Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272163

कासगंजः सर्राफा व्यापारी का दिल का दौरा पड़ने से मौके पर मौत

Jan 17, 2025 15:13:50
Panapoti, Uttar Pradesh

कासगंज के सर्राफ अभिषेक माहेश्वरी (43) की अपनी ही दुकान पर हँसते हँसते अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी जान चली गई। दुकान पर मौजूद लोगों ने जान बचाने के लिए हार्ट पंपिंग की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 14, 2025 07:31:56
Shimla, Himachal Pradesh: एंकर—- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से राज्य सरकार को अब तक 4 हजार 467 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है. बारिश की वजह से पर्यटन कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित है. 20 जून के बाद से लेकर अब तक पर्यटन कारोबार पटरी से पूरी तरह उतर चुका है. आलम यह है कि पर्यटन कारोबारियों का रोज़मर्रा का ख़र्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम साफ़ होने के बाद पर्यटन कारोबार की रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. VO—- शिमला के पर्यटन कारोबारी देवराज शर्मा और ग़ुलामदीन ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई है, तब से लेकर पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित है. वह सुबह आते हैं और दिनभर सैलानियों का इंतज़ार करने के बाद वापस घर लौट जाते हैं. रोज़मर्रा का ख़र्चा निकालना भी मुश्किल हो गया है. बारिश की वजह से सड़कें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और लोग घूमने के लिए नहीं आ रहे हैं. आने वाले दिनों में मौसम साफ होने के बाद पर्यटन कारोबार के रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद है. बाइट—-1— देवराज शर्मा, पर्यटन कारोबारी बाइट—-2— गुलाबदीन, पर्यटन कारोबारी
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 14, 2025 07:31:48
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां बभनगामा में एक तालाब में 18 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि लड़का नहाने गया हुआ था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण गोविंद कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। काफी मशक्कत के बाद बालक लड़के के शव को तालाब से निकल गया तथा पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। परिजन का कहना है कि किस परिस्थिति में हो तालाब में नहाने चला गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। वह एक बर्तन के दुकान में काम करता था। मृतक बालक काफी गरीब परिवार से था। बाइट -- कृष्ण कुमार (मृतक के पिता) बाइट -- नितेश कुमार (सब इंस्पेक्टर)
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 14, 2025 07:31:29
Madhubani, Bihar:1409 ZBJ MDB PEETHADHISH R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर उत्तराखंड स्थित जोशीमठ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज जी पहुंचे मधुबनी। परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 जगतद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज जी *उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ* के शंकराचार्य हैं।ज्योतिष्पीठ उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थित है, जिसे आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार प्रमुख पीठों में से एक माना जाता है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती वर्तमान में ज्योतिष्पीठाधीश्वर के रूप में कार्यरत हैं इस ज्योतिष्पीठ का महत्व हिंदू धर्म और सनातन परंपरा में बहुत अधिक है।स्वामी जी लगातार गौरक्षा ,हिन्दू राष्ट्र को बेबाक तरीके से मुद्दे को उठाते रहे है ।नेपाल राष्ट्र में उथलपुथल को लेकर कहा गौवंश की हत्या हो रही थी इसलिए नेपाल का आज ये हालत है। हिन्दू राष्ट्र नहीं बनने का कारण गौ हत्या है। शंकराचार्य ने निधि चौक स्थित समाजसेवी साजन सिंह के आवास पर भक्तजनों को संबोधित किए।इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। बाइट शंकराचार्य
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 14, 2025 07:31:10
