
संत रविदास नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद तहसील सभागार औराई में एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार ने भाषण से देश की वीर गाथा की बात बताई, वही क्षेत्र के लोक गीत के द्वारा कलाकारों ने भी लोगों का मन लुभा लिया।
मिर्जापुर मंडला आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्या
मिर्जापुर मण्डल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व डीआईजी मिर्जापुर के साथ औराई तहसील दिवस पर आम लोगों की समस्या सुनी गई और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्या का निस्तारण हो ऐसे निर्देश भी दिए. तहसील दिवस पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
Badohi - नवोदय की परीक्षा को लेकर शासन काफी सजग
औराई थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय द्वारा आज नवोदय परीक्षा के दौरान गेट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षक किया गया. औराई काशी राज महाविद्यालय में कुल 275 बच्चों को परीक्षा देना था, जिसमें 226 पहुंचे 49 अनपस्थित रहे।
Badohi- नगर पंचायत घोसीया में हुआ कम्बल वितरण
नगर पंचायत घोसिया में कम्बल वितरण का अयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक औराई दीनानाथ भास्कर थे ,वही चेयरमैन बेबी एबरार व इवो घोसिया डॉक्टर अनुपम सिंह आयोजन में मौजूद रहे।
भदोहीः अर्जुनपट्टी ग्राम सभा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
औराई क्षेत्र के अर्जुनपट्टी ग्राम सभा में जय प्रकाश चौबे माता-पिता के स्मृति दिवस पर कम्बल वितरण का अयोजन किया। कम्बल पाकर लोगों ने उनका आभार जताया।
औराई तहसील दिवस पर DM और SP ने सुनी समस्याएं
औराई तहसील दिवस पर आज जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और एसडीएम बरखा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान नई तैनाती वाले SP अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि सभी शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ और न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। तहसील दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने तुरंत कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कुबेर बिल्डिंग मटेरियल पर ऋषि शुक्ला का स्वागत, डॉक्टर पी एस दुबे ने की सराहना
कुबेर बिल्डिंग मटेरियल घोसिया में आज ऋषि शुक्ला ने डॉक्टर पी एस दुबे और प्रमुख उद्योगपति का स्वागत किया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ऋषि शुक्ला एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता और चर्चित व्यक्ति हैं जिनकी ख्याति औराई विधानसभा में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वे अक्सर आसपास के लोगों की मदद और सम्मान के लिए जाने जाते हैं। स्वागत समारोह में डॉक्टर पी एस दुबे ने बताया कि कई मरीज उनके पास ऋषि शुक्ला के रेफरेंस से आते हैं और उनका सारा इलाज का खर्च बिना किसी स्वार्थ के ऋषि शुक्ला ही उठाते हैं।