Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272001

बस्ती पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, करेंगे मंडलीय समीक्षा बैठक

Jul 05, 2024 09:44:43
Basti, Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान बस्ती पुलिस लाइन पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वे वहां से कार का इस्तेमाल करते हुए सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलायुक्त सभागार के लिए रवाना होंगे। वहां पर उन्होंने मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Nov 10, 2025 08:05:58
Haldwani, Uttar Pradesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में NSG ने एक बड़ा मॉक ड्रिल आयोजित किया। गंगा नदी में तैरते एक क्रूज शिप पर आतंकियों के छिपे होने की काल्पनिक सूचना पर यह अभ्यास किया गया। एनएसजी कमांडो ने हेलिकॉप्टर से क्रूज के ऊपर उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन का रोमांचक प्रदर्शन किया। इस ड्रिल में थल, जल और नभ तीनों से किसी भी आतंकी खतरे से निपटने की तैयारी को परखा गया, जिससे काशी और यहाँ आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का अभेद्य संदेश दिया गया। रविदास घाट के पास हुए इस 'ऑपरेशन' को देखकर घाट किनारे मौजूद लोग और पर्यटक कुछ देर के लिए चौंक गए, हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि यह आतंकी हमले से निपटने का पूर्वाभ्यास था।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 10, 2025 08:05:42
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रेजिडेंट (जूनियर डॉक्टरों) के साथ रविवार देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने जमकर मारपीट की। देर रात करीब 10.45 बजे आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रुइया मेडिकल ब्लॉक में खानिस्त थे। रेजिडेंट डॉ. ए कारेकर के अनुसार, बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर आए छह मुंह बंधे युवकों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। हमलावरों ने पहले नाम और संस्थान पूछा, और IMS से होने की पुष्टि होते ही उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर रात 12.15 बजे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए और आरोपियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। नाराज रेजिडेंट्स ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव किया। सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो गेट बंद कर दिया, जिससे रेजिडेंट्स का गुस्सा और भड़क गया। बाद में गेट खोला गया। रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रॉक्टर ऑफिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वे ठोस निर्णय लेने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही IMS बीएचयू के रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले रेजिडेंट्स ने कुलपति को पत्र लिखकर ड्यूटी के दौरान मारपीट और दुर्वयवहार की बढ़ती घटनाओं पर सुरक्षा की चिंता जताई थी। लंका पुलिस का कहना है कि रेजिडेंट की पिटाई की सूचना मिली है और तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 10, 2025 08:05:05
:Government Degree College Drass successfully organized a three-day study cum exposure educational tour to Kashmir for the students of Tourism & Travel Management, Geology, and Environmental Science. The tour aimed to enhance practical learning, field-based understanding, and exposure to ecology, biodiversity, geology, environmental conservation, and sustainable tourism. The first day of the tour began with a visit to Manasbal Lake, one of the most picturesque and ecologically significant wetlands of Kashmir. Prof. Sajad Hussain and Dr. Muneer-ul-Islam briefed the students about lake ecology and the importance of wetlands, emphasizing ecosystem services, hydrological functions, and conservation issues. In addition, Dr. Shoaib Maqbool and Dr. Mohsin Ahmad explained the geological features of the region. They conducted a hands-on demonstration on the use of field equipment such as shovels, geological hammers, and the compass. Students learned how to collect geological samples and accurately measure the orientation and dip of rock layers, gaining valuable experience in field geology. On the second day, the students visited Dachigam National Park, where Dr. Muneer-ul-Islam and Prof. Sajad Hussain discussed the ecological significance, biodiversity richness, and key conservation strategies adopted in the park, including wildlife protection measures. The team then proceeded to SKUAST-Kashmir, where they interacted with scientists and researchers. At the Pollination Centre, Dr. Sajad Ahmad briefed the students about honeybee culture, pollination biology, and its economic and ecological importance. Later, the delegation visited SP College Srinagar, one of the oldest higher education institutions in the region. The Principal of SP College warmly welcomed the students and faculty. Students interacted with the faculty and peers of the Department of Environmental Science, visited UG and PG laboratories, and explored other departments of the college. Prof. Sajad Hussain and accompanying faculty expressed heartfelt gratitude to SP College Srinagar for their warm hospitality and for deputing Dr. Bilal Ahmad Wani to guide the entire tour of the campus. The third day focused on understanding geological formations and tourism landscapes Dr Sajad Ahmad briefed students significance and importance of tourism . Students visited Sonamarg and Zojila, where they observed notable geological features, glacial landscapes, and discussed the tourism potential and environmental concerns associated with these high-altitude regions. The students expressed their heartfelt thanks to Nasir Ul Mehdi Shabani, Principal GDC Drass, for providing them with this valuable opportunity to gain ground-level knowledge and practical exposure across Tourism & Travel Management, Geology, and Environmental Science.