Banda, Uttar Pradesh: रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा में केन नदी में आज है दूसरों की पूजा हो रही है जहां पर भारी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं और महालक्ष्मी माता के पूजन अर्चना करके जलते व नदियों में अर्घ्य दे रही। बांदा में केन नदी में मां के साथ महालक्ष्मी पूजन पर पहुंचे 2 बच्चे नदी में डूब गए आनंद फाइनेंस में गाड़ी में सत्ता के बाद मासूमों को बाहर निकल गया है। पुलिस की मदद से दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर 11वर्षीय आयुष नाम के बालक की मौत हो गई है तो वहीं 14 वर्षी य रवि की हालत गंभीर है जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. आपको बता दें की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी घाट की है जहां पर महालक्ष्मी पूजन करने के लिए शहर की सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पहुंची है। महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी नदी किनारे पहुंचे हैं। नदी में अर्घ्य देते समय एक महिला के दो बच्चे अचानक नदी में नहाने पहुंच गए और दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों ने नदी में कूद कर एक रवि गुप्ता नाम के 14 वर्षीय बालक को बचा लिया है लेकिन 11 वर्षीय आयुष की नदी में डूब कर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक आयुष शहर कोतवाली के ख़ुट्ला मोहल्ले का निवासी था। वही रवि नाम के किशोर का अभी ट्रामा सेंटर मेला चल रहा है। बाइट -रोहित (पड़ोसी) बाइट - राहुल
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Sept 14, 2025 07:31:02
Basti, Uttar Pradesh:Re Raghavendra singh Location basti up 1409ZUP_BST_CHOR_AATANK_R बस्ती जिले में इन दिनों चोरों के आतंक से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की नींद उड़ गई है, लोग रात रात भर लाठी डंडा लेकर चोरों से गांव की रखवाली कर रहे हैं, रात भर ग्रामीण जागते रहो के नारे लगा रहे हैं, वहीं जनपद में लगातार हो रही चोरियों को रोक पाने में फेल बस्ती पुलिस से लोगों का भरोसा उठ गया है, रात को जाग जाग कर गांव वाले अपने घरों की पहरेदारी करने को मजबूर हैं, पिछले एक महीने से जनपद में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है जो पुलिस की रात्रि गस्त व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। जनपद में चोरों का खौफ ऐसा है कि रात हो या दिन लोगों ने खौफ का माहौल है, गौर थाना के गोभिया गांव में लोगों को चोरों से बचाने वाले थाना पर तैनात चौकीदार के घर चोरी हो गई, चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुस कर लाखों के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर दिया, वहीं जनपद के अन्य थानों छावनी, गौर, परसरामपुर, हरैया थाना क्षेत्र में आए दिन भीषण चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, इस के अलावा गांव से लेकर शहर तक चोर का शोर इस तरह मछुवारा है कि लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद उड़ गई है, अब तो आलम यह है कि गांवों में लोग चोरों से सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है, रात रात भर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहरेदारी कर रहे है, कई बार चोर समझ कर कई लोगों की पिटाई भी कर चुके हैं, आलम यह है कि अगर रात ने किसी को किसी गांव में कोई काम पर जाए तो उस को हथेली पर जान रख कर जान होगा, गांव में आलम यह है कि रात में अगर कोई अंजान आदमी गांव ने चला जाए तो पिट सकता है, इस तरह की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं सीओ संजय सिंह ने बताया कि चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है है, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है, जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा, साथ ही सीओ ने ग्रामीणों से अपील की अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो उस की सूचना पुलिस को दें , गांव वाले ऐसा कोई काम न करें कि कोई अनहोनी घटना हो जाए किसी के साथ। बाइट1 संजय सिंह, सीओ बाइट2,3 चोरी के शिकार पीड़ित
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 14, 2025 07:30:49
