Back
मिर्जापुर मंडला आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्या
Aurai, Uttar Pradesh
मिर्जापुर मण्डल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व डीआईजी मिर्जापुर के साथ औराई तहसील दिवस पर आम लोगों की समस्या सुनी गई और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्या का निस्तारण हो ऐसे निर्देश भी दिए. तहसील दिवस पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
55 साल के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
-हत्या कर शव को नहर में फेंका
-परिजनों का आरोप थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने नहीं कि सुनवाई
-शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई,और आरोपियों का किया एनकाउंटर
-अन्य आरोपी की तलाश जारी
गवाह को किडनैप कर हथौड़े से मार डाला
हत्या कर लाश पनकी नहर में फेंकी, बेटा बोला- सफेद कार से उठा ले गए
एंकर-कानपुर में एक गवाह की हत्या कर दी गई। हत्या के 36 घंटे बाद उसका शव पनकी नहर में मिला। उसका चेहरा और सिर हथौड़े से कुचला हुआ था।
परिजनों आरोप है कि चौकी में अपहरण की शिकायत की, तो पुलिस ने ढूंढने की बात कहकर टरका दिया। शव मिलने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है।दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में जुट गई।
V/O- कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगवां में रहने वाले 55 साल विमल गौतम टैक्टर चलाने का काम करते थे।
म्रतक के बेटे शिवम ने बताया- 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे पापा मौरंग मंडी से लौट रहे थे। तभी शटरिंग का काम करने वाला इरफान खान अपनी सफेद रंग की एसयूवी कार से 6-7 लड़कों के साथ आया। फिर उसने पापा से कुछ बात की। फिर पापा को जबरन सफेद रंग की कार में बैठा कर ले गया। ये बात उसको पास खेल रहे युवकों ने उसे बताया। म्रतक के बेटे
शिवम ने बताया- जब काफी देर तक पापा घर नहीं लौटे, तो हम लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। इसके पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पापा को ढूंढने की बात कहते हुए हम लोगों को टरका दिया।
परिजन का आरोप है कि रात भर सेन थाने में गुहार लगाते रहे। हमने आरोपियों के नाम भी बताए। इसके बावजूद पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की। रात 3 बजे तक पापा को ढूंढने के बाद भी कुछ नहीं पता चला। फिर दूसरे दिन 3 जुलाई की सुबह पापा की लाश पनकी नहर में उतराती मिली। अगर पुलिस हमारी बात सुन लेती, तो आज पापा हमारे साथ होते।
वहीं, विमल का शव मिलने के बाद घरवालों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई। काफी समझाने-बुझाकर अधिकारियों ने उन्हें शांत किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव को नहर से निकाला गया। मृतक के सिर पर लाठी-डंडों से चोट के निशान मिले। साथ ही गले में अंगौछा फंसा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। इसमें आरोपी इरफान की गाड़ी घटनास्थल से आते-जाते दिखा।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इरफान और उसके साथी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया
बाइट-म्रतक का बेटा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया- हम विमल को 6-7 लोगों के साथ मिलकर नहर किनारे ले गए। वहां उसके मुंह को अंगौछे से बांधकर चेहरे और सिर पर हथौड़े से हमला किया था। मरने के बाद उसके शव को पनकी नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्यारोपी के बाकी सहयोगियों की तलाश कर रही है।
5 साल पहले हुए झगड़े का गवाह था मृतक
दरसल म्रतक विमल आरोपी इरफान के पिता जाकिर से करीब 6 हजार रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर म्रतक विमल के दोस्त खागल पासवान ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था।
तभी आरोपी इरफान के पिता जाकिर ने खागल के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था। इसमें वह करीब एक महीने अस्पताल में भर्ती रहे थे। इसके बाद खागल जाकिर के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस केस की अंतिम सुनवाई 12 जुलाई को होनी थी। इसमें मेरे म्रतक विमल गवाह था । इसी बात को लेकर इरफान ने विमल को अपने साथियों साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ।
बाइट-दीपेंद्रनाथ चौधरी-DCP साउथ
