Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhadohi221301

संत रविदास नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Jan 26, 2025 05:15:24
Aurai, Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद तहसील सभागार औराई में एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार ने भाषण से देश की वीर गाथा की बात बताई, वही क्षेत्र के लोक गीत के द्वारा कलाकारों ने भी लोगों का मन लुभा लिया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Oct 14, 2025 02:33:59
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी; पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है এবং फरार बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग जारी है। मौके से एक तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, गोकशी के उपकरण और जिंदा गौवंश बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान इरफान पुत्र बशीर निवासी मोहल्ला सड़क पार थाना बेहटा के रूप में हुई है। इसके ऊपर गोकशी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। बाइट: वैभव पांडे क्षेत्राधिकारी बेहट
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 14, 2025 02:32:31
Dungarpur, Rajasthan:टंकी किनारे भी प्यास, जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट बना पेयजल संघर्ष डूंगरपुर जिले में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत पूंजपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोठ महुडी गांव में विभाग ने योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कर घरों में कनेक्शन दे दिए। लेकिन बिजली ट्रांसफार्मर के पास विगत दो माह से अधिक समय से लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे ननोमा फला, कलासुआ फला, सेपोला फला, आबादी फला में करीब दो सौ घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गांव में पेयजल के कोई अन्य स्त्रोत भी नहीं है।ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आसपुर में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 14, 2025 02:32:14
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 14, 2025 02:31:41
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के ग्राम सिमलावदा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में दुर्लभ जीव पैंगोलिन दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह जीव रात के समय एक ग्रामीण के मकान में घुस आया था। ग्रामीण ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे बिना कोई नुकसान पहुंचाए शौचालय में बंद कर दिया। सुबह जब इसकी खबर पूरे गांव में फैली, तो लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से पैंगोलिन को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि पैंगोलिन एक बेहद दुर्लभ और संरक्षित प्रजाति का जीव है,। ग्रामीणों की समझदारी से इस जीव की जान बचाई जा सकी। इसका वीडियो भी अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 14, 2025 02:31:26
Haldwani, Uttarakhand:आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए हल्द्वानी गौलापार के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। गौलापार की जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है, कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसको लेकर करीब 25 दिन पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गौलापार के लोगों ने ज्ञापन दिया था, जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोग परेशान हैं, दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बढ़ रही है, फसलों का नुकसान हो रहा है। सच यह है कि गांव में प्राधिकरण के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है लेकिन आवारा पशुओं के आतंक के बारे में सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। लोग अपनी जनप्रतिनिधि से सवाल पूछ रहे हैं और हम मुख्यमंत्री जी से अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं। गौलापार के ग्रामीणों ने हाथ में तख्ती लेकर अपना विरोध जताया।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 14, 2025 02:30:38
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग : सोलापूर ते मुंबई विमानसेवेच्या शुभारारंभासाठी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्या सोलापूरचा दौऱ्यावर - सोलापूर मुंबई विमानसेवेरून खासदार प्रणिती शिंदेंवर जयकुमार गोरे यांची टीका - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या सोलापूर दौऱ्याबाबत पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांची माहिती *- 15 ऑक्टोबरला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोलापूर मुंबई विमानसेवेचा शुभारंभ करणार* *- मुख्यमंत्र्यांनी जो शब्द सोलापूरकरांना दिला होता तो आता पूर्ण होतोय.* *- पिढी बिघडेल असं म्हणणाऱ्यांना गॅरंटीने विमानसेवा सुरू करून दाखवली* *- विमानसेवेच्या निमित्ताने पालकमंत्री जयकुमार गोरेंची खासदार प्रणिती शिंदेंवर खोचक टीका* *- ऑन सोलापूर विमानसेवा :* - सोलापूरकरांच्या दृष्टीने आनंदाचा दिवस आहे. सोलापूर मुंबई विमान सेवेची गेल्या अनेक दिवसापासून वाट पाहत होते. - आता सोलापूरकरांचे स्वप्न पूर्ण होतंय. *- या विमानसेवेचे पहिले प्रवासी म्हणून मुख्यमंत्री स्वतः सोलापूरला येत आहेत* - 12 वाजून 50 मिनिटांनी मुख्यमंत्री मुंबईतून सोलापूरला निघतील आणि 50 मिनिटात पोहोचतील - सोलापुरातील कार्यक्रमात विमानसेवेचा औपचारिक उद्घाटन झालं हे घोषित करतील - याच कार्यक्रमात पूरग्रस्तांना मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते कीट देण्यात येणार - या कार्यक्रमानंतर श्रीपुर येथे सुधाकर पंत परिचारक यांच्या पुतळ्याचे अनावरण होणार आहे - त्या कार्यक्रमाला देखील मुख्यमंत्री हजेरी लावणार आहेत. - सोलापूर मुंबई विमान सेवा सुरू होत असल्याने नागरिकांमध्ये प्रचंड उत्साह आहे. - सोलापूर-मुंबईसह सोलापूर-बेंगलोर विमान सेवा देखील सुरू होत आहे. - मुख्यमंत्र्यांनी जो शब्द सोलापूरकरांना दिला होता तो आता पूर्ण होतोय. *- ऑन प्रणिती शिंदे टीका प्रत्युत्तर :* - काही लोक म्हणत होते गोव्याला गेल्यावर पिढी बिघडेल. *- मुंबईची सेवा सुरूच होणार नाही असं गॅरंटी देऊन काही लोक म्हणत होते* *- आता आम्ही देखील सांगतोय गॅरंटीने विमान घेऊन आलोय* - सोलापूर तिरुपती विमान सेवा सुरू व्हावी अशी अपेक्षा सोलापूरकरांची आहे. तीदेखील सेवा लवकरच सुरू होईल. - मुंबईतून दुपारी 12:45 ला विमान निघणार आहे आणि डिसेंबर पर्यंत नवी मुंबई विमानतळ सुरु होणार आहे. - त्यावेळी सकाळच्या सत्रातील विमानसेवेचा देखील आपल्याला आनंद घेता येईल. Byte : जयकुमार गोरे (पालकमंत्री)
