Basti - मरवटिया मोड़ के पास डीजे लदा पिकअप पलटा, पांच लोग घायल
थाना क्षेत्र के मरवटिया मोड़ के पास एक डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और पेड़ से जा टकराया। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप सवार बनकटी से बारात से लौट रहे थे। दुर्घटना में सूरज (16), विवेक (18), राजन (25) निवासी बेनीपुर थाना कलवारी, नीरज (20) और चालक जगराम (32) निवासी दुधौरा थाना कलवारी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|