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 10, 2025 08:02:41
Jaipur, Rajasthan:Breaking...\nबगरू (जयपुर)\nवृद्ध महिला से बदमाशों ने लूटी सोने की चैन,\nपीड़िता ने बेटे ने बगरू थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट,\nसब्जी लेकर घर लौट रही थी वृद्ध महिला,\nदो युवकों व एक महिला ने वृद्धा को बहला फुसलाकर दिया लूट की वारदात को अंजाम,\nबदमाश वृद्धा को नशीला पदार्थ सुंघाकर ले गए चौखटी की तरफ,\nजहां दिया गया लूट की वारदात को अंजाम,\nपीड़िता को लेकर जाते सीसीटीवी में नजर आए आए बदमाश,\nपुलिस कर रही है बदमाशों की तलाश।\n\nजहां तीन अज्ञात बदमशों ने ऐसी ही एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जहां सब्जी लेकर घर लौट रही एक वृद्ध महिला को बस स्टैंड स्थित पटवार घर के पास मिले दो युवकों ओर एक महिला ने नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने की चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया है, पीड़िता वृद्ध महिला रुक्मिणी शर्मा के सेवा सागर शर्मा ने बगरू थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी माताजी शनिवार शाम करीब 5 बजे सब्जी लेकर घर लौट रही थी इसी दौरान पटवार घर के पास उन्हें तीन लोग मिले जिनमें एक महिला भी थी इन लोगों ने पीड़िता को बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघाया ओर फिर उसे चौखटी की ओर ले गए, जहां पर तीनों के उसकी मां के गले से करीब 7 ग्राम की सोने की चैन लूट ली, आरोपी महिला के अन्य आभूषण लूटते इससे पहले हो महिला को होश आ गया और आरोपी सोने की चैन लेकर फरार हो गए, सीसीटीवी में तीनों के आरोपी महिला को हाथ पकड़कर चौखटी की ले जाते नजर आए है, पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 10, 2025 08:02:17
Panchkula, Haryana:पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित हाउस नंबर 484 में सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे अचानक आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ERV-709 इंचार्ज ललित सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही सेक्टर-2 पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने भी तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचाई गईं। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारम्भिक जांच में चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि आग लगने का कारण सौर सर्किट (solar circuit) में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घर में उस समय एक बुजुर्ग परिवार रह रहा था। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घर का अधिकांश सामान आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 10, 2025 08:02:06
Dhamtari, Chhattisgarh:राजा राव पठार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात शख्स की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, वह व्यक्ति पैदल सड़क पर चल रहा था, तभी अचानक एक तेज़ रफ़्तार नामालूम वाहन ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायल को तुरंत ज़िला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि हादसा करने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त हेतु रखा गया है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 10, 2025 08:01:55
Delhi, Delhi:नारायणा वार्ड 139 सीट से बीजेपी ने डॉ चंद्र कांता को निगम टिकट दिया आखरी तारीख है आज पर्चा भरने के डॉक्टर चंद्र कांता बीजेपी कार्यकर्ताओ साथ निकली डॉक्टर चंद्र कांता का नामांकन भरवाने के लिए सांसद बासुरी स्वराज. कैबिनेट मंत्री आशीष सूद विधायक उमंग बजाज शामिल हुऐ लोकेशन.... नारायणा एंकर... राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायण वार्ड 139 में उपचुनाव होना है बीजेपी ने डॉक्टर चंद्रकांत को बीजेपी का टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारी है आज नामांकन की आखिरी तारीख है नामांकन भरवाने के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष सूद. सांसद बासुरी स्वराज और विधायक उमंग बजाज सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए नारायण वार्ड 139 सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रकांता ने कहा वार्ड में बीजेपी करने लिऐ आई है जनता की समस्याओ को सुना जायेगा.दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद कहां की वार्ड मे बीजेपी पार्षद ही जीतेगा जनता दिल्ली सरकार के काम से खुश है.सांसद बासुरी स्वराज ने वार्ड 139 नारायणा सीट पर पार्षद बीजेपी उमंग बजाज थे विधायक बन गये खाली हुई उप चुनाव बीजेपी चंद्र कांता ही जीतेगी वार्ड मे काम तेजी होंगे बाइट... डॉक्टर चंद्र कांता बीजेपी उम्मीदवार वार्ड 139 नारायणा. बाइट... आशीष सूद मंत्री दिल्ली सरकार बाइट... बासुरी स्वराज सांसद बीजेपी नारायणा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top