह स्थानांतरण किया जाएगा। संख्या: लगभग 500 चीतलों को घना से मुकंदरा भेजा जाएगा। पिछले स्थानांतरण: इससे पहले भी घना से मुकंदरा को 650 चीतल भेजे जा चुके हैं। अन्य सेंचुरी: इन चीतलों को रामगढ़ विषधारी और करौली सेंचुरी में भी भेजा जाएगा। बाईट: बी.वी. चेतन डीएफओ केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Dec 02, 2025 09:01:48
Delhi, Delhi:मौलाना महमूद मदनी, हमने जो कहा सोच समझकर कहा है जिहाद पर मौलाना महमूद मदनी जेहाद एक पवित्र इस्लामिक शब्द है इसे बदनाम किया जा रहा है हम दोतरफा घिरे हुए हैं आप जेहाद को बदनाम करके आतंकवादियों को फायदा पहुंचा रहे हैं जो आलोचना कर रहे हैं वो बेचारे नासमझ हैं मौलाना महमूद मदनी, अध्यक्ष, जमीयत उलेमा ए हिंद जो फसाद बम ब्लास्ट करते हैं। पिछले 30 साल से हम इसके खिलाफ धर्म युद्ध कर रहे हैं। फ़साद के खिलाफ हम कहते चले जा रहे हैं, जो किसी को नजर नहीं आ रहा है कि वह फसादी हैं, हम जिहादी हैं। हमारा जिहाद यही है और जालिम के खिलाफ अन्याय करने वाले के खिलाफ बोलना जिहाद है। हम आगे करते रहेंगे ऐसा। मेरी स्पीच में एक ऐसा शब्द नहीं है मेरी स्पीच का जिसको हम वापस लेंगे। मैंने बिल्कुल सही बात कही है ल। हम बराबर कहते रहे हैं और हम ऐसी बात आगे भी करते रहेंगे。 वंदे मातरम को मैंने जरूर कहा है। आप किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते। हमारा अकीदा है एक ईश्वरवादी है हम। आप हर चीजों के सामने सर हमारा झुकाना चाहते हैं आखिर क्यों? हमें मुसलमान रहने दीजिए。 सुप्रीम कोर्ट के बारे में मैं कह दूं कि मैं एक ऐसी संस्था से मैं हूं जो की एक खास कम्युनिटी से निकाल कर आती है। मेरी कम्युनिटी का कंसर्न अगर मैं एक्सप्रेस नहीं करूंगा तो कौन करेगा? कम्युनिटी के कंसर्न को ही मैंने बताया है। हर एक को अधिकार है कि मेरी बात को गलत कहने का है तो उसे रिजेक्ट कर दे मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 02, 2025 09:01:08
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए आज जिलासू तहशील के अंतर्गत जिलाधिकारी चमोली की अध्यक्षता में तहशील दिवस का आयोजन किया गया। तहशील दिवस में पहुचे फरियादियों ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा के अतिरिक्त जंगली जानवरों के द्वारा खेती को पहुचाये जा रहे नुकसान को लेकर सवाल उठाए, जिलाधिकारी ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया और बाकी लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। तहशील दिवस में मंच पर बैठे अधिकारी मोबाइल चलाते दिखे। चमोली जिले के जिलासू तहशील के अंतर्गत आज जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए तहशील दिवस का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रो से पहुचे फरियादियों ने जंगली जानवरों के आतंक से परेशान होकर खेती छोड़ने की बात कही, तो लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़के के खस्ताहाल को लेकर सवाल खड़े किए, जिलासू में सरकारी भूमि पर किसी कम्पनी के द्वारा बिना किसी कम्पनी द्वारा टैंट लगाए जाने का भी ग्रामीणो ने विरोध किया। तहशील दिवस में जनता द्वारा उठाये गए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और लंबित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को जरूरी निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 02, 2025 09:00:34
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में बाजारशुक्ल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाते थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। छात्रा आंशी शुक्ला, रोशनी साहू, शिवानी चौरसिया, नंदनी सरोज, दिव्यांशी और आर्या ने आरोप लगाया कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका आर्यना वोध और रंजना देवी उन्हें व अन्य बच्चियों को लगातार प्रताड़ित करती हैं। छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इन्हौंना-रुदौली मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएं सहपाठी छात्राओं को उकसाकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे वे शांति से पढ़ लिख नहीं पा रहीं। प्रार्थनापत्र में छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से मनमुटाव चल रहा है और इसकी खुन्नस हे बच्चों पर निकाल रही हैं छात्राओं के अनुसार, हाल ही में हुई जांच में उन्होंने सही जानकारी दी थी, जिसके कारण शिक्षिकाएं उनसे बदले की भावना रखती हैं। थानाध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 02, 2025 09:00:21
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी में योगीराज में अपराधियों में भय साफ दिखाई दे रहा है यूपी के सीतापुर मैं एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश के बाद रेउसा थाने के थानेदार हनुमंत तिवारी ने 92 हिस्ट्रीशीटरो की क्लास लगाई। रेउसा थाने में 92 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे और उन्हें लाइन में खड़ा कर थाने के थानेदार हनुमंत तिवारी ने पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों की जमकर क्लास लगाई। थानेदार हनुमंत तिवारी ने अपराधियों को चेतावनी दी की पंचायत चुनाव आ रहा है आप सब ने पूर्व में कुछ ऐसा कर रखा है की हिस्ट्रीसीट खुली है किसी ने मर्डर किया किसी ने लूट की किसी ने डकैती की। हिस्ट्रीशीट अच्छे लोगों की तो खोल नहीं है कुछ किए हो तभी खुला है पंचायत चुनाव आ रहा है गांव का माहौल खराब नहीं होना चाहिए अगर आप लोगों की वजह से कोई व्यवधान आया चुनाव को लेकर राजनीतिक गुटबाजी कराया मारपीट फर्जी हुआ तो इतनी तगड़ी कार्रवाई होगी कि आप ही इतिहास बन जाओगे नहीं तो बहुत सख्त कार्रवाई होगी। थानेदार हनुमंत तिवारी ने इन 92 हिस्ट्रीसीटरो का सत्यापन भी कराया। थानेदार ने सख्त चेतावनी दी कि अगर कहीं बाहर भी जाओगे तो मोबाइल से लोकेशन भेजोगे और बताओगे। फिलहाल रेउसा थाने में इन 92 हिस्ट्रीसीटरो के सत्यापन के बाद अब अन्य थाने भी इसी तरह अपराधियों का सत्यापन कराएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top