Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272181

Basti - पैकोलिया पुलिस का नया कारनामा, अवैध निर्माण में सहयोग

Apr 14, 2025 12:50:11
Semara, Uttar Pradesh

बस्ती से बड़ी खबर चोरी का फर्ज़ी खुलासा करने तो कभी फर्जी मुकदमा दर्ज करने को लेकर चर्चा में रहने वाली पैकोलिया पुलिस का एक और कारनामा जमाने से चले आ रहे रास्ते पर पैकोलिया पुलिस जबरन करवा रही अवैध निर्माण. दबँग श्याम सुंदर व रामबाबू रास्ते मे नीव खोदकर कर रहे निर्माण, जिसमे पैकोलिया पुलिस का मिल रहा भरपूर सहयोग. पैकोलिया पुलिस का सिपाही राम पुकार गिरी मौके पर खड़ा होकर करवा रहा है अवैध निर्माण. पीड़ित के मना करने पर दबँगो ने गाली गलौज करते हुए फावड़ा लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ाया, पीड़ित के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Nov 01, 2025 12:38:13
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) जगदीश प्रसाद शर्मा ने अफीम डोडाचूरा तस्करी के एक मामले में आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 2 लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। जानकारी के अनुसार कार्यवाहक बीगोद थानाधिकारी रोहिताश देवंदा को सूचना मिली थी कि नन्दराय रोड से गुजरने वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अफीम डोडाचूरा भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने गोविन्दपुरा-नन्दराय रोड पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद एक स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रॉली दिखाई दिया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने खुद को मुकेश बैरवा पिता शंकर लाल बैरवा निवासी जोजवा होना बताया। ट्रेक्टर ट्रॉली में गिट्टी भरी हुई थी, जिसे हटाकर तलाशी ली गई तो उसके नीचे 20 प्लास्टिक की थैलियां मिलीं, जिनमें अफीम डोडाचूरा भरा हुआ था। डोडा-चूरा का वजन लगभग 414 किलो 500 ग्राम हुआ। मौके पर आरोपी मुकेश बैरवा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेश की। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रामस्वरूप गुर्जर ने 12 गवाह और 109 दस्तावेज प्रस्तुत किए। साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा और 2 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 01, 2025 12:38:03
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर - माली (सैनी) समाज विकास सेवा समिति, जयसिंहपुरा खोर के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ,,,,, देव उठानी एकादशमी के पावन अवसर पर समाज का 15वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक माहौल में आयोजित किया गया,,,,, यह आयोजन वीर तेजाजी महाराज मंदिर जयसिंहपुरा खोर में संपन्न हुआ,,,,,, सम्मेलन में कुल 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया,,,,, समिति की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया और उपस्थित अतिथियों एवं समाजबंधुओं का पुष्पमालाओं से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया,,,,,,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,,,, इस अवसर पर समाज एकता, सहयोग एवं सेवा भावना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला,,,,समिति अध्यक्ष पप्पू लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल आर्थिक रूप से सहयोगी होते हैं, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी देते हैं,,,, साथ ही समाज में बालिका शिक्षा पर भी जोर दिया गया और इस सामूहिक विवाह सम्मेलन से अमीरी गरीबी का भी भेदभाव खत्म होता है,,,,, दहेज प्रथा पर रोक लगाने का भी संदेश दिया गया,,,,कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समाजजनों ने बधाई दी,,,,, बाइट - पप्पू लाल सैनी,अध्यक्ष माली (सैनी) समाज विकास सेवा समिति, बाइट - ग्यारसी लाल सैनी,पूर्व अध्यक्ष (साफा बांधे हुए) बाइट - आशुतोष, पुजारी (पिंक कलर में)
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 01, 2025 12:37:21
Jodhpur, Rajasthan:एंकर-फलोदी शहर मे जगह जगह गदगी से भरी टुटी फुटी खराब नाले नालिया एक बार फिर चर्चा में है। फलोदी के त्रिपोलिया बाजार मे गंदगी से भरे नाले मे अचानक पत्थरों से लदा ट्रक का पहिया नाली मे धस गया। जिससे ट्रक का एक हिस्सा झुक गया। वो तो गनीमत रही ही पत्थरो से भरा ट्रक का झुकाव कम रहा। अन्यथा परीणाम गभीर भी हो सकते था। आसपास के लोगो ने बताया की लबे से इस नालीयो की सफाई नही होने से यह की नालिया हमेशा गंदे पानी से लबालब रहती है। इस समस्याओ को लेकर जिम्मेदारो को अवगत भी कराया लेकिन समस्या जस की तस है। वही ट्रक का पहिया धंसने के बाद आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ा। Crane की मदद से पत्थरों की पट्टियां ट्रक से खाली करने के बाद काफी मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा किया गया。
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 01, 2025 12:35:34
Noida, Uttar Pradesh:0111ZRJ_ALW_ARREST_RJUGAL गोविंदगढ़ हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार गोविंदगढ़। वकार हत्याकांड मामले में गोविंदगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में छेलबिहारी पुत्र नारायण लाल सैनी (30) निवासी कामां, जिला डीग (वर्तमान में रामबास में किराए के मकान में रह रहा), रविन्द्र पुत्र मिळूराम सैनी (32) निवासी सैनी मोहल्ला रामबास और राजेश पुत्र मिठ्ठूराम सैनी (21) निवासी सैनी मोहल्ला रामबास शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी छेलबिहारी ने ही वकार पर छुरा हमला कर उसकी हत्या की थी। गिरफ्तारारी के बाद अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस ने आरोपियों का जुलूस गोविंदगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार से निकाला। इसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन भी किया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कार्रवाई के दौरान गोविंदगढ़ थाना पुलिस के साथ बड़ौदा मेव थाना पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 01, 2025 12:35:08