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 14, 2025 02:18:26
Ballia, Uttar Pradesh:बलिया पुलिस ने 25हज़ार के इनामियां बदमाश और गो तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल दुबहड थाना अंतर्गत जनेश्वर मिश्र सेतु के पास पुलिस ने जब एक मोटर साइकिल सवार को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश का नाम अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव है। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि 10 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ मैजिक पर गायों को लादकर बिहार ले जा रहे थे उसे दौरान बलिया कोतवाली पुलिस ने मेरे साथियों को पकड़ लिया जबकि मैं फरार हो गया था। घर बदमाश अशोक यादव का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है वहीं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में ही गो तस्कर अशок यादव पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने गिरफ्तार अशोक यादव के पास से तमंचा जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
7
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 14, 2025 02:17:57
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के अमझेरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है — जहां एक फ्लाइंग किस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते दो पक्षों की मारपीट में बदल गया। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अमझेरा थाना क्षेत्र के अम्बिका रोड पर रहने वाली 23 वर्षीय युवती घर के बाहर थी। तभी कुछ युवकों ने उसके प्रति अश्लील हरकत करते हुए फ्लाइंग किस किया और कथित रूप से हाथ पकड़ने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए — और बात झूमाझटकी से होती हुई लाठी-डंडों की मारपीट तक पहुंच गई। पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 15 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। पहले पक्ष से शहनवाज, अलतमश, समीर, सुफियाना, एजाज और अन्य पर छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष से तबस्सुम खान, खलील खान और जावेद कुरैशी सहित छह लोगों पर मारपीट और रास्ता रोकने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा "सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली गई है। महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है...... अमझेरा पुलिस ने अब सीसीटीवी सबूतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एक फ्लाइंग किस से शुरू हुआ यह विवाद समाज में अनुशासन और संयम पर एक बड़ा सवाल छोड़ गया है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 14, 2025 02:17:17
Sikar, Rajasthan:सीकर गाय को गाड़ी से बांधकर दौड़ाया गाय हुई घायल एंकर सीकर के दादिया थाना इलाके में गाय को पिकअप गाड़ी से बांधकर दौड़ाने और घसीटने का मामला सामने आया है । घटना के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं। गाय मालिक ने सीकर के दादिया थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दादिया थाना पुलिस के अनुसार घटना जेरठी गांव में आज सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में गांव के ही रहने वाले विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 5 से 7 लोगों ने उनकी गाय को पिकअप गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधा और करीब 3 से 4 किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उनकी गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज भी सीकर के दादिया पुलिस थाने पर पहुंचे। और मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 14, 2025 02:16:33
Dehradun, Uttarakhand:बीते कल केदारनाथ धाम में केदार सभा और चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पर मंदिर की सदियों पुरानी परंपराओं के उल्लंघन का आरोप लगाया है. आरोप है कि VIP दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से धन वसूला गया और उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वागत में मुख्य पुजारी और पांडा पुरोहितों की भूमिका को अनदेखा किया गया. इसका जवाब देते हुए बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि देवी-देवताओं के धार्मिक कार्यक्रमों में किसी प्रकार की परंपरा का उल्लंघन नहीं हुआ; वीआईपी दर्शन पहले की व्यवस्था के अनुसार चलता है और अंबानी परिवार की पूजा गर्भगृह में परंपरा के अनुरूप हुई. समिति अध्यक्ष ने कहा कि ग्रहण करने का अधिकार उन्होंने किसी भी प्रकार से नहीं छीना. इसके अलावा मंदिर समिति ने अंबानी परिवार द्वारा दान राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर देने की घोषणा की है ताकि धामों में श्रद्धालुओं और पुजारी समाज को सुविधा मिले. कांग्रेस के एक नेता ने पूछा है कि BeKTC अध्यक्ष पर विभिन्न विवाद हैं, पर भाजपा ने उनका समाधान नहीं किया. सरकार और मंदिर प्रशासन से अब पौराणिक परंपराओं और आधुनिक व्यवस्थाओं के बीच तालमेल देखा जाएगा।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 14, 2025 02:16:13
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top