रुधौली थाना क्षेत्र के नटाई कला में एक दुखद घटना घटी, जहां गबूलाल के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक लाख रुपये नगद और 40 हजार रुपये के कपड़े समेत शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गबूलाल की तीसरी बेटी विंदू की शादी 27 मई को तय थी, और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया।
इस घटना के बाद थाना रुधौली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे की पत्नी रूबी दुबे ने आगे बढ़कर पीड़ित परिवार की मदद की। उन्होंने रविवार को शादी का सामान प्रदान किया और शादी के दिन कन्यादान करने की जिम्मेदारी भी ली। रूबी दुबे ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।