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में मानसून की बारिश से भूधसान, डेंजर जोन में रहने वाले लोगो की मुसीबत बढ़ा दिया है।वही बीसीसीएल और बीसीसीएल अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी भी लोगो की मुसीबत को बढ़ाने में पीछे नही है।डीजीएमएस के नियमो को दरकिनार कर मनमाने तरीके से कोयला खनन,हैवी ब्लास्टिंग कर रही है।बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत केशलपुर कुम्हार बस्ती और मुंडा बस्ती के आबादी क्षेत्र से चंद दूरी पर अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी कोयला खनन और हैवी ब्लास्टिंग कर रही है।जिसके कारण भूधसान की घटना हो रही है।घरों में दरार आ जा रही है।इसे लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।पिछले दिनों विरोध करने पर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज पुलिस सीआईएसएफ के द्वारा कर दिया गया था।वही पुनर्वास के नाम पर वार्ता और आश्वासन के सिवा ग्रामीणों को बीसीसीएल कुछ नही दे रही है। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी केशलपुर कुम्हार बस्ती और मुंडा बस्ती का दौरा किये।ग्रामीणों ने सांसद को आउटसोर्सिंग कम्पनी बीसीसीएल के द्वारा परेशान करने की बात बताई।वही ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल विस्थापित करने के नाम पर केवल आश्वासन देती है।हर बार वार्ता बैठक कर बसाने की बात कह मुकर जा रहे है।विरोध करने पर लाठीचार्ज किया जाता है।झूठा मुकदमा कर दिया जा रहा है।
वही सांसद ने कहा बीसीसीएल का रवैया ग्रामीणों के प्रति अच्छा नही है।कई घर कोयला खनन मनमानी तरीके से कर रही है।जिससे कई घर भूधसान की जद में आ गया है।जब तक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर नही बसाया जाता काम बंद रहेगा।सदन में ग्रामीणों की परेशानी को उठाने का काम करेंगे।
बाइट -- मोनी देवी(ग्रामीण)येलो साड़ी में
बाइट -- तिलकी देवी(ग्रामीण)ग्रीन साड़ी में
बाइट -- विजय जाव(ग्रामीण)रेड बनियान में
बाइट -- चंद्रप्रकाश चौधरी(आजसू गिरिडीह सांसद)बंडी में
0
Share
Report
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले में तेज बारिश के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे नदी के आसपास बसे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
वैनगंगा नदी जो बालाघाट शहर सहित आसपास के गांवों के लिए जीवनदायिनी मानी जाती है, वर्तमान में खतरनाक रूप से उफान पर है। जिले भर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी में जलप्रवाह बहुत तेज हो गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:@ gajanand1972
जिला सीकर
लोकेशन अजीतगढ़
स्थानीय रिपोर्टर गजानंद शर्मा 9166220926
हैडलाइन
अजीतगढ़ कस्बे में करीब 1 घंटे तक बरसी तेज बरसात, कई मकानो,मंदिरो एवं आमरस्तों में भरा वर्षा का पानी,
नगर पालिका की लापरवाही आई सामने लोगों में है रोष,
एंकर स्थानीय कस्बे में शनिवार की दोपहर को अचानक मौसम बदलकर करीब 1 घंटे तक झमाझम तेज बरसात हुई जिस कारण नगर पालिका की लापरवाही से कस्बे के विभिन्न कॉलोनी में स्थित मकान, मंदिरों एवं आम रास्तों में पानी का भारी भराव हो गया जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न हुई जिस कारण लोगों में नगर पालिका के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
सार जानकारी के अनुसार आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट लेकर झमाझम करीब 1 घंटे तक तेज बरसात हुई जिस कारण के वार्ड नंबर 4 कुम्हारो के मोहल्ले, अडेसरी मोहल्ला, मुख्य मार्केट से मानगढ़ जाने वाले रास्ते पर स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर समेत कई मकानों में पानी घुस गया कस्बे के विभिन्न कॉलोनी मोहल्ले गलियों मैं पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर पालिका की लापरवाही से आम रास्तों में पानी का भारी भराव हो गया साथ ही शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित चौधरी कॉलोनी में पानी पड़ने के कारण आने-जाने का रास्ता बंद हो गया इसी प्रकार कस्बे के शाहपुर सड़क मार्ग एवं नीमकाथाना सड़क मार्ग पर जगह-जगह पानी का भराव हो रहा है जिस कारण आवागमन बाधित हो रहा है लेकिन नगर पालिका कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही है लोगों का आरोप है कि दो दिन पहले नगर पालिका ने अजीतगढ़ चौपड़ से मानगढ़ जाने वाले रास्ते स्थिति सत्यनारायण मंदिर एवं प्राचीन किले के पास वह अडेसरी मोहल्ले के आम रास्ते में करीब आधा दर्जन से ज्यादा ईंटों के टुकडो के ट्रैक्टर ट्रॉली डलवाने के कारण बरसात का पानी घरो व मंदिरों में घुस गया साथ ही कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी का भराव हो रहा है जिस कारण आवागमन बाधित होने से लोग परेशान हो रहे हैं एवं लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण वे नगर पालिका को कोस रहे हैं। लेकिन बाद में नगर पालिका की टीम जिन घरों में पानी घुसा उनको निकालने का कार्य शुरू कर दी
