लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा चौराहे पर पुलिस चौकी होते हुए भी ठेला व आटो चालक बीच सड़क पर आटो खड़ा कर कब्जा किए रहते हैं। जिससे बस्ती-महुली व लालगंज-मुन्डेरवा मार्ग से होते हुए राहगीरों को जाम के कारण कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। महादेवा चौराहे पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी महादेवा के फुटपाथ पर आटो चालक के अतिक्रमण से पुलिस बेबस है।
महादेवा चौराहे के फुटपाथ पर ठेला व आटो चालक के अतिक्रमण से राहगीरों को होती परेशानियां
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ० कस्तुभ के माता जी के जन्म दिवस के अवसर पर आधार शिला वृद्धाश्रम गणेश पुर में कम्बल और मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर फरेंदा थाना प्रभारी प्रशांत पाठक, चौकी इंचार्ज गंगा राम यादव व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया। कंबल और मिष्ठान पाकर वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
अवैध शराब बनाने वाली 3 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिलाओं के पास से 60 लीटर अवैध शराब हुई बरामद। शराब बनाने का उपकरण भी हुआ बरामद। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की सक्रियता से पकड़ी गई है महिलाएं ।
तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगा अधिवक्ताओं द्वारा जारी हड़ताल के मामले मे तीसरे दिन शनिवार को एसडीएम नर्मता सिंह ने तहसीलदार रामाश्रय के साथ अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला और अधिवक्ताओं के साथ कार्यालय मे बैठक की। अधिवक्ताओ द्वारा 11 लिखित समस्याए देने पर एसडीएम ने जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम के आश्वाशन पर अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर कार्य करने की सहमत दे दी है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया था कि तहसील कर्मी खुलेआम निजी सहायकों से धन उगाही करा रहे हैं।
पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को पुलिस लाइन में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) अभिनव त्यागी ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर पुलिस झंडा दिवस की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजे गए संदेश को उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतर्गत 24 नवंबर को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस वर्ष प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार महाराष्ट्र के ठाणे के दीपेश नायर को प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें श्रवण दिव्यांगजनों के कौशल विकास और शिक्षा के माध्यम से प्रेरणा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है।
रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला क्वाटर फाइनल मैच स्टोर 11 और वैगन वर्कशॉप के बीच खेला गया। इस खेल में स्टोर 11 की टीम ने हिम्मत सिंह की शानदार गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिये। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोर 11 की पूरी टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई, वैगन वर्कशॉप की तरफ से हिम्मत सिंह ने 5 और अकील ने 2 विकेट लिए, इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैगन वर्कशॉप की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल की है l
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज का बयान देश में सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए। मैंने कथा के दौरान भी कहा था कि बंटोगे तो काटोगे। जब भी हिंदू धर्म को छति पहुंचेगी, वो संपूर्ण मानवता के लिए कष्टकारी होगा। सनातनियों और हिंदुओं को एक होकर रहना पड़ेगा। यह निश्चित है कि बंटोगे तो काटेंगे और देश का हिस्सा भी बंटेगा। इस समय सनातन के जागरण का प्रचंड उत्सव चल रहा है। भगवान राम लला 500 साल बाद अयोध्या के मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस समय सनातन का पुनर्जागरण हुआ है जो दिव्य काल तक चलता रहेगा।
महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में BJP को मिली जीत से उत्साहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के डाकखाना चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की। डाकखाने चौराहे पर एकत्रित हुए और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। पार्टी के राष्ट्रीय परिषद व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ एमपी सिंह ने मीडिया से बात किया।
नगर निगम ने महानगर की सड़कों पर 10 डिजिटल यूनिपोल लगाने का निर्णय लिया है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से फर्म का चयन कर लिया गया है। यह यूनिपोल गुरुग तिराहा, पंडित मदन मोहन मालवीय रोड, राजघाट फ्लाईओवर, नौसड़ चौकी, लखनऊ रोड, विश्वविद्यालय चौक, मोहद्दीपुर चौक, कर्मल तिराहा, और धर्मशाला यातायात चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। फर्म के साथ 10 साल का अनुबंध किया गया है, जिससे नगर निगम को हर साल आय प्राप्त होगी।