Delhi, Delhi:दिल्ली के टोडापुर गांव में अगर टूटी हुई सड़के नहीं बनी तो महिला करेगी नेताओं का विरोध और वोट का करेंगी बहिष्कार पिछले कई महीनों से टोडापुर गांव के लोग है टूटी हुई सड़के गढ़ों से है परेशान कई बुजुर्ग और महिलाएं बच्चे हो चुके सड़को पर गढ्ढों के हादसे के शिकार कई शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा है समस्याओं का समाधान राजेश शर्मा दिल्ली देहात के लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे है।हालांकि राजधानी में सरकार तो बदल गई लेकिन दिल्ली देहात गांव के कई इलाकों में सीवर सफाई या फिर पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही ।दिल्ली के टोडापुर गांव में जहां सीवर डालने के नाम पर तीन चार महीने पहले सडक खोदी गई उस सड़क को अब तक नहीं भरा गया न हीं सड़क बनाई गई जिससे लोग काफी परेशान है लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है बुजुर्ग खासतौर पर जो चलने से लाचार हैं डंडे के सहारे चलते हैं या फिर व्हीलचेयर पर है उनका तो घर से निकलना क्या इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने तक में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।यहां की महिलाओं ने इलाके के जन प्रतिनिधि पर जमकर कर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि अबकी बार कोई नेता गांव में आता है तो उनका विरोध होगा साथ ही वोट डालने का बहिष्कार भी करेंगे। क्या अच्छे दिन यही देखने को रह गए थे महिलाओं का कहना है की कई बार बुजुर्ग बच्चे महिलाएंऔर टू व्हीलर वाले इस सड़क पर गिरते हैं और हादसे का शिकार होते है।पिछले कई महीनों से टोडापुर गांव के लोग है टूटी हुई सड़के गढ़ों से है परेशानहै।कई बार शिकायतों के बावजूद समस्याओं का हल नहीं हुआ तो टोडापुर गांव की महिलाओं ने यह बीड़ा खुद उठा लिया है।अब देखना यह होगा कि जी मीडिया की खबर चलने केबाद अधिकारी या नेताओं की आंख खुल पाती है या यहां के लोग समस्याओं से ऐसे ही जूझते रहेंगे।महिलाओं का यह भी कहना है कि इससे बढ़िया तो दूर दराज देहात के गांव है जहां हर प्रकार की सुविधा सरकार की तरफ से मिलती है लेकिन यहां राजधानी दिल्ली होने के बावजूद गांव के लोग समस्याओं से जूझ रहे है और नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। मौके से टोडापुर गांव से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 14, 2025 07:30:38
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के परबता थाना क्षेत्र के करना गांव में सोए हुए अवस्था में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का नाम सुनील कुमार है और वह पेशे से ड्राइवर है। ग्रामीणो की माने तो सुबह जब उसे गर के लोग जगाने गए तब मालुम हुआ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सुचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीङ उमङ पङी। पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुटी है। हलाॅकी गोली चलने की आवाज किसी ने नही सुनी और द घर का दरबाजा भी अंदर से बंद पाया गया। ग्रामीणो की माने तो सुनील को तीन गोली मारी गई है। आशंका जताई जा रही है की घर से खिङकी से गोली मारी गई है। BYte मनोज कुमार, ग्रामीण
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 14, 2025 07:18:16
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम रतलाम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक का शव घर से करीब 30 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना छेत्र के फोरलेन किनारे पेड़ पर फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव की शिनाख्त नामली निवासी जीवनदास बैरागी के रूप में हुई। रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक की पत्नी तीन बेटियों को लेकर करीब 12 दिन पहले घर छोड़कर चली गई थी। इसको लेकर जीवनदास ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और खुद भी पत्नी व बच्चों की तलाश में जुटा था। वही नामली पूलिस भी मृतक के पत्नी बच्चो की तलाश मे जुटी है बताया जा रहा है कि बीते चार दिनों से जीवनदास घर नहीं आया था। शनिवार को उसने पिता को फोन कर कहा था कि वह घर लौट रहा है, लेकिन उसी शाम उसका शव पेड़ पर लटका मिला। घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पत्नी पर साज़िश के आरोप लगाए हैं। इस मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं—पहला पत्नी से पूर्व से विवाद चल रहा है पहले भी पत्नी घर छोड़कर जा चुकी थी, दूसरा जिस दिन मृतक ने घर लौटने की बात कही, उसी दिन शाम को शव मिलना। और तीसरा शव का फंदे पर चश्मा लगाए झूलना। फिलहाल बिलपांक पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और हर पहलू को खंगाल रही है। मृतक के पत्नी बच्चे भी नहीं मिले है बाइट - राजेश बैरागी ( मृतक का जीजा बाइट - सुरेश गोयल ( ऐसआयी थाना बिलपाक ्
1
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 14, 2025 07:18:03
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top