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे तलवाड़ा झील पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब
38 ग्राम स्मैक,8 किलो डोडा पोस्त दो पिस्टल,एक बंदूक व 23 ज़िन्दा कारतूस सहित आरोपी दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया है,तलवाड़ा झील थानाधिकारी रजनदीप कौर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपने खेत मे अवैध हथियार और मादक पदार्थ रखता है,जिसके बाद आरोपी के खेत पर तलाशी ली गई और नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किये है,आरोपी के खिलाफ NDPS और आर्म्स एक्ट मे मुकदमा कर पूरे मामले कि जाँच कि जा रही है
बाईट: रजनदीप कौर,थानाधिकारी,तलवाडा झील
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
GREATER NOIDA:
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने तीनों अथॉरिटी की समीक्षा बैठक,
औद्योगिक विकास के दौरान जमीन आवंटन में कोई देरी न हो इसको लेकर दिशा निर्देश दिए,
*नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सपा - बसपा सरकारों में जिन की तरह बोतल से निकलता तो और वापस चला जाता था*,
पूर्व की सरकारों में एयरपोर्ट की फाइल धूल फ़ख्ति थी,
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नवंबर में बनकर पूरी तरीके से तैयार होगा,
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाकर होगा तैयार,
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान यमुना ने 103 परसेंट किया, नोएडा ने 99% किया,
भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना,
फिल्म सिटी को लेकर भी बोले मंत्री नंदी,
सेंसिटिव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए,
निर्माण के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण के बार चार्ट लेने को लेकर आदेशित किया, जल्द मिलेगी खुशखबरी
बाईट --ननद गोपाल नन्दी औद्योगिक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड़ में शादी समारोह में आए पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर
शिवपुरी :- खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ताज मैरिज हाउस से है जहां पर आज शनिवार की सुबह शादी समारोह में शामिल होने आए पति बलबीर जाटव निवासी ग्राम अमरपुर ने अपनी पत्नी माया जाटव उम्र 22 वर्ष के साथ बेरहमी से मारपीट का डाली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना बैराड़ पर सूचना दी जहां पर पुलिस के जवान आरक्षक ज्ञान सिंह और आरक्षक अतरसिंह रावत सिंह द्वारा घायल महिला को बैराड़ अस्पताल ले जाया गया जहां पर से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को शिवपुरी रेफर कर दिया है तो जानकारी के लिए आपको बता दें की घायल महिला माया पत्नी बलवीर सिंह जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी
0
Share
Report
Dubari, Uttar Pradesh:
मधुबन मऊ-रामपुर थाना क्षेत्र के गुरुम्हा गाँव में छंत पे खेलने के दौरान छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग तीन बजे गुरुम्हा गांव में छत पर खेलने के दौरान 5 वर्षीय बालक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। नितेश पुत्र नागेंद्र उम्र 5 वर्ष निवासी गुरुम्हा आस पास के लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में कराया भर्ती जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के चौक थाने पर तैनात रहे चौकीदार के आकस्मिक निधन पर चौक थानाध्यक्ष ने मानवता और भाईचारे की अनूठी मिसाल की पेश।
चौक थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने दिवंगत चौकीदार को कंधा दे कर उनकी अंतिम यात्रा में हुए शामिल।
थानाध्यक्ष के इस संवेदनशील कदम ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सौहार्द को और किया मजबूत।
पुलिस का यह कदम दर्शाता है कि पुलिस समाज के हर तबके के साथ मानवीय संवेदनाओं के साथ जुड़ी है।
दिवंगत चौकीदार की अंतिम यात्रा में शामिल होकर थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने स्वयं कंधा देकर उन्हें दी अंतिम विदाई।
0
Share
Report
Deura, Uttar Pradesh:
वाराणसी में कम छात्र वाले स्कूल होंगे मर्ज प्रशासन ने शुरू की कवायद। जिलाधिकारी वाराणसी सतेंद्र कुमार ने दी जानकारी।
0
Share
Report