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले के रेलवे विभाग में समय हड़कंप मच गया। 4.30 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से गोंडा कचहरी स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गईं। लोको पायलट द्वारा मालगाड़ी रोक लिया गया और मौके पर पाया गया कि दो बोगी पटरी से उतर चुकी थीं, जिसके बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों बगियों को रेलवे लाइन पर लाने का काम किया। बीते एक घंटे से सभी अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। हादसे की वजह मालगाड़ी बिहार से पत्थर लेकर आई थी और रेलवे लाइन के किनारे पत्थरों को उतारा जा रहा था। गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पत्थरों को किनारे उतार कर कचहरी की तरफ जा रही थी। अचानक दो बोगियों का बैलेंस बिगड़ गया और एक तरफ ज्यादा पत्थर होने के कारण दोनों बोगियां पटरी से उतर गईं। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 01, 2025 12:34:53
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद आशाओं को नहीं मिल रहा काम का वेतन ना समय से वेतन और ना ही मोबाइल काम का दबाव आशा बहू के मर जाने पर भी नहीं मिला कोई पैसा जितना कम उतना पैसा लेकिन यहां काम ज्यादा पैसा नहीं छः महीने में मिलता है वेतन फर्रुखाबाद की गलियों और गलियारों में हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने वाली ये हैं आशा बहुएं — वो महिलाएं जो दिन-रात लोगों की सेहत की रक्षा में जुटी हैं। चाहे गर्भवती महिला की देखभाल हो, नवजात की टीकाकरण जानकारी देना हो या फिर किसी महामारी में डटे रहना — ये सब कुछ बिना थके करती आती हैं।लेकिन आज वही आशाएं अपने अधिकारों की आस में खड़ी हैं。 उनकी मांग है – स्थायी नौकरी, उचित मानदेय, और सुरक्षा व्यवस्था। मौजूदा समय में उन्हें मामूली प्रोत्साहन भत्ता मिलता है, जिससे परिवार की जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल हो गया है।फर्रुखाबाद की सैकड़ों आशा बहुओं ने जिला मुख्यालय पर अपनी आवाज उठाई — कहा कि जब स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ वे हैं, तो उन्हें सम्मान और सुरक्षा का हक भी मिलना चाहिए।इनकी ये आवाज सिर्फ फर्रुखाबाद की नहीं, बल्कि देशभर की आशाओं की पुकार है — जो कहती हैं: “हमसे सेवा की उम्मीद तो सब रखते हैं, क्या हमें हक देने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेगा?”अब देखना होगा कि प्रशासन इन बहनों की मांगों को सुनने और पूरा करने की दिशा में क्या कदम उठाता है — k्योंकि जब तक आशा बहुएं संतुष्ट नहीं होंगी, तब तक स्वस्थ भारत का सपना अधूरा रहेगा।
0
comment0
Report
GVGadhvi Vishal
Nov 01, 2025 12:34:34
Ahmedabad, Gujarat:गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में पिछले छह दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एशियाई सिंहों के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। जंगलों में जलभराव के कारण सिंह परिवार आसपास के गांवों और सड़कों पर विचरण करने को मजबूर हो गए हैं। एक सिंहिणी अपने बच्चों के साथ सड़क पर चलते हुए कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वन विभाग के अनुसार, भारी वर्षा से गिर नेशनल पार्क के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सिंह परिवार गांवों के किनारे-किनारे या सड़कों पर देखे जा रहे हैं। वीडियो में दिख रही सिंहिणी अपने शावकों के साथ बारिश और पानी के बीच सड़क पर आराम से चल रही है, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 01, 2025 12:34:23
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले में एक अज्ञात निरमोही माँ द्वारा अपने ज़िंदा नवजात शिशु को बाड़ी में फेंकने का मामला सामने आया है। निरमोही माँ ने पहले शिशु को जन्म दिया और फिर लोक लाज के डर से उसे बाड़ी में फेंक दिया। लेकिन कहते हैँ न मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है, इस घटना ने भी उस कहावत को सच साबित किया। निर्मोही मां के बाड़ी में शिशु को फेंकने के बाद शिशु रो रहा था। जिसकी आवाज एक महिला ने सुनी और उसने बाड़ी में जाकर शिशु को अपनी गोद में उठाया और गांव के सरपंच को सूचित कर कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में शिशु को भर्ती कराया। जहां शिशु का उपचार जारी है। मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसरेगा का है। दरअसल नरेन्द्र यादव नामक व्यक्ति की माँ को बाड़ी से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले उन्हें लगा की कुत्ते ने बच्चा दिया होगा जिसकी आवाज़ आ रही थी। लेकिन लगातार रोने की आवाज आ रही थी। नरेंद्र की माता ने बाड़ी में जाकर आवाज आने की दिशा में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने एक नवजात शिशु को बाड़ी में रोते हुए देखा। इसकी सूचना उसने अपने बेटे नरेंद्र को दी, जिसके बाद देरी ना करते हुए नरेन्द्र यादव ने ग्राम कसरेगा के सरपंच को फोन के माध्यम से इसकी सुचना दी। सरपंच ने भी बिना देरी किये तत्काल बांकीमोंगरा थाना में सूचना दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बांकीमोंगरा पुलिस स्टाफ पहुंचे और नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर तत्काल उसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां कटघोरा डॉक्टर की टीम के द्वारा उपचार कर कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया‌। बताया जा रहा है की नवजात शिशु की स्थिति नाजुक है। शरीर में हल्के चोट व कुछ काटने का निशान मिले है। वहीं बाकीमोंगरा पुलिस द्वारा नवजात शिशु के माता – पिता की तलाश करने की कोशिश की जा रही है साथ ही आगे की जांच कार्यवाई भी